नीट की सबसे अच्छी बुक कौन सी है? - neet kee sabase achchhee buk kaun see hai?

इस आर्टिकल में हम NEET के लिए best books के बारे में बात करेंगे। NEET के लिए best books कौन से हैं? NEET की तैयारी के लिए सबसे अच्छे books कौन से हैं? 

दोस्तों मेडिकल लाइन हमेशा से ही विद्यार्थियों के लिए करियर के सबसे मुख्य विकल्पों में से एक रहा है, बहुत से विद्यार्थियों का सपना डॉक्टर बनने या या इससे जुड़े मेडिकल के दूसरे क्षेत्रों में करियर बनाने का होता है। 

इसके लिए मुख्यतः विद्यार्थी MBBS या इसके समकक्ष के दूसरे कुछ medical courses में दाखिला लेना चाहते हैं, और इनमें दाखिले के लिए NEET पास करना जरूरी है। 

बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी हर साल NEET की तैयारी करते हैं, और इसकी परीक्षा में बैठते हैं। 

NEET की तैयारी से संबंधित एक बहुत ही कॉमन सवाल विद्यार्थियों के मन में जरूर आता है कि NEET के लिए best books कौन से हैं? 

या NEET की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?

नीट की सबसे अच्छी बुक कौन सी है? - neet kee sabase achchhee buk kaun see hai?

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। जानेंगे कि NEET के लिए best books क्या हैं? 

यहां हम नीट की तैयारी के लिए, experts द्वारा बताए गए सबसे अच्छे books के बारे में जानेंगे।

आज हम जानेंगे

  • 1 NEET के लिए best books
  • 2 NEET preparation के लिए Best Books 
    • 2.1 NEET physics के लिए best books –
    • 2.2 NEET chemistry के लिए best books –
    • 2.3 NEET Biology के लिए best books –
      • 2.3.1 Conclusion

NEET के लिए best books

नीट की सबसे अच्छी बुक कौन सी है? - neet kee sabase achchhee buk kaun see hai?

नीट के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में बात करने से पहले,  NEET क्या है, इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं, आदि के बारे में बात करते हैं। 

क्योंकि हम फिर subject wise ही, इसकी तैयारी के लिए best books की बात करेंगे। 

NEET की बात करें तो इसका पुरा नाम National Eligibility cum Entrance Test है। 

यह NTA (National testing agency) द्वारा आयोजित की जाती है। 

NEET एक एंट्रेंस एग्जाम है, जो मेडिकल students के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर, MBBS (और इस जैसे कुछ और medical courses जैसे BDS या BAMS आदि) में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। 

NEET परीक्षा में आए अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को अपने पसंद के कोर्स और सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है। 

NEET राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक काफी कठिन प्रवेश परीक्षा होती है, इसमें कई लाख विद्यार्थी बैठते हैं जिनमें से कुछ हजारों को ही सफलता मिलती है।

Subjects की बात करें तो NEET exam में विद्यार्थियों से Physics, Chemistry और Biology (इसमें बॉटनी और जूलॉजी) से सवाल पूछे जाते है, जोकि objective type में होते है। 

हर विषय से 4-4 अंक के 45-45 सवाल पूछे जाते हैं, यानी total 720 marks के 180 questions पूछे जाते हैं। 

वैसे NEET की परीक्षा में लगभग 70% सवाल इन विषयों के NCERT books से ही पूछे जाते हैं। 

उम्मीदवारों को इन तीनों ही विषयों के 9th, 10th, 11th और 12th के NCERT books के सारे जरूरी टॉपिक्स अच्छे से पढ़ने चाहिए। 

पर NEET के स्तर को देखते हुए इसकी अच्छे से तैयारी के लिए इसके सभी अलग-अलग विषयों कि अच्छे से तैयारी जरूरी है। 

जिसके लिए उन subjects की, NEET preparation के लिए best books के बारे में विद्यार्थियों को पता होना चाहिए। 

NEET preparation के लिए Best Books 

जैसा कि हमने ऊपर कहा, NEET preparation के लिए कक्षा 11 और 12 की NCERT की किताबें हर सेक्शन के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। 

NCERT basics बहुत अच्छे से समझाती हैं, और NEET में सफल होने के लिए हर विषय का बेसिक बहुत अच्छे से क्लियर होना जरूरी है। 

नीट की परीक्षा में top ranks लाने वाले उम्मीदवार भी NCERT किताबों को recommended करते हैं। 

उनके अनुसार यदि एनसीईआरटी की किताबों को बहुत अच्छे से समझ कर पढ़ लिया जाए तो NEET की काफी अच्छी प्रिपरेशन हो जाती है। 

पर फिर भी एनसीईआरटी के अलावा NEET के हर एक विषय के लिए अन्य कुछ books भी उपलब्ध हैं, जिन्हें उनके specific subjects की और भी अच्छे से तैयारी के लिए design किया गया है। 

NEET की तैयारी से जुड़ने वाले नए विद्यार्थियों के मन में पहले यह सवाल जरूर आता है कि नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं? 

तो NEET की अच्छे से preparation के लिए Subject wise विद्यार्थी निम्नलिखित किताबें पढ़ सकते हैं –

NEET physics के लिए best books –

  • Class 11 और 12 की physics book- NCERT
  • Concept of Physics by HC Verma (कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स- एचसी वर्मा)
  • Physics for NEET by DC Pandey  (फिजिक्स फार नीट- डीसी पांडे)
  • Fundamentals of Physics by Halliday Resnick and Walker (फंडामेंटल्स ऑफ फिजिक्स- हालिडे, रेसनिक और वाकर)
  • Fundamentals of Physics by Pradeep (फंडामेंटल्स ऑफ फिजिक्स- प्रदीप)
  • Problems in general physics by IE Irodov (प्रॉबलम्स इन जनरल फिजिक्स- आईई इरोदोव)

NEET chemistry के लिए best books –

  • Class 11 और 12 की Chemistry Book – NCERT
  • Physical Chemistry by OP Tandon (फिजिकल केमिस्ट्री- ओपी टंडन)
  • ABC of chemistry for class 11th and 12th – Modern (एबीसी ऑफ केमिस्ट्री फार क्लास 11 ऐंड 12- मॉडर्न)
  • Concise inorganic chemistry by JD Lee  (कंसाइज इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री- जेडी ली)
  • Dinesh Chemistry Guide (दिनेश केमिस्ट्री गाइड)
  • Practice books – VK Jaiswal for inorganic, MS Chauhan for organic and N Awasthi for physical

NEET Biology के लिए best books –

  • Class 11 और 12 की Biology book – NCERT
  • Biology volume 1 and volume 2 by Trueman (बायोलॉजी वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2- ट्रूमैन)
  • Objective biology by Dinesh (ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी- दिनेश)
  • Objective botany by Ansari (ऑब्जेक्टिव बॉटनी- अंसारी)
  • Biology guide by Pradeep (बायोलॉजी- प्रदीप गाइड)
  • Biology – GR Bathla publication (बायोलॉजी- जीआर बाथला पब्लिकेशन)

तो NEET की तैयारी के लिए इसके तीनों सब्जेक्ट्स, फिजिक्स केमिस्ट्री और बायलॉजी की अच्छे से तैयारी के लिए यह कुछ best books हैं। 

हालांकि यह जाहिर है कि ये सिर्फ़ इतने ही सीमित बुक्स नहीं है, इसके अलावा और भी तीनों subjects के, दूसरे पब्लिकेशंस या दूसरे authors के कुछ अच्छी किताबें हैं, जिनसे विद्यार्थी NEET की अच्छी प्रिपरेशन करने में मदद ले सकते हैं। 

कई बार विद्यार्थियों को दूसरे neet की तैयारी के लिए दूसरे कुछ books भी recommended किए जा सकते हैं। 

सभी ही books में विद्यार्थियों को लगभग एक समान चीजें ही पढ़नी होती हैं, अगर विद्यार्थियों को NEET से संबंधित सभी जरूरी जानकारी हो, NEET exam syllabus आदि के बारे में अच्छे से पता हो, तो वे सही किताब से तैयारी करके NEET की परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिया गया इस आर्टिकल में हमने नीट के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में बात की है। 

मेडिकल लाइन से जुड़े विद्यार्थियों ने neet के बारे में जरूर ही सुना होगा, हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी नीट की परीक्षा में बैठते हैं और हर साल ही बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसकी परीक्षा की तैयारी में जुड़ते भी हैं। 

ऐसे में विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि NEET की preparation के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी है? 

इस लेख में हमने  नीट की तैयारी के लिए इसके सभी विषयों के best books के बारे में चर्चा की है।

नीट की सबसे अच्छी बुक कौन सी है? - neet kee sabase achchhee buk kaun see hai?

Akash

Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।

नीट की तैयारी के लिए कौन कौन सी बुक अच्छी होती है?

नीट 2023 जीव विज्ञान के लिए बेस्ट बुक्स (Best Books for NEET 2023 for Biology).
कक्षा XI और XII की जीव विज्ञान की पाठ्यपुस्तकें- एनसीईआरटी.
बायोलॉजी वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2- ट्रूमैन.
ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी- दिनेश.
ऑब्जेक्टिव बॉटनी- अंसारी.
बायोलॉजी- प्रदीप गाइड.
बायोलॉजी- जीआर बाथला पब्लिकेशन.

नीट में MBBS के लिए कितने नंबर चाहिए?

नीट 2022 में पास होने के लिए में 140 से लेकर 720 अंक लाने होते हैं। पर अगर आप एक अच्छे सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो NEET में आपको लगभग 600 से ज्यादा अंक लाने होंगे । साथ ही अगर आपको एक अच्छे और reputed प्राइवेट कॉलेज में दाखिला चाहिए तो उसके लिए भी आपको 550 से ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे।

नीट के लिए कौन से विषय होने चाहिए?

NEET UG के लिए योग्यता छात्रों को बारहवीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो टेक्नोलॉजी या बायोलॉजी विषय चुनने होते हैं। हालांकि एग्जाम में बैठने की कोई आयु निर्धारित नहीं है। उम्मीदवार को MBBS की परीक्षा में बैठने के लिए 17 साल की उम्र पूरी की होनी चाहिए

नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

इसलिए, यदि आप अपनी बोर्ड एग्जाम के लिए अच्छी तैयारी करते हैं, तो यह आपकी नीट मेडिकल एग्जाम में आपके स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करेगा, क्योंकि विषय लगभग समान हैं। रिवीजन और प्रैक्टिस के लिए दिन में कम से कम 3-4 घंटे जरूर दें।