12 फरवरी को कौन सा डे मनाते हैं - 12 pharavaree ko kaun sa de manaate hain

Happy Hug Day 2022: अपने पार्टनर को हग डे विश करने के लिए भेजें ये Quotes और Messages

Happy Hug Day 2022 Wishes, Quotes, messages and images: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है. लेकिन उससे पहले 12 फरवरी और 13 फरवरी भी कपल्स के लिए बेहद ही खास और महत्वपूर्ण दिनों में से एक होते हैं. जी हां, 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) और 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. हम बात कर रहे हैं हग डे की. बता दें कि यदि आप हग डे के दिन अपने पार्टनर को स्पेशल मैसेज या कोई खास संदेश भेजना (happy hug day quotes) चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए कुछ संदेश (happy hug day date) आपके बेहद काम आ सकते हैं. जानते हैं इनके बारे में…Also Read - Happy Perfume Day: अपने हाथों से बना नैचुरल परफ्यूम करें गिफ्ट, इन आसान तरीकों से बनाएं घर पर

उन्हें गले लगा कर कुछ ऐसा एहसास हुआ,
मानों इस दिल को उनके दिल से फिर से प्यार हुआ.
– Hug Day 2022 Also Read - Viral Video: पार्क में बैठे थे लड़का-लड़की तभी पहुंच गए बजरंग दल के सदस्य, मांगने लगे पहचान पत्र | पुलिस ने केस दर्ज किया

तेरा चेहरा इतना हसीन है,
कि तुझे देख मैं सब कुछ भूल जाती हूं,
और तेरी बाहों में आकर,
मैं खुशी से फूल जाती हूं.
– Hug Day 2022 Also Read - Valentine Day Special: वैलेंटाइन डे पर आज सिंगल्स ने ये Video नहीं देखा तो क्या देखा, हंसी नहीं रोक पाएंगे

यूं ना सता मेरे इस दिल को,
ना तड़पा मेरी इन बाहों को,
क्या होगा अपने प्यार को छुपाने से,
मेरे सीने से लगा लें तेरी इन बाहों को.
– Hug Day 2022

मेरे दिल में कोई चाहत अधूरी ना रहे,
आ तुझे गले लगा लूं हमारे बीच कोई दूरी ना रहे.
– Hug Day 2022

तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले लगाना चाहत है मेरी,
ना जाना कभी दूर मुझसे,
रब से जो मांगा है तू वो इबादत है मेरी.
– Happy Hug Day 2022

Please hug me tight
So that nobody
Can take you from me
– Hug day 2022

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics:
Hug DayHug Day 2022Hug Day dateHug Day QuotesValentine DayValentine Day 2022

Published Date: February 12, 2022 6:00 AM IST

|

Updated Date: February 12, 2022 8:10 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Mon, 07 Feb 2022 11:27 AM IST

साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है। फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में एक खास तरह के इम्तिहान की शुरुआत होती है, जिसे हर आशिक को अपने प्यार के लिए देना पड़ता है। कुछ लोग इस इम्तिहान के तैयारी के दौरान उत्साहित होते हैं तो वहीं कुछ लोग थोड़े नर्वस से रहते हैं। दरअसल सात दिनों तक चलने वाले इस परीक्षा के हर पेपर को पास करना जरूरी होता है। सबसे खास बात ये है कि इस परीक्षा के दौरान चीटिंग करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी सजा भी मिल सकती है। आपको इस इम्तिहान के दौरान ज्यादा परेशान न होना पड़े, इस बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए परीक्षा का टाइम-टेबल बता रहे हैं। इस टाइम-टेबल से आप अपने परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं वो भी बिना किसी कंफ्यूजन के। आइए देखते हैं कौन से दिन किस पेपर की तैयारी करनी है...

पहला दिन (रोज डे)

  • फरवरी महीने के सात तारीख से शुरू हो रहे इस इम्तिहान का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है। यूं कहें तो इस पेपर की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आपका भी दिल किसी के लिए धड़क रहा है और आप उससे अभी तक अपना ये हाल नहीं बता पाए हैं तो आप इस दिन एक गुलाब के जरिए अपनी सारी बात कह सकते हैं। इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि प्यार का इजहार केवल लाल गुलाब से ही किया जाता है।

दूसरा दिन (प्रपोज डे)

  • इम्तिहान के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन मौके पे चौका मारते हुए उन्हें प्रपोज कर ही डालिए। अगर आप पहले ही किसी को प्रपोज कर चुके हैं और रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें एक बढ़िया सी डेट पर ले जाएं।

तीसरा दिन (चॉकलेट डे)

  • पिछले 200 सालों से चॉकलेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है। स्ट्रेस दूर करना हो या फिर किसी से प्यार का इजहार करना हो, अलग-अलग बहानों से चॉकलेट को इस्तेमाल में लाया जाता है। प्यार के इम्तिहान के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं ताकि जिंदगी में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनी रहे।

चौथा दिन (टेडी डे)

  • टेडी बियर की तरह दिल भी बेहद कमजोर और नाजुक होता है। दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए चौथे दिन यानी 10 फरवरी को एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है। टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है।

12 फरवरी कौन सा दिवस मनाया जाता है?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Hug किसे कहते है यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दूं कि Hug का मतलब होता है गले मिलना यानी की झप्पी देना। कहने का तात्पर्य यह है कि 12 फरवरी को हग डे है और हग डे के दिन सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।

13 फरवरी को क्या मानते हैं?

भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 13 फरवरी के दिन मनाया जाता है। यह 8 मार्च को मनाए जाने वाले महिला दिवस से अलग है क्योंकि उस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होता है और 13 फरवरी को भारत का महिला दिवस होता है। राष्ट्रीय महिला दिवस सरोजिनी नायडू को समर्पित है। सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 को हुआ था।

15 फरवरी को क्या मानते हैं?

स्लैप डे, 15 फरवरी (Slap Day, February 15) एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन स्लैप डे होता है और यह 15 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद होता है. यह दिन उन लोगों के लिए है, जो अपने एक्स को थप्पड़ मारना चाहते हैं, जिसने उनका दिल दुखाया है और धोखा दिया है.

11 फरवरी को कौन सा डे होता है?

चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है और इस दिन लवर्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं.