क पारितंत्र क्या है ख प्राकृतिक पर्यावरण से आप क्या समझते हैं? - ka paaritantr kya hai kh praakrtik paryaavaran se aap kya samajhate hain?

 अभ्यास के प्रश्न 

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये –

 ( क ) पारितंत्र क्या है ? 

उत्तर– ऐसा तंत्र जिसमें सभी जीवधारी आपस में एक - दूसरे के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहना तथा पर्यावरण के सभी भौतिक एवं रासायनिक कारकों के साथ मिलकर क्रिया करते हैं , जिसमें वे रहते हैं । ये सब ऊर्जा व पदार्थ के स्थानांतरण द्वारा संबद्ध है ।

( ख ) प्राकृतिक पर्यावरण से आप क्या समझते हैं ?

 उत्तर– पृथ्वी में उपस्थित सभी जैविक - अजैविक पदार्थों तत्वों के योग से है जिसकी रचना निर्माण प्राकृतिक रूप से हुआ है । अतः धरती , पानी , हवा , पेड़ - पौधे , घास एवं जीव - जगत की सम्मिलित रचना प्राकृतिक पर्यावरण है ।

( ग ) पर्यावरण के प्रमुख घटक कौन - कौन से हैं ? 

उत्तर– पर्यावरण के घटक

प्राकृतिक घटक -भूमि,जल,वायु, वनस्पति, जीव

मानवीय घटक - भवन  बाग - बगीचे , परिवहन ,परिवार,समाज धर्म ,समुदायशिक्षा ,व्यवसाय ,

राजनीतिक संगठन

 ( घ ) मानव निर्मित पर्यावरण के चार उदाहरण दीजिए ।

उत्तर- ( 1 ) भवन - मकान , ( 2 ) बाग - बगीचे , ( 3 ) परिवहन , ( 4 ) कारखानें ।

 ( च ) स्थलमंडल क्या है ?

 उत्तर- पृथ्वी की ठोस ऊपरी भू - पर्पटी जिसका निर्माण चट्टानों और खनिजों से होता है स्थलमंडल है । इसके अन्तर्गत महाद्वीप व महासागर की तली शामिल है ।

( छ ) जीवीय पर्यावरण के दो प्रमुख घटक क्या है ? 

उत्तर- जीवीय पर्यावरण के दो प्रमुख घटक वनस्पति और जीव - जन्तु है । 

( ज ) जैवमंडल क्या है ?

 उत्तर- पृथ्वी का वह परिमंडल जहाँ जल , थल और वायुमंडल का एक - दूसरे से सम्पर्क बना रहता है जिससे ही वनस्पति व जीव - जन्तु पनप पाते हैं , जैवमंडल कहलाता है ।

 प्रश्न 2. सही ( 1 ) उत्तर चिह्नित कीजिए 

( क ) इनमें से कौन - सा प्राकृतिक परितंत्र नहीं है

( a ) मरुस्थल 

( b ) ताल 

( c ) वन 

उत्तर b ताल

( ख ) इनमें से कौन - सा मानवीय पर्यावरण का घटक नहीं हैं 

(a )स्थल

( b ) धर्म

( c ) समुदाय

उत्तर- a स्थल

( ग ) इनमें से कौन - सा मानव निर्मित पर्यावरण है 

( a ) पहाड़ 

( b ) समुद्र

( c ) सड़क 

उत्तर-c सड़क 

( घ ) इनमें से कौन - सा पर्यावरण के लिए खतरा है

( a ) पादप - वृद्धि

( b) जनसंख्या वृद्धि

( c ) फसल वृद्धि 

उत्तर -b जनसंख्या वृद्धि

प्रश्न 3. निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाएँ

( क ) जैवमंडल -( e ) वह संकीर्ण क्षेत्र जहाँ स्थल , जल एवं वायु पास्परिक क्रिया करते हैं

( ख ) वायुमंडल - ( a ) पृथ्वी को घेरने वाली वायु की चादर

( ग ) जलमंडल - ( b ) जलीय क्षेत्र

( घ ) पर्यावरण- (d ) हमारे आस - पास का क्षेत्र

 प्रश्न 4. कारण बताइए 

( क ) मानव अपने पर्यावरण में परिवर्तन करता है ।

कारण - मानव अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से पर्यावरण में परिवर्तन करता है । जैसे -

1. वनों को साफ करके खेत और बस्तियाँ बनाता है । 

2. पठारों में खुदाई करके खनिजों का उत्खनन करता है और उद्योग लगाता है ।

( ख ) पौधे एवं जीव - जंतु एक - दूसरे पर आश्रित हैं । कारण -

1. पौधों से जीव - जंतुओं को आहार भोजन मिलता है । 

2. पौधे जीव - जन्तुओं के प्राकृतिक आवास है और इन्हों जीव - जन्तुओं से प्राकृतिक वनस्पति की वृद्धि होती है ।

 प्रश्न 5. क्रियाकलाप 

एक आदर्श पर्यावरण की कल्पना कीजिए , जिसमें आप रहना चाहेंगे । अपने इस आदर्श पर्यावरण का चित्र बनाएँ 

 उत्तर -एक आदर्श पर्यावरण

 ( i ) अनुकूलतम जनसंख्या

( ii ) पर्याप्त मात्रा में पेड़ - पौधे

( iii ) प्रदूषण मुक्त वायु , जल

( iv ) पर्याप्त सफाई व्यवस्था

( v ) तनाव मुक्त जीवन तथा जीव - जंतु 

(vi ) उपर्युक्त सरकारी सुविधाएँ

( vi ) उपर्युक्त सरकारी सुविधाएँ 

( vii ) स्वस्थ शैक्षिक एवं तथा भूमि । व्यावसायिक व्यवस्था 

क पारितंत्र क्या है ख प्राकृतिक पर्यावरण से आप क्या समझते हैं? - ka paaritantr kya hai kh praakrtik paryaavaran se aap kya samajhate hain?

परीक्षोपयोगी अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 

वैकल्पिक प्रश्न

 प्रश्न 1. सही विकल्प में सही का  चिन्ह लगाएँ 

1. प्रकृति निर्मित वस्तु है

( अ ) खनिज (सही)

( ब ) भवन

( स ) खेत 

( द ) सड़क ।

2. पर्यावरण हमारे जीवन का मूल आधार है क्योंकि हमें मिलता है 

( अ ) जल 

( ब ) आवास 

( स ) वायु 

( द ) उपयुक्त सभी ( सही) 

3. सूर्य की झुलसाने वाली गर्मी एवं हानिकारक किरणों से हमारी रक्षा करता है 

( अ ) जलमंडल 

( ब ) वायुमंडल (सही ) 

( स ) स्थलमंडल 

( द ) इनमें से कोई नहीं । 

4. ऊँट कहाँ सवारी व माल ढोने के काम आता है

( अ ) रेगिस्तान (सही ) 

( ब ) पठार 

( स ) पर्वत

( द )मैदान । 

5. अजैविक संसाधन के संदर्भ में से कौन अन्य तीन से अलग है

( अ ) पेड़ - पौधे

(ब ) जीव-जंतु

( स ) स्थल ( सही) 

(द )सुक्ष्मजीव

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर- विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है । 

प्रश्न 2. वस्तु - विनिमय प्रणाली से आप क्या समझते हैं ? 

उत्तर - वस्तु के बदले वस्तु की प्राप्ति कर अपनी आवश्यकता को पूरा करने के तरीके को वस्तु - विनिमय प्रणाली कहते हैं । 

प्रश्न 3. प्राकृतिक पर्यावरण में सम्मिलित परिस्थितियों के विषय में बताओ ।

उत्तर- प्राकृतिक पर्यावरण में सम्मिलित परिस्थितियों में—

1. जीवीय पेड़ - पौधे व जीव - जन्तु । 

2. अजीवीय → स्थल , खनिज ।

 लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. प्राकृतिक पर्यावरण का अध्ययन क्यों जरूरी है ? 

उत्तर - प्राकृतिक पर्यावरण जल , थल एवं वायु से मिलकर बनता है । इनके बिना मनुष्य जीवित नहीं रह सकता । प्राकृतिक रूप में इनके बीच संतुलन है , किसी भी एक तत्व के कम होने पर सामाजिक विज्ञान र्यावरण का संतुलन बिगड़ जायेगा । अतः पर्यावरण संतुलन को नाये रखने व इन तत्वों को समझने के लिए इसका अध्ययन जरूरी है । 

प्रश्न 2. पारितंत्र के विषय में शिक्षक का क्या कथन था ?

उत्तर- शिक्षक ने पारितंत्र के विषय में कहा कि “ हम सभी जीव - जगत पर्यावरण पर आश्रित है । वनस्पति जीव - जन्तुओं का एक - दूसरे पर निर्भर रहना ही पारितंत्र है । "

 उदाहरण के लिए घासस्थल एवं तालाब का पारितंत्र 

प्रश्न 3. पर्यावरण पर मानव के प्रभावों को बताये ( कोई तीन )

उत्तर- 1. बढ़ती आबादी पर्यावरण को प्रभावित कर रही है ।

2. औद्योगिक क्रांति से खनिजों की खुदाई में तेजी आई है । 3. जल , थल और वायु के प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हुई है । 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

 प्रश्न 1. जलमंडल का हमारे लिए क्या महत्व है ?

उत्तर- 1. समस्त जीव - जगत जल के बिना जीवित नहीं रह सकते । 

2. जलमंडल ही पृथ्वी पर वाष्पीकरण द्वारा वर्षा का कारण बनता है । 

3. जलमंडल सम जलवायु के लिए उत्तरदायी होता है । 

4. जलमंडल सस्ता जल परिवहन का कारक है ।

5. जलमंडल से मछली , नमक व बहुमूल्य रत्न मिलते हैं । 

प्रश्न 2. वायुमंडल का महत्व बताइए ।

उत्तर- 1. वायुमंडल पृथ्वी के लिए कम्बल का काम करती है क्योंकि सूर्य की घातक किरणों से हमारी रक्षा वायुमंडल ही करता है ।

2. पार्थिव विकिरण से पृथ्वी को ऊष्मा मिलती है । 

3. इस मंडल से ही जीव जगत को प्राण वायु मिलती हैं ।

4. वायुमंडल धरातल पर ताप की असमानता को कम करता है । 

प्रश्न 3. पर्यावरण के कौन - कौन से प्रमुख परिमंडल है ? उल्लेख कीजिए । 

उत्तर- 1. स्थलमंडल - पृथ्वी के धरातल की ऊपरी परत जो शैलों से निर्मित है । 

2. जलमंडल- पृथ्वी के धरातल पर जल की प्राप्ति के वे सभी स्रोत जैसे - सागर , महासागर , झील , तालाब व नदी सभी से मिलकर जलमंडल कहलाता है ।

3. वायुमंडल-  पृथ्वी के चारों ओर पाये जाने वाले गैसों का आवरण ।

4. जैवमंडल- पृथ्वी का वह परिमंडल जिसमें वनस्पति व जीव - जन्तु पाये जाते हैं ।

पारितंत्र क्या है प्राकृतिक पर्यावरण से आप क्या समझते हैं?

(क) पारितंत्र क्या है? उत्तर वह तंत्र जिसमें समस्त जीवधारी आपस में एक-दूसरे के साथ तथा पर्यावरण के उन भौतिक एवं रासायनिक कारकों के साथ परस्पर क्रिया करते हैं, जिसमें वे निवास करते हैं पारितंत्र कहलाता है। ये सब ऊर्जा और पदार्थ के स्थानान्तरण द्वारा संबद्ध हैं

प्राकृतिक पर्यावरण से आप क्या समझते हैं?

प्राकृतिक पर्यावरण अक्सर आवास के पर्याय के रूप में प्रयोग किया जाता है, उदाहरण के लिए, जब हम कहते हैं कि जिराफ का प्राकृतिक वातावरण सवाना है। पृथ्वी विज्ञान आम तौर पर चट्टानों, पानी, हवा और जीवन के संवाददाता के रूप में चार क्षेत्रों, लिथोस्फीयर, हाइड्रोस्फीयर, वायुमंडल और जीवमंडल को क्रमशः पहचानता है।

प्राकृतिक पर्यावरण से आप क्या समझते हैं कक्षा 7?

वह पर्यावरण जो प्रकृति हमें प्रदान करती है। प्राकृतिक पर्यावरण कहलाता है। हवा, जल, मिट्टी, पेड़-पौधे, जीव-जन्तु, सूर्य, नदी, पहाड़ आदि प्राकृतिक पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं क्योंकि इनको हम स्वयं नहीं बना सकते। मानव समाज द्वारा निर्मित पर्यावरण को सामाजिक पर्यावरण कहते हैं

छ जीवीय पर्यावरण के दो प्रमुख घटक क्या है?

Solution : जीवीय पर्यावरण के दो प्रमुख घटक ये हैं- <br> (i) पेड़-पौधे और (ii) जीव-जन्तु।