आईफोन 13 की प्राइस क्या है? - aaeephon 13 kee prais kya hai?

ऐपल ने नई iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बार भी चार नए मॉड्ल लॉन्च किए हैं. हालांकि, लेटेस्ट सीरीज में मिनी वर्जन को हटा दिया गया है. ऐपल ने प्लस वेरिएंट जोड़ा है. खौर हर बार की तरह नए आईफोन्स के लॉन्च होते ही पुराने की कीमत कम हुई है. iPhone 14 सीरीज के आते ही iPhone 13 सीरीज सस्ती हो गई है. 

अगर आप नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 13 सीरीज पर विचार कर सकते हैं. ना सिर्फ इस सीरीज की कीमत कम हुई है, बल्कि Flipkart-Amazon पर आने वाली सेल्स का फायदा भी आपको मिल सकता है. वहीं iPhone 11 को कंपनी ने डिसकंटीन्यू कर दिया है. आइए जानते हैं iPhone 13 सीरीज की नई कीमत. 

iPhone 13 सीरीज की कीमत कितनी है? 

Apple ने iPhone 14 सीरीज के लॉन्च होते ही पुराने फोन्स की कीमत घटा दी है. अब आप iPhone 13 Mini को 64,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे, यह कीमत फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 13 को आप 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है. iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये हो गई है. 

क्या आपको iPhone 13 खरीदना चाहिए? 

वैसे iPhone 13 खरीदना एक फायदे का सौदा हो सकता है. नए आईफोन के साथ आपको कुछ ही फीचर्स नए मिलेंगे, लेकिन खर्च काफी ज्यादा करना होगा. नए आईफोन में भी आपके iPhone 13 वाला डिजाइन, कैमरा और प्रोसेसर मिलेगा. ऐसे में पुराने डिवाइस को कम कीमत पर खरीदना बेहतर ऑप्शन है. 

iPhone 13 में आपको A15 Bionic चिपसेट मिलता है. हैंडसेट 12MP + 12MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको बॉक्सी डिजाइन दिया गया है. हैंडसेट फ्रंट में 12MP कैमरा के साथ आता है. iPhone 13 Mini में भी आपको यही फीचर्स मिलेंगे. दोनों में सिर्फ स्क्रीन साइज का अंतर है.

iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इन चारों में पिछले मॉडल की तुलना में एक समान स्क्रीन साइज़ और लगभग एक समान डिज़ाइन दिया गया है। हालांकि, नए आईफोन के कैमरों में काफी सुधार किया गया है और साथ ही बैटरी लाइफ को भी बढ़ाया गया है। कंपनी ने एक नया Cinematic वीडियो रिकॉर्डिंग मोड भी जोड़ा है, जो वीडियोग्राफी के लिए एक बेहतरीन फीचर है। चारों नए iPhone बिल्कुल नए A15 Bionic चिपसेट पर काम करते हैं और iOS 15 के साथ आते हैं।
 

iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max price in India, sale date

iPhone 13 और iPhone 13 mini तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। आईफोन 13 मिनी 128GB की भारत में कीमत 69,900 रुपये, 256GB की कीमत 79,900 और 512GB की कीमत 99,900 रुपये होगी। आईफोन 13 के तीनों मॉडल की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 99,900 रुपये होगी।

iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे। आईफोन 13 प्रो के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है। आईफोन 13 प्रो मैक्स के सभी मॉडल की कीमत क्रमश: 1,29,900 रुपये, 1,39,900 रुपये, 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये है।

भारत में इनकी सेल 17 सितंबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर पर 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे।
 

iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max specifications

सभी चार नए iPhone मॉडल Apple के नए A15 Bionic चिपसेट से लैस आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट लीडिंग प्रतियोगियों की तुलना में 50 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्मेंस देता है। आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में चार-कोर जीपीयू के साथ A15 बायोनिक है, जबकि आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में पांच-कोर वाला जीपीयू है।

Apple ने वादा किया है कि iPhone 13 mini और iPhone 13 Pro पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा, जबकि iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप प्राप्त होगा। आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी 256GB से अधिक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने वाले पहले नॉन-प्रो आईफोन हैं, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB तक के स्टोरेज के साथ आने वाले पहले आईफोन हैं।

इन चारों का स्क्रीन साइज़ iPhone 12 मॉडल्स के समान है, लेकिन नॉच को 20 प्रतिशत कम किया गया है। iPhone 13 का 5.4-इंच, iPhone 13 mini का 6.1-इंच और iPhone 13 Pro व iPhone 13 Pro Max का डिस्प्ले पहले से बेहतर ब्राइटनेस से लैस आता है, हालांकि केवल Pro और Pro Max मॉडल में ही Apple का ProMotion 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर मिलता है। प्रो और प्रो मैक्स मॉडल रिफ्रेश रेट को 10 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ तक स्केल कर सकते हैं। iPhone 13 और iPhone 13 Pro मॉडल्स अधिकमत ब्राइटनेस 1000nits तक है, जबकि चारों के लिए अधिकतम HDR ब्राइटनेस 1200nits है। ये डॉल्बी विज़न, HDR 10 और HLG भी सपोर्ट करते हैं।

नए iPhone 13 और 13 mini मॉडल IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते है। ये पांच नए कलर में उपलब्ध हैं - पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड। कंपनी ने इनके एंटीना लाइनों के लिए प्लास्टिक की पानी की बोतलों को रिसाइकिल किया है। वहीं, दोनों प्रो मॉडल्स को चार नए कलर - ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू में लॉन्च किया गया है।

iPhone 13 और iPhone 13 mini में एक नया वाइड-एंगल कैमरा है, जो लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 प्रतिशत अधिक लाइट कैप्चर करने की क्षमता रखता है। इसमें 1.7um सेंसर पिक्सल और f/1.6 अपर्चर के साथ सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि नाइट मोड तेजी से काम करता है और शार्प शॉट्स कैप्चर करने में सक्षम है। सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें नया सिनेमैटिक वीडियो मोड मिलता है, जो रैक फोकस को सपोर्ट करता है, जिससे मूविंग सब्जेक्ट भी फोकस में रहता है और कैमरा अपने आप सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच फोकस शिफ्ट करने में सक्षम रहता है।

iPhone 13 Pro मॉडल में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 77mm टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसके अलावा, एक अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो अब एक सब्जेक्ट से 2cm दूर रहते हुए भी मैक्रो शॉट्स ले सकता है। सेटअप में एक प्राइमरी वाइड कैमरा भी है, जो f/1.5 अपर्चर और 1.9um सेंसर पिक्सल के साथ आता है।

नए iPhones में कस्टम-डिज़ाइन किए गए एंटीना और रेडियो कंपोनेट्स के साथ 5G की सुविधा मिलती है, ताकि अधिक स्थानों पर अधिक बैंड का सपोर्ट किया जा सके।

iPhone 13

आईफोन 13 की प्राइस क्या है? - aaeephon 13 kee prais kya hai?

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी

  • खूबियां
  • Great performance
  • Versatile cameras
  • Sharp, bright display
  • Good battery life
  • कमियां
  • Standard display refresh rate, intrusive notch
  • Expensive

रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल

iPhone 13 Pro

आईफोन 13 की प्राइस क्या है? - aaeephon 13 kee prais kya hai?

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी

  • खूबियां
  • Bright, crisp 120Hz display
  • Excellent construction quality
  • Good battery life
  • Great overall performance
  • Versatile cameras
  • कमियां
  • Extremely expensive
  • Bulky and heavy
  • Display notch in 2021

रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आईफोन 13 कीमत क्या है?

iPhone 13 सीरीज की कीमत कितनी है? Apple ने iPhone 14 सीरीज के लॉन्च होते ही पुराने फोन्स की कीमत घटा दी है. अब आप iPhone 13 Mini को 64,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे, यह कीमत फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 13 को आप 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है.

आईफोन 14 की कीमत कितनी है?

आईफोन 14 सीरीज की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर (करीब 63,700 रुपये) रखी गई है। वहीं, भारत में इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। इसी तरह आईफोन 14 प्लस की कीमत अमेरिका में 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) है और भारत में इसे 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।