गंदी काली कढ़ाई कैसे साफ करें? - gandee kaalee kadhaee kaise saaph karen?

  • Home
  • फूड
  • फूड डायरी

कढ़ाही का कालापन निकालने के लिए अपनाएं ये उपाय

इस आर्टिकल में जानें कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आपकी कढ़ाही का कालापन साफ हो जाएगा।   

गंदी काली कढ़ाई कैसे साफ करें? - gandee kaalee kadhaee kaise saaph karen?

रसोई में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ बर्तनों पर एक समय के बाद कालापन आ जाता है। आमतौर पर कढ़ाही में कुछ तलने के बाद इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बता दें कि यह निशान बार-बार धोने से भी साफ नहीं होते हैं। हालांकि कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप कढ़ाही का कालापन साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

कास्टिक सोडा और पुराना टूथब्रश

गंदी काली कढ़ाई कैसे साफ करें? - gandee kaalee kadhaee kaise saaph karen?

  • आपने बेकिंग सोडा तो रसोई के बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल किया होगा। इसके साथ-साथ आप कास्टिक सोडा भी यूज कर सकते हैं। 
  • आपको बस पानी को उबालकर उसमें कास्टिक सोडा मिलाना है। इसके बाद इस लिक्विड में कढ़ाही को 10 से 15 मिनट के लिए रख दें। 
  • अब कढ़ाही को पुराने टूथब्रश की मदद से साफ करें। ऐसा करने से कढ़ाही का सारा कालापन निकल जाता है और कढ़ाही बिल्कुल साफ हो जाती है। 

नमक का पानी 

  • कढ़ाही पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए आप नमक के पानी की मदद ले सकते हैं। 
  • कई बार कढ़ाही पर बहुत हल्के निशान लगे होते हैं। ऐसे में गर्म-गर्म पानी में 3 से 4 चम्मच नमक डालकर तैयार किया गया लिक्विड लाइट निशान हटा देता है। 
  • हालांकि नमक और गर्म पानी वाला उपाय बहुत गहरे दाग नहीं हटा पाता है। 

डिटर्जेंट और नींबू 

गंदी काली कढ़ाई कैसे साफ करें? - gandee kaalee kadhaee kaise saaph karen?

  • कपड़ों के साथ-साथ काली कढ़ाही की सफाई के लिए भी डिटर्जेंट कमाल की चीज है। 
  • डिटर्जेंट से कालापन साफ करने के लिए कढ़ाही को गैस स्टोव पर रखकर उसमें पानी डाल दें। इसके बाद पानी में 1 नींबू का रस डाल दें।
  • इससे कढ़ाही के अंदर लगे सारे निशान छूमंतर हो जाते हैं।  

कुछ और हैक्स 

  • टमाटर के रस में मौजूद पोषक तत्व भी गंदी कढ़ाही को साफ करने में मदद कर सकते हैं। 
  • सिरके और नींबू के रस से बना घोल भी कालापन हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
  • इन सभी हैक्स और टिप्स के अलावा सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप कढ़ाही में खाना पकाने के बाद उसे साथ के साथ धो दें। गंदी कढ़ाही पर लगे तेल के दाग की एक समय के बाद काला रंग लेते हैं। 

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी गंदी कढ़ाही को साफ कर सकते हैं। अगर आप ऐसे ही और टिप्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें। 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik/Her Zindagi

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

गंदी काली कढ़ाई कैसे साफ करें? - gandee kaalee kadhaee kaise saaph karen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

 

&lt;script&gt;var auth='Geetu Katyal'&nbsp;&lt;script&gt; var sendreq=true; function sendRating(){ var rate1=$("input:radio[name=smiley]:checked").val(); var clientid1=jnmGetClient1(); if(sendreq){ if(!hasAlreadyReviewed(clientid1,id,type)){ ajax.get('/iw-cc/mmi/lifestyle/rating.jsp',{id:id,type:type,locale:locale,rating:rate1,author:auth,clientid:clientid1},callbackf,true); storeReviewerData(clientid1,id,type); }else{ if(locale=="en_US"){ alert('You have already submitted a review for this article'); }else{ alert('आप पहले ही इस लेख के लिए एक समीक्षा सबमिट कर चुके हैं '); } } sendreq=false; } function callbackf(resp){ //alert(resp); if(locale=="en_US"){ if(rate1&lt;=2){ alert('We are sorry you did not like our article. For suggestions on how we can improve it, mail to compliant_grow@jagrunnewmedia'); } else{ alert('Thanks for rating our article'); } }else{ if(rate1&lt;=2){ alert('हमें खेद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद नहीं आया। हम इसे कैसे और बेहतर बना सकते हैं, ये सुझाव देने के लिए पर हमसे जुड़ें।'); } else{ alert('हमारे लेख को रेटिंग देने के लिए धन्यवाद '); } } } } function jnmGetClient1() { var name = "_ga="; var dc = decodeURIComponent(document.cookie); var cArr = dc.split(';'); for (var i = 0; i &lt; cArr.length; i++) { var c = cArr[i]; while (c.charAt(0) == ' ') { c = c.substring(1); } if (c.indexOf(name) == 0) { var val=c.substring(name.length, c.length).split('.'); return val[2]+'.'+val[3]; } } return ""; } function hasAlreadyReviewed(clientid,id,type){ var status=getReviwereData(clientid,id,type); if(status!=null){ return true; } return false; } function storeReviewerData(clientid,id,type){ localStorage.setItem(clientid+id+type,clientid+id+type); } function getReviwereData(clientid,id,type){ return localStorage.getItem(clientid+id+type); } <script> getArticleLikecount(id);

काली कढ़ाई को कैसे साफ किया जाता है?

अगर कढ़ाई अंदर से काली हो गई है तो उसमें पानी भरकर गैस पर रख दीजिए और गैस जला दीजिए। जब पानी उबलने लगे तो उसमें नींबू औऱ एक चम्मच नमक डाल दीजिए। पानी को उबलने दीजिए। इससे कढ़ाई के अंदर का कालापन दूर हो जाएगा।

कैसे एल्यूमीनियम के बर्तन साफ करने के लिए?

एल्युमिनियम का बर्तन साफ़ करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप उस बर्तन को गर्म पानी से भरें जिसको आप साफ करना चाहते हैं. इस बर्तन को आधा पानी से भर लें फिर इसमें दो चम्मच टैटार क्रीम और आधा कप सिरका डाल दें. अब इसको एक घंटे तक ऐसे ही रखा रहने दें.