सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन - sabase sasta endroyad phon

अगर आप भी 4G phone खरीदना चाहते है पर अपने बजट के कम होने के कारण नही खरीद पा रहे तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 4G फ़ोन के बारे में बताने वाले है जो कि काफी सस्ते है

जैसे-जैसे 4G नेटवर्क का दौर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे टेलीकॉम कंपनी अपने 2G नेटवर्क को कम कर रही है जो कुछ समय बाद बिल्कुल खत्म हो जाएगा इस बात का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि टेलीकॉम कंपनी आब 2G नेटवर्क को सपोट करना बंद कर रही है और हर रोज ये सुने में आता है कि टेलीकॉम कंपनीया अपने 4G नेटवर्क के डेटा प्लान सस्ते कर रही है

इस प्रकार लोगो को टेक्नोलॉजी के साथ चलने और 4G का यूज़ करने की और आकर्षित किया जा रहा है ऐसे में अगर आपके पास 4G फ़ोन नही है और आप सस्ता 4G फ़ोन खरीदना चाहते है तो हम ऐसे फ़ोन्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत 2500 रुपये से  भी कम है Lower Prices Phone/Mobile in India See

All Heading

  • 1 सबसे सस्ते 4G फ़ोन जानिये इनकी क़ीमत और फ़ीचर
    • 1.1 एयरटेल कार्बन A40 इंडिया
    • 1.2 एयरटेल सेलकॉन स्मार्ट 4G:
    • 1.3 वोडाफोन माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा:
    • 1.4 माइक्रोमैक्स भारत 1 4G:
    • 1.5 रिलायंस जियोफोन:

                                        

एयरटेल कार्बन A40 इंडिया

इस फ़ोन में 4 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेसोल्यूशन 800×480 पिक्सेल है यह एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है जिसमे क्वाड-कोर प्रोसेसर आपको देखने को मिलता है अगर इसके कैमरा की बात करे तो इसमे 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 0.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है इस फ़ोन में 1400 mAh की बैटरी मिलती है

> रैम और रोम क्या है और यह क्यो जरूरी है

> किसी भी नंबर की Call forward कैसे करे

Airtel Karbonn A40 Indian की कीमत 2,899 रुपये है यह फ़ोन आपको 1,399 का पड़ेगा साथ ही आपको इसमे 169 रुपये का रिचार्ज करना पडेगा जिसमे आपको 500 MB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग दी जायेगी जो की 36 महीने बाद यूज़र को 1500 रुपये का कैशबैक दिया जायगा

                                             

एयरटेल सेलकॉन स्मार्ट 4G:

इस फ़ोन मैं आपको 4 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमे 1 जीबी रैम दी गयी है और इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की मिलती है जिसको 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है मिक्रोकार्ड की मदत से।यह फ़ोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है अगर इसके कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 3.2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है Celkon 4G Smart की इफेक्टिव कीमत 1,349 रुपये है।

                                 

वोडाफोन माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा:

इस फ़ोन में आपको 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसमें 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है इसमे 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है इसमें एंड्राइड वर्जन मार्शमैलौ दिया गया है

Vodafone micromax Bharat 2 altra एक ड्यूल सिम फ़ोन है जिसमे 1300 mAh की बैटरी है माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा आपको 999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर मिलेगा।

माइक्रोमैक्स भारत 1 4G:

इस फ़ोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमे 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है।इस फोन मैं 512 एमबी रैम दिया गयी है जिसकी इंटरनल मैमोरी 4 जीबी दी गयी है यह फ़ोन 4G होने के साथ VOLTE को भी स्पोर्ट करता है और अगर इसकी बैटरी देखी जाए तो वह 2000 mAh की दी गयी है

Micromax Bharat 1 आपको 2,200 की कीमत पर मिलता है और अगर आप इस फ़ोन में बीएसएनएल की सिम यूज़ करते है तो बीएसएनएल 97 रुपये के रिचार्ज पर यूजर को अनलिमिटेड कालिंग और डेटा का ऑफर देती है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक रहती है

रिलायंस जियोफोन:

इस फ़ोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रियर कैमरा 2 मेगापिक्सेल और फ्रंट कैमरा पैनल पर वीजिए कैमरा दिया गया है यह फ़ोन केवल एक सिम को ही स्पोर्ट करता है इस फ़ोन में 512 एमबी रैम दी गयी है जिसकी इंटरनल मैमोरी 4 जीबी की है  इसकी रैम को मिक्रोकार्ड की मदत से 128 जीबी तक बड़ा सकते है यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर पर काम करता है जिसमे आपको 2000 mAh की बैटरी मिलती है

जैसा कि आप सबको पता है Jiophone को फ्री दिया गया है जिसके लिए आपको 1,500 रुपये देने होंगे जो कि एक रिफंडेबल राशि है तीन साल बाद इस फ़ोन को वापस देने पर यह राशि आपको मिल जायेगी इसमे Jio यूजर को दो ऑफर दिए गए है जिसके तहत 153 का रिचार्ज करने पर आपको 500 एमबी डेटा और अनलिमिटेड कालिंग दी जाती है और 309 रुपये के रिचार्ज पर आपको 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कालिंग दी जाती है

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

2022 में सबसे सस्ता स्मार्टफोन कौन सा है?

तो बता दू की 2022 में Jio Phone Next Sabse Sasta Mobile है । इस सस्ते स्मार्टफोन को मात्र कीमत ₹4590 में ख़रीदा जा सकता है। 6000 से कम बजट के मोबाइल की बात करे तो Gionee Max Phone बेस्ट है।

इंडिया का सबसे सस्ता 4G फोन कौन सा है?

सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है | सबसे सस्ता फोन कौन सा है 2022.
6000 के तहत सबसे सस्ता और अच्छा मोबाइल जिओनी F8 Neo..
7000 के तहत सबसे अच्छा 4जी मोबाइल फोन रेडमी 9a..
रियल मी C11..
टेकनो स्पार्क गो.
टेक्नो स्पार्क 7..
itel A23 4g mobile phone..
itel A23 4g mobile..

एंड्राइड फोन सबसे सस्ता कौन सा है?

Best of Mobile Phones.
10,000 रूपये की कीमत के अंदर आने वाले बेस्ट कैमरा मोबाइल फोन.
बेस्ट फोंस अंडर 30000 इन इंडिया.
बेस्ट मोबाइल फोंस इन इंडिया.
भारत में बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलने वाले शानदार स्मार्टफोंस.
बेस्ट कैमरे वाले मोबाइल फ़ोन इन इंडिया.
6GB रैम वाले मोबाइल फोन की लिस्ट.
भारत में मिलने वाले बेस्ट नोकिया फोंस.

4जी मोबाइल सबसे सस्ता कौन सा है?

अंदाज़े के लिए बताते चलें कि फिलहाल सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि JioPhone Next की प्री-बुकिंग भारत में अगले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी। पुरानी लीक्स की मानें, तो जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपये होगी।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग