Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कॉल पर बात करते समय स्क्रीन क्यों और कैसे बंद होती है।

Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?

आज के दौर में मोबाइल फोन कंपनी मोबाइल में बहुत सारे Features देती है, जिनमे से आप ने बहुत से फीचर चलाये एवं उपयोग करे होंगे।लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उस features के बारे में आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। क्योंकि ये Features सबसे ज्यादा उपयोग में आता है। आज कल के ज्यादातर स्मार्टफोन में यह फीचर होता है, जिसकी वजह से जब भी हम किसी से कॉल पर बात करते है, तो स्क्रीन अपने आप ही बंद हो जाती है। यह सब आपके मोबाइल में Proximity सेंसर की वजह से होता है। तो चलिए जानते है Proximity सेंसर क्या है।

ऐसी ही जानकारिओं के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।

Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?

क्या है Proximity Sensor?

Proximity Sensor वो होता हैं जो किसी भी चीज़ को उसके (Nominal Range) में आने पर उसे बिना छुए (Detect) करके उसकी उपस्थिति को बताता है। यहां किसी भी वस्तु की उपस्थिति व Movement को Electrical signal में convert करता हैं।

Proximity Sensor कैमरे के बगल में बना बिल्कुल बारीक सा एक छोटा सा सेंसर होता है। जिसकी वजह से जब भी आप किसी से कॉल पर बात करते है तो स्क्रीन बंद हो जाती है। दोस्तों मोबाइल फोन में Proximity Sensor इसलिए भी लगाया जाता है क्योकि अगर कॉल के वक़्त आपकी मोबाइल की स्क्रीन चालू रहेगी तो गलती से कॉल कटने या कुछ गलत दबने की सम्भावना होती है, जिससे आपके कॉल में रुकवाट आ सकती है।

इसीलिए इस की वजह से जब भी आप किसी से फोन पर बात करते हो तो फोन को कान में लगाने पर भी फोन कॉल कटता नहीं है।

इसी तरह हम आपके लिए रोज नए अपडेट्स लेकर आते रहेंगे जिससे आप कई प्रकार की जानकारियां मिल सके। इसी के साथ आप हमारे साथ बने रहिए मिलते हैं अगली पोस्ट में।

ऐसी ही जानकारिओं के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।

Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?

धन्यवाद 

कॉल की सेटिंग बदलना

आप अपने फ़ोन की कॉल रिंगटोन, वाइब्रेशन की सेटिंग, पहले से तैयार जवाब, और कॉल इतिहास देखने का तरीका बदल सकते हैं.

आवाज़ और वाइब्रेशन की सेटिंग बदलना

कॉलर के नामों का फ़ॉर्मैट और उन्हें सूची में दिखाने का तरीका बदलना

अहम जानकारी: आप सभी भाषाओं में कॉलर के नाम नहीं बदल सकते.

मैसेज से दिए जाने वाले जवाबों को बदलना

दूसरी सेटिंग बदलना

कॉल के साथ टेलीटाइपराइटर (टीटीवाई) या आरटीटी (रीयल-टाइम में मैसेज भेजना) का इस्तेमाल करना

अपने फ़ोन कॉल में मैसेज भेजने की सुविधा जोड़ने के लिए:

  1. फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ज़्यादा 
    Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?
     
    Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?
    सेटिंग पर टैप करें.
  3. सुलभता पर टैप करें.
  4. रीयल टाइम में मैसेज भेजने की सुविधा (आरटीटी) की सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए, रीयल टाइम में मैसेज भेजने की सुविधा (आरटीटी) पर टैप करें. 
    • आने वाले आरटीटी कॉल को अनुमति देने और कॉलिंग बटन को छिपाने के लिए, नहीं दिख रहा है पर टैप करें.
    • कॉल के दौरान आरटीटी बटन दिखाने के लिए, कॉल के दौरान दिखे पर टैप करें.
    • आरटीटी बटन को हमेशा दिखाने के लिए, हमेशा दिखे पर टैप करें.

कॉल के साथ रीयल टाइम में मैसेज भेजने की सुविधा का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपके फ़ोन में आरटीटी (रीयल टाइम में मैसेज भेजने) की सुविधा काम नहीं करती है, तो आप टेक्स्ट टेलीफ़ोन (TTY) मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे टेलीटाइपराइटर भी कहा जाता है. टेक्स्ट टेलीफ़ोन मोड चालू करने के लिए, टेलीटाइपराइटर (TTY) मोड पर टैप करके इनमें से किसी एक चुनें:

  • जिस फ़ोन पर कॉल के दौरान मैसेज भेजने की सुविधा नहीं है उस पर सुनने और बोलने के लिए, टेलीटाइपराइटर (TTY) बंद करें पर टैप करें.
  • दो लोगों के बीच कॉल के दौरान टेक्स्ट मैसेज से बात करने के लिए, टेलीटाइपराइटर (TTY) फ़ुल पर टैप करें.
  • मैसेज लिखने और दूसरे का जवाब ऊंची आवाज़ में सुनने के लिए, टेलीटाइपराइटर (TTY) एचसीओ पर टैप करें.
  • ऊंची आवाज़ में बोलने और दूसरे का जवाब मैसेज के तौर पर पढ़ने के लिए टेलीटाइपराइटर (TTY) वीसीओ पर टैप करें.

सलाह: अगर आपको पक्के तौर पर नहीं पता है कि आप अपने फ़ोन और सेवा प्लान के साथ टेलीटाइपराइटर (TTY) या आरटीटी (रीयल-टाइम में मैसेज भेजना) का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं, तो अपनी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

आस-पास की जगहों की खोज बंद करना

फ़ोन ऐप्लिकेशन में आस-पास की जगहें खोजने के लिए, ऐप्लिकेशन को अपनी जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने की अनुमति दें.

  1. फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ज़्यादा 
    Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?
     
    Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?
    सेटिंग
    Incoming calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही? - inchoming challs aane par phon skreen ka on na hona kaise kare sahee?
    आस-पास की जगहें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन के ऊपर, आस-पास की जगहें पर टैप करें.

सलाह: अगर आपको "Google खाते" में स्थान अनुमति अस्वीकृत है दिखता है, तो उस पर टैप करें.

सफ़र करते समय कॉल करने में मदद पाना

अपना देश बदलना

अपने-आप देश का कोड जोड़ना बंद करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

कॉल आने पर स्क्रीन बंद क्यों हो जाती है?

स्क्रीन कहीं देर तक नहीं खुलती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे फोन के ऊपर एक सेंसर लगा होता है। और यह सेंसर तब काम आता है जब हमें किसी की कॉल आती है और हम अपने फोन को कान पर लगाते हैं। सेंसर की मदद से स्क्रीन बंद हो जाती है यह सेंसर इसलिए लगाया जाता है ताकि कॉल आने पर जब हम अपना फोन कान के पास लेकर जाते हैं।

इनकमिंग कॉल सेटिंग कैसे करें?

कॉल सेटिंग में आपको एडवांस्ड सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको 'Call Barring' का ऑप्शन नजर आने लगेगा। अब all Incoming calls ऑप्शन पर टैप करें और call Barring पासवर्ड एंटर करें। यह पासवर्ड अधिकतर 0000 या 1234 होता है।

इनकमिंग कॉल क्यों नहीं आ रहा है?

मोबाइल खराब हो जाने की वजह से कई बार incoming calls आना बंद हो सकता हैं । इसलिए आप एक बार किसी दूसरे का सिम डाल कर चेक करे आपके सिम में दिक्कत है या मोबाइल में ओर याद रहे एक ही company का बार बार सिम मत डाले क्योंकि हो सकता है आपके यरिया में उस सिम network कुछ समय के लिए बंद हो सकता हैं ।

आउटगोइंग कॉल चालू कैसे करें?

Outgoing दोबारा चालू कैसे करें अब अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन का आउटगोइंग कॉल फिर से चालू हो जाए तो इसके लिए आपको फिर से अपने फोन में #31# डायल करना होगा। इस नंबर को डायल करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर फिर से एक मैसेज डिस्प्ले होगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके आउंटगोइंग कॉल को चालू कर दिया गया है।