पुणे से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कैसे जाएं? - pune se bheemaashankar jyotirling kaise jaen?

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में शुमार 6 वां ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर है, जो पुणे शहर से करीब 110 किमी. दूर भीमाशंकर नामक स्थान पर स्थित है। आज मैं आपको भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला हूं, ताकि आपको इस मंदिर को विजिट करते वक्त कोई भी परेशानी ना हो सके। इसके साथ-साथ आपको भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के बजट के बारे में भी आपको जानने को मिलेगा। आइए जानते हैं भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के बारे में-

Show

  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कहां स्थित है – Where Is Bhimashankar Jyotirlinga Located In Hindi.
  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कैसे पहुंचे – How To Reach Bhimashanka Jyotirlinga In Hindi.
  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के आसपास होटल की सुविधा – Hotel Facility Around Bhimashankar Jyotirlinga In Hindi.
  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के आसपास खाने-पीने की सुविधा – Eating And Drinking Around Bhimashankar Jyotirlinga In Hindi.
  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के आसपास घूमने की जगह – Bhimashankar Jyotirlinga Nearest Places In Hindi.
  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग ट्रिप प्लान – Bhimashankar Jyotirlinga Trip Plan In Hindi.
  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को विजिट करने का कुल खर्च – Bhimashankar Jyotirlinga Budget In Hindi.

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कहां स्थित है – Where Is Bhimashankar Jyotirlinga Located In Hindi.

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर महाराष्ट्र के पुणे शहर से करीब 110 किमी. की दूरी पर भीमाशंकर के पहाड़ी पर स्थित है।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कैसे पहुंचे – How To Reach Bhimashanka Jyotirlinga In Hindi.

जैसा कि मैंने आपको ऊपर में ही बताया है कि यह मंदिर पुणे से करीब 110 किमी. की दूरी पर भीमाशंकर नाम के जगह पर स्थित है, इसलिए आपको सबसे पहले पुणे जाना होगा।

हवाई जहाज – पुणे के लिए आपको देश के लगभग 80-90% हवाई अड्डों से फ्लाइट मिल जाएगी।

ट्रेन – ट्रेन भी आपको देश के लगभग सारे बड़े शहरों से डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी।

बाइक या कार – अगर आपके पास बाइक या कार है, तो भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तक आप अपनी बाइक या कार से ही डायरेक्ट जा सकते हैं।

पुणे रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले पुणे के शिवाजी नगर बस स्टैंड जाना होगा, जहां से आपको भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग जाने के लिए डायरेक्ट बस मिल जाएगी और शिवाजी नगर बस स्टैंड महाराष्ट्र की सरकारी बस द्वारा भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग जाने का किराया ₹ 180 होता है। पुणे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से पुणे के शिवाजी नगर बस स्टैंड के बीच चलने वाली ऑटो का किराया लगभग ₹ 100 रहता है।

नोट:- भीमाशंकर बस स्टैंड से भीमाशंकर मंदिर यानी भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग जाने के लिए करीब 325 सीढियां नीचे उतर कर जाना पड़ता है।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से पुणे के शिवाजी नगर बस स्टैंड जाने वाली आखिरी बस का समय शाम के 5 बजे का होता है, इसलिए अगर आप इस बस को छोड़ देते हैं, तो आपको अधिक पैसे देकर ट्रैवलर या टैक्सी द्वारा शिवाजी नगर बस स्टैंड जाना पड़ सकता है।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के आसपास होटल की सुविधा – Hotel Facility Around Bhimashankar Jyotirlinga In Hindi.

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के आसपास आपको ज्यादा होटल देखने नहीं मिलेंगे, लेकिन भीमाशंकर बस स्टैंड के पास भी आपको कुछ होटल देखने को मिल जाएंगे। अगर आप भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के पीक सीजन (महाशिवरात्रि, दशहरा या सावन) में आते हैं, तो आपको होटल का किराया ₹ 1000-1500 देने पड़ जाएंगे, लेकिन इसके अलावा साल के किसी भी महीने में आपको यहां पर ₹ 500-700 में होटल आसानी से मिल जाएगा।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के आसपास खाने-पीने की सुविधा – Eating And Drinking Around Bhimashankar Jyotirlinga In Hindi.

इस मंदिर के आसपास आपको ना तो कोई 5-स्टार होटल और रेस्टोरेंट देखने को मिलेगा और ना ही ज्यादा खाने-पीने के होटल और रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग एक पहाड़ी पर स्थित होने की वजह से यहां पर खाने-पीने और रहने की सुविधा अधिक नहीं है, फिर भी आपको यहां पर भोजन से संबंधित कोई तकलीफ नहीं होगी। यहां पर आपको एक थाली सिस्टम ₹ 100 में मिल जाएगा।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के आसपास घूमने की जगह – Bhimashankar Jyotirlinga Nearest Places In Hindi.

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से करीब 2.5 किमी. दूर जंगलों के रास्ते ट्रेक करके जाने पर आपको गुप्त भीमाशंकर के दर्शन हो जाएंगे। गुप्त भीमाशंकर से ही भीमा नदी का उद्गम होता है। अगर आप गुप्त भीमाशंकर से दर्शन करना चाहते हैं तो आप भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से ट्रेक करके गुप्त भीमाशंकर के दर्शन कर सकते हैं।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से ही करीब 750 मीटर की दूरी पर हनुमान जी की माता अंजनी की एक मंदिर है। अगर आप चाहें तो अंजनी माता के मंदिर में जाकर भी उनका दर्शन कर सकते हैं।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के पास में (450 मीटर) ही एक मुंबई प्वाइंट है, जहां पर आप सूर्यास्त होने से पहले सन सेट के बेहतरीन दृश्य को देख सकते हैं।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग ट्रिप प्लान – Bhimashankar Jyotirlinga Trip Plan In Hindi.

अगर आप पुणे के आसपास के शहरों से बिलॉन्ग करते हैं, तो आप एक ही दिन में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करके वापस अपने शहर की ओर लौट सकते हैं, लेकिन अगर आपके शहर से पुणे की दूरी अधिक हो, तो आप एक दिन के लिए भीमाशंकर में ही ठहर सकते हैं।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को विजिट करने का कुल खर्च – Bhimashankar Jyotirlinga Budget In Hindi.

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को विजिट करने का कुल खर्च की जानकारी को एक-एक करके विस्तार से दिया गया है।

पुणे के रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने में – पुणे जाने के लिए आप अपने शहर से पुणे जाने वाली ट्रेन और फ्लाइट का किराया की जानकारी गूगल द्वारा ले सकते हैं।

पुणे – शिवाजी नगर बस स्टैंड – ₹ 100

दोनों ओर – ₹ 200

शिवाजी नगर बस स्टैंड से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग – ₹ 180

दोनों ओर – ₹ 360

होटल – ₹ 700

भोजन – ₹ 300 (3 बार)

कुल खर्च – ₹ 200+₹ 360+₹ 700+₹ 300= ₹ 1560

दोस्तों आप अगर इस तरह से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को विजिट करने का प्लान करें, तो आपका पुणे से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के इस ट्रिप में ₹ 1500-1800 से अधिक पैसा खर्च नहीं होगा।

इस तरह की जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े : –

  • त्र्यंबकेश्वर मंदिर महाराष्ट्र के बारे में जानकारी
  • कैलाश मंदिर औरंगाबाद
  • महाबलेश्वर मंदिर की पूरी जानकारी
  • श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर कैसे पहुंचे
  • महाबलेश्वर कैसे जाएं

शिरडी से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कैसे पहुंचे?

शिरडी से 16 किलोमीटर दूर कोपरगाव रेलवे स्टेशन से पुणे के लिए कुल 35 ट्रेने चलती है। शिरडी से सीधे भीमाशंकर के लिए पहले मंचर या घोडेगाव तक बस से जाना होगा, फिर मंचर से भीमाशंकर के लिए बस मिल जाती है। मंचर से भीमाशंकर 60 किलोमीटर दूर है।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के पास कौन सा रेलवे स्टेशन है?

भीमाशंकर का निकटतम प्रमुख स्टेशन पुणे रेलवे स्टेशन है जो लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

नासिक से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कैसे पहुंचे?

नाशिक से भीमाशंकर 205 किलोमीटर दूर स्थित है। पुणे जाने के लिए नासिक रोड से सुबह 5 बजे ट्रेन नंबर 11025 भुसावल – पुणे एक्सप्रेस चलती है और पुणे में दोपहर 12 बजे तक पहुँचती है। बस द्वारा भीमाशंकर जाने के लिए नाशिक से नारायण गांव तक बस से जाना पड़ेगा, उसके बाद नारायण गांव से डायरेक्ट बस भीमाशंकर के लिए मिलती है।

पुणे के पास में कौन सा ज्योतिर्लिंग है?

प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र भीमाशंकर मंदिर महाराष्ट्र में पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित सह्याद्रि नामक पर्वत पर है। यह स्थान नासिक से लगभग 120 मील दूर है। यह मंदिर भारत में पाए जाने वाले बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है।