२ मंथ लेट पीरियड नेगेटिव प्रेगनेंसी टेस्ट

| Updated: Aug 26, 2020, 10:44 AM

समय पर पीरियड न आए और प्रेग्नेंसी टेस्ट भी नेगेटिव हो तो महिलाएं चिंतित होती हैं। अगर पीरियड मिस होता है या 11 दिन बाद पीरियड आता है तो प्रेग्नेंसी टेस्ट जरूरी होता है। लेकिन यदि प्रेग्नेंसी टेस्ट भी निगेटिव आता है तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं।

२ मंथ लेट पीरियड नेगेटिव प्रेगनेंसी टेस्ट

तय समय पर पीरियड न आए और प्रेग्नेंसी टेस्ट भी निगेटिव हो तो महिलाएं चिंतित होती हैं। अगर पीरियड मिस होता है या 11 दिन बाद पीरियड आता है तो प्रेग्नेंसी टेस्ट जरूरी होता है। लेकिन यदि प्रेग्नेंसी टेस्ट भी निगेटिव आता है तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं जिनपर आपको ध्यान देना चाहिए। प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए लोग घरेलू उपाय भी प्रयोग में ला रहे हैं और यह सही भी साबित होते हैं। लेकिन कई बार हो सकता है कि यह टेस्ट गलत परिणाम दे। दरअसल घर में hCG हार्मोने के मुताबिक प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाता है। यह यूरिन में मौजूद होता है और इसी के मुताबिक कुछ टेस्ट किए जाते हैं। पीरियड में देरी और निगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट का साधारण कारण
कई बार लोग काफी जल्दी प्रेग्नेंसी टेस्ट करते हैं, ऐसे में यह निगेटिव होता है। अगर टेस्ट जल्दी किया जाता है तो hCG हार्मोन काफी कम होता है इसलिए टेस्ट निगेटिव हो जाता है। कम से कम पीरियड मिस होने के बाद दो हफ्ते का इंतजार करना चाहिए। इसके बाद दोबारा टेस्ट करना चाहिए।

प्रेग्नेंसी टेस्ट में गलती
कई बार टेस्ट करने में या फिर परिणाम जानने का अनुभव न होने की वजह से गलती हो जाती है। इसलिए अगर टेस्ट निगेटिव आता है तो दोबारा टेस्ट करके किसी जानकार की राय लेनी चाहिए।

हार्मोन का कम होना
महिलाओं में हार्मोन की मात्रा अलग-अलग होती है। कई महिलाओं में इस हार्मोन की मात्रा इतनी कम होती है कि रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आता। कई बार ज्यादा पानी पीने के बाद भी प्रेग्नेंसी सेट्स निगेटिव आता है।

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी
इस तरह की प्रेग्नेंसी कम ही लोगों में होती है। अगर प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव होने के बाद पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है, चक्कर आते हैं, ब्लीडिंग होती है या उल्टी आती है तो डॉक्टर से मिलना चाहिए।

अनियमित पीरियड
कई बार तनाव या जीवनशैली की वजह से पीरियड में देरी हो सकती है। स्मोकिंग, शराब या सेहत ठीक न होने से भी पीरियड में देरी हो सकती है। अगर इन वजहों से पीरियड लेट होता है तो प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव ही आता है।

पीसीओएस
थायराइड या फिर पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) की वजह से भी प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव हो सकता है। इससे पीरियड में देरी हो जाती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। कई बार कुछ दवाओं के इस्तेमाल की वजह से भी पीरियड्स में देरी हो जाती है।

Fox Nuts Benefits: सुपर फूड फॉक्स नट्स खाने के 10 प्रमाणिक फायदे, महिलाओं को होती है प्रेग्नेंसी में मदद

Condom Allergy Symptoms: डॉक्टर्स ने बताया ये हैं कॉन्डम से एलर्जी के संकेत और निदान

Stomach Bloating: कुछ खाते ही होती है पेट फूलने की समस्या तो यहां जाने इसके घरेलू उपचार

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है पर पीरियड एक दो या तीन महीने से नहीं हो रहा क्या करना चाहिए?

पीरियड में देरी और निगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट का साधारण कारण अगर टेस्ट जल्दी किया जाता है तो hCG हार्मोन काफी कम होता है इसलिए टेस्ट निगेटिव हो जाता है। कम से कम पीरियड मिस होने के बाद दो हफ्ते का इंतजार करना चाहिए। इसके बाद दोबारा टेस्ट करना चाहिए

2 महीने से पीरियड नहीं आया तो क्या करें?

हल्दी हल्दी को वार्मिंग जड़ी बूटी भी माना जाता है. ... .
अदरक रोजाना अदरक का सेवन आपके मासिक धर्म को नियमित करने में बहुत सहायक हो सकता है. ... .
दालचीनी- दालचीनी की तासीर गर्म है. ... .
सौंफ- सौंफ में एंटीस्पास्मोडिक तत्व होते हैं जो पीरियड्स को नियमित रखने में सहायक होते हैं. ... .
अनानास- ... .
कच्चा पपीता-.

पीरियड कितने दिनों तक लेट हो सकता है?

ऐसे में बता दें कि आपका साइकल 28 दिन का है और आपको 30 दिन तक पीरियड्स नहीं हुए हैं, तो फिर इसको लेट ही माना जाएगा. हालांकि इसको लेकर ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर 40 दिन से ज्यादा हो जाएं यानी पिछले पीरियड के बाद 6 हफ्तों तक डेट ना आए तो इसको लेट पीरियड या पीरियड मिस माना जाएगा.

अगर आपको लगता है कि आप गर्भवती हैं लेकिन परीक्षण नकारात्मक है तो क्या करें?

एचसीजी की मात्रा कम होने पर गर्भवती होने के बावजूद भी रिजल्ट नेगेटिव आ सकते हैं। ऐसे में क्लिनिक पर जाकर गर्भावस्था की जांच करवाएं। 2- जांच में परिणाम नकारात्मक आने पर 4-5 दिन बाद फिर से जांच करें क्योंकि कुछ महिलाओं में धीरे धीरे एचसीजी हार्मोन का स्तर बढ़ता है।