सीपी चाइल्ड ट्रीटमेंट

अक्सर सीपी बच्चे की पहचान देर से होती है। लोग समझते हैं कि कमजोर बच्चा है, देर से चलेगा और ऐसे में बहुत समय लग जाता है। यदि सीपी बच्चे की शुरुआती माह में ही समझ आ जाए और उसका उचित इलाज शुरू हो जाए तो रिकवरी अच्छी हो सकती है।


माता-पिता को चाहिए कि बच्चे की सामान्य गतिविधियों पर नजर रखें। यदि बच्चा 3 माह तक गर्दन न संभाल पाए, 6 माह तक बैठना व घुटने के बल न चल पाए। 6 से डेढ़ साल तक चल न पाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। इस तरह के बच्चे अक्सर शरीर को कड़क कर लेते हैं।

खड़ा करने पर पैरों की कैंची बना लेते हैं। सबसे सरल पहचान यही है कि यदि बच्चा नजर न मिलाए, आवाज सुनकर गर्दन न घुमाए तब भी ध्यान रखें।