सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों कई भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करके झंडे गाड़े हैं, तो चलिए जानते हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन-कौन हैं – 

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले – 619

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज

भारत के लिए टेस्ट में ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले टेस्ट मैचों में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं।

कुंबले ने टेस्ट में 236 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 619 विकेट लिए हैं, कुंबले भारत के ही नहीं विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।

  • मैच    – 132
  • पारी   – 236
  • विकेट – 619

इस तरह से कुंबले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे और भारत के पहले गेंदबाज हैं, कुंबले ने टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट भी लिए हैं।

कुंबले ने 4 से 7 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में, पाकिस्तान के दूसरे इनिंग में पाकिस्तान के 10 बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया था, इस मैच को भारत ने 212 रनों से जीता था।

2. कपिल देव – 434

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज

टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज कपिल हैं, कपिल देव भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं।

कपिल देव ने टेस्ट में 227 पारियों में गेंदबाजी करके 434 विकेट लिए हैं, कपिल देव इस तरह से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के नौवें और भारत के दूसरे गेंदबाज हैं।

  • मैच    – 131
  • पारी   – 227
  • विकेट – 434

कपिल देव ने टेस्ट में 31.05 के औसत से 5248 रन बनाए हैं, जो कपिल देव को एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी बनाता हैं।

कपिल ने टेस्ट में के पारी में सर्वाधिक 9 विकेट लिए हैं, जिसे कपिल देव ने 12 से 16 नवंबर 1983 को वेस्टइंडीज के साथ हुए मैच में, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान इस 9 को लिया था।

3. रविचंद्रन अश्विन – 423

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

भारत के बेहतरीन अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सूची में तीसरे पायदान पर हैं, वर्तमान में अश्विन भारतीय टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज हैं।

  • मैच    – 81
  • पारी   – 151
  • विकेट – 423

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट मैचों में 151 पारियों में गेंदबाजी में गेंदबाजी करके 423 विकेट चटकाए हैं, अश्विन ने एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट लिए हैं।

इस तरह से अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के चौथे और विश्व के 17वें गेंदबाज हैं।

4. हरभजन सिंह – 417

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

चौथे स्थान पर भारत के पूर्व बेहतरीन धीमे गेंदबाज हरभजन सिंह हैं, हरभजन सिंह भारत के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं।

हरभजन सिंह ने टेस्ट में 190 पारियों में गेंदबाजी करके 417 विकेट चटकाए हैं, हरभजन सिंह ने टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं।

  • मैच    – 103
  • पारी   – 190
  • विकेट – 417

भज्जी ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं, भज्जी ने वनडे में 227 पारियों में 269 विकेट लिए हैं।

5. जहीर खान – 311

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

पांचवें पायदान पर भारत के के पूर्व बेहतरीन जहीर खान हैं, जहीर खान भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज थे।

  • मैच    – 92
  • पारी   – 165
  • विकेट – 311

जहीर खान ने टेस्ट में 165 पारियों में गेंदबाजी करके 311 विकेट झटके हैं, जहीर खान ने टेस्ट में अधिकतम एक पारी में 7 विकेट लिए हैं।

ज़हीर खान का वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन था, जहीर भाई ने वनडे में 197 पारियों में 282 विकेट चटकाए हैं।

6. ईशांत शर्मा – 311

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

छठवें स्थान पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं, ईशांत अभी वर्तमान में भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

  • मैच    – 103
  • पारी   – 185
  • विकेट – 311

ईशांत भाई ने टेस्ट में 185 पारियों में गेंदबाजी करके 311 विकेट लिए हैं, वहीं शर्मा जी का टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए हैं।

7. बिशन बेदी – 266

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

सातवें स्थान पर भारत के पूर्व धीमें गेंदबाज बिशन बेदी हैं, बिशन बेदी ने साल 1966 से 1979 तक भारतीय टीम के लिए बहुत ही किफ़ायती गेंदबाजी की हैं।

  • मैच    – 67
  • पारी   – 188
  • विकेट – 266

बिशन बेदी ने टेस्ट में सिर्फ 188 पारियों में 266 विकेट लिए हैं, वहीं बिशन बेदी ने एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट लिए हैं।

8. भागवत चन्द्रशेखर – 242

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

भारत के पूर्व गेंदबाज भागवत चन्द्रशेखर इस सूची में आठवें स्थान पर हैं, भागवत चन्द्रशेखर ने साल 1964 से 1979 तक भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की हैं।

  • मैच    – 58
  • पारी   – 97
  • विकेट – 242

भागवत ने टेस्ट में 97 पारियों में गेंदबाजी करके 242 विकेट चटकाए हैं, भागवत का टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक विकेट 8 हैं।

9. जवागल श्रीनाथ – 236

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस सूची में नौवें पायदान पर हैं, जवागल श्रीनाथ टेस्ट और वनडे संस्करण के बेहतरीन गेंदबाज साबित हुये थे।

  • मैच    – 67
  • पारी   – 121
  • विकेट – 236

श्रीनाथ ने टेस्ट में 121 पारियों में कुल 236 विकेट लिए हैं, वहीं श्रीनाथ ने वनडे में कुल 315 विकेट चटकाए हैं।

10. रविन्द्र जडेजा – 232

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? - sarvaadhik test viket lene vaala bhaarateey gendabaaj kaun hai?

दसवें स्थान पर भारतीय टीम और विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी सर रविन्द्र जडेजा हैं।

  • मैच    – 57
  • पारी   – 108
  • विकेट – 232

जडेजा भाई ने टेस्ट में 108 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 232 विकेट ले चुके हैं, जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी के साथ-साथ विश्व के बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं।

जड्डू भाई ने वनडे में 188 विकेट और टेस्ट में 39 विकेट लिए हैं, साथ ही जडेजा ने टेस्ट में 1954 रन, वनडे में 2411 रन और टी-20 में 217 रन बनाए हैं, जो सर रविन्द्र जडेजा को एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित करते हैं।

सारांश – भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • अनिल कुंबले       – 619
  • कपिल देव           – 434
  • रविचंद्रन अश्विन   – 423
  • हरभजन सिंह      – 417
  • जहीर खान          – 311
  • ईशांत शर्मा          – 311
  • बिशन बेदी           – 266
  • भागवत चन्द्रशेखर – 242
  • जवागल श्रीनाथ     – 236
  • रविन्द्र जडेजा      – 232

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इन्होंने 800 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन का बॉलिंग एवरेज 22.72 रहा है यानी लगभग हर 22 रन खर्च करने के बाद श्रीलंका के इस स्पिनर को एक विकेट हासिल हुआ है.

दुनिया का नंबर वन बॉलर कौन है?

इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर दमदार गेंदबाजी करते हुए कमाल करने वाले जसप्रीत बुमराह अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थे और अब वे दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।

सबसे पहले सफल टेस्ट गेंदबाज कौन है?

जेम्स टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने यह मुकाम हासिल किया.

टेस्ट मैचों में 600 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कौन है?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। वो ये कारनामा करने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं।