अनिल कुंबले की उम्र क्या है? - anil kumbale kee umr kya hai?

जब भी भारतीय क्रिकेट दिग्गजों की बात होती है तो अनिल कुंबले की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता है. आखिर कितने ही गेंदबाद जो टूटे जबड़े के साथ खेले हों? कितनों ने एक टेस्ट पारी में 72 ओवरों की गेंदबाजी की है? जी हां, इन रिकॉर्ड्स को बनाया है अनिल कुंबले ने. कुंबले को भारतीय टीम में 'जंबो' नाम से जाना जाता है. वह अब तक के सबसे महान भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने 1,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं. आज अनिल अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई 
कुंबले होली सेंट इंग्लिश स्कूल गए और बैंगलोर के नेशनल हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि कुंबले अब तक के सबसे अकादमिक रूप से योग्य भारतीय क्रिकेटर हैं.  उन्होंने राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी की. जी हां, अनिल कुंबले ने क्रिकेट के साथ-साथ अपनी डिग्री भी पूरी की और इसके बाद क्रिकेट में अपना करियर बनाया. 

हालांकि, कुंबले बचपन से ही क्रिकेट खेलना चाहते थे. 'जंबो' 13 साल की उम्र में यंग क्रिकेटर्स क्लब में शामिल हो गए. कुंबले ने कर्नाटक के लिए अपना पहला घरेलू मैच 19 साल की उम्र में 1989 में हैदराबाद के खिलाफ खेला था. 

सबसे सफल स्पिनर हैं कुंबले
कुंबले भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कुंबले ने शुरुआत में अपने करियर की शुरुआत एक मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में की थी. कुंबले ने सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट (केवल 10 टेस्ट मैचों में) तक पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज होने का रिकॉर्ड बनाया था. जिसे बाद में रविचंद्रन अश्विन ने 9 टेस्ट में 50 विकेट लेकर तोड़ा था. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 1993 में कोलकाता के ईडन गार्डन में कुंबले ने सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह एक भारतीय रिकॉर्ड बना हुआ है. कुंबले के नाम टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 25 कैच और बॉल आउट करने का रिकॉर्ड है.

एक ही मैच में लीं 10 विकेट


आपको बता दें कि कुंबले कपिल देव के बाद 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. कुंबले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 30 से अधिक मौकों पर एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लिए हैं.

साथ ही, वह इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. 1998 में फिरोज शाह कोटला में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर कुंबले ने 10 विकेट लिए. इसे "अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन" कहा जाता है.

टूटे जबड़े से भी खेले हैं कुंबले
साल 2002 में विंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान, कुंबले को चेहरे पर मेरी डिलियन की गेंद लगी और उनके जबड़े में फ्रैक्चर हो गया. उन्हें 11 टांके लगे. लेकिन फिर भी उन्होंने मैच खेलना और गेंदबाजी जारी रखने का फैसला किया, और उसी मैच में उन्होंने ब्रायन लारा को भी आउट किया.

कुंबले को 1995 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह वर्ष 1996 में विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में से एक थे. भारत सरकार ने 2005 में 'जंबो' को पद्म श्री से सम्मानित किया. 

Anil Kumble Biography in Hindi – भारतीय क्रिकेट के मशहूर गेंदबाज अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के बंगलुरु में हुआ था। दुनिया में जब भी स्पिनरर्स गेंदबाजों की बात होती है, इनका नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। इनके माता पिता का नाम का नाम कृष्णा स्वामी और सरोजा है। अधिक लम्बाई की वजह से उनको लोग इनको जंबो नाम से भी बुलाते है। अनिल कुंबले एक जमाने में क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज रहे, उनकी गेंदबाजी ऐसी थी की लोग उनको खूब पसंद करते थे अब वो क्रिकेट से सन्यास (02 Nov 2008) ले चुके है। बताया जाता है की उनके परिवार वालों ने अपने पैतृक गाँव के नाम पर उनका सरनेम ‘कुंबले’ रखा था। (Anil Kumble Age, Cricket Career, Biography, Wife & More)

Anil Kumble Personal Life, Professional Life, Favourite Things से जुडी जानकारी हिंदी में।

Anil Kumble Biography in Hindi – संछेप में परिचय

अनिल कुंबले की उम्र क्या है? - anil kumbale kee umr kya hai?

  • वास्तविक नाम – अनिल राधाकृष्ण कुंबले
  • प्रचलित नाम – अनिल कुंबले
  • उपनाम – जम्बो
  • जन्म – 17 अक्टूबर 1970
  • जन्म स्थान – बेंगलुरु
  • लम्बाई – 183 Cm
  • प्रोफेशन – Former Indian Cricketer (Spin bowler) and Coach
  • पिता का नाम – कृष्णा स्वामी
  • माता का नाम – सरोजा
  • गृहनगर – बेंगलुरु, कर्नाटक, इंडिया
  • भाई – Dinesh Kumble
  • पत्नी – चेतना कुंबले
  • बच्चे – 3 Svasti and Aaruni (Son – Mayas)
  • कुल सम्पति – $1 Million – $5 Million
  • वर्तमान में क्या करते है कुंबले – क्रिकेट कोच है।
  • Wildlife Photography का शौख रखते है।
  • first-class debut for Karnataka against Hyderabad in 1989

Anil Kumble, School, College Qualification –

Anil Kumble की शुरुआती शिक्षा Holy Saint English School, Koramangala, Bengaluru से हुई थी। बाद में वो National College, Bengaluru & R.V. College of Engineering, Bengaluru से Mechanical Engineering की पढ़ाई किये, उसके बाद ही क्रिकेट की दुनिया में आये।

अनिल कुंबले का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर –

  • वर्ष 1989 में अनिल कुंबले ने फर्स्ट क्लास मैच में 4 Wickets लेकर अपने कैरियर को टर्निंग पॉइंट दिया था।
  • Test Match – 9 August 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच।
  • ODI- 25 April 1990 vs Sri Lanka in Sharjah
  • T20 मैच नहीं खेले है।
  • 2 November 2008 को अनिल कुंबले ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।
  • Karnataka, Leicestershire, Northamptonshire, Royal Challengers Bangalore, Surrey जैसी टीमों में कुंबले ने मैच खेले है।
  • वर्ष 1999 में कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 10 wickets लेकर दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे।
  • वर्ष 1996 में कुंबले एक सबसे ज्यादा 61 विकेट लिए थे।
  • अपने टेस्ट कैरियर में 40850 balls डालने का रिकार्ड्स बनाया था कुंबले ने।
  • कपिलदेव के बाद 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने।
  • अपने क्रिकेट जीवन में कुंबले ने 30 बार 5 विकेट लिए थे।
  • वर्ष 2002 में वेस्टइंडीज के साथ मैच खेलते समय उनको चोट लग गयी थी।
  • August 2007 में कुंबले ने Test Century लगायी थी जिसमे वो 110 रन नॉट आउट थे।
  • कुंबले ने अपना पहला विकेट Shaul Karnain (Sri Lanka’s Cricketer) का लिया था और अंतिम विकेट Mitchell Johnson Australia’s Cricketer का लिया था।
  • June 2016 से June 2017 तक कुंबले Indian Cricket Team के Head Coach रहे।

अनिल कुंबले से जुडी रोचक जानकारी – (Anil Kumble Biography in Hindi)

  • अनिल कुंबले ने 13 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
  • Googly Ball के लिए बहुत फेमस हुए।
  • Young Cricketers Club बेंगलुरु से ट्रेनिंग लिए थे कुंबले।
  • एक बार कुंबले ने एक टेस्ट इननिंग (Test Inning.) में 72 ओवर डाले थे जो अपने आप में एक बड़ी बात थी।
  • बेंगलूर में इनके नाम से कई रोड और हॉस्पिटल है।
  • कुंबले ने लगभग 20 साल तक क्रिकेट खेला।

अनिल कुंबले की पसंदीदा चीजें –

  • Sachin Tendulkar, और Viv Richards इनके सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है।
  • बॉलर में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी Shane Warne को पसंद करते है।
  • Shah Rukh Khan, Aamir Khan, Akshay Kumar और Rajinikanth जैसे हीरो इनको पसंद है।
  • Deepika Padukone इनकी फेवरेट हीरोइन है।

अनिल कुंबले पुरस्कार और सम्मान –

  • वर्ष 1995 में कुंबले को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 1996 में कुंबले को Wisden Cricketers of the Year चुना गया था।
  • वर्ष 2005 में कुंबले को पद्म श्री अवार्ड मिला था।
  • इसके अलावा भी कुंबले को बहुत सारे घरेलु, राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय पुरस्कार मिले है।

अभी अनिल कुंबले क्रिकेट कोच का काम करते है और कभी कभी मैचों में कमेंटरी भी करते नजर आते है साउथ इंडिया में इनका काफी नाम है लोग इनको एक अच्छा क्रिकेटर के रूप में देखते है।

अनिल कुंबले के पिता कौन है?

अनिल कुंबले का जन्म १७ अक्टूबर १९७० को कर्नाटक के बंगलुरु में कृष्णा स्वामी और सरोजा के यहाँ हुआ।

अनिल कुंबले का उपनाम क्या है?

मैच के दौरान गेंदबाजी करते भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले। बेंगलुरु में कृष्णा स्वामी और सरोजा के घर 17 अक्टूबर 1970 को जन्मे अनिल कुंबले भारतीय टीम को महान गेंदबाज रहे हैं। इन्हें जंबो के उपनाम से भी बुलाया जाता है, जिसके पीछे का किस्सा भी बेहद रोचक है।