परमल के लड्डू कैसे बनते हैं

मुरमुरा लड्डू रेसिपी : मुरमुरा लड्डू खाने में जितना स्वाद बनाने में उतना ही आसान है। ये खाने में बहुत हल्के और लो फैट वाले होते हैं। मुरमुरे लडृडू आमतौर पर दिवाली और लोहड़ी जैसे त्योहार पर बनाएं जाते हैं। उत्तर प्रदेश में मुरमुरे को लाई कहा जाता है और मकर संक्राति के मौके पर इसके लड्डू तैयार किए जाते हैं। इन लड्डुओं को मात्र 30 मिनट में बनाया जा सकता है।

मुरमुरा लड्डू बनाने के लिए सामग्री: यह लड्डू गुड़ और मुरमुरे से तैयार किया जाते हैं। इसमें घी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाता। सर्दी के मौसम में यह लड्डू खाने का अपना ही अलग मजा है।

परमल के लड्डू कैसे बनते हैं

मुरमुरा लड्डू की सामग्री

  • 250 ग्राम मुरमुरा
  • 750 ग्राम गुड़
  • 3 1/2 कप पानी

1.

एक पैन में पानी और गुड़ डालकर धीमी आंच पर पिघाल लें।

2.

जब गुड़ पूरी तरह पिघल जाए तो आंच को बढ़ा दें और उसमें उबाल आने दें। इसे तेज आंच पर पकाएं।

3.

इसे जल्दी से मुरमुरे में मिला दें।

4.

इसे आंच से हटा लें और कुछ देर ठंडा होने दें।

5.

अगर मिश्रण थोड़ा चि​पचिपा लगे तो हाथों में थोड़ा तेल लगा लें और लड्डू बनाएं।

6.

इन्हें ठंडा होने दें और सर्व करें।

Key Ingredients: मुरमुरा , गुड़ , पानी

रेसिपी नोट

गुड़ और मुरमुरे के मिश्रण को ज्यादा ठंडा न होने दें जब यह हल्का गरम हो तभी इसके लड्डू बनाकर तैयार कर लें।

  • |
  • 4,06,282 times read

परमल के लड्डू कैसे बनते हैं

मुरमुरा लड्डू के लड्डू बिना घी तेल से बने हुये लड्डू हैं और बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं, बच्चों को ये लड्डू बहुत ज्यादा पसन्द आते हैं,. ये बहुत कम समय में आसानी से बनाये जा सकते हैं.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Murmura Laddu

  • लाई - 3 कप (80 ग्राम)
  • गुड़ - बारीक टूटा हुआ 1 कप ( 260 ग्राम)
  • घी - 1 छोटी चम्मच

विधि: How to make Murmura Laddu

लाई को कढ़ाई में डालकर मीडियम आग पर 2-3 मिनिट भून लीजिये और अलग प्याले में निकाल लीजिये, लाई क्रिस्प हो जायेगी.

कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये, गैस मीडियम और धीमी रखिये, घी मेल्ट होने के बाद गुड़ डालिये और गुड़ को चलाते रहें जब तक कि गुड़ पूरी तरह से मेल्ट न हो जाय.

परमल के लड्डू कैसे बनते हैं

गुड़ मेल्ट होने पर गैस एकदम धीमी कर दीजिये और लाई को गुड़ के ऊपर डालिये और अच्छी तरह से गुड़ और लाई को मिला लीजिये. गैस बन्द कर दीजिये और कढ़ाई को गैस से उतार लीजिये.

एक प्याली में थोड़ा पानी ले लीजिये. मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दीजिये, हाथ पर थोड़ा सा पानी लगाकर हाथ को गीला कर लीजिये, थोड़ा सा मिश्रण हाथ में उठा लीजिये और दोंनो हाथों से थोड़ा दबाव देते हुये गोल लड्डू बना लीजिये, बने लड्डू को प्लेट में रख दीजिये और सारे लड्डू इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिये.

लाई के लड्डू बनकर तैयार हैं, बहुत अच्छे लड्डू बने हैं, लड्डू को 3-4 घंटे के के लिये खुले हवा में छोड़ दीजिये, लड्डू खुश्क हो जायेंगे, अब लड्डू को कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और 2-3 महिने तक खाते रहिये.

सुझाव:

  • लाई के लड्डू के लिये गुड़ नरम और अच्छी वैराइटी का लीजिये. गुड़ और लाई का अनुपात सही रखें.
  • गुड़ और लाई के मिश्रण को ज्यादा ठंडा न होने दें, हल्का गरम गरम में लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिये.

Murmura Laddu Recipe video in Hindi

परमल के लड्डू कैसे बनते हैं

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

मुरमुरा लड्डू - Puffed Rice Sweet Balls recipe Nisha Madhulika Rating: 5.00 out of 5

और आर्टिकल पढे़ं

  • गुड़ मुरमुरे के लड्डू

    • परमल के लड्डू कैसे बनते हैं

    साल की शुरुआत के सबसे पावन त्‍योहार मकर संक्रांति और लोहड़ी के मौके पर घर में तमाम पकवान बनाए जाते हैं. बेशक इनका स्वाद कुछ और ही होता है. इस लिस्ट में गुड़ मुरमुरे के लड्डू भी शामिल हैं. जानें ये टेस्टी लड्डू बनाने की आसान-सी रेसिपी...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड
    • त्‍योहार : लोहड़ी

    आवश्यक सामग्री

      500 ग्राम लाई/मुरमुरे   
      200 ग्राम गुड़ 
      1 कप पानी 
      3-4 चम्मच घी 

    विधि

    - एक कड़ाही में घी डालकर धीमी आंच पर गर्म करें.
    - अब इसमें मुरमुरे हल्का भून लें. ध्‍यान रहे कि आंच ज्‍यादा तेज न करें वरना मुरमुरे जल जाएंगे.
    - गुड़ को तोड़कर अलग बर्तन में रख दें.
    - अब दूसरी कड़ाही में थोड़ा सा घी गर्म करके उसमें गुड़ और पानी डालकर उबाल लें.
    - बीच-बीच में इसे चलाते रहें.
    - जब गुड़ की एक तार की चाशनी बन जाए तो उसमें मुरमुरे डालकर अच्‍छी तरह मिला लें और गैस बंद कर दें.
    - मिश्रण को छूकर देखें. अगर यह हाथ में सहने लायक हो जाए तो उसके लड्डू बना लें.
    - जब लड्डुओं का गुड़ सूख जाए तो इन्‍हें डिब्‍बे में भरकर रख लें और जब मन करें खाएं.

    ध्‍यान दें- गुड़ और मुरमुरे दोनों अच्‍छी क्‍वालिटी के और बिलकुल साफ होने चाहिए. ताकि बनाने के बाद लड्डू में किरकिरी न आए.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?

    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.

ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

परमल के लड्डू कैसे बनते हैं

रेसिपी फाइंडर

कुछ मीठा हो जाए