पीरियड नहीं आता है तो क्या करना चाहिए? - peeriyad nahin aata hai to kya karana chaahie?

पीरियड नहीं आता है तो क्या करना चाहिए? - peeriyad nahin aata hai to kya karana chaahie?

21 से 35 दिन के अंतराल में होने वाले पीरियड्स को नॉर्मल सर्कल माना जाता है. Image Credit : Pexels/Polina Zimmerman

वैसे तो पीरियड्स (Periods) मिस होने की सबसे कॉमन वजह प्रेग्नेंसी होती है लेकिन अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर रही हैं और फिर भी आपके पीरियड्स मिस हो रहे हैं तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं.

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 07, 2021, 06:19 IST

    आज की स्‍ट्रेस से भरी लाइफ स्‍टाइल के कारण अधिकतर महिलाएं अनियमित पीरियड्स (Irregular Periods) की वजह से परेशान रहती हैं और अंदर ही अंदर तनाव (Stress) से घिरा महसूस करती हैं. कई बार उनके पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. वैसे तो पीरियड्स मिस होने की सबसे कॉमन वजह प्रेग्नेंसी होती है लेकिन अगर आप प्रेग्नेंसी (Pregnancy) प्लान नहीं कर रही हैं और फिर भी आपके पीरियड्स मिस हो रहे हैं तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं. आम तौर पर पीरियड साइकल 28 दिन का होता है जो हर महीने इतने दिन के अंतर पर चलता रहता है. लेकिन अगर यह साइ‍कल एक महीने बहुत लंबा और दूसरे महीने बहुत छोटा रहने लगे तो यह अनियमित या इरेग्युलर पीरियड्स माना जाता है.

    अनियमित पीरियड्स की वजह

    एवरीडे हेल्‍थ के मुताबिक, 21 से 35 दिन के अंतराल में होने वाले पीरियड्स को नॉर्मल सर्कल माना जाता है. अगर इसकी वजहों की बात करें तो एक स्‍टडी में पाया गया है कि 87 प्रतिशत महिलाओं में इरेग्‍युलर पीरियड की वजह पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रम यानी पीसीओसी है जो एक हार्मोनल समस्‍या है जबकि 44 प्रतिशत महिलाओं में इसकी वजह थायराइड की समस्‍या है. इस समस्‍या की एक अन्‍य बड़ी वजह पेल्विक इनफ्लामेटरी डिजीज़ यानी पीआईडी भी हो सकती है जो सेक्‍शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्‍शन की वजह से होता है. इनके अलावा भी कई नॉन डिजीज कारण होते हैं जिनकी वजह से पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं.

    इसे भी पढ़ें : यूटीआई की समस्‍या से हैं परेशान? इन 7 तरीकों से महिलाएं करें अपना बचाव

    ये भी हैं कारण

    -तनाव अनियमित पीरियड का बहुत बड़ा कारण होता है. दरअसल महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन और टेस्टोस्टेरोन नाम के तीन हार्मोन होते हैं जिनका संतुलन बिगड़ते ही पीरियड्स में परेशानी शुरू हो जाती है और जैसे ही यह संतुलन तनाव की वजह से बिगड़ता है पीरियड पर इसका सीधा प्रभाव दिखता है.

    - मोटापे के कारण भी महिलाओं में अनियमित मासिक धर्म जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं. यही नहीं, तेजी से अगर वजन घटने लगे तक भी यह समस्‍या होना आम बात है.

    -गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से भी मासिक धर्म चक्र पर प्रभाव पड़ता है. ये गोलियां अंडाशय के अंडे को रिलीज करने से रोकती हैं.

    -लगातार बीमार रहने या थायरॉयड, मधुमेह की वजह से भी मासिक धर्म में अनियमितता देखी जा सकती है.

    अनियमित पीरियड्स को नॉर्मल करने के घरेलू उपचार-

    1.हल्दी

    हल्दी को वार्मिंग जड़ी बूटी भी माना जाता है. यह मासिक धर्म और संबंधित हार्मोन को नियमित करने में मदद करती है. अगर इसे महिलाएं रोज रात में एक गिलास दूध के साथ मिलाकर पिएं तो बहुत फायदा मिलेगा.

    2.अदरक

    रोजाना अदरक का सेवन आपके मासिक धर्म को नियमित करने में बहुत सहायक हो सकता है. इसके लिए एक कप पानी में एक इंच अदरक डालें और अच्‍छी तरह से उबालें. स्वाद के लिए आप इसमें शहद या नमक के साथ काली मिर्च डाल सकती हैं. इस मिश्रण को आप एक महीने तक रोज दिन भर में 3 बार पिएं. आपका अनियमित पीरियड नॉर्मल हो जाएगा.

    3. दालचीनी-

    दालचीनी की तासीर गर्म  है. ऐसे में यह अनियमित पीरियड्स को ठीक करने में उपयोगी साबित होता है. आप एक ग्‍लास दूध में आधा चम्मच दालचीनी मिलाकर उसका सेवन करें. आपको कुछ ही दिनों में फायदा दिखने लगेगा.

    4.सौंफ-

    सौंफ में एंटीस्पास्मोडिक तत्व होते हैं जो पीरियड्स को नियमित रखने में सहायक होते हैं. इसके साथ ही यह फीमेल सेक्स हार्मोंस को भी नियंत्रित रखती हैं. दो चम्‍मच सौंफ लें और एक ग्‍लास पानी में सौंफ डाल कर रातभर भिगो दें. अगली सुबह पानी को छानकर पिएं.
    ये भी पढ़ें: पीरियड्स के दौरान न करें ये गलतियां, सेहत को हो सकते हैं नुकसान

    5.अनानास-

    अनानास अनियमित पीरियड्स को नियमित करने के लिए लोकप्रिय घरेलू नुस्खा है जिसमें ब्रोमेलेन एंजाइम होता है जो गर्भाशय की परत को नरम बनाने और पीरियड साइकल को नियमित करने में मदद करता है. ब्रोमेलेन पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द, ऐंठन, सिरदर्द जैसी समस्याओं को दूर करता.

    6. कच्चा पपीता-

    समय पर पीरियड्स नहीं आते तो कच्चे पपीते का सेवन करें. आप अगर पीरियड्स आने से पहले पपीता को दही के साथ खातीं हैं तो आपका पीरियड समय पर होने लगेगा.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    Tags: Health, Lifestyle, Women, Women Health

    FIRST PUBLISHED : April 07, 2021, 06:19 IST

    रुके हुए पीरियड कैसे लाये?

    गुड़ और अजवाइन जिन महिलाओं की माहवारी रुक गई है, उन्हें अजवाइन के साथ गुड़ खाना चाहिए। मासिक धर्म को शुरू करने के लिए एक चम्मच गुड़ और एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास में पानी में उबालें। पीरियड न आने पर प्रतिदिन सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें। ऐसा करने से आपका रुका हुआ पीरियड आ जाएगा।

    पीरियड ना आने से कौन सी बीमारी होती है?

    पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) एक सामान्य स्थिति है जो माहवारी नहीं आने के तीन मामलों में से एक के रूप में जिम्मेदार है। आपकी माहवारी नहीं आने का कारण होने के साथ-साथ, पीसीओएस के अन्य लक्षणों में शरीर पर अत्यधिक बाल, गर्भवती होने में समस्‍या और वज़न बढ़ने जैसी समस्याएं शामिल हैं।

    पीरियड कितने दिनों तक लेट हो सकता है?

    ऐसे में बता दें कि आपका साइकल 28 दिन का है और आपको 30 दिन तक पीरियड्स नहीं हुए हैं, तो फिर इसको लेट ही माना जाएगा. हालांकि इसको लेकर ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर 40 दिन से ज्यादा हो जाएं यानी पिछले पीरियड के बाद 6 हफ्तों तक डेट ना आए तो इसको लेट पीरियड या पीरियड मिस माना जाएगा.

    पीरियड न आने पर कौन सी गोली खाएं?

    बहुत सारी औरतें अनियमित माहवारी की समस्या से जूझती हैं, लेकिन कुछ औरतों को इस समस्या का सामना प्रेगनेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान करना पड़ता है। हालांकि पूरी तरह से पीरियड्स को रोक देना ठीक नहीं है, लेकिन अगर आप ऐसा करना चाहती हैं, तो इसके लिए कंबाइंड कॉन्ट्रासेप्टिव टैबलेट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।