दुनिया में सबसे तगड़ा कौन है? - duniya mein sabase tagada kaun hai?

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स एडी हॉल के बारे में कहा जाता है कि जब इनका हाथ किसी पर पड़ता है ना तो आदमी उठता नहीं, ढेर हो जाता है. एडी हॉल की ताकत के चर्चे दुनियाभर में वायरल हो रहे हैं, उनके वीडियो को दुनिया खूब देख रही है. पूर्व ओलंपियन नाइल विल्सन ने एडी हॉल से रिंग में भिड़ने का फैसला किया अपने यूट्यूब चैनल के लिए और इसके बाद वो वायरल हो गए. देखें वीडियो.

It is said about Eddie Hall, the most powerful man in the world, that if he punches someone, that person never gets up. Former Olympian Nile Wilson decided to confront Eddie Hall in the ring for his YouTube channel and after getting a punch he went viral. Watch video. 

विश्व का सबसे भारी पुरुष कौन सा है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के जॉन ब्रॉवर मिनोच को दुनिया का सबसे भारी इंसान माना जाता है।

विश्व के सबसे ताकतवर इंसान कौन है?

विश्व का सबसे ताकतवर इंसान फ्रांज मुलेनार हैं। इन्होंने अपने जीवन में अपने कंधों पर हेलीकॉप्टर को उठा लिया है। फ्रोंज ने 650 किलो को अपने कंधों पर उठाकर इसे गिनीज बुक में दर्ज कर लिया है। दुनिया का सबसे चौंकना इंसान कौन है?

हिंदुस्तान का सबसे ताकतवर इंसान कौन है?

चंडीगढ़. 24 साल के लेखराज उर्फ सन्नी ने 'स्ट्रॉन्गमैन आॅफ इंडिया 2016' का खिताब अपने नाम किया है। उनके ट्रेनर हरदीप सिंह मल्ली ने बताया कि पिछले 3 सालों में उन्होंने सन्नी को पावर लिफ्टिंग का हर पेंच बड़ी खूबी से सिखाया।

दुनिया की सबसे ताकतवर चीज क्या है?

दुनिया में सबसे ताकतवर चीज़ है इंसान का मन.