डिंपल यादव और योगी का क्या रिश्ता है - dimpal yaadav aur yogee ka kya rishta hai

यूपी चुनाव की सियासी उठापटक के बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव 19 जनवरी 2022 को बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी की.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूज बुलेटिन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव ने भी आगामी यूपी चुनाव में सीएम योगी की जीत की संभावना जताई है.

इस स्क्रीनशॉट में ब्रेकिंग न्यूज लिखी है, “डिंपल यादव ने कहा मुख्यमंत्री योगी जी ही बनेंगे और यह बात आपके अखिलेश भैया भी जानते हैं.” साथ ही, नीचे लिखा है, ‘लखनऊ- डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा’

इसे शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “जय योगी तय योगी, जय भाजपा तय भाजपा”.

डिंपल यादव और योगी का क्या रिश्ता है - dimpal yaadav aur yogee ka kya rishta hai

हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है. यूपी के कन्नौज से पूर्व सांसद डिंपल यादव ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली जिसमें लिखा हो कि डिंपल यादव ने आगामी यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ के जीतने की संभावना जताई है. अगर हकीकत में ऐसा होता, तो इसे लेकर सभी मीडिया आउटलेट्स में खबर छपी होती.

वायरल स्क्रीनशॉट में एक अधूरा लोगो देखा जा सकता है. जांच करने पर हमने पाया कि यह ‘के न्यूज इंडिया’ का लोगो है.

डिंपल यादव और योगी का क्या रिश्ता है - dimpal yaadav aur yogee ka kya rishta hai

हमने वायरल स्क्रीनशॉट की तुलना ‘के न्यूज इंडिया’ के एक असली स्क्रीनशॉट से की. साफ देखा जा सकता है कि दोनों के फॉन्ट्स में काफी फर्क है.

डिंपल यादव और योगी का क्या रिश्ता है - dimpal yaadav aur yogee ka kya rishta hai

हमने वायरल स्क्रीनशॉट ‘के न्यूज इंडिया’ के प्रधान संपादक दुर्गेंद्र चौहान को भी भेजा. उन्होंने हमें बताया कि इस स्क्रीनशॉट से ‘के न्यूज इंडिया’ का कुछ लेना-देना नहीं है. न ही ऐसी कोई खबर ‘के न्यूज इंडिया’ पर चलाई गई है.

इसी तरह का एक और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लिखा है कि जब गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी का मुख्यमंत्री बदलने की बात कही तो योगी आदित्यनाथ ने सपा ज्वाइन करने की धमकी दे डाली. ये भी फर्जी है और ‘आजतक’ ने इसका भी खंडन किया था.

साफ तौर पर, एक फर्जी न्यूज स्क्रीनशॉट के जरिये डिंपल यादव के नाम पर एक काल्पनिक बयान शेयर किया जा रहा है.

अनुराग पाण्डेय, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में पांच चरणों का चुनाव समाप्त हो गया है। अब छठवें चरण के चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। ऐसे में नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। चुनावी दौरे के दौरान ही सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कपड़ों के रंग की तुलना लोहे पर लगे जंग से की थी। अब इसका जवाब सीएम योगी ने ट्वीटर हैंडल से लगातार 12 दनादन ट्वीट कर दिया है। खास बात ये है कि हर ट्वीट भगवा रंग के महत्व को बता रहा है।

दरअसल हाल ही में सिराथू में जनसभा करते हुए डिंपल यादव ने कहा था कि इंजन तो लोहे का होता है, लेकिन उस पर जो जंग लगता है उसी रंग का कपड़ा मुख्यमंत्री पहनते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जंग के रंग वाले इंजन को हटाना जरूरी है, जंग वाले इंजन को हटाने के लिए यह चुनाव जनता लड़ रही है।

धड़ाधड़ एक दर्जन ट्वीट कर दिया जवाब
डिंपल के बयान के बाद एक्शन में योगी आदित्यनाथ के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से भगवा रंग को परिभाषित करते हुए धड़ाधड़ 12 ट्वीट किए गए। एक ट्वीट में लिखा गया है कि आज जो लोग भगवा का विरोध कर रहे हैं, वे हजारों वर्ष पुराने बर्बर आक्रान्ताओं को पूजने वाले हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे भारत विरोधियों को कभी माफ नहीं करेगी। वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा गया है कि 'भगवा' सृष्टि की ऊर्जा का रंग है। सूर्य की किरणें और भगवान सूर्य का रंग भी 'भगवा' ही होता है। 'भगवा' हमारी पहचान है। इसी तरह भगवा रंग के महत्व को बताते हुए बाकी दस ट्वीट भी किए गए हैं।

डिंपल यादव और योगी का क्या रिश्ता है - dimpal yaadav aur yogee ka kya rishta hai

एक के बाद किए कई ट्वीट


फॉलोवर का आ रहे रिएक्शन
सीएम के ऑफिसियल अकाउंट से ट्वीट होने के बाद फालोवर के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। हर पोस्ट पर हजार से अधिक लाइक और कमेंट आ चुके हैं। मामला भगवा रंग से जुड़ा होने की वजह से फालोवर भी डिंपल के बयान पर तीखा कमेंट कर रहे हैं। वहीं कई फालोवर डिंपल यादव के बयान का सपोर्ट भी करते नजर आ रहे हैं।

क्या बोलीं थी डिंपल?
समाजवादी की पूर्व सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने शुक्रवार को कौशांबी के सिराथू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कपड़ों को लेकर भी चुटकी ली। डिंपल ने कहा कि योगी के कपड़े का रंग लोहे में लगी जंग के रंग के जैसा है। ऐसे में जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है। डिंपल के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।

अखिलेश भी लगातार योगी कस रहे हैं तंज
पत्नी के साथ ही सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव भी अपने बयान में लगातार योगी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। अखिलेश ने पहले बोला कि जहां बाबा रहते हैं, वहां से धुआं उठता रहता है, वहां के कमरे की दीवारें भी काली हो गई हैं। इसके बाद उन्होंने एक और बयान गोरखपुर में दिया कि बाबा मुख्यमंत्री का गोरखधंधा अब यहां की जनता बंद कराएगी। ऐसा माना जा रहा है कि योगी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए और कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए लगातार ऐसी बयान बाजी हो रही है। हालाकि योगी आदित्यनाथ के गढ़ को भेद पाना इतना आसान नहीं होगा।

Dimple Yadav on Yogi Adityanath: सिराथू में योगी के कपड़ों पर डिंपल ने ली चुटकी, भड़की बीजेपी


डिंपल यादव के पिता का नाम क्या था?

आरसी सिंह रावतडिम्पल यादव / पिताnull

डिंपल यादव के कितने बच्चे हैं?

डिम्पल यादव.