हरिहर काका के भाइयों ने अपनी पत्नियों को क्या सीख दे रखी है? - harihar kaaka ke bhaiyon ne apanee patniyon ko kya seekh de rakhee hai?

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 हरिहर काका with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi Sanchayan with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have Provided हरिहर काका Class 10 Hindi Sanchayan MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

You can refer to NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 हरिहर काका to revise the concepts in the syllabus effectively and improve your chances of securing high marks in your board exams.

Q1. ज़मीन के संबंध में लेखक ने हरिहर काका को क्या सलाह दी ?

A. कि आप ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिख दो

B. कि आप अपनी ज़मीन अपने भतीजों के नाम लिख दो

C. कि आप अपनी ज़मीन अपने भाइयों के नाम लिख दो

D. अपने जीते-जी अपनी जायदाद का स्वामी किसी को बनाना ठीक नहीं

Ans: अपने जीते-जी अपनी जायदाद का स्वामी किसी को बनाना उचित नहीं है।

Q2. हरिहर काका ने क्या निश्चय किया ?

A. वे अपनी ज़मीन बेचकर हरिद्वार चले जाएँगे

B. वे अपनी जीते-जी ज़मीन किसी को नहीं लिखेंगे

C. वे अपनी ज़मीन विद्यालय के लिए दे देंगे

D. वे अपनी ज़मीन ठाकुरबारी के नाम लिख देंगे

Ans: वे अपनी जीते-जी ज़मीन किसी को नहीं लिखेंगे

Q3. बीतते समय के अनुसार महंत जी की चिंताएँ क्यों बढ़ रही थी ?

A. वे बूढ़े हो रहे थे

B. ठाकुरबारी को सँभालने वाला कोई नहीं था

C. जाल में फँसी चिड़िया पकड़ से बाहर हो गई थी

D. हरिहर काका उनकी बात नहीं सुन रहे थे

Ans: जाल में फँसी चिड़िया पकड़ से बाहर हो गई थी।

Q4. हरिहर काका किसके व्यवहार से आसमान से ज़मीन पर आ गए ?

A. अपनी भाइयों के

B. पुलिस के

C. गाँव वालों के

D. महंत के

Ans: महंत के।

Q5. महंत के चंगुल से छूटने के बाद हरिहर को किस प्रकार रखा जाने लगा ?

A. बहुमूल्य वस्तु की तरह संजोकर

B. दुल्हन की तरह परदे में

C. कड़े पहरे में

D. ‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं

Ans: ‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं।

Q6. हरिहर काका एक सीधे-साधे भोले किसान की अपेक्षा………..हो चले थे।

A. जागरूक

B. शंकालु

C. चतुर और ज्ञानी

D. बहादुर

Ans: चतुर और ज्ञानी।

Q7. अज्ञान की स्थति में मनुष्य किससे डरता है ?

A. मृत्यु से

B. भूत से

C. डाकुओं से

D. पापकर्म से

Ans: मृत्यु से।

Q8. हरिहर काका के साथ घटी घटनाओं में कौन-सी घटना अब तक की अंतिम घटना है ?

A. महंत द्वारा हरिहर का अपहरण

B. भाइयों की पत्नियों द्वारा रूखा-सूखा भोजन दिया जाना

C. लेखक द्वारा हरिहर को समझाना

D. भाइयों द्वारा हरिहर काका के साथ मारपीट

Ans: भाइयों द्वारा हरिहर काका के साथ मारपीट।

Q9. गाँव के नेताजी हरिहर काका की ज़मीन पर क्या बनवाना चाहते हैं ?

A. हरिहर नाम से एक विद्यालय

B. उनके नाम पर एक हॉस्पिटल

C. एक मंदिर

D. एक धर्मशाला

Ans: हरिहर नाम से एक विद्यालय

Q10. हरिहर काका के खर्च पर आजकल कौन मौज मस्ती कह रहे हैं ?

A. महंत एवं उसके पुजारी

B. पुलिस के जवान

C. हरिहर काका के भाई

D. गाँव के एक नेता

Ans: पुलिस के जवान।

Q11. हरिहर काका कितने भाई हैं ?

A. तीन

B. चार

C. पाँच

D. छह |

Ans: चार।

Q12. हरिहर काका के परिवार के पास कितनी ज़मीन है ?

A. पन्द्रह बीघे

B. तीस बीघे

C. पैंतालिस बीघे

D. साठ बीघे

Ans: साठ बीघे

Q13. हरिहर काका के भाइयों ने अपनी पत्नियों को क्या सीख दे रखी है ?

A. सदा सत्य बोलो

B. हरिहर काका की अच्छी तरह सेवा करो

C. अतिथियों को भगवान समझो

D. चुगली मत करो

Ans: हरिहर काका की अच्छी तरह सेवा करो

Q14. हरिहर काका की तबियत खराब होने पर कौन उनकी सेवा करता है ?

A. उनके भाई

B. भाइयों की पत्नियाँ

C. इनमें से कोई नहीं

D. हरिहर काका स्वयं उठकर अपनी जरूरतों को पूरा करते थे

Ans: हरिहर काका स्वयं उठकर अपनी जरूरतों को पूरा करते थे।

Q15. हरिहर काका की भाइयों के परिवार के प्रति मोहभंग की शुरुआत कब हुई ?

A. जब भाइयों की पत्नियों ने उनकी सेवा करनी बंद कर दी

B. जब महंत ने आकर काका को समझाया

C. जब लेखक ने काका को समझाया

D. जब हरिहर काका की पत्नियों की मृत्यु हो गई।

Ans: जब भाइयों की पत्नियों ने उनकी सेवा करनी बंद कर दी

Q16. ‘मैं अनाथ और बे सहारा नहीं हूँ’, यह कथन हरिहर काका ने किस बात को लेकर कहा ?

A. जब उनके घर ठाकुरबारी का महंत आया

B. जब उनके घर एक अतिथि आए और काका को रूखा-सूखा भोजन दिया गया

C. जब काका के भाइयों की पत्नियों ने उन पर व्यंग्य किया

D. जब काका के भाई घर पर मौजूद थे

Ans: जब उनके घर एक अतिथि आए और काका को रूखा-सूखा भोजन दिया गया

Q17. ठाकुरबारी के महंत ने हरिहर काका को क्या समझाया ?

A. अपने भाइयों के साथ प्रेमपूर्वक रहो

B. अपनी ज़मीन अपने भाइयों के नाम मत करना

C. अपनी ज़मीन विद्यालय बनवाने लिए दे दो

D. अपनी ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिख दो

Ans: अपनी जमीन ठाकुर जी के नाम लिख दो।

Q18. महंत के अनुसार ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिखने से उनको किसकी प्राप्ति होगी ?

A. धन की

B. बैकुण्ठ की

C. स्वर्ग की

D. सम्मान की

Ans: बैकुण्ठ की

Q19. खलिहान से लौटने पर हरिहर के भाइयों को किस दुर्घटना का पता चला ?

A. कि हरिहर नाराज होकर चले गए

B. महंत ने हरिहर काका से ज़मीन अपने नाम लिखवा ली

C. महंत ने उनकी ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिखवा ली

D. हरिहर काका अपनी ज़मीन का बँटवारा चाहते थे |

Ans: कि हरिहर नाराज होकर चले गए।

Q20. हरिहर के भाइयों की चिंता का क्या कारण था ?

A. महंत द्वारा हरिहर को ठाकुरबारी ले जाना

B. हरिहर काका की पन्द्रह बीघा उपजाऊ ज़मीन

C. उनकी पत्नियों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार

D. हरिहर काका की बेरुखी

Ans: हरिहर काका की पन्द्रह बीघा उपजाऊ जमीन।

हरिहर काका के भाइयों ने अपनी पत्नियों को क्या सीख दी थी?

Solution. हरिहर काका के तीनों भाइयों ने अपनी पत्नियों को यह सीख दी थी कि हरिहर काका की अच्छी तरह सेवा करें। समय पर उन्हें नाश्ता-खाना दें। किसी बात की तकलीफ़ न होने दें।

I अपने भाइयों के परिवार के प्रति हरिहर काका के मोहभंग की शुरुआत कैसे हुई?

भाई खेतों पर गए रहते और औरतें हाल पूछने भी नहीं आतीं। दालान के कमरे में अकेले पड़े हरिहर काका को स्वयं उठकर अपनी ज़रूरतों की पूर्ति करनी पड़ती। ऐसे वक्त अपनी पत्नियों को याद कर-करके हरिहर काका की आँखें भर आतीं। भाइयों के परिवार के प्रति मोहभंग की शुरुआत इन्हीं क्षणों में हुई थी।

हरिहर काका ने अपनी जायदाद के विषय में मन ही मन क्या निश्चय कर लिया था?

अपनी जायदाद उन्हें न देना उनके साथ अन्याय करना होगा। हरिहर काका के भाई उनसे प्रार्थना करने लगे कि वे अपने हिस्से की जमीन को उनके नाम लिखवा दें। इस विषय पर हरिहर काका ने बहुत सोचा और अंत में इस परिणाम पर पहुंचे कि अपने जीते-जी अपनी जायदाद का स्वामी किसी और को बनाना ठीक नहीं होगा।

आप हरिहर काका के भाइयों की जगह होते तो क्या करते?

ऐसा मैं उनकी ज़मीन-जायदाद के लोभ में नहीं करता, बल्कि पारिवारिक सदस्य सहोदर भाई होने के अलावा मानवता के आधार पर भी करता। मैं अपने परिवार के अन्य सदस्यों से काका के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहता ताकि उन्हें ठाकुरबारी जैसी जगह जाने और महंत जैसे ढोंगियों के बहकावे में आने की स्थिति ही न आती।