जड़त्व आघूर्ण का मात्रक क्या है - jadatv aaghoorn ka maatrak kya hai

  • जड़त्व आघूर्ण
    • जड़त्व आघूर्ण का सूत्र
    • जड़त्व आघूर्ण का भौतिक महत्व
      • कुछ महत्वपूर्ण आकृतियों के जड़त्व आघूर्ण के सूत्र
    • घूर्णन त्रिज्या (radius of gyration)
      • जड़त्व आघूर्ण संबंधी प्रश्न उत्तर
        • 1. जड़त्व आघूर्ण कैसी राशि है?
        • 2. जड़त्व आघूर्ण का SI मात्रक क्या है?

जड़त्व आघूर्ण क्या है एवं इसका भौतिक महत्व और SI मात्रक आदि बिंदुओं के बारे में इस अध्याय में अध्ययन करेंगे। घूर्णन त्रिज्या की परिभाषा भी इसी के अन्तर्गत प्राप्त करते हैं।

जड़त्व आघूर्ण

सरल रेखीय गति में न्यूटन के प्रथम नियमानुसार, यदि कोई वस्तु विराम की अवस्था में है तो वह विरामावस्था में ही रहेगी अथवा यदि कोई वस्तु एकसमान चाल से सीधी रेखा में चल रही है तो वह चलती ही रहेगी। जब तक उस पर कोई बाह्य बल न लगाया जाए, इस बाह्य बल के कारण वस्तु अपनी अवस्था परिवर्तन का विरोध करती है वस्तु के इस गुण को जड़त्व कहते हैं।
इसी प्रकार घूर्णन गति में कोई पिंड किसी अक्ष के परितः किसी कोणीय वेग से घूर्णन करता है तो उसमें अपनी अवस्था परिवर्तन का विरोध करने का एक गुण होता है। जिसके कारण पिंड अपनी प्रारंभिक अवस्था में बने रहने का प्रयास करता है‌ पिंड के इस गुण को जड़त्व आघूर्ण (moment of inertia in Hindi) कहते हैं। इसे I से प्रदर्शित करते हैं।

इस प्रकार हम देखते हैं कि रेखीय गति में जो महत्व जड़त्व का है वही महत्व कोणीय (घूर्णन) गति में जड़त्व आघूर्ण का है। दोनों में अंतर सिर्फ यह है कि जड़त्व वस्तु के केवल द्रव्यमान पर निर्भर करता है। जबकि जड़त्व आघूर्ण
द्रव्यमान के साथ उसकी घूर्णन अक्ष से दूरी पर भी निर्भर
करता है।

जड़त्व आघूर्ण का सूत्र

पिंड के किसी कण का जड़त्व आघूर्ण उस कण के द्रव्यमान तथा उसकी घूर्णन अक्ष से दूरी के वर्ग के गुणनफल के बराबर होता है। अर्थात
\footnotesize \boxed { I = mr^2 }

माना M द्रव्यमान का एक पिंड अक्ष के परितः घूर्णन कर रहा है। माना पिंड छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है जिनके द्रव्यमान क्रमशः m1, m2, m3, …….. हैं एवं इनकी घूर्णन अक्ष से दूरी क्रमशः r1, r2, r3, …….. हैं तो
पहले कण का जड़त्व आघूर्ण I1 = m1r12
दूसरे कण का जड़त्व आघूर्ण I2 = m2r22
तीसरे कण का जड़त्व आघूर्ण I3 = m3r32
इसी प्रकार आगे भी ……..
यदि पूरे पिंड का घूर्णन अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण I है तो
I = I1 + I2 + I3 + ……….
I = m1r12 + m2r22 + m3r32 + ……….
\footnotesize \boxed { I = Σmr^2 }

अतः इस समीकरण द्वारा स्पष्ट होता है कि किसी पिंड का किसी अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण, पिंड के प्रत्येक कण के द्रव्यमान तथा उसकी घूर्णन अक्ष से दूरी के वर्ग के गुणनफल के बराबर होता है।
जड़त्व आघूर्ण का SI मात्रक किग्रा-मीटर2 होता है। एवं विमीय सूत्र [ML2T0] तथा इसका C.G.S. पद्धति में मात्रक ग्राम-सेमी2 होता है। जड़त्व आघूर्ण न तो सदिश राशि है और न ही अदिश। यह एक प्रदिश (टेंसर) राशि है टेंसर राशि का मान अलग-अलग दिशाओं के लिए अलग-अलग होता है।

जड़त्व आघूर्ण का भौतिक महत्व

किसी पिंड का जड़त्व आघूर्ण उसकी घूर्णन गति में वही कार्य करता है जो उसका द्रव्यमान रेखीय गति में करता है। क्योंकि किसी पिंड का द्रव्यमान ही उसके जड़त्व की माप है।
अन्य अंतर किसी पिंड का जड़त्व केवल उसके द्रव्यमान पर निर्भर करता है जबकि पिंड का जड़त्व आघूर्ण पिंड के द्रव्यमान एवं घूर्णन अक्ष के चारों ओर द्रव्यमान के वितरण पर भी निर्भर करता है। यही जड़त्व आघूर्ण भौतिक महत्व है।

पढ़ें… 11वीं भौतिक नोट्स | 11th class physics notes in Hindi

कुछ महत्वपूर्ण आकृतियों के जड़त्व आघूर्ण के सूत्र

  1. वृत्ताकार छल्ला या वलय I = mr2
  2. वृत्ताकार डिस्क I = \large \frac{1}{2} mr2
  3. ठोस बेलन I = \large \frac{1}{2} mr2
  4. ठोस गोला I = \large \frac{2}{5} mr2
  5. खोखला गोला (गोलीय कोश) I = \large \frac{2}{3} mr2

घूर्णन त्रिज्या (radius of gyration)

यदि पिंड के संपूर्ण द्रव्यमान को किसी एक बिंदु पर केंद्रित माना जाए, एवं जिसकी घूर्णन अक्ष से लंबवत दूरी इतनी हो कि अगर दूरी के वर्ग को पिंड के द्रव्यमान से गुणा करें तो घूर्णन अक्ष के परितः पिंड का जड़त्व आघूर्ण प्राप्त हो जाए। तो इस दूरी को घूर्णन त्रिज्या कहते हैं। इसे K से प्रदर्शित करते हैं।
माना M द्रव्यमान के किसी पिंड का जड़त्व आघूर्ण I है तब
I = MK2
\footnotesize \boxed { K = \sqrt{\frac{I}{M}} }
अतः किसी पिंड का घूर्णन अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण तथा उसके द्रव्यमान के अनुपात का वर्गमूल उस पिंड की घूर्णन त्रिज्या कहलाती है।

जड़त्व आघूर्ण संबंधी प्रश्न उत्तर

1. जड़त्व आघूर्ण कैसी राशि है?

Ans. प्रदिश (टेंसर) राशि

2. जड़त्व आघूर्ण का SI मात्रक क्या है?

Ans. किग्रा-मीटर2

दिया गया है कि जड़त्व आघूर्ण का एस आई मात्रक क्या होगा हमारे पास होता है वह होता है वो स्क्वायर मात्रक क्या हो जाएगा बच्चों आई का वह बराबर हो जाएगा द्रव्यमान का मात्रक क्या होता है एसआई मात्रक वह बताएं हमारे पास में किलोग्राम किलोग्राम जिसको हम लोग क्या लिखते हैं बच्चों

की जी है ना और * यह क्या है बच्चों आमंत्रित किया मतलब मीटर मीटर जिसको हम लोग कैसे हैं इसका स्क्वायर ठीक है यानी कि जो मात्रक हो जाएगा तो क्या हो जाएगा बच्चों मात्रा चोट में क्या लिखते हैं बच्चों वह हो जाएगा हमारे पास में आई का मात्रक मीका का स्क्वायर

जड़त्व आघूर्ण का मात्रक क्या होगा?

Solution : किसी पिण्ड का एक निश्चित घूर्णन अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण उसके विभिन्न कणों के द्रव्यमानों तथा घूर्णन अक्ष से उनकी संगत दूरियों के वर्गों के गुणनफलों के योग के बराबर होता है। <br> अर्थात् जड़त्व आघूर्ण `I = Sigmamr^2` <br> इसका SI मात्रक किग्रा मीटर है तथा विमीय सूत्र `[M^1 L^2 T^0]` है।

आघूर्ण का मात्रक क्या होता है?

बल आघूर्ण का SI मात्रक न्यूटन मीटर है। बल आर्घूर्ण की विमा- [ML^2T^ -2] होता है । यह एक सदिश राशि है।

जड़त्व आघूर्ण का SI मात्रक क्या है in English?

पद्धति में जड़त्व आघूर्ण का मात्रक है - किग्रा/मीटर`""^(2)` किग्रा मीटर`""^(2)` किग्रा`""^(2)` मीटर किग्रा/मीटर। Step by step solution by experts to help you in doubt clearance & scoring excellent marks in exams.

जड़त्व आघूर्ण का मान कब शून्य होता है?

Solution : जब कण घूर्णन - अक्ष पर स्थित हो ।