स्कूल की स्पेलिंग क्या होती है? - skool kee speling kya hotee hai?

School Ka Full Form – School Full Form in Hindi & English – दोस्तों स्कूल छोटे बच्चों के लिए एक मंदिर की तरह होता है, जहां बच्चों को शिक्षा ग्रहण की जाती है.

लेकिन सबसे पहले बच्चों के लिए उनके माता-पिता ही गुरू होते हैं, जो प्रथम अपने बच्चों को जीवन का पाठ पढ़ाते हैं. बच्चों के 5 साल के बाद जब उनका स्कूल में नाम करन होता है, तभी स्कूल के गुरु उनके शिक्षक होते हैं. जो बच्चों को ज्ञान देते हैं.

क्योंकि बच्चों के लिए स्कूल और शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, बच्चों को स्कूल में किताबों के ज्ञान के साथ-साथ शिष्टाचार और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है जो सभी बच्चों के लिए जरूरी है.

आपको बता दें कि ज्यादातर स्कूल हर ग्रामीण गांव और शहर में पाए जाते हैं जहां छात्र अपने शिक्षक के निर्देशों का पालन करते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं.

इसके साथ ही अपने भीतर कुछ नए कौशल भी विकसित करते हैं, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी होते हैं, जहां विभिन्न प्रकार की भाषाओं में ज्ञान प्रदान करते हैं. जैसे अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, जर्मन या फ्रेंच आदि.

आप भी कभी स्कूल गए होंगे लेकिन क्या आपने कभी School Full Form के बारे में जानने की कोशिश की है? क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें आज भी स्कूल के फुल फॉर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, और इस लेख को पढ़ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.

क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि School Full Form क्या होता है? School Full Form in Hindi & English में क्या है? स्कूल क्या है? इससे संबंधित जानकारी से आप परिचित होने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –

स्कूल की स्पेलिंग क्या होती है? - skool kee speling kya hotee hai?
School Full Form

अगर आपका बचपन में कभी स्कूल हुआ हो या आज के समय में आपके बच्चे स्कूल में हैं तो सबसे पहले आपके लिए स्कूल का फुल फॉर्म जानना बहुत जरूरी है. ताकि आप अपने बच्चों को इसका सहीं अर्थ समझा सकें.

अगर हम स्कूल के फुल फॉर्म की बात करें तो स्कूल का फुल फॉर्म Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience And Learning होता है. जिसका हिंदी में मतलब होता है सत्य क्षमता, ईमानदारी आदेश आज्ञाकारिता और सीख.

यानी यह एक ऐसी संस्था है, जिसके जरिए हर छोटा-बड़ा बच्चा शिक्षित होता है. क्योंकी स्कूल से प्राप्त शिक्षा के माध्यम से बच्चे सभ्य और विनम्र बनते हैं. साथ ही स्कूल में बच्चों को समाज में रहने तथा जीवन जीने के लिए सहीं मार्गदर्शन भी करते है.

स्कूल क्या है? (What is School in Hindi)

स्कूल वह है जहां शिक्षक के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है. छात्रों को अपने शिक्षित गुरु का सम्मान करना चाहिए और उनके निर्देशों के अनुसार उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए.

क्योंकि शिक्षक वह ज्ञान छात्रों को देता है ताकि वे आगे अपना भविष्य बना सकें, सही मायने में कहा जाए तो शिक्षक छात्रों का सही मार्गदर्शन करता है. तभी तो स्कूल को विद्या का मंदिर भी कहा जाता है.

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि स्कूल एक ऐसी संस्था है, जिसके माध्यम से हर छोटा या बड़ा बच्चा शिक्षित होता है. क्योंकि स्कूल से मिली शिक्षा से बच्चे सभ्य और विनम्र बनते हैं. जहां उन्हें विभिन्न प्रकार की भाषाओं तथा विषयों के साथ पढ़ाया जाता है.

इसके अलावा आपको बता दें कि स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा की भी हर साल एक परीक्षा होती है. जिसमें पास होने वाले छात्रों को मार्कशीट दी जाती है. क्योंकि स्कूल की यह मार्कशीट हर जगह उपयोग होती है. तभी तो यह मार्कशीट आपका भविष्य तय करती है.

अगर आप भी अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं, तो अपने बच्चों को स्कूल में अच्छी शिक्षा दिलाए, ताकि आगे चल कर किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें.

स्कूल का फुल फॉर्म इन हिंदी & इंग्लिश (School Full Form in Hindi & English)

School Full Form in English – Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience and Learning

  • S –  Sincerity
  • C –  Capacity
  • H –  Honesty
  • O –  Orderliness
  • O –  Obedience
  • L –   Learning

स्कूल का फुल फॉर्म इन हिंदी – स्कूल का हिन्दी में इसका मतलब “ईमानदारी क्षमता ईमानदारी सुव्यवस्था आज्ञाकारिता और सीखना” होता है.

  • एस –   ईमानदारी
  • सी  –   क्षमता
  • एच –   ईमानदारी
  • ओ –   सुव्यवस्था
  • ओ –   आज्ञाकारिता
  • एल –   सीखना

School के अन्य फुल फॉर्म in English

  • Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience Learning
  • Seven Crappy Hours of Our Lifes
  • Seven Cruel Hours of Our Lives
  • Six Cruel Hours of Our Life
  • Several Common Hours Of Our Learning
  • Scholars Come Here Over and Out for Learning
  • Six/Seven Coolest Hours Of Our Life
  • Small Citizens House Of Official Learning
  • Success Comes Hard Outside Of Learning
  • Stupid Children Hate Our Opportunities to Learn
  • Stupidly Cruel Hours Of Our Lifetime

School के अन्य फुल फॉर्म in Hindi

  • ईमानदारी क्षमता ईमानदारी आदेश आज्ञाकारिता सीखना
  • हमारे जीवन के सात भद्दे घंटे
  •  जीवनकाल के सात क्रूर घंटे
  • हमारे जीवन के छह क्रूर घंटे
  • सीखने के हमारे कई सामान्य घंटे
  • विद्वान यहां सीखने के लिए बार-बार आते हैं
  • हमारे जीवन के छह/सात सबसे अच्छे घंटे
  • स्मॉल सिटिजन हाउस ऑफ ऑफिशियल लर्निंग
  • सफलता सीखने के बाहर मुश्किल से आती है
  • मूर्ख बच्चे हमारे सीखने के अवसरों से नफरत करते हैं
  • हमारे जीवन काल के मूर्खतापूर्ण क्रूर घंटे

स्कूल के प्रकार (Type of School)

क्या आप जानते हैं कि स्कूल कितने प्रकार के होते हैं? अगर नहीं तो मैं आपको बता दूं कि स्कूल दो तरह के होते हैं. पहला सरकारी स्कूल और दूसरा निजी स्कूल.

सरकारी स्कूल (Government School)

अगर आप अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों से पढ़ाते हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छा है. क्योंकि सरकारी स्कूलों में फीस भी निजी स्कूलों के मुकाबले काफी कम होती है. हालांकि इन सभी स्कूलों में आपको सुविधाएं थोड़ी कम देखने को मिलती हैं. लेकिन सरकारी स्कूल में आपको बहुत ही ज्ञानी और बुद्धिमान शिक्षक मिलते हैं. साथ ही आपको बता दें कि कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जहां स्कॉलरशिप के साथ कई अन्य सुविधाएं भी लागू होती हैं.

प्राइवेट स्कूल (Private School)

अगर आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से शिक्षा देना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि प्राइवेट स्कूल की फीस सरकारी स्कूल से काफी ज्यादा होती है. लेकिन हां आपके बच्चे को सारी सुविधाएं दी जाती हैं और सरकारी स्कूल से ज्यादा प्राइवेट स्कूल में आपके बच्चे पर ध्यान दिया जाता है. प्राइवेट स्कूलों की फीस भले ही ज्यादा हो, लेकिन शिक्षा के मामले में अधिक ध्यान दिया जाता है.

इंडिया में स्कूल की शुरुआत कब हुई थी?

आधुनिक अध्ययन की शुरुआत लॉर्ड थॉमस बबिंगटन ने 1830 में की थी. जिसमें अंग्रेजी से लेकर विज्ञान, गणित, दर्शनशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषय रखे गए थे जो बच्चों के भविष्य के लिए काफी कारगर साबित हुए. हालाँकि, धीरे-धीरे पढ़ाने का तरीका भी बदलने लगा और कक्षा में पढ़ाई शुरू हो गई.

इंडिया में बोर्ड शिक्षा की शुरुआत कब हुई थी?

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड की शुरुआत वर्ष 1921 में हुई थी. उसके बाद यह भारत के अन्य राज्यों में वर्ष 1929 में शुरू हुआ, लेकिन आखिरकार वर्ष 1952 में बोर्ड की शिक्षा में संशोधन किया गया और इसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (CBSE) का नाम दिया गया.

अन्य फुल फॉर्म लिस्ट (Other Full Form List)

हाईस्कूल का फुल फॉर्म – Higher Education School जिसे हिंदी में “उच्च शिक्षा स्कूल” कहते हैं.

कॉलेज का फुल फॉर्म – Candidate Observe & Learn Lecture To Execute Genuine Education जिसे हिंदी में “उम्मीदवार वास्तविक शिक्षा को निष्पादित करने के लिए व्याख्यान देखें और सीखें” कहते है.

बुक का फुल फॉर्म –  Big Ocean of Knowledge जिसे हिंदी में “ज्ञान का बड़ा सागर” कहते है.

टीचर का फुल फॉर्म – Talented Educated Adorable Charming Helpful Encouraging Responsible जिसे हिंदी में “प्रतिभाशाली शिक्षित मनमोहक आकर्षक सहायक प्रोत्साहित करने वाले जिम्मेदार” होता है.

पुलिस का फुल फॉर्म – Public Officer for legal investigations and criminal emergencies जिसका हिंदी अर्थ “कानूनी जांच और आपराधिक आपात स्थिति के लिए लोक अधिकारी” होता है.

School related FAQs

Question – स्कूल के कितने प्रकार है?
Answer  – school के दो प्रकार है पहला सरकारी स्कूल और दूसरा प्राइवेट स्कूल

Question – स्कूल का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – सत्य क्षमता, ईमानदारी आदेश आज्ञाकारिता और सीख.स्कूल का हिंदी फुल फॉर्म है.

Question – दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कहां है और कौन सा है?
Answer – सिटी मॉन्टेसरी स्कूल दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित है.

Question – हाईस्कूल का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – High School का फुल फॉर्म Higher Education School होता है, जिसे हिंदी में “उच्च शिक्षा स्कूल” कहते हैं.

Question – विश्व का सबसे पुराना स्कूल कौन सा है और कहा है?
Answer – दी किंग स्कूल विश्व का सबसे पुराना स्कूल है. जो इंग्लैंड के केंटरबरी में है.

Conclusion

दोस्तों इस लेख में School Full Form – School Full Form in Hindi & English से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –

  • School का फुल फॉर्म
  • स्कूल क्या है?
  • स्कूल का फुल फॉर्म इन हिंदी & इंग्लिश
  • School के अन्य फुल फॉर्म in English
  • School के अन्य फुल फॉर्म in Hindi
  • स्कूल के प्रकार
    1. सरकारी स्कूल
    2. प्राइवेट स्कूल
  • इंडिया में स्कूल की शुरुआत कब हुई थी?
  • इंडिया में बोर्ड शिक्षा की शुरुआत कब हुई थी?
  • अन्य फुल फॉर्म लिस्ट
  • School related FAQs

दोस्तों इस लेख में मैंने School Full Form – School Full Form in Hindi & English इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

अगर आपको यह जानकारी School Full Form जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.

यह भी पढ़े 

  • Computer फुल फॉर्म
  • TGT का फुल फॉर्म
  • India का फुल फॉर्म
  • OK का फुल फॉर्म
  • Bye का फुल फॉर्म
  • Army का फुल फॉर्म
  • IPL का फुल फॉर्म

स्कूल को अंग्रेजी में कैसे लिखते हैं?

A place where a particular skill or subject is taught can be referred to as a school. ... a riding school.

स्कूल का मीनिंग वर्ड क्या होगा?

शब्द प्रारूप: schools A school is a place where children are educated.

स्कूल की स्पेलिंग कैसे आती है?

तालिका 1 direct और reported speech के उदाहरण।.

स्कूल को हिंदी में कैसे लिखते हैं?

स्कूल को हिंदी में 'विद्यालय' कहा जाता है.