प्रसव कितने प्रकार के होते हैं? - prasav kitane prakaar ke hote hain?

प्रसव के प्रकार

Nov 11, 2021

​बच्‍चे का जन्‍म

शिशु को इस दुनिया में लाने के लिए मां को बेतहाशा दर्द सहना पड़ता है।

Source: pexels

​सबसे ठीक रहती है

डॉक्‍टरों के साथ-साथ महिलाएं भी नॉर्मल वैजाइनल डिलीवरी चाहती हैं।

Source: pexels

कितने प्रकार की होती है

डिलीवरी 6 प्रकार की होती है और प्रेगनेंट महिला की स्थिति के आधार पर इसे चुना जाता है।

Source: pexels

​वैजाइनल डिलीवरी

जब योनि से शिशु का जन्‍म होता है तो इसे वैजाइनल डिलीवरी कहते हैं। इसमें एपिड्यूरल या दर्द निवारक दवाओं की जरूरत पड़ सकती है।

Source: unsplash

​नैचुरल डिलीवरी

किसी भी तरह की मेडिकल प्रक्रिया के बिना यह डिलीवरी होती है।

Source: unsplash

​सिजेरियन डिलीवरी

पेट के नीचे चीरा लगाकर बच्‍चे को बाहर निकाला जाता है। यह एक बड़ी सर्जरी होती है।

Source: unsplash

​फोरसेप्‍स डिलीवरी

जब वैजाइनल डिलीवरी के दौरान किसी प्राब्‍लम की वजह से बच्‍चा बाहर नहीं आ पाता है तो फोरसेप्‍स डिलीवरी की जाती है।

Source: pexels

​वैक्‍यूम इवैक्‍यूएशन

जब बच्‍चा नीचे जन्‍म नलिका की ओर नहीं आ पाता है, तो इस तरीके से वैजाइनल डिलीवरी में मदद की जाती है।

Source: pexels

वीबीएसी

कुछ तकनीकों की मदद से एक बार सिजेरियन होने के बाद वैजाइनल डिलीवरी करवाई जा सकती है।

Source: pexels

Thanks For Reading!

Next: बच्‍चों के लिए केले का शीरा

Find out More

प्रसव की कितनी अवस्था होती है?

मानव-शिशु की सामान्य प्रसूति की प्रक्रिया को प्रसव के तीन चरणों में विभाजित किया गया है: गर्भाशय ग्रीवा का छोटा होना और फैलना, शिशु का बाहर निकलना और शिशु जन्म, और गर्भनाल का बाहर निकलना।

प्रसव के प्रकार कितने होते हैं?

प्रसव के प्रकार.
प्रसव के प्रकार Navbharattimes. ... .
​बच्‍चे का जन्‍म शिशु को इस दुनिया में लाने के लिए मां को बेतहाशा दर्द सहना पड़ता है। ... .
​सबसे ठीक रहती है डॉक्‍टरों के साथ-साथ महिलाएं भी नॉर्मल वैजाइनल डिलीवरी चाहती हैं। ... .
​वैजाइनल डिलीवरी ... .
​नैचुरल डिलीवरी ... .
​सिजेरियन डिलीवरी ... .
​फोरसेप्‍स डिलीवरी ... .
​वैक्‍यूम इवैक्‍यूएशन.

प्रथम प्रसव में कितना समय लगता है?

प्रथम भाग बच्चे के जन्म का प्रथम चरण लगभग 10 से 12 घंटे या अधिक समय का होता है। प्रथम चरण का समय इस बात पर निर्भर करता है कि महिला का कौन सा बच्चा है। पहले बच्चे में यह चरण अधिक समय लेता है। दूसरे बच्चे में कम तथा तीसरे बच्चे में और कम समय लगता है।

प्रसव के दौरान कितना दर्द होता है?

डॉक्टर्स और साइंटिस्ट के अनुसार एक बच्चे को जन्म देते समय महिला को बीस हड्डियों के एक साथ टूटने जितना दर्द होता है। महिलाओं को 57 डेल (दर्द नापने की इकाई) होने वाले इस दर्द की तुलना में पुरुषों की सिर्फ 45 डेल तक दर्द सहने की क्षमता है। इससे ज्यादा दर्द होने पर पुरुष की मौत संभव है।