नौजवान के पानी में उतरते ही कुत्ता भी पानी में क्यों उतर गया *? - naujavaan ke paanee mein utarate hee kutta bhee paanee mein kyon utar gaya *?

नौजवान के पानी में उतरते ही कुत्ता भी पानी में कूद गया। दोनों ने किन भावनाओं के वशीभूत होकर ऐसा किया?

दोनों ने एक दूसरे के प्रेम में वशीभूत होकर ऐसा किया। वह बीमार युवक सिर्फ़ इसलिए नौका से उतर गया था क्योंकि डॉक्टर ने उसके कुत्ते को ले जाने से मना कर दिया परन्तु वह इससे इतना प्रेम करता था कि इसके बिना जाना नहीं चाहता था और अपनी परवाह किए बिना नौका से उतर गया। वहीं दूसरी ओर कुत्ता भी अपने मालिक से प्रेम व्यक्त करता है। वह इतना स्वामी भक्त था कि मालिक के उतरते ही स्वयं भी उतर गया। वह दोनों एक अनूठे प्रेम के प्रतीक हैं।

Concept: गद्य (Prose) (Class 9 A)

  Is there an error in this question or solution?