कंप्यूटर क्या है इसके घटकों का वर्णन करें? - kampyootar kya hai isake ghatakon ka varnan karen?

जिस की सहायता से कंप्यूटर कार्य करते है उन्हें कंप्यूटर के घटक कहते है।

कम्प्यूटर सिस्टम के प्रमुख घटक निम्नलिखित है –

  1. इनपुट (Input)
  2. प्रोसेस (Process)
  3. आउटपुट (Output)
  4. मेमोरी (Memory)

इनपुट डिवाइसेस (Input Devices) : –  मानवीय निर्देशों को कंप्यूटर के समझने योग्य संकेतों में परिवर्तित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है उन्हें इनपुट युक्तियाँ कहते है। जैसे – की -बोर्ड (Keyboard), माउस (Mouse) आदि।

सी.पी.यू -(C.P.U.) :- सी.पी.यू. (Control Processing Unit) का कार्य दिये गये डाटा को प्रोसेस करके उससे आउटपुट रूप में सूचनाऐं/परिणाम प्रदर्शित करना होता है।

CPU को मुख्यतया तीन भागों में बांटा गया है।

  1. कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
  2. अर्थ मैटिक लॉजिक यूटिन (Arithmetic Logical Unit)
  3. मैमोरी (Memory)

(1) कन्द्रोल यूनिट (Control Unit) : कन्ट्रोल यूनिटि कम्प्यूटर की आन्तरिक क्रियाओं को संचालित करके, उन्हें नियन्त्रित करती है। तत्पश्चात इन क्रियाओं का ए.एल.यू (A.L.U.) तथा मैमोरी में आदान-प्रदान करती है।

(2) अर्थ मैटिक लॉजिक यूनिट (A.L.U.) : जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, कि यह यूनिट साभी प्रकार के अर्थ मैटिक और लॉजिकल क्रियायें करती है। ए.एल.यू कन्ट्रोल यूनिट से डाटा तथा निर्देशों को प्राप्त करके उन्हें क्रियान्वित करता है। तत्पश्चात् डाटा तथा निर्देशों को सूचना के रूप में मैमोरी में भेज देता है।

(3) मैमोरी : मैमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है।

  1. मुख्य मैमोरी (Main Memory) : इस मैमोरी को Main Memory भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है।
    1. RAM (Random Access Memory)
    2. ROM (Read Only Memory)
  2. सहायक मैमोरी (Auxiliary Memory): सहायक मैमोरी उसमें बाहर चुम्बकीय माध्यमों जैसे- हार्ड डिस्क (Hard Disk), फ्लॉपी डिस्क (Flopy Disk), चुम्बकीय टेप (Magnatic Tap) आदि के रूप में होती है।

सीपीयू की गति को प्रभावित करने वाले कारक

  1. शब्द परास (Word Length)
  2. कंप्यूटर घडी (System Clock)
  3. समानान्तर गणना (Parallel Processing)
  4. कैश मेमोरी (Cache Memory) – इसके द्वारा मेमोरी यूनिट तथा कम्प्यूटर की गति से बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। इससे कम्प्यूटर की गति में वृद्धि होती है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें -

  • मानसून का निवर्तन (लौटता मानसून)
  • एनआरसी क्या है ? एनआरसी के बारे में संपूर्ण जानकारी
  • उत्तराखंड की प्रमुख जल विद्युत परियोजना एवं उनकी क्षमता
  • खानवा युद्ध के कारण और परिणाम
  • हैदर अली का उत्कर्ष
  • विश्व की प्रमुख नदियाँ

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं, जो कई अवयवों या घटकों से मिलकर बना हुआ है. साधारण भाषा में कहा जाए तो कंप्यूटर कई घटकों / अवयवों (elements) का समूह होता है, जो आपस में एक-दुसरे से मिलकर किसी विशिष्ट कार्य को पूर्ण करते हैं. यानि कंप्यूटर एक सिस्टम है, जो कई घटकों का समूह है. तो आज आप जानेंगे कंप्यूटर प्रणाली के घटकों के बारे. Computer ke Ghatak in Hindi

  • कंप्यूटर की परिभाषा 
    • कंप्यूटर के भाग कौन-कौन से हैं?
    • कंप्यूटर के घटक
    • Computer ke Ghatak in Hindi
      • इनपुट यूनिट (Input Unit)
      • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit/ CPU)
      • स्टोरेज यूनिट (Storage Unit)
      • आउटपुट यूनिट (Output Unit)
    • Computer ke Kary

कंप्यूटर की परिभाषा 

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो इनपुट किये गए डाटा/सूचनाओं को प्रोसेसिंग करके आउटपुट करता है और डाटा स्टोरेज करके भी रखता  है. जैसे- यूजर कीबोर्ड, माउस के द्वारा डाटा को इनपुट करता हैं, उस इनपुट किये गये डाटा को कंप्यूटर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की मदद से प्रोसेसिंग करता है और उसे आउटपुट करता है. इसके अलावे डाटा को स्टोरेज भी करता है.

कंप्यूटर के भाग कौन-कौन से हैं?

  • मॉनिटर
  • कीबोर्ड
  • माउस
  • सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  • स्पीकर

कंप्यूटर के घटक

  • इनपुट यूनिट (Input Unit)
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
  • स्टोरेज यूनिट (Storage Unit)
  • आउटपुट यूनिट (Output Unit)

Computer ke Ghatak in Hindi

इनपुट यूनिट (Input Unit)

कीबोर्ड (Keyboard) और माउस (Mouse) कंप्यूटर के इनपुट यूनिट है. ये इनपुट यूनिट यूजर यानि कंप्यूटर का प्रयोग करने वाले से data और निर्देश (instructions) को ग्रहण करते हैं, और उस डाटा को प्रोसेस करने के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को भेज देता है. यानि इनपुट यूनिट का मुख्य कार्य किसी भी डाटा या निर्देश को ग्रहण करना और प्रोसेसिंग के लिए भेजना है.

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit/ CPU)

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट इनपुट यूनिट द्वारा भेजे गए डाटा, निर्देश को प्रोसेसिंग करता है और आउटपुट के लिए आउटपुट यूनिट (output unit) को भेज देता है. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट डाटा को प्रोसेस करने से पहले निर्णय लेता है कि कौन-सी डाटा, निर्देश अर्थमैटिक यूनिट द्वारा और कौन सी डाटा लॉजिकल यूनिट द्वारा सम्पादित होगी.

स्टोरेज यूनिट (Storage Unit)

स्टोरेज का मतलब संग्रहण होता है. स्टोरेज यूनिट में दो प्रकार के स्टोरेज होते हैं,

  • स्थायी स्टोरेज (Permanent Storage)
  • अस्थायी या तात्कालिक स्टोरेज (Temporary Storage)

स्थायी स्टोरेज वे उपकरण होते हैं, जिनमें डाटा, प्रोग्राम को स्थायी रूप से store किया जाता है. जबकि अस्थायी स्टोरेज वे उपकरण होते हैं, जिनमें डाटा को अस्थायी तौर पर स्टोर किया जाता है. अस्थायी स्टोरेज के अंतर्गत कंप्यूटर की main memory आती है.

आउटपुट यूनिट (Output Unit)

आउटपुट यूनिट कंप्यूटर के अंतिम घटक हैं. यह यूनिट सेंट्रल प्रोसेसिंग द्वारा प्रोसेस किये गए डाटा, निर्देश को मॉनिटर, प्रिंटर जैसी आउटपुट यूनिट में प्रदर्शित (output) करती है. जब कोई डाटा या इनफार्मेशन मॉनिटर पर प्रदर्शित होती है, तो उसे डाटा या इनफार्मेशन की soft copy कहा जाता है. और जब प्रिंटर द्वारा डाटा, इनफार्मेशन पेपर पर प्रिंट होती है, तो उसे इनफार्मेशन की hard copy कहा जाता है.

Computer ke Kary

  • कंप्यूटर किसी डाटा, निर्देश को input unit (कीबोर्ड, माउस) के जरिये ग्रहण करता है.
  • उसके बाद ग्रहण किये गए डाटा को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) में प्रोसेसिंग के लिए भेजता है.
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट डाटा, इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करता है.
  • और आउटपुट के लिए Output unit में भेज देता है.
  • कंप्यूटर का आउटपुट यूनिट (monitor, printer) डाटा, निर्देश को आउटपुट करता है.
  • डाटा आउटपुट होने से पहले कंप्यूटर का storage unit जरुरी डाटा को स्टोर भी करता है.

इसे भी पढ़ें:- Multimedia ke Upyog/मल्टीमीडिया क्या है?

कंप्यूटर और उसके घटक क्या है?

कंप्यूटर सिस्टम में तीन घटक होते हैं: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस, मेमोरी। इनपुट डिवाइस प्रोसेसर को डेटा इनपुट प्रदान करते हैं, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उपयोगी जानकारी उत्पन्न करता है जो आउटपुट डिवाइस के माध्यम से उपयोगकर्ता को प्रदर्शित होता है। यह कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर होता है।

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?

कंप्यूटर (अंग्रेजी: Computer) (अन्य हिन्दी नाम - अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक) वस्तुतः एक अभिकलक यंत्र (programmable machine) है जो दिये गये गणितीय तथा तार्किक संक्रियाओं को क्रम से स्वचालित रूप से करने में सक्षम है

कंप्यूटर के हार्डवेयर घटक कौन कौन से हैं?

अनुक्रम.
1 हार्डवेयर 1.1 मदरबोर्ड 1.2 विद्युत आपूर्ति 1.3 भंडारण नियंत्रक 1.4 वीडियो प्रदर्शन नियंत्रक 1.5 हटाने योग्य मीडिया यंत्र 1.6 आंतरिक भंडारण 1.7 ध्वनि कार्ड 1.8 नेटवर्किंग 1.9 अन्य बाह्य 1.9.1. 1.9.2 आउटपुट.
2 यह भी देखिए.
3 बाहरी कड़ियाँ.

कंप्यूटर क्या है इसके प्रकार?

अगर हम कंप्यूटर की बात करें, तो कंप्यूटर (Computer) को “संगणक” के नाम से भी जाना जाता है. और उसी प्रकार कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) है, जो उपयोगकर्ता द्वारा इनपुट (Input) किए गए डेटा को संसाधित (Process) करता है और परिणाम को आउटपुट (Output) के रूप में प्रदान करता है.