क्या पशु पक्षियों को पालना उचित है? - kya pashu pakshiyon ko paalana uchit hai?

बहुत से लोग पक्षी पालते हैं-
पक्षियों को पालना उचित है अथवा नहीं? अपने विचार लिखिए।

Solution

पक्षियों का पालना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि ईश्वर ने उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए हैं, तो इच्छाएँ भी वैसी ही दी हैं। वे हरदम स्वच्छंद रहना चाहते हैं। अपनी इच्छा से ऊँची-से-ऊँची उड़ान भरना, पेड़ों पर घोंसले बनाकर रहना, नदी-झरनों का जल पीना, फल-फूल खाना ही उनकी प्रवृत्ति है। उनके बंधन हेतु पिंजरे भले ही सोने के क्यों न हों, बढ़िया से बढ़िया खाने के पदार्थ उन्हें परोसे जाएँ, लेकिन यही सत्य है कि बंधन में रहकर मिलने वाली सुविधाओं से कठिनाइयों से भरी आज़ादी श्रेष्ठ है।

Concept: पद्य (Poetry) (Class 7)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

Solution : भले ही लोग अपने शौक के लिए पक्षी पालते हों, पर हमारे विचार से पक्षियों को पालना किसी स भी दृष्टि से उचित नहीं है, क्योंकि भगवान ने पक्षियों को ह स्वच्छन्दता के साथ जीवन जीने के लिए बनाया है। प्र इसीलिए उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए। इसी कारण अपनी इच्छा से ऊँची से ऊँची उड़ान भरना, पेड़ों पर घोंसले श बनाकर रहना, बहता पानी पीना और फल-फूल खानाक उनकी प्रवृत्ति है । तो भला पक्षी पिंजरे में कैद रहकर कैसे खुश रह सकता है। हमें उनकी आजादी में बाधक नहीं| तर बनना चाहिए।

विषयसूची

  • 1 क्या पशु पक्षियों को पालना उचित है इस विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए?
  • 2 क्या पशु पक्षी हमारे भाव समझते हैं एक उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए?
  • 3 पशु पक्षियों को पालतू बनाना कितना सही है और कितना गलत?
  • 4 क्या पशु पक्षियों को पालतू बनाना उचित हैं गिल्लू पाठ के आधार पर अपने विचार दीजिए?
  • 5 क्या पशु पक्षी मनुष्य की सहायता करते हैं आसपास से उदाहरण देकर स्पष्ट करें?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: हां पशु पक्षियों को पालना उचित है परंतु उन्हें बंधन मे रखते हैं तो यह उचित नहीं है हमें उन्हें बंधन से मुक्त कर देना चाहिए क्योंकि हमारी तरह उन्हें भी स्वतंत्र रहने का पूर्ण रूप से अधिकार है इसीलिए पशु पक्षी को पाले परंतु प्यार से उन्हें बंधन में रखकर नहीं। अगर हम उन्हें बंधन मुक्त नहीं करेंगे तो वे मर जाएंगे।

क्या पशु पक्षी हमारे भाव समझते हैं एक उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: पशु-पक्षी प्रेम की भाषा समझते हैं, उनके अंदर भी संवेदनाएं होती हैं। अगर हम उनके साथ संवेदनापूर्ण व्यवहार करेंगे तो वह भी हमारे पूरी आत्मीयता से घुलमिल जाते हैं।

घर में कौन से पक्षी पालने चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंमोर रखना भी अच्छा माना जाता है। इससे वैभव आता है। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों से भी बचाव होता है।

पशु पक्षियों को पालतू बनाना कितना सही है और कितना गलत?

इसे सुनेंरोकेंपशु और पक्षियों को पालतू बनाने में दो पक्ष हो सकते है एक पक्ष पशुओं में है कि उन्हें पालतू बना कर सही कर रहे है पर कुछ जगहों पे वो भी गलत है और पक्षियों की बात है उनका काम है खुले आसमान में उड़ना तो उन्हें पालतू नही बनाना चहिये क्योंकि जिस तरह एक इंसान कैद होकर नही रह सकता उसी तरह पशु और पक्षी भी नही पर अगर पशुओ की बात …

क्या पशु पक्षियों को पालतू बनाना उचित हैं गिल्लू पाठ के आधार पर अपने विचार दीजिए?

इसे सुनेंरोकेंउत्तरः संस्मरण ‘गिल्लू’ के माध्यम से हमें पशु-पक्षियों के प्रति यह ज्ञात होता है कि उनके प्रति हमारा व्यवहार कैसा होना चाहिए। हमें उन्हें प्रेम व संरक्षण देना चाहिए। उनकी गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन करना चाहिए जिससे उनका स्वाभाविक विकास करने में हमें सहायता मिलेगी। उनको मुक्त रखकर हम उन्हें खुश रख सकते हैं।

क्या पशु पक्षी मनुष्य की सहायता करते हैं?

इसे सुनेंरोकेंExplanation: पशु और पक्षी मानव को माल और लोगों के परिवहन में मदद करते हैं और विभिन्न प्रकार की कृषि में मदद करते हैं। गाय, बकरी और भैंस दूध और बत्तख प्रदान करते हैं, मुर्गियाँ अंडे और मांस प्रदान करती हैं और भेड़ ऊन आदि प्रदान करती हैं।

क्या पशु पक्षी मनुष्य की सहायता करते हैं आसपास से उदाहरण देकर स्पष्ट करें?

इसे सुनेंरोकेंअगर कोई जानवर हमने घर में पाल रखा है तो वह एक चौकीदार का काम करता है। वफादारी में तो उसका कोई जवाब ही नहीं। पालतू जानवर घर में है तो मनुष्य में तनाव का असर कम होता है। जानवरों में मित्र व शत्रु पहचानने की अद्भुत क्षमता होती है।

क्या पशु पक्षियों को पालने का हमारे जीवन पर कोई असर पड़ता है ? हर पशु और हर पक्षी के अन्दर एक विशेष तरह की तरंग होती है. उस तरंग के कारण उस पशु या पक्षी का असर हमारे ऊपर पड़ता है. पशु पक्षी के रंग और उसकी आदतों का भी हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक दशा पर असर पड़ता है. हमारे जीवन पर यह असर कभी कभी बहुत ज्यादा होता है और कभी कभी बहुत कम. हम जितना ही पशु पक्षी के निकट रहेंगे उनका प्रभाव हमारे ऊपर उतना ही ज्यादा होगा. आइए जानते हैं क्या होता है इन पालतू पशुओं का हमारे जीवन पर असर...

कुत्ते को पालने का किस तरह का असर हो सकता है?

- कुत्ता सबसे ज्यादा बुद्धिमान , वफ़ादार और दूरदर्शी प्राणी है

- इसे भैरव की सवारी माना जाता है , और इसका सम्बन्ध राहु , केतु या शनि से जोड़ा जाता है

- कुत्ता पालने से मानसिक अवसाद दूर होता है , साथ ही आने वाली दुर्घटनाओं से रक्षा होती है

- काला कुत्ता शनि का प्रतीक है , भूरा राहु का प्रतीक है , और चितकबरा केतु का .

- अगर कुंडली में केतु ख़राब है तो कुत्ता नहीं पालना चाहिए

- पर अगर शनि ख़राब है तो कुत्ता जरूर पालना चाहिए

गाय और भैंस

- दोनों ही पशु दुधारू हैं और बहुत मेहनती भी

- गाय के वंश को शिव जी की सवारी माना जाता है , भैंस को यमराज की  

- गाय के अन्दर समस्त देवी देवताओं का वास है और भैंस के अन्दर महाकाल का

- गाय की नियमित उपासना से समस्त ग्रह नियंत्रित होते हैं

- भैंस की सेवा और देखभाल से आये हुए संकट टल जाते हैं

- जिनको जीवन मैं हर प्रकार की उन्नति चाहिए उन्हें गाय का पालन और सेवा करनी चाहिए

- जिनके जीवन में संघर्ष ज्यादा है , उन्हें भैंस पालना चाहिए

पक्षी - तोता , मैना , कबूतर

- पक्षियों का सम्बन्ध आपकी आर्थिक स्थिति और आपके पारिवारिक जीवन से होता है

- अगर पक्षियों का व्यवसाय करते हैं तो आप पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

- पर केवल मनोरंजन और प्रदर्शन के लिए पक्षियों को पालना शुभ नहीं होता

- इससे आर्थिक स्थिति ख़राब होती है , साथ ही पारिवारिक जीवन में मुश्किलें आ जाती हैं

- पक्षियों को कैद से आजाद कराने से कर्ज मुक्ति मिलती है और मुकदमों से छुटकारा भी .

मछली

- मछली का सम्बन्ध चन्द्रमा और आपकी मानसिक स्थिति से होता है

- मछली पालने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है

- मछलियों को घर के पूर्व उत्तर के कोने में रखना चाहिए

- इनके देखभाल में बहुत सावधानी रखनी चाहिए , अन्यथा मछलियों के मरने से स्वास्थ्य की समस्याएं हो सकती हैं

- जिन लोगों को मानसिक अवसाद , तनाव या क्रोध की समस्या हो , उन्हें मछली जरूर पालनी चाहिए

पशु पक्षियों को पालने की क्या सावधानियां हैं?

- घर में जंगली प्रकृति के पशु पक्षी न पालें

- पशु पक्षियों की पूरी देखभाल करें    

- उनके साथ दुर्व्यवहार बिलकुल न करें

क्या पशु पक्षियों को पालतू बनाना उचित है?

पशु और पक्षियों को पालतू बनाने में दो पक्ष हो सकते है एक पक्ष पशुओं में है कि उन्हें पालतू बना कर सही कर रहे है पर कुछ जगहों पे वो भी गलत है और पक्षियों की बात है उनका काम है खुले आसमान में उड़ना तो उन्हें पालतू नही बनाना चहिये क्योंकि जिस तरह एक इंसान कैद होकर नही रह सकता उसी तरह पशु और पक्षी भी नही पर अगर पशुओ।

क्या पक्षियों को पालना उचित है?

उत्तर:- मेरे अनुसार पक्षियों को पालना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि ईश्वर ने उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए हैं, तो हमें उन्हें बंधन में रखना सर्वथा अनुचित है। अपनी इच्छा से ऊँची-से-ऊँची उड़ान भरना, पेड़ों पर घोंसले बनाकर रहना, नदी-झरनों का जल पीना, फल-फूल खाना ही उनकी स्वाभाविक पशु प्रवृत्ति है।

स्वमत क्या पशु पक्षियों को पालना उचित है?

Answer: हां पशु पक्षियों को पालना उचित है परंतु उन्हें बंधन मे रखते हैं तो यह उचित नहीं है हमें उन्हें बंधन से मुक्त कर देना चाहिए क्योंकि हमारी तरह उन्हें भी स्वतंत्र रहने का पूर्ण रूप से अधिकार है इसीलिए पशु पक्षी को पाले परंतु प्यार से उन्हें बंधन में रखकर नहीं। अगर हम उन्हें बंधन मुक्त नहीं करेंगे तो वे मर जाएंगे।

क्या जानवरों या पशुओं को पालतू बनाना उचित है या नहीं?

जीव- जन्तुओं को पालना सही नहीं है। हम पालतू जानवर इसलिए पालते हैं ताकि हमारा मनोरंजन हो हमारा अकेलापन समाप्त हो जाए। इसके लिए हम उसे पट्टे और चैन से बांधे रखते हैं। उन्हें अपने मुताबिक भोजन देते हैं।