राजस्थान के मध्य में कौन सा जिला है? - raajasthaan ke madhy mein kaun sa jila hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • लाम्पोलाई राजस्थान का केंद्र बिंदु, 67 साल बाद भी नहीं मिल पाई अलग पहचान

लाम्पोलाई को दिलाएं सेंटर प्वाइंट का सम्मान

भास्कर मुद्दा

प्रमोद आचार्य/श्रीधर व्यास | मेड़ता सिटी/नागौर

राजस्थानका सेंटर प्वाइंट (केंद्र बिंदु) लाम्पोलाई गांव है। यह मेड़तासिटी से 15 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे-89 पर आया हुआ है। राजस्थान की स्थापना (30 मार्च, 1949) के 67 साल बाद भी इस सेंटर को वो कोई पहचान नहीं मिल पाई, जिसका वो हकदार था। उधर, महाराष्ट्र में स्थित है नागपुर शहर। इस नाम से हर कोई वाकिफ है। यह भौगोलिक दृष्टि से देश के केंद्र में स्थित है, लेकिन लांपोलाई गांव से शायद कोई परिचित नहीं है। जबकि यह राजस्थान का सेंटर प्वाइंट है। आज यह खबर राजस्थान के लिए इसलिए भी प्रासंगिक है, क्योंकि आज राजस्थान का स्थापना दिवस है। ऐसे में सभी लोगों को इसकी जानकारी भी होनी चाहिए कि हमारे राजस्थान का केंद्र बिंदु कौनसा है।

देश में नागपुर को मध्य में स्थित होने और केंद्र बिंदु घोषित हाेने से कई फायदे भी मिले है। आज नागपुर शहर देश के महानगरों के समान सुविधाएं हैं। इसके विपरीत लांपोलाई गांव में आज पर्याप्त मूलभूत सुविधाओं के होने से इसका विकास नहीं हो पाया है। इसकी वजह यही मानी जा रही है कि तो सरकार ने इसे सेंटर प्वाइंट के रूप में स्थान दिया और ही इस दिशा में विकास के कोई कार्य शुरू किए। हालांकि गूगल मेप और अन्य भूगोल विदों के अनुसार राजस्थान का सेंटर प्वांइट लाम्पोलाई गांव ही है।

बन सकता है पर्यटन केेंद्र

राज्यसरकार चाहे तो प्रदेश के इस सेंटर प्वाइंट को पर्यटन हब के रूप में विकसित कर सकती है। सरकार यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराने वाला पैनोरमा बनवा कर पर्यटकों को जोड़ सकती है। करीब 1500 घरों की आबादी वाले इस गांव को विकास की जरूरत है। सेंटर प्वाइंट के रूप में इसका विकास किया जाए तो राजस्थान के पर्यटन मानचित्र में लाम्पोलाई का नाम हो सकता है।

लाम्पोलाई को मिलनी थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी : एकदशक पहले केंद्र सरकार ने प्रदेश के सेंटर में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय मंजूर किया था, इस लिहाज से लाम्पोलाई को सेंट्रल यूनिवर्सिटी मिलनी चाहिए थी। लेकिन उस वक्त राजनीतिक कारणों से यूनिवर्सिटी अजमेर जिले के बांदर सिंदरी में खोल दी गई। प्रो. केसी शर्मा का कहना है कि उन्होंने लाम्पोलाई का नाम सुझाया भी था, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से लाम्पोलाई ही सेंटर प्वाइंट है। इसे उस लिहाज से विकसित किया जाए तो यह पयर्टन स्थल बन सकता है।

> हाल ही में इस शहर को देश के सबसे स्वच्छ सुंदर शहर का पुरस्कार मिला है।

-नागपुर देश के दूसरे नंबर का ग्रीनेस्ट (हरित शहर) शहर माना जाता है।

-बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से नागपुर की गिनती जल्द ही महानगरों में की जाएगी।

-आस पास के क्षेत्रों में तीन टाइगर प्रोजेक्ट होने से इसे टाइगर कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है।

-एम्स नागपुर को मिल चुका है। फिलहाल इसका निर्माण कार्य चल रहा है।

-मल्टी मॉडल कार्गो हब की भी घोषणा हो चुकी है। जिससे कि वायु मार्ग से माल का परिवहन किया जा सकेगा।

-स्पेशल इकॉनोमिक जोन भी बनाया गया है। 50 कंपनियों को जगह भी दी गई है। फिलहाल 7-8 कंपनियों ने यहां काम शुरू किया है।

>देश के पॉवर सेंटर के रूप में भी मिली है पहचान। आरएसएस का मुख्यालय यहां। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इसी शहर से। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नागपुर से ही।

>शहर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भी मिल चुका है और यह संस्थान यहां शुरू भी हो चुका है।

>इसके अलावा कई केंद्रीय कार्यालय संस्थान भी यहां पर है। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है।

सेंटर प्वाइंट के रूप में करें विकसित

^सरकारीस्तर पर लाम्पोलाई गांव को सेंटर प्वाइंट घोषित करने के लिए किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है। यह ग्राम पंचायत रियांबड़ी पंचायत समिति के अधीन है। मैंने बचपन में सुना था कि यहां पर कोई सर्वे आदि हुआ, लेकिन कभी कोई प्रयास नहीं हुए। सरकार को चाहिए कि वह लाम्पोलाई गांव को सेंटर प्वाइंट के रूप में विकसित करें। सुशीललटियाल, सरपंच, लाम्पोलाई

राजस्थान की स्थिति राजस्थान का कुल क्षेत्रफलराजस्थान का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तारराजस्थान के बिंदु या छोर
➯भारतीय मानचित्र पर राजस्थान की स्थिति उत्तर-पश्चिम दिशाओं में है।
➯गोलार्द्ध की दृष्टि से राजस्थान की स्थिति उत्तरी-पूर्वी गोलार्द्ध में है।
➯देशांतरीय दृष्टि से राजस्थान की स्थिति पूर्वी देशांतर में है।

👉लम्बाई-
➯राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक कुल लम्बाई 826 किलोमीटर है। अर्थात राजस्थान के कोणा गांव (श्री गंगानगर) से लेकर बोरकुंड गांव (बांसवाड़ा) तक कुल लम्बाई 826 किलोमीटर है।

👉चौड़ाई-
➯राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तक कुल चौड़ाई 869 किलोमीटर है। अर्थात राजस्थान के सिलाना/ सिलाॅन गांव (राजाखेड़ा तहसील, धौलपुर) से लेकर कटरा गांव (सम तहसील, जैसलमेर) तक कुल चौड़ाई 869 किलोमीटर है।
👉क्षेत्रफल-
➯राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239.74 वर्ग किलोमीटर (1,32,139.217 वर्ग मील) है। जो की संपूर्ण भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% (1/10वां भाग) है।
➯क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है जो की 1 नवम्बर 2000 को भारत का सबसे बड़ा राज्य बना था क्योकी 1 नवम्बर 2000 से पहले क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश था 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश से काटकर भारत का 26वां राज्य छत्तसगढ़ बनाया गया था जिसके कारण मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कम हो गया तथा भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान बन गया था।

👉गोवा-
➯क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है जिसका कुल क्षेत्रफल 3702 वर्ग किलोमीटर है।

👉उत्तर प्रदेश-
➯भारत में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है।

👉सिक्किम-
➯भारत में जनंसख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य सिक्किम है।

👉क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान निम्नलिखित देशों से बड़ा है।-
1. राजस्थान का क्षेत्रफल जर्मनी व जापान के क्षेत्रफल के बराबर है।
2. राजस्थान का क्षेत्रफल नेपाल के क्षेत्रफल से डेढ़ गुना बड़ा है।
3. राजस्थान का क्षेत्रफल इंग्लैंड के क्षेत्रफल से ढाई गुना बड़ा है।
4. राजस्थान का क्षेत्रफल श्रीलंका के क्षेत्रफल से 5 गुना बड़ा है।
5. राजस्थान का क्षेत्रफल इजरायल के क्षेत्रफल से 17 गुना बड़ा है।

👉जैसलमेर-
➯राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है।
➯जैसलमेर का कुल क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किलोमीटर है।
➯जैसलमेर जिला राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 11.22% क्षेत्रफल को घेरता है।
➯क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर जिला धौलपुर जिले से 12.66 गुना बड़ा है।

👉क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के 4 बड़े जिले-
क्र.संजिलाक्षेत्रफल (वर्ग किमी.)
1 जैसलमेर 38,401 वर्ग किलोमीटर
2 बाड़मेर 28,387 वर्ग किलोमीटर
3 बीकानेर 27,244 वर्ग किलोमीटर
4 जोधपुर 22, 850 वर्ग किलोमीटर
👉धौलपुर-
➯राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला धौलपुर है।
➯धौलपुर का कुल क्षेत्रफल 3034 वर्ग किलोमीटर है।
➯धौलपुर जिला राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 0.89% (लगभग 1%) क्षेत्रफल घेरता है।

👉क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के 4 छोटे जिले-
क्र.संजिलाक्षेत्रफल (वर्ग किमी.)
1 धौलपुर 3,034 वर्ग किलोमीटर
2 दौसा 3,432 वर्ग किलोमीटर
3 डूंगरपुर 3,770 वर्ग किलोमीटर
4 प्रतापगढ़ 4,117 वर्ग किलोमीटर
👉अक्षांशीय मान/ विस्तार-
➯राजस्थान का अक्षांशीय मान 23°03' से 30°12' तक है।
➯राजस्थान का अक्षांशीय मान 23°03' बांसवाड़ा जिले की  कुशलगढ़ तहसील के बोरकुंड गांव में है।
➯राजस्थान का अक्षांशीय मान 30°12' श्री गंगानगर जिले की गंगानगर तहसील के कोणा गांव में है।

👉देशांतरीय मान/ विस्तार-
➯राजस्थान का देशांतरीय मान 69°30' से 78°17' तक है।
➯राजस्थान का देशांतरीय मान 69°30' जैसलमेर जिले की सम तहसील के कटरा गांव में है।
➯राजस्थान का देशांतरीय मान 78°17' धौलपुर जिले की राजाखेड़ा तहसील के सिलाना/ सिलाॅन गांव में है.
➯राजस्थान के पूर्वी तथा पश्चिमी देशांतरों के बीच 08°47' (लगभग 9°) का अंतर है इसीलिए पूर्वी तथा पश्चिमी राजस्थान में सर्योदय तथा सूर्यास्त में लगभग 36 मीनट का अंतर है क्योकि पृथ्वी 1° देशांतर रेखा को पार करने में 4 मीनट का समय लेती है। (9°×4 मीनट= 36 मीनट)
👉उत्तरी बिंदु या छोर-
➯राजस्थान का सबसे उत्तरी बिंदु या छोर श्री गंगानगर जिले की गंगानगर तहसील के कोणा गांव (30°12') में है।

👉दक्षिणी बिंदु या छोर-
➯राजस्थान का सबसे दक्षिणी बिंदु या छोर बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील के बोरकुंड गावं (23°03') में है।

👉पूर्वी बिंदु या छोर-
➯राजस्थान का सबसे पूर्वी बिंदु या छोर धौलपुर जिले की राजाखेड़ा तहसील के सिलाना/ सिलाॅन गांव (78°17') में है।

👉पश्चिमी बिंदु या छोर-
➯राजस्थान का सबसे पश्चिमी बिंदु या छोर जैसलमेर जिले की सम तहसील के कटरा गांव (69°30') में है।

👉केन्द्रीय या मध्य गांव-
➯राजस्थान के बिल्कुल केन्द्र या मध्य में नागौर जिले की मकराना तहसील का लाम्पोलाई गांव स्थित है।

👉केन्द्रीय या मध्य जिला-
➯राजस्थान के बिल्कुल केन्द्र या मध्य में अजमेर जिला स्थित है।

राजस्थान के मध्यवर्ती जिले कौन कौन से हैं?

राजस्थान के संभाग.
जयपुर संभाग- जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू.
जोधपुर संभाग- जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर.
भरतपुर संभाग- भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर.
अजमेर संभाग- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर.
कोटा संभाग- कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़.
बीकानेर संभाग- बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू.

राजस्थान के मध्य में कौन सा गांव है?

राजस्थानका सेंटर प्वाइंट (केंद्र बिंदु) लाम्पोलाई गांव है। यह मेड़तासिटी से 15 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे-89 पर आया हुआ है।

राजस्थान के कितने जिले मध्य प्रदेश से सीमा बनाते हैं?

मध्यप्रदेश(1600 कि. राजस्थान के 10 जिलों (धौलपुर, करौली, सवाई-माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा) की सीमा मध्यप्रदेश के 10 जिलों(झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, निमच, अगरमालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्यौपुर, मुरैना) की सीमा से लगती है।

राजस्थान के उत्तरी जिले कौन कौन से हैं?

दिशावार राजस्थान के जिले.
उत्तरी राजस्थान के जिले - गंगानगर-हनुमानगढ-चुरू-बीकानेर.
दक्षिण राजस्थान के जिले - उदयपुर-डूंगरपुर-बांसवाड़ा-प्रतापगढ-राजसमंद-चितौड़गढ-भीलवाड़ा.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग