बिना जहर वाले सांप कौन सा है? - bina jahar vaale saamp kaun sa hai?

World Snake Day 2022: हर साल 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के मन से सांपों का डर और अंधविश्वास दूर करना है। ताकि लोग सांपों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें। दुनिया के 90% लोगों का यही मानन है कि सांप जहरीला होते हैं और इनके काटने के बाद आदमी का बचना मुश्किल है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। सांपों की गिनी-चुनी प्रजातियां ही जहरीली हैं। बस इनकी पहचान होना जरूरी है। मसलन भारत में सांपों की सिर्फ 6 प्रजातियां ही सबसे ज्यादा जहरीली हैं। आइए जानते हैं भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपों के बारे में। 

1- किंग कोबरा : 
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है। इसकी लंबाई 5 मीटर यानी 13 फीट तक होती है। यह ज्यादातर दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में पाया जाता है। भारत में सांप काटने से सबसे ज्यादा होने वाली मौतों में किंग कोबरा भी शामिल है। किंग कोबरा का जहर कार्डियोटॉक्सिक और न्यूरोटॉक्सिक होता है। इसके काटते ही न्यूरो सिस्टम काम करना बंद कर देता है, जिससे शरीर को लकवा मार देता है। किंग कोबरा के जहर से आदमी अंधा भी हो जाता है। 

2- स्पेक्टेकल्ड कोबरा (नाग) : 
यह भारत में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला सांप है। भारत में इस सांप को नाग के नाम से भी जाना जाता है। इसके फन पर स्पेक्टकल (चश्मे) जैसा निशान बना होता है, जिसकी वजह से इसे स्पेक्टेकल्ड कोबरा कहते हैं। इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है। इस सांप के काटने पर आंखों में अंधेरा छाना, सांस लेने में दिक्कत और नींद आना जैसे लक्षण सामने आते हैं। 

3- रसेल्स वाइपर : 
यह सांप पूरे भारत में पाया जाता है। यह वाइपर प्रजाति का सांप है, जो बेहद गुस्सैल होता है। गुस्सा आने पर यह कुकर की सीटी की तरह आवाज निकालता है। इस सांप के शरीर पर काले-भूरे और चाकलेटी कलर के छल्ले होते हैं। लोग कई बार इसे अजगर समझ कर पकड़ने की कोशिश में अपनी जान गंवा देते हैं। ये भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसका जहर हीमोटॉक्सिक होता है, जो खून को गाढ़ा कर देता है। इसके साथ ही शरीर के ऊतक मरने लगते हैं। 

4- कॉमन करैत : 
ये भारत का सबसे शर्मीला लेकिन उतना ही जहरीला सांप है। इस सांप की 12 प्रजातियां हैं। ये ज्यादातर रात में निकलते हैं और इंसानी शरीर की गर्मी पाने के लिए कई बार बिस्तर में घुस जाते हैं। इस सांप के दांत छोटे होते हैं, इसलिए कई बार इसके काटने का पता ही नहीं चलता और आदमी की नींद में ही मौत हो जाती है। यही वजह है कि इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो सीधे नर्वस सिस्टम को डैमेज करता है।  

5- सॉ-स्केल्ड वाइपर : 
यह भी वाइपर प्रजाति का सांप है। इसका आकार रसेल्स वाइपर से कम होता है। भले ही इसकी लंबाई कम होती है लेकिन फुर्ती और तेजी के मामले में ये काफी आगे है। भारत में इसके काटने के केस गांवों में ज्यादा आते हैं। इस सांप का जहर भी हीमोटॉक्सिक होता है। इसके शरीर पर लकड़ी की तरह भूरे और सफेद रंग के निशान होते हैं। ये सांप भी रसेल्स वाइपर की तरह S बनाकर अटैक करता है। 

--> { "@context": "https://schema.org", "@type": "ImageGallery", "name": "ये हैं भारत के 6 सबसे जहरीले सांप, चौथे नंबर वाला तो बिस्तर पर ही सुला देता है मौत की नींद ", "headline": "ये हैं भारत के 6 सबसे जहरीले सांप, चौथे नंबर वाला तो बिस्तर पर ही सुला देता है मौत की नींद ", "description": "World Snake Day 2022 सांपों की गिनी-चुनी प्रजातियां ही जहरीली हैं। बस इनकी पहचान होना जरूरी है। मसलन भारत में सांपों की सिर्फ 6 प्रजातियां ही जहरीली हैं। इनमें किंग कोबरा, किंग कोबरा, रसेल्स वाइपर, कॉमन करैत, सॉ-स्केल्ड वाइपर और बम्बू पिट वाइपर जहरीले होते हैं। ", "keywords": "Bamboo Pit Viper,Comman Krait,Deadliest Snakes,Indias Deadliest Snakes,King Cobra,Russels viper,Saw Scaled Viper,Spactacled Cobra,World Most Deadliest Snakes,World Snake Day,World Snake Day 2022,World poisonous Snakes,भारत के सबसे जहरीले सांप", "datePublished": "2022-07-16T08:00:36+05:30", "dateModified": "2022-07-17T10:58:50+05:30", "inLanguage": "hi", "url": "https://hindi.asianetnews.com/gallery/national-news/world-snake-day-2022-indias-6-most-deadliest-snakes-kpg-rf2lkt", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://hindi.asianetnews.com/gallery/national-news/world-snake-day-2022-indias-6-most-deadliest-snakes-kpg-rf2lkt" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://static-ai.asianetnews.com/images/01g81arz5dyd2e2rysnp7vbpw5/king-cobra.jpg", "height": "800", "width": "800" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "Asianet News Hindi", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://static.asianetnews.com/v1/images/hindi-logo.png", "width": 600, "height": 60 } }, "associatedMedia": [[{"@type":"ImageObject","contentUrl":"https://static-ai.asianetnews.com/images/01g81ae9497am47qacyy3qrp38/king-cobra.jpg","caption":""},{"@type":"ImageObject","contentUrl":"https://static-ai.asianetnews.com/images/01g81ae9ghnw99wvh1tt71fs5x/spectecled-cobra.jpg","caption":""},{"@type":"ImageObject","contentUrl":"https://static-ai.asianetnews.com/images/01g81ae9mqt472ghdbssx09mzz/russels-viper.jpg","caption":""},{"@type":"ImageObject","contentUrl":"https://static-ai.asianetnews.com/images/01g81ae9ahmbhkjvvm109tbvgc/comman-krait.jpg","caption":""},{"@type":"ImageObject","contentUrl":"https://static-ai.asianetnews.com/images/01g81ae9r93r9vdm4e0298sm50/saw-scaled-viper.jpg","caption":""},{"@type":"ImageObject","contentUrl":"https://static-ai.asianetnews.com/images/01g81ae8w0gfdvbjasw1vwxw30/bamboo-pit-viper.jpg","caption":""}]] }

कौन कौन से सांप में जहर नहीं होता?

गैर विषैले सांप उदाहरण: क्रेट, वाइपर, कोबरा, आदि. इंडियन पायथन), सैंड बोआ, चेकर्ड कीलबैक इत्यादि।

हरा सांप कितना जहरीला होता है?

ग्रीन किल बेक जहरीला नहीं होने के बाद भी लोगों के डर के कारण विलुप्ति की कगार तक पहुंच गया। सीजन में एक दो मामले ही इस सांप के दिखाई देने के सामने आते है।

कौन से सांप के पूछ में जहर होता है?

घोड़ा पछाड़ है इस सांप का नाम, इसकी पूछ में होता है जहर। आगरा। मानसून में सांप निकलने के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। सांप भी कई प्रजाति के होते हैं।

धामिन सांप कैसे होते हैं?

धामिन (रैट स्नेक) एक सांप है जो मध्यम आकार से लेकर बहुत बड़े आकार के होते हैं। ये उत्तरी गोलार्ध में पाये जाते हैं। ये चूहा, चिड़िया आदि खाते हैं। यह साँप विषैला नहीं होता