निम्नलिखित में कौन सी बोली अथवा भाषा हिंदी के अन्तर्गत नहीं आती हैं? - nimnalikhit mein kaun see bolee athava bhaasha hindee ke antargat nahin aatee hain?

(121) हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?

(A) भारोपीय
(B) द्रविड़
(C) आस्ट्रिक
(D) चीनी-तिब्बती
Answer-(a)

(122) भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?

(A)हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) उर्दू
Answer-(A)

(123) हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है-

(A)अपभ्रंश से
(B) लौकिक संस्कृत से
(C) पालि-प्राकृत से
(D) वैदिक संस्कृत से
Answer-(A)

(124) निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?

(A)कन्नौजी
(B) बांगरू
(C) अवधी
(D) तेलुगू
Answer-(D)

(125)हिन्दी की विशिष्ट बोली 'ब्रजभाषा' किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?

(A)राजभाषा
(B) तकनीकी भाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D)काव्यभाषा
Answer-(D)

(126)भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?

(A)राजभाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) विभाषा
(D)तकनीकी भाषा
Answer-(A)

(127)'ढुँढाड़ी' बोली है-

(A)पश्चिमी राजस्थान की
(B) पूर्वी राजस्थान की
(C) दक्षिणी राजस्थान की
(D)उत्तरी राजस्थान की
Answer-(B)

(128) 'ब्रजबुलि' नाम से जानी जाती है-

(A)पंजाबी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D)पुरानी बांग्ला
Answer-(D)

(129) निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा देवनागिरी लिपि में लिखी जाती है ?

(A)गुजराती
(B) उड़िया
(C) मराठी
(D)सिंधी
Answer-(C)

(130)'एक मनई के दुई बेटवे रहिन। ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन मॉ जवन हमरा बखरा लागत होय तवन हमका दै द।
'यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?

(A)भोजपुरी
(B) कन्नौजी
(C) अवधी
(D)खड़ी बोली
Answer-(C)

निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा हिंदी के अंतर्गत नहीं आता है?

हिन्दी की अनेक बोलियाँ का (उपभाषाएँ) है जिनमें अवधी, ब्रजभाषा, कन्नौजी, बुंदेली, बघेली, हड़ौती,भोजपुरी, हरयाणवी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मालवी, नागपुरी, खोरठा, पंचपरगनिया, कुमाउँनी, मगही, मेवाती आदि प्रमुख हैं।

निम्न में से कौन सी बोली या भाषा हिंदी के अंतर्गत नहीं आती है * 1 Point कन्नौजी तेलुगु अपभ्रंश?

कन्नौजी का विकास शौरसेनी प्राकृत की भाषा पांचाली प्राकृत से हुआ। इसीलिए आचार्य किशोरीदास बाजपेई ने इसे पांचाली नाम दिया। ... कन्नौजी का व्याकरण.

हिंदी की मूल आकार भाषाएं कौन सी है उनकी विशेषताएं लिखिए?

हिन्दी या हिंदी जिसके मानकीकृत रूप को मानक हिंदी कहा जाता है, विश्व की एक प्रमुख भाषा है एवं भारत की एक राजभाषा है। केन्द्रीय स्तर पर भारत में सह-आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है। यह हिन्दुस्तानी भाषा की एक मानकीकृत रूप है जिसमें संस्कृत के तत्सम तथा तद्भव शब्दों का प्रयोग अधिक है और अरबी-फ़ारसी शब्द कम हैं।

भाषा के अंतर्गत क्या आता है?

भाषा विज्ञान के अंतर्गत 'भाषा' के जिस रूप का विश्लेषण किया जाता है वह उस व्यवस्था का अध्ययन है, जिसके अंतर्गत मनुष्य ध्वनि प्रतीकों के माध्यम से अपने भावों या विचारों का आदान प्रदान करता है ।