महिलाओं के शरीर पर बाल क्यों होते हैं - mahilaon ke shareer par baal kyon hote hain

महिलाओं के शरीर पर बाल क्यों होते हैं - mahilaon ke shareer par baal kyon hote hain

हम सभी के शरीर पर बाल होते हैं। शरीर पर बाल होना सामान्य है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के शरीर में कम बाल होते हैं। लेकिन कई बार कुछ महिलाओं के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कुछ ज्यादा बाल उगने लगते हैं ( excessive hair growth in females ), उन्हें अक्सर यह बात परेशान करती है कि उनके साथ ऐसा क्यों होता है। विशेषज्ञों की मानें तो आपको अपने शरीर पर बालों  ( Excessive Hair Growth In Body In Hindi ) को लेकर तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं होती है, जब तक कि बालों के टेक्सचर या बनावट में कोई बदलाव दिखाई न दे। त्वचा रोग विशेषज्ञ और वेनेरोलॉजिस्ट डॉ सेजल सहेता की मानें तो महिलाओं के शरीर में ज्यादा बाल उगने के लिए कई स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां भी जिम्मेदार हो सकती हैं।

उनकी मानें तो शरीर पर बालों के विकास को किसी भी बीमारी से जोड़ने के मामले में मोटे तौर पर चार बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे- बालों के उगने का स्थान, बालों का घनत्व, बालों के बढ़ने की गति और बालों की मोटाई या बनावट। अगर आप भी शरीर के अलग-अलग हिस्सों में ज्यादा बालों के विकास का अनुभव कर रही हैं तो यहां हम आपको इसके लिए जिम्मेदार 4 कारणों के बारे में बता बता रहे हैं।

महिलाओं के शरीर पर बाल क्यों होते हैं - mahilaon ke shareer par baal kyon hote hain

शरीर में ज्यादा बाल उगने के 4 कारण (Causes Of Excessive Hair Growth In Body In Hindi)

1. शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन

डॉ. सेजल सहेता के अनुसार अगर आपके चेहरे पर पुरुषों की तरह, विशेष रूप से आपकी ठोड़ी, होंठ के ऊपर, पेट और पीठ जैसे क्षेत्रों में ज्यादा बालों का विकास हो रहा है तो यह हार्मोनल असंतुलन के कारण (Hormone Imbalance Causes in Hindi) हो सकता है। हालांकि कभी-कभी आपके बालों का घनत्व और बनावट समान रह सकती है, केवल बालों के विकास की गति बहुत तेज हो सकती है। ये सभी स्थितियां हार्मोनल असंतुलन के कारण हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या लिपस्टिक लगाने से फट जाते हैं आपके होंठ? अपनाएं ये 5 टिप्स

2. अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal gland) का ठीक से काम ना करना

अधिवृक्क ग्रंथियां या एड्रिनल ग्लैंड जब ठीक से काम नहीं करती हैं, तो इससे हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है (Causes of Hormone Imbalance In Hindi), जो शरीर पर बालों के अत्यधिक विकास का एक बड़ा कारण है (Causes Of Excessive Hair Growth In Body In Hindi)। इस स्थिति में आपको हार्मोनल असंतुलन के कई अन्य संकेत देखने को मिल सकते हैं जैसे ब्लड प्रेशर का अनियंत्रित होना, वजन बढ़ना, अनियंत्रित ब्लड शुगर, सिरदर्द आदि।

3. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम

डॉ. सेजल की मानें तो शरीर पर अत्याधिक बालों के विकास के लिए पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) की स्थिति भी जिम्मेदार हो सकती है जो हार्मोनल असंतुलन के कारण होती है। इसके अलावा कुशिंग सिंड्रोम, एड्रेनल हाइपरप्लासिया आदि जैसी स्थितियों के कारण भी यह समस्या हो सकती हैं। साथ ही कुछ दवाएं भी हार्मोनल असंतुलन का कारण (Medicines Can Cause Hormone Imbalance) बन सकती हैं।

महिलाओं के शरीर पर बाल क्यों होते हैं - mahilaon ke shareer par baal kyon hote hain

4. शरीर में ऊतकों की असामान्य वृद्धि

अगर आप अचानक शरीर में बालों के विकास का अनुभव करती हैं तो आपको  तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि ऐसा होना टेस्टोस्टेरोन के स्तर में अत्यधिक वृद्धि के कारण हो सकता है या कई बार यह किसी प्रकार के असामान्य टिश्यु की वृद्धि के कारण हो सकता है, यहां तक कि यह एक ट्यूमर भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: आंखों के आसपास की झुर्रियां बढ़ा सकती हैं आपकी ये 6 आदतें

तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं?

डॉ सेजल सहेता सुझाव देती हैं कि इस तरह के अधिकांश मामलों में सटीक अंदरूनी कारण का पता लगाने के लिए कुछ ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करना आवश्यक होता है। जिससे कि आपकी स्थिति का जल्द निदान किया जा सके और आपको उचित उपचार मिल सके। इसलिए ऐसी स्थिति आने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

(With Inputs-  डॉ सेजल सहेता, त्वचा विशेषज्ञ और वेनेरोलॉजिस्ट -इनयोरस्किन)

लड़कियों के पेट पर बाल क्यों होते हैं?

महिलाओं के लंबे काले और घने बाल हस्‍तरेखा विज्ञान में महिलाओं के लंबे, काले और घने बालों को बेहद शुभ माना जाता है। माना जाता है कि जिन पुरुषों की शादी ऐसी महिलाओं से होती है उन्‍हें काफी सफलता प्राप्‍त होती है। ऐसे पुरुष नौकरी और व्‍यापार में काफी अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसी महिलाएं बहुत ही भाग्‍यशाली होती हैं

लड़कियों के पैर में बाल होने से क्या होता है?

बात बराबरी की:औरत के हाथ-पैर पर बाल होने का मतलब वह जंगली है, उसका मजाक उड़ेगा; भले ही उसे हटाने के लिए वह डिप्रेशन का शिकार क्यों न हो जाए

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है?

बाल की बनावट पक्षियों के परों या सरीसृप के शल्कों से बिल्कुल भिन्न होती है। स्तनधारियों में ह्वेल के शरीर पर सबसे कम बाल होता है। कुछ वयस्क ह्वेल के शरीर पर तो बाल बिल्कुल होता ही नहीं। मनुष्यों में सबसे घना बाल सिर पर होता है।

महिलाओं के पूरे शरीर पर बाल क्यों होते हैं?

अधि‍कांशत: अतिरोमता का प्रमुख कारण एंड्रोजन ही होता है। कभी-कभी यह हार्मोन अंडाशय में भी बनने लगता है, जिससे महिलाओं के चेहरे व शरीर के अन्य अंगों में बालों का उगना शुरू हो जाता है। एड्रिनल ग्रंथि‍ में किसी प्रकार की समस्या होने पर भी शरीर में एंड्रोजन का स्त्राव अधिक होने लगता है।