काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?

How To Use Black Tea For Grey Hair : कम उम्र में सफेद होते बालों की समस्या से आज हर तीसरा इंसान जूझ रहा है. सफेद होते बालों (Grey Hair) की समस्‍या को दूर करने के लिए आप ब्लैक टी (Black Tea) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लैक टी टैनिक एसिड से भरपूर होता है जो बालों (Hair Colour) को नेचुरल तरीके से काला करने में सक्षम होता है. ब्‍लैक टी ना केवल बालों को काला बनाने में सक्षम है बल्कि ये बालों को नरिश कर हेल्‍दी और शाइनी बनाने में भी काफी काम आता है. अगर आप चाहें तो इसके साथ कॉफी, तुलसी आदि का भी इस्‍तेमाल कर बालों की समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं. तो आइए आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कम उम्र में सफेद होते बालों को दोबारा से काला बनाने के लिए किस प्रकार प्रयोग में ला सकते हैं.

बालों को काला बनाने के लिए चायपत्‍ती का इस तरह करें प्रयोग

1.इस तरह बनाएं बालों के लिए ब्‍लैक टी

लगभग 2 कप पानी में 5 से 6 चम्मच चाय की पत्ती डाल लें और अब इस पानी को अच्छे से उबाल लें. इसके बाद इस पानी में अपने बालों को करीब 30 मिनट तक के लिए भिगोकर रखें. इसके बाद अपने बालों को पानी से साफ कर लें. सप्ताह में 3 से 4 बार इस तरह ब्लैक टी का इस्तेमाल करने से आपके बाल काले हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : मेकअप के बाद चेहरे पर आ जाते हैं पिंपल्‍स और एक्‍ने? स्किन टाइप के अनुसार ऐसे चुनें फाउंडेशन

2.ब्लैक टी के साथ कॉफी

आप 2 से 3 चम्मच कॉफी (Coffee) बीन्स लें. अब इसे अच्छे से पीस लें. पीसे हुए कॉफी बींस को 3 कप पानी में डालकर उबाल लें. इसमें तीन ब्लैक टी बैग्स डालें. जब पानी अच्छे से उबल जाए तो इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा करें. इसके बाद ब्रश की मदद से इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं. करीब 1 घंटे तक इसे अपने बालों में लगा हुआ छोड़ दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें.

3.ब्लैक टी और तुलसी

तुलसी (Tulsi) भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है. आप 1 कप पानी में 5 चम्मच ब्लैक टी डाल दें और इसमें 5 से 6 तुलसी की पत्तियां डालकर इसे अच्छे से उबाल लें. जब पानी अच्छे से उबल जाए तो इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डाल दें. इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों में कुछ समय के लिए लगा हुआ छोड़ दें. ऐसा करने से बाल कुछ समय में काला रंग लेने लगेंगे.

इसे भी पढ़ें : अगर फेशियल के बाद निकलते हैं चेहरे पर दाने तो इन गलतियों को करने से बचें

4.ब्लैक टी के साथ मेहंदी और अजवाइन

एक कटोरी में 2 चम्मच मेहंदी का पाउडर, 2 चम्मच अजवाइन और 2 ब्लैक टी बैग्स लें. इन सभी को एक कप पानी में उबाल लें. अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से अपने बालों को धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से आपके बाल काले हो सकते हैँ. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Beauty Tips, Fashion, Hair Beauty tips, Home Remedies, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : December 20, 2021, 21:33 IST

काली चाय दुनिया भर में सबसे अधिक पी जाने वाली चाय है। काली चाय में एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम, पोटेशियम, टैनिन, जिंक और विटामिन होते हैं, जो लगभग हर तरह की चेहरे और त्वचा से जुड़ी परेशानियों से फायदा दिलाता है। आइए आपको बताते हैं कि काली चाय कैसे आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में मददगार होती हैं।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: onlymyhealth

1. झुर्रियों को कम करता है

काली चाय में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को नरम और कोमल रखने में मदद करता है। काली चाय में एंटी एजिंग के गुण होते हैं, जिससे त्वचा अपनी उम्र से कम लगने लगती हैं। जिस कारण झुर्रियां और उम्र बढ़ने के संकेत से लड़ने में मदद मिलती है।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: medrevita

2.  सूजन भरी आंखों से छुटकारा

काली चाय में कैफिन होता है जो सूजी हुई आंखों को ठीक करने में काम आती है। इसके लिए चाय के दो बैग को गर्म पानी में उबाल लें और इसके बाद इस इस पानी को पंद्रह मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। एक बार जब पानी गर्म हो जाए तो आंखों पर इन बैग को रखकर आराम करें। इस तरह से आखों की सूजन कम हो जाती हैं।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: 3.bp.blogspot

3. बेजान बालों के लिए समाधान

काली चाय में पोलीफेनोल, विटामिन सी और ई की मात्रा अधिक होती हैं जो आपके बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में काफी मददगार होता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बालों का बचाव होता है। काली चाय बालों को मजबूत बनाने में भी काफी मददगार होता है।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: wallpaperhd

4. बालों के झड़ने से राहत

काली चाय से बालों का झड़ना कम होता है। काली चाय में कैफीन की मात्रा होती है जो बालों के झड़ने को कम करने में मददगार होती हैं। इसके लिए पीसी हुई काली चाय से बालों को सप्ताह में दो बार धो लें, इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना तो कम होता ही है, इसी के साथ बाल मजबूत भी होते हैं।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: googleusercontent

5. सेल्यूलाईट को कम करता है

अगर आप सेल्युलाईट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप काली चाय के पानी से स्नान कर सकती हैं। काली चाय शरीर को टोन करती है और इस तरह से सेल्यूलाईट भी कम कर देता है।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: youqueen

6. ब्लेमिशिंग को कम करता है

काली चाय में टैनिन एसिड होता है, जो प्रदूषण के खिलाफ लड़ने में मददगार होता है। इतना ही नहीं यह त्वचा के बैक्टीरिया से भी लड़ने में मददगार होता है। काली चाय को चेहरा साफ करने के बाद एक टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: static.wixstatic

7. पैरों की बदबू को दूर करता है

पैरों से बदबू आना बहुत ही शर्मनाक स्थिति होती है। अगर आप भी इस परेशानी से जुझ रही हैं तो ऐसे में आप काली चाय का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें और इसे ठंडा करने के लिए कुछ समय के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी में अपने पैरों को डुबा लें। चाय के इस्तेमाल से बैक्टीरिया से छुटकारा मिल जाता है और पैरों में से आने वाली गंद से छुटकारा मिल जाता है।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: s.hswstatic

8. सनबर्न को सही करता है

काली चाय के पानी को ठंडा कर इसका इस्तेमाल करने से टैनिग कम होती है। इसके लिए चाय पत्ती को उबाल कर के पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें और जब यह पानी ठंडा हो जाए तो एक तौलिया इस पानी में डुबाकर जले हुए टैनिग वाली जगह पर लगा सकती हैं।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: www.elle.es

9.  एक आफ्टर शेव की तरह

अगर वेक्सिंग करने के बाद आपके पैर लाल हो जाते हैं तो ऐसे में उस दर्द से छुटकारा भी पाने के लिए आप काली चाय को ठंडा कर पैरों में इस्तेमाल कर सकती हैं। काली चाय में टैनिन होती है जो आपके दर्द को शांत कर देती हैं।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source:herchannel

10. हेयर कलर का लंबे समय तक टिकना

काली चाय बालों को डाई करने का एक बढि़या विकल्प है। काली चाय आपके बालों को एक वाइब्रेंट रंग और चमक देती है। हालांकि यह बालों के सफेद रंग को नहीं छिपा पाता लेकिन यह बालों का रंग बढ़ाने के रूप में एक महान काम करता है।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - kaalee chaay ko chehare par lagaane se kya hota hai?
Image Source: afyat

क्या ब्लैक टी को चेहरे पर लगा सकते हैं?

दाग-धब्बे दूर होते हैं ब्लैक टी में चेहरे को गोरा बनाने वाले गुण होते हैं. क्योंकि, यह चेहरे के दाग-धब्बों और कालेपन को दूर करने में मदद करती है. ब्लैक टी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं.

चाय की पत्ती को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

नियमित रूप से चाय पत्ती का स्क्रब लगाने से कुछ दिनों में डार्क सर्कल पूरी तरह गायब हो जाता है. चाय पत्ती का स्क्रब चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल कम कर फेस पर ऑयल बैलेंस करने में मददगार होता है. जिससे चेहरे पर पिंपल और एक्ने की समस्या से भी आसानी से छुटकारा मिल जाता है.

काली चाय के नुकसान क्या है?

काली चाय पीने के नुकसान 1- काली चाय का अधिक मात्रा में सेवन करने से अनिद्रा की शिकायत हो सकती है। 2- जिन लोगों को किडनी स्टोन (Kidney Stone) की शिकायत होती है, उनको काली चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। 3- गर्भवती महिलाओं को अधिक मात्रा में काली चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा मौजूद होती है।

चाय पीने से चेहरे पर क्या असर होता है?

काली चाय में विटामिन B2,C,E, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक जैसे मिनरल्स, पॉलिफिनॉल्स, कैफीन और टैनिन्स होते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं। नई दिल्ली की डायटीशियन रूपाली तिवारी का कहना है किइसको रेग्युलर पीने और अप्लाई करने से स्किन गोरी, सॉफ्ट और बेदाग होती है।