कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai

> कॉपी करना > कॉपी करने के लिए सामान्य सूची विकल्प

कॉपी करने के लिए सामान्य सूची विकल्प

नोट:

आपके द्वारा की गईं सेटिंग्स पर निर्भर करते हुए, ये आइटम उपलब्ध नहीं भी हो सकते हैं।

रंग मोड:

विकल्प चुनें कि क्या रंगीन में प्रतिलिपि बनानी है या मोनोक्रोम में।

  • श्वेत-श्याम

    मूल दस्तावेज़ की श्वेत-श्याम (मोनोक्रोम) कॉपियां करता है।

  • रंगीन

    मूल दस्तावेज़ की रंगीन कॉपियां करता है।

घनत्व:

कॉपी परिणामों के फ़ीके होने पर घनत्व का स्तर बढ़ाएं। स्याही के धब्बे पड़ने पर घनत्व का स्तर घटाएं।

कागज़ सेटिंग:

वह कागज़ स्रोत चुनें जिसका उपयोग आप करना चाहते हैं। स्वतः के चयनित होने पर आपके द्वारा पेपर को लोड करने पर कागज़ सेटिंग सेटिंग का उपयोग करके पेपर स्वचालित रूप से लोड हो जाता है।

घटाएं/बढ़ाएं:

बढ़ाव या घटाव के लिए आवर्धन अनुपात कॉन्फ़िगर करता है। मान पर टैप करें और 25 से 400% की रेंज में मूल प्रति को आवर्धित या छोटा करने के लिए उपयोग किए जाने वाले आवर्धन को निर्दिष्ट करें।

  • स्वतः

    मूल आकार को स्वचालित रूप से कागज़ आकार के आवर्धन तक बढ़ाता या घटाता है। उदाहरण के लिए, यदि आप मूल आकार को A6 पर सेट करते हैं और कागज़ आकार को A4 पर सेट करते हैं, तो आवर्धन स्वचालित रूप से 200% पर एडजस्ट हो जाता है।

    जब मूल दस्तावेज़ के इर्द-गिर्द सफेद हाशिये होते हैं, तो स्कैनर ग्लास के कोने वाले निशान (

    कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai
    ) से सफेद हाशियों को स्कैन क्षेत्र के रूप में पहचाना जाता है, पर हो सकता है कि विपरीत किनारों वाले हाशिये काट दिए जाएं।

    कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai

  • कागज़ फिट करने के लिए कम करें

    कागज़ के आकार में फिट करने के लिए घटाएं/बढ़ाएं मान से कम आकार में स्कैन की हुई छवियों को कॉपी करता है। यदि घटाएं/बढ़ाएं का मान काग़ज़ के आकार से बड़ा है, तो डेटा काग़ज़ के किनारों से बाहर प्रिंट किया जा सकता है।

  • वास्तविक आकार

    100% आवर्धन पर कॉपी करता है।

  • A4->A5 और अन्य

    कागज के आकार के अनुसार मूल दस्तावेज़ को फिट करने के लिए उसे स्वतः ही बड़ा या छोटा कर देता है।

मूल प्रकार:

अपनी मूल प्रति के प्रकार का चयन करें। मूल प्रति के प्रकार की गुणवत्ता के अनुसार इष्टतम गुणवत्ता में कॉपी करता है।

2-तरफ़ा:

2-तरफ़ा लेआउट चुनें।

  • 1->1-तरफा

    मूल प्रति के एक तरफ का हिस्सा कागज़ के एक शीट पर कॉपी करता है।

  • 2>2-तरफ़ा

    दो-तरफा मूल प्रति के दोनों तरफ का हिस्सा कागज़ के एक शीट पर कॉपी करता है। अपनी मूल प्रति का ओरिएंटेशन और मूल प्रति की बाइंडिंग स्थिति एवं पेपर का चयन करें।

  • 1>2-तरफ़ा

    दो एक-तरफा मूल प्रति को कागज़ के एक शीट पर दोनों तरफ कॉपी करता है। पेपर का ओरिएंटेशन और पेपर की बाइंडिंग स्थिति चयनित करें।

  • 2>1-तरफ़ा

    दो-तरफा मूल प्रति के दोनों तरफ का हिस्सा कागज़ के दो शीट पर एक ही तरफ कॉपी करता है। अपनी मूल प्रति का ओरिएंटेशन और पेपर की बाइंडिंग स्थिति का चयन करें।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और शानदार पोस्ट पर जिसमे हम आपको Laptop में Copy Paste कैसे करे या कंप्यूटर या लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करने के आसान तरीके बताने वाले है।

अगर आप भी लैपटॉप या कप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपको लैपटॉप में या कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करने का तरीका जरूर पता होना चाहिए।

क्योकि कही बार ऐसा होता है की हमे किसी एक ही टेक्स्ट को बार बार लिखना होता है तो इस स्थिति में हम बार बार उस टेक्स्ट को लिखना तो पसंद नहीं करेंगे तो इसके लिए हम कॉपी पेस्ट का तरीका अपना सकते है।

अब अगर आपको पता है की कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट कैसे करते है तो आप बहुत ही कम समय में कॉपी पेस्ट करके उस काम को ख़तम कर देंगे लेकिन अगर आपको नहीं भी पता है तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योकि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करने के आसान तरीके साझा करने वाले है।

जिनकी मदद से आप आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करना सीख जायेंगे तो चलिए शुरू करते है कृपया पोस्ट को स्किप किये बिना ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

  • Copy/Paste क्या है? (What is Copy/Paste in Hindi)
  • Cut/Paste क्या है?
  • Computer/Laptop में Copy Paste कैसे करे
    • Computer में Copy Paste करने का दूसरा तरीका
  • Computer में Cut/Paste कैसे करे
  • FAQs Related to Copy Paste in Computer
    • कंप्यूटर में Copy/Paste कैसे करते है?
    • कॉपी कैसे किया जाता है?
    • कंप्यूटर में कट पेस्ट कैसे करे?
    • Ctrl + V से क्या होता है?
    • Ctrl + C दबाये बिना कॉपी कैसे करे?

Copy/Paste क्या है? (What is Copy/Paste in Hindi)

कॉपी पेस्ट का मतलब होता है किसी भी एक चीज को दो या दो से अधिक करना जैसे की हमारे कंप्यूटर में कोई फाइल है जिसे किसी दूसरे फोल्डर में भी डालना है तो उस समय हम कॉपी पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर हमे किसी एक कंटेंट को दूसरी जगह भी लिखना है तो हम उसे कॉपी करके दूसरी जगह पेस्ट कर सकते है। आसान भाषा में समझे तो मान लीजिये आपके कंप्यूटर में कोई मूवी पड़ी हुई है जिसे आपको अपने मोबाइल में लेना है तो आप अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके उस मूवी को अपने मोबाइल में कॉपी पेस्ट कर सकते है।

चलिए यह तो हो गयी कॉपी पेस्ट की बात लेकिन इससे सम्बंधित एक और चीज है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए वह है Cut/Paste तो चलिए जानते है इसके बारे में।

Cut/Paste क्या है?

Cut/Paste सामान्यतः तब काम में लिया जाता है जब हमे किसी फोल्डर या फाइल तथा टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना हो या ट्रांसफर करना हो।

आसान भाषा में कहे तो किसी भी फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान या फोल्डर में ले जाने के लिए कट/पेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

कट/ पेस्ट में फाइल जब एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में ट्रांसफर की जाती है तो वह पहले फोल्डर से Move हो जाती है लेकिन कॉपी पेस्ट में फाइल दोनों फोल्डर में मौजूद रहती है।

तो यह था कट पेस्ट और कॉपी पेस्ट आशा है अब आपको इनके बीच का अंतर पता चल गया होगा तो चलिए अब बात करते है Computer में Copy Paste कैसे करे?

  • Laptop का पासवर्ड कैसे बदले?

कंप्यूटर में किसी भी फाइल या टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट करना बहुत ही आसान प्रोसेस है जिसे समझने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने लैपटॉप में जिस भी फोल्डर को कॉपी करना है उस पर Right Click करके Copy के ऑप्शन पर क्लिक करे।

उसी तरह अगर आपको किसी टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट करना है तो पहले आपको उस टेक्स्ट को सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद Right Click करके Copy के ऑप्शन पर क्लिक करे।

कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai

Step 2 – अब आपको उस फाइल या टेक्सट को जिस भी जगह पेस्ट करना है वहा पर Right Click करे और Paste के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai

इस प्रकार अब आपकी वह फाइल या फोल्डर जिस भी जगह आप कॉपी पेस्ट करना चाहते थे वह उसी जगह पेस्ट हो जायेगा।

चलिए यह तो कॉपी पेस्ट का एक तरीका हो गया जिसमे हमने कॉपी पेस्ट करने के लिए माउस का इस्तेमाल किया चलिए अब लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करने का एक शॉर्टकट तरीका जान लेते है।

Computer में Copy Paste करने का दूसरा तरीका

लैपटॉप या कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करने का यह दूसरा तरीका है जिसमे आपको माउस के साथ-साथ कीबोर्ड का भी इस्तेमाल करना होगा।

Step 1 – सबसे पहले आपको जिस भी टेक्स्ट को कॉपी करना है उसे सिलेक्ट कर ले। अगर आपको लिखा हुआ पूरा टेक्स्ट कॉपी करना है तो कीबोर्ड पर CTRL+A दबाये। इससे आपका लिखा हुआ सारा टेक्स्ट सिलेक्ट हो जायेगा।

Step 2 – सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने कीबोर्ड पर CTRL+C दबाना है। इससे आपका सिलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट कॉपी हो जायेगा।

कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai

Step 3 – अब आपको उस टेक्स्ट को जहाँ पर भी पेस्ट करना है वहाँ जाकर CTRL+V प्रेस करे। इससे आपका वह टेक्स्ट वहाँ पर पेस्ट हो जायेगा।

कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai

इस प्रकार इन आसान से स्टेप्स के माध्यम से आप बहुत ही सरलता से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर या टेक्स्ट को कॉपी करके पेस्ट कर सकते है।

  • Mobile में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे

Computer में Cut/Paste कैसे करे

अब तक हमने कंप्यूटर या लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करने की बात की और आशा है आपको अब तक की जानकारी पसंद भी आयी होगी तो चलिए अब बात कर लेते है लैपटॉप में कट पेस्ट कैसे करे?

अगर आपको कॉपी पेस्ट की बजाय कट पेस्ट करना है यानि की किसी भी फाइल को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह लाना है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने लैपटॉप में Cut/Paste कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में जिस भी फाइल को कट पेस्ट करना है उस पर Right click करे और उसके बाद Cut (कैंची) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai

Step 2 – अब आपको जिस भी जगह उस फाइल को पेस्ट करना है उस जगह पर Right Click करके Paste के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने के लिए क्या प्रक्रिया है - kampyootar mein kisee soochana ko kopee karane ke lie kya prakriya hai

अब आप देखेंगे की आपकी वह फाइल उस पहले वाले फोल्डर से गायब हो कर दूसरे फोल्डर में आ चुकी है जहां आपने पेस्ट किया था। अगर आप किसी भी टेक्स्ट, फाइल या फोल्डर को कीबोर्ड की मदद से Cut करना चाहते हैं तो अपने कीबोर्ड में Ctrl + X प्रेस करें।

और अपनी जरुरत के हिसाब से जहाँ भी पेस्ट करना चाहते हैं वहां पर Ctrl + V प्रेस करके पेस्ट कर लें। इस प्रकार आप आसानी से अपने किसी भी फाइल को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते है वह भी आसान से इन दो स्टेप्स को फॉलो करके।

Conclusion –

तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट जिसमे हमने आपको लैपटॉप और कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट और कट पेस्ट करने के आसान से स्टेप्स बताये। आशा है आपको हमारी यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Laptop में Copy Paste कैसे करे पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

कंप्यूटर में Copy/Paste कैसे करते है?

किसी भी फाइल या फोल्डर को कॉपी करने के लिए Ctrl + C प्रेस करे और पेस्ट करने के लिए Ctrl + V दबाये।

कॉपी कैसे किया जाता है?

किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए पहले उसे सिलेक्ट करले और उसके बाद कीबोर्ड पर Ctrl + C दबाये। इससे आपका सिलेक्टेड टेक्स्ट कॉपी हो जायेगा।

कंप्यूटर में कट पेस्ट कैसे करे?

कंप्यूटर में कट पेस्ट करने के लिए सबसे पहले किसी भी टेक्स्ट को सिलेक्ट करे और उसके बाद Ctrl + X दबाये और जहा पर भी आपको पेस्ट करना ही वहां जाकर Ctrl + V प्रेस करदे।

Ctrl + V से क्या होता है?

Ctrl+ V प्रेस करने से आपका कॉपी किया हुआ फाइल या टेक्स्ट उस जगह पर पेस्ट हो जाता है।

Ctrl + C दबाये बिना कॉपी कैसे करे?

अगर आप कॉपी करने के लिए Ctrl + C का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप दूसरा तरीका अपना सकते है। सबसे पहले फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करे और उसके बाद कॉपी पर क्लिक कर दे। अब आप जिस भी जगह पर उसे पेस्ट करना चाहते है वहां राइट क्लिक करके पेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Read More:-

  • Mobile में फेसलॉक कैसे लगाए
  • Pan Card कितने दिन में बनता हैं
  • ATM Card कितने दिन में आता हैं
  • किसी भी बैंक का ATM Form कैसे भरें

कंप्यूटर में किसी सूचना को कॉपी करने की क्या प्रक्रिया है?

PC: कॉपी करने के लिए Ctrl + c, काटने के लिए Ctrl + x और चिपकाने के लिए Ctrl + v. Mac: कॉपी करने के लिए ⌘ + c, काटने के लिए ⌘ + x और चिपकाने के लिए ⌘ + v.

कॉपी और पेस्ट प्रक्रिया क्या है?

यदि आप उस टेक्स्ट को उस फ़ाइल के साथ-साथ किसी अन्य फ़ाइल में भी उपयोग करना चाहते हैं, तो इसलिए हमें उस टेक्स्ट को MS Word में कॉपी करना होगा। फिर हम उस टेक्स्ट को पेस्ट करते हैं। क्योंकि किसी भी Cut ​​/ Pasted Text का उपयोग करने के लिए MS Word में Paste Command का उपयोग किया जाता है।

कंप्यूटर में कॉपी क्या होता है?

कंप्यूटर में Copy की Shortcut Key एक है होती है Ctrl + C और इस Key का आप कंप्यूटर में कहीं बार कर सकते हो जैसे – इंटरनेट पर ,एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर , सिस्टम सॉफ्टवेयर पर। कंप्यूटर में Copy एक सरल प्रक्रिया है जिसे आसानी से किया जा सकता है।

कॉपी करने के लिए किसका उपयोग करते हैं?

Ctrl+C 'की' विंडोज आपरेटिंग सिस्टम आधारित कंप्यूटर में किसी भी तरह की सामग्री को कॉपी करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है। जब किसी चित्र, किसी टेक्स्ट अथवा किसी भी अन्य संरचना अथवा फाइल, फोल्डर या प्रोग्राम को कॉपी करना हो तो Ctrl+C 'की' का उपयोग किया जाता है।