मायावी हिरण की आवाज़ सनकर ल ु क्ष्मण राम की खोज में क्यों निकल पड़? - maayaavee hiran kee aavaaz sanakar la u kshman raam kee khoj mein kyon nikal pad?

  • हिंदी - बाल राम कथा - Class 6 / Grade 6

  • Bal Ram Katha - सोने का हिरण / Sone Ka Hiran (Chapter 7 - Page 41)

    Bal Ram Katha - सोने का हिरण / Sone Ka Hiran (Chapter 7 - Page 41)

    Tags: Hindi text book “Bal Ram Katha” page 41 solution for 6th standard, NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7, Hindi Bal Ram Katha Class VI practice worksheet, Hindi ncert solutions for chapter 7 for class 6, सोने का हिरण, पाठ - 7 – Sone Ka Hiran question answer for sixth class, Sone Ka Hiran free worksheet PDF for 6th grade, सोने का हिरण – प्रश्न और उत्तर

    • सोने का हिरण (Page 41)

      मायावी हिरण की आवाज़ सनकर ल ु क्ष्मण राम की खोज में क्यों निकल पड़? - maayaavee hiran kee aavaaz sanakar la u kshman raam kee khoj mein kyon nikal pad?

      Image from NCERT book


      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  सोने का हिरण कौन बना था?

      उत्तर-  सोने का हिरण मारीच बना था ।

      प्रश्न-2   राम को कुटिया से निकलते देख कर मायावी हिरण ने क्या किया?

      उत्तर-  राम को कुटिया से निकलते देख कर मायावी हिरण कुलाचें भरने लगा ।

      प्रश्न-3   हिरण किस प्रकार चालाक था?

      उत्तर -  हिरण चालाक था क्योंकि वह इतनी दूर कभी नहीं जाता था कि वह राम के पहुँच से बाहर हो जाए ।

      प्रश्न-4   राम के सारे प्रयास क्यों विफल हो गए और अंत में उन्होंने क्या किया? उत्तर -  राम के सारे प्रयास विफल हो गए क्योंकि वो हिरण को नहीं पकड़ पाए । अंत में उन्होंने अपना धनुष उठाया और एक बाण उस पर छोड़ दिया । बाण लगते ही हिरण गिर पड़ा ।

      प्रश्न-5   बाण से धरती पर गिरते ही मारीच ने क्या किया?

      उत्तर -  मारीच राम जैसी आवाज़ में ज़ोर से चिल्लाया, “हा सीते! हा लक्ष्मण!” ध्वनि ऐसी थी जैसे बाण राम को लगा हो और वो सहायता के लिए पुकार रहे हों ।

      प्रश्न-6   मारीच की मृत्यु कैसे हुई?

      उत्तर -  मारीच ने हिरण का रूप धारण किया था । जब राम ने हिरण पर बाण चलाया, हिरण बाण लगने से गिर गया । मारीच अपने असली रूप में आ गया पर जल्दी ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए ।

      प्रश्न-7   मारीच हिरण के रूप में क्यों भागता रहा?

      उत्तर -  मारीच हिरण के रूप में राम को कुटिया से दूर ले जाने के लिए भागता रहा ।

      प्रश्न-8   राम कुटिया तक जल्दी क्यों पहुँचना चाहते थे?

      उत्तर -  मायावी मारीच की पूरी चाल राम को समझ आ गई थी इसलिए वह कुटिया तक जल्दी पहुँचना चाहते थे जिससे की वह षड्यंत्र का अगला चरण विफल कर सकें ।

    • Download to practice offline.


मायावी हिरण की आवाज सुनकर लक्ष्मण राम की खोज में क्यों निकल पड़े?

राम की आवाज़ सुनकर भी वे यहीं खड़े रहे। सहायता के लिए नहीं गए। सीता को इसके पीछे षड्यंत्र दिखाई दिया। लक्ष्मण की चाल | लगा कि लक्ष्मण राम का भला नहीं चाहते।

मायावी मारीच ने हिरण का रूप क्यों लिया?

बाण लगते ही हिरण गिर पड़ा । धरती पर गिरते ही मारीच अपने असली रूप में आ गया। सहन नहीं कर पाया। वह छटपटाता रहा ।

लक्ष्मण ने सीता को ऐसा क्यों कहा कि वह आवाज़ बनावटी हैं?

लक्ष्मण ने सीता को ऐसा क्यों कहा कि वह आवाज़ बनावटी हैं? उत्तर- लक्ष्मण सीता को यह विश्वास दिलाना चाहते थे कि राम मुसीबत में नहीं है। वह जानते थे कि राम संकट में नहीं हैं क्योंकि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसलिए उन्होंने सीता से कहा कि आवाज बनावटी हैं

राम हिरण को क्यों नहीं पकड़ पा रहे थे?

1. राम ने हिरण को जीवित पकड़ने का विचार क्यों त्याग दिया? राम ने हिरण को जीवित पकड़ने का विचार इसलिए त्याग दिया क्योंकि जब भी राम उसे पकड़ने का प्रयास करते, वह भागकर और दूर चला जाता। 2.