पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

Show

क्लासिक फेशियल हर स्किन टोन के लिए परफेक्‍ट होता है. Image : shutterstock

अगर आप अपनी स्किन की ज़रूरतों को ध्‍यान में रखते हुए फेशियल का चुनाव करेंगी, तो इससे आपकी स्किन ना सिर्फ हेल्‍दी और प्रॉब्‍लम फ्री रहेगी, बल्कि आपको मनचाहा निखार भी मिलेगा. वहीं अगर आप गलत फेशियल का चुनाव करती है, तो इससे आपकी स्किन को नुकसान झेलना पड़ सकता है. फेशियल करवाने से पहले इन ज़रूरी बातों को न करें नज़रअंदाज़.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 18, 2022, 17:30 IST

 Best Facial For Your Skin : जब भी हम अपनी स्किन केयर के लिए पार्लर फेशियल कराने जाते हैं, तो समझ नहीं आता कि आखिर कौन सा फेशियल हमारी स्किन के लिए सबसे अच्छा होगा . ऐसे में मुमकिन है कि कई बार आपको पार्लर वाले स्किन की ज़रूरत के हिसाब से नहीं, बल्कि अपने हिसाब से महंगे फेशियल सजेस्ट करते हैं.

अगर आप अपनी स्किन टाइप को ध्‍यान में रखते हुए फेशियल का चुनाव करती हैं, तो इसका कई गुना फायदा आपकी नाजुक स्किन को मिलता है. जैसे स्किन टैनिंग की समस्‍या से परेशान हैं, तो वैसा ही फेशियल को चुनें जो आपके स्किन को डीटैन कर सके. अगर चेहरे पर एजिंग के लक्षण दिख रहे हैं, तो एंटी-एजिंग फेशियर कराना अधिक फायदेमंद होगा. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप स्किन टोन के हिसाब से किस तरह फेशियल का चुनाव कर सकते हैं.  

फेशियल के टाइप और उनके फायदे

क्लासिक फेशियल
हर तरह की स्किन के लिए क्लासिक फेशियल परफेक्‍ट होता है. इसमें सबसे पहले चेहरे की क्लींजिंग की जाती है और इसके बाद एक्सफोलिएटिंग और मॉइस्चराइजिंग के बाद चेहरे पर फेस मास्क लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Face Pack For Summer: गर्मी में इन 4 तरह के फेस पैक का करें इस्तेमाल, स्किन को मिलेगी ठंडक

 फ्रूट फेशियल
फ्रूट फेशियल भी सभी स्किन टाइप के लिए बेस्‍ट माना जाता है. यह सबसे पॉपुलर फेशियल है, जिसे लगभग हर महिला करवाना पसंद करती हैं. फ्रूट फेशियल स्किन की डीप क्लीनिंग करने के साथ-साथ, ब्लैकहेड्स की समस्या को भी दूर करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन पर ग्‍लो आता है.

गोल्ड फेशियल
अगर आपके चेहरे से ग्‍लो गायब हो गया है और  स्किन डल नज़र आ रही है, तो आप इस फेशियल का इस्‍तेमाल करें. इसके इस्‍तेमाल से स्किन पर निखार भी आता है.

पर्ल फेशियल
ऑयली स्किन के लिए पर्ल फेशियल परफेक्‍ट होता है. यह फेशियल चेहरे पर से टैन हटाने में मदद करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है. इस फेशियल में डीप क्लींजिंग की जाती है और इसके बाद पर्ल क्रीम से स्किन पर मसाज किया जाता है.

एंटी-एजिंग फेशियल
अगर आपकी उम्र 30 या उससे अधिक की है तो आपको हर 3 महीने में इस फेशियल को कराना फायदेमंद हो सकता है. इसके इस्‍तेमाल से स्किन कोलेजन प्रोडक्‍शन बढ़ता है और रिंकल्‍स बनने की प्रोसेस स्‍लो हो जाती है.

अरोमाथेरेपी फेशियल
जिनकी स्किन ड्राई है, उन्‍हें यह फेशियल कराना चाहिए. इसमें अरोमाथेरेपी ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को रेजुवेनेट करने में मदद करता है. हालांकि सेंसिटिव स्किन वालों को इसके इस्‍तेमाल से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- एक हफ्ते में गाल और होठों को बनाना है गुलाबी तो चुकंदर का इस तरह करें इस्‍तेमाल, बिना मेकअप के दिखेंगी खूबसूरत

एक्ने रिएक्शन फेशियल
जिन लोगों को चेहरे पर बहुत अधिक पिंपल्‍स या एक्‍ने हो रहे हैं उनके लिए ये फेशियल बेस्ट है. इस फेशियल में माइल्ड स्क्रबिंग और स्टीमिंग की जाती है जिससे स्किन पोर्स गहराई से साफ होते हैं और स्किन को नुकसान नहीं होता है.

डीटैन फेशियल
धूप की वजह से अगर आपकी स्किन पर टैनिंग आ गई है, तो आपको डीटैन फेशियल करवा सकती हैं. इसके इस्‍तेमाल से चेहरे को की टैनिंग तो जाती ही है, ग्‍लो भी आता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, Skin care

FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 17:30 IST

अगर आप हाल ही में फेशियल करवाने की सोंच रही हैं तो एक बात हमेशा ध्‍यान में रखें कि फेशियल हमेशा अपनी त्‍वचा की प्रकृति के अनुसार ही चुनें। अगर आपकी स्‍किन ऑयली है और आपने ड्राई स्‍किन वाला फेशियल चुन लिया तो आपके चेहरे पर विपरीत असर पड़ सकता है।

जब चेहरे पर उचित स्‍किन टाइप का बना फेशियल किया जाएगा तो चेहरे के पोर्स साफ होंगे, दाग धब्‍बे, झाइयां मिटेंगी और समय के साथ साथ त्‍वचा की अन्‍य समस्‍याएं भी गायब होना शुरु हो जाएंगी।

फेशियल हमेशा महीने में दो बार करवाना उचित माना जाता है। अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो महीने में एक बार फेशियल काफी होता है। अगर आपका चेहरा ऑयली है तो महीने में दो बार क्‍लीनअप जरुर करवाएं। अब आइये जानते हैं अपनी त्‍वचा के अनुसार कैसे चुने सही फेशियल...

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

ऑयली स्‍किन के लिये

ऑयली स्‍किन पर मॉइस्‍चराइजर और क्रीम युक्‍त फेशियल ठीक नहीं रहता। इस त्‍वचा के लिये सबसे पहले स्‍क्रब के साथ क्‍लींजिंग करें और फिर टोनिंग। अगर चेहरे के पोर्स बडे़ हैं तो आपके लिये सबसे अच्‍छा पर्ल और सिल्‍वर फेशियल रहेगा। इससे चेहरे पर ग्‍लो भी आता है।

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

1. सिल्‍वर फेशियल:

यह फेशियल त्‍वचा को शुद्ध करेगा। इस फेशियल किट में आपको क्‍लींजिर, ग्‍लो स्‍क्रब, जैल, क्रीम और फेशियल पैक होगा जो मुरझाई और ऑयली त्‍वचा में झट से निखार भरेगा। सिल्‍वर फेशियल चेहरा का प्राकृतिक ग्‍लो वापस लाता है और पोर्स को साफ कर के ब्‍लैकहेड्स को जमने से रोकता है। सिल्‍वर फेशियल करने में 40 से 1 घंटे का समय लगता है।

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

2. पर्ल फेशियल:

यह ऑयली स्‍किन वाली लड़कियों के लिये अच्‍छा है। यह चेहरे से टैनिंग हटाने और उसे चमकदार बनाने में मदद करता है। यह चेहरे की खोई नमी को वापस ला कर उसमें जान भरता है। यह फेशियल गारंटी के साथ चेहरे का प्राकृतिक कलर वापस लाता है और त्‍वचा को गोरा बनाता है। इस फेशियल को करने में 1 घंटा कम से कम लगता है।

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

ड्राई स्‍किन के लिये

अगर आपकी त्‍वचा नॉर्मल से ड्राई स्‍किन है तो, चेहरे पर पहले मॉइस्‍चराइज़र से मसाज करें और फिर फेशियल के लिये आगे बढ़ें। ड्राई स्‍किन के लिये दो प्रकार के फेशियल अच्‍छे होते हैं - पहला, क्‍लासिक और दूसरा प्‍लांट स्‍टेम फेशियल।

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

1. प्‍लांट स्‍टेम सेल फेशियल:

इस फेशियल से आपकी त्‍वचा जंवा दिखने लगेगी क्‍योंक‍ि इसमें त्‍वचा के अंदर तक प्‍लांट सेल जाती है, जो कि डैमेज स्‍किन सेल को ठीक करती है। यह फेशियल एजिंग के लक्षणों को धीमा कर देता है। प्‍लांट स्‍टेम सेल फेशियल किट में एक्‍सफोलियेटर, सीरम, क्रीम, मास्‍क और अंडर आई जेल होता है। इस फेशियल को करने में 1 घंटे का समय लगता है।

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

2. क्‍लासिकल फेशियल:

इस फेशियल किट में आपको फेशियल क्‍लीनसिंग, फेशियल टोनिंग और फेशियल मसाजिंग, मास्‍क और प्रॉटेक्‍शन कवरेज मिलेगा। इसको करने के लिये आपको अंदर एक मैन्‍यूअल मिलेगा और इसे सही स्‍ट्रोक और प्रेशर दे कर किया जाता है। इसे करने में 1 घंटा लगता है।

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

कॉम्‍बिनेशन स्‍किन के लिये

इस तरह की त्‍वचा को किसी भी अन्‍य टाइप की त्‍वचा के मुकाबले बड़ी ही सावधानी के साथ ट्रीट किया जाना चाहिये क्‍योंकि यह दोनों ही रूखी और ऑयली टिशू से बनी होती है। प्‍लेटिनम फेशियल और जेमस्‍टोन थैरेपी फेशियल इस तरह की त्‍वचा के लिये बेस्‍ट रिजल्‍ट देते हैं। इसमें सबसे पहले रूखी त्‍वचा को क्‍लीन कर के मसाज देते हैं और फिर ठंडे आइपैक से टोन किया जाता है।

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

1. जेमस्‍टोन थेरेपी फेशियल:

जेमस्‍टोन फेशियल थेरेपी रत्‍न की प्राकृतिक ऊर्जा को विकसित करता है और आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक असंतुलन को बनाने में मदद करता है। इस फेशियल को करने में अलग अलग रत्‍नों का प्रयोग किया जाता है। यह रत्‍न चेहरे से झुर्रियों को मिटाते हैं और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। इसमें मुख्‍य सामग्रियां, पन्‍ने और नीलम आदि के डस्‍ट (धूल) होते हैं।

पार्लर में ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेशियल बेस्ट है? - paarlar mein gloing skin ke lie kaun sa pheshiyal best hai?

2. प्‍लेटिनम फेशियल:

यह आपकी त्‍वचा को पूरी तरह से रिचार्ज कर के बूस्‍ट कर देगा। यह फेशियल कोशिकाओं तक पहुंच कर त्‍वचा की टिशू को सपोर्ट करता है। यह त्‍वचा की नमी को भी बरकरार रखने में मदद करता है और उसे जंवा बनाता है। इसे करने में 45 से 1 घंटे लगते हैं।

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

डायमंड फेशियल की मसाज से स्किन का ब्‍लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है जो कि त्‍वचा के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहतर है। ये त्‍वचा की रंगत में सुधार लाने में भी मदद करता है। फेशियल मसाज स्किन के अंदर के कोलाजन को सक्रिय करता है जिससे झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। इसलिए जवां स्किन और गोरी रंगत पाने के लिए ये फेशियल करवाया जाता है।

सबसे अच्छा फेशियल कौन सा होता है?

Best Facial for Monsoon: मानसून में त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है।.
मलाई फेशियल-Malai Facial at Home in Hindi. मलाई भी चेहरे के लिए काफी अच्छा फेशियल हो सकता है। ... .
पपीता फेशियल-Papaya Facial at Home in Hindi. पपीता को सिर्फ सेहत नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। ... .
क्ले फेशियल-Clay Facial at Home..

फेशियल करने के बाद कितने दिन बाद ग्लो आता है?

फेशियल करवाने के दो से तीन दिन के बाद ही चेहरे पर ग्लो नजर आता है। इसलिए फेशिय़ल के बाद भी चेहरे की खास देखभाल की सलाह दी जाती है। फेशियल के बाद अगर सही तरीके से स्किन की केयर ना की जाए तो चेहरे पर वो मनचाहा ग्लो देखने को नहीं मिलता।

चेहरे पर कौन सा फेशियल करना चाहिए?

ऑरेंज और केसर फेशियल संतरा, जो विटामिन सी से भरपूर होता है, ये स्किन की सफाई करता है। वहीं, केसर त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं यह बंद पोर्स को अच्छी तरह से ठीक करने में मदद करता है। ये मुंहासे, फुंसी और झुर्रियों को कम करने का काम भी करता है।