मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊंट लाने का श्रेय किसे दिया जाता है - maaravaad mein sarvapratham oont laane ka shrey kise diya jaata hai

(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) तेजाजी
(D) देवनारायण जी

Q. राजस्थान में भूमि उपयोग (2018-19) के संदर्भ में कौनसा सुमेलित नहीं है?

(A) चालू पड़त भूमि क्षेत्र – 5.22%
(B) वन क्षेत्र – 8.05%
(C) अकृषि क्षेत्र – 8.10%
(D) शुद्ध बोया गया क्षेत्र – 51.85%

Q. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
(i) पोटवार पठार पाकिस्तान में स्थित है।
(ii) पेटागोनिया का पठार एंडीज़ पर्वत की तलहटी में स्थित है।
(iii) तिब्बत का पठार हिमालय तथा कुनलुन पर्वत श्रेणी के मध्य स्थित है।
कूट –

(A) (i), (ii) एवं (iii)
(B) (i) एवं (ii)
(C) (i) एवं (iii)
(D) केवल (iii)

Q. निम्न में से कौनसा (मरुस्थल – देश) सही सुमेलित है ?

(A) नूबियन – मैक्सिको
(B) सोनोरन – ऑस्ट्रेलिया
(C) चिहुआहुआन – चीन
(D) अटाकामा – चिली

Q. अंग्रेज़ों को ‘मुल्क रा मीठा ठग’ किसने कहा?

(A) नाथूसिंह महियारिया ने
(B) शंकरदान सामौर ने
(C) केसरी सिंह बारहट ने
(D) बांकीदास ने

Q. ‘निमाड़ी एवं रागड़ी’ किस बोली की उप-बोलियाँ हैं?

(A) मेवाती
(B) हाड़ौती
(C) मारवाड़ी
(D) मालवी

Q. केसरियाजी का मेला कहाँ भरता है?

(A) परबतसर में
(B) किराडू में
(C) झालरापाटन में
(D) धुलेव में

Q. निम्नलिखित में से कौनसा (राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक – स्थल) सही सुमेलित है?

(A) महान सीमा भ्रंश – सतूर (बूंदी)
(B) सेन्द्रा ग्रेनाईट – पोकरण (जैसलमेर)
(C) अकाल वुड फॉसिल पार्क – मंडौर (जोधपुर)
(D) स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल पार्क – तलवाडा (बांसवाड़ा)

Q. ‘दीर्घ ज्वार’ आते हैं –

(A) केवल पूर्णिमा को
(B) केवल अमावस्या को
(C) पूर्णिमा और अमावस्या दोनों को
(D) न तो पूर्णिमा को ना ही अमावस्या को

Q. “स्टारगेजिंग : द प्लेयर्स इन माई लाइफ” पुस्तक को लेखक हैं –

(A) सुनील गावस्कर
(B) विराट कोहली
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) रवि शास्त्री

Homeराजस्थान का भूगोलराजस्थान में ऊँट व ऊँट की नस्लें

राजस्थान में ऊँट व ऊँट की नस्लें

👉 राजस्थान में ऊँट व ऊँट की नस्लें

👉 बाड़मेर-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक ऊँटों वाला जिला बाड़मेर है।

👉 प्रतापगढ़-
✍ राजस्थान में सबसे कम ऊँटों वाला जिला प्रतापगढ़ है।

👉 राजस्थान में ऊँटों की नस्लें-

1. गोमठ ऊँट-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में गोमठ ऊंट सर्वाधिक जोधपुर की फलोदी तहसिल में पाया जाता है।
✍ गोमठ ऊँट सवारी हेतु प्रसिद्ध माना जाता है।

2. नाचना ऊँट-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में नाचना ऊँट सर्वाधिक जैसलमेर में पाया जाता है।
✍ यह ऊँट सबसे सुन्दर ऊँट माना जाता है।
✍ यह ऊँट राजस्थान में नाचने हेतु प्रसिद्ध है।

3. जैसलमेरी ऊँट-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में जैसलमेरी ऊँट सर्वाधिक जैसलमेर में पाया जाता है जिसे रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है।

👉 राजस्थान में ऊँटों की अन्य नस्लें-
1. अलवरी ऊँट
2. सिंधी ऊँट
3. कच्छी ऊँट
4. बीकानेरी ऊँट

👉 ऊँटों से संबंधि अन्य तथ्य-

👉 मोहम्मद बिन कासिम-
✍ भारत में सर्वप्रथम ऊंट मोहम्मद बिन कासिम लेकर आया था इसीलिए भारत में ऊंट लाने का श्रेय मोहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है।

👉 पाबूजी-
✍ राजस्थान में सर्वप्रथम ऊँट महमूद गजनवी से पाबूजी लेकर आये थे इसीलिए राजस्थान में ऊँट लाने का श्रेय पाबूजी महाराज को दिया जाता है।
✍ पाबूजी को ऊंटो का देवता भी कहते है।
✍ पा

👉 30 जून 2014-
✍ राजस्थान सरकार ने 30 जून 2014 को ऊँट को राजस्थान के राज्य पशु का दर्जा दिया था जिसकी घोषणा बीकानेर जिले में की गई थी।

👉 रेबारी जाति या राईका जाति-
✍ राजस्थान में ऊँट पालने के लिए रेबारी जाति प्रसिद्ध है।

👉 सारणेश्वर महादेव मंदिर-
✍ स्थित- सिरोही (राजस्थान)
✍ इस मंदिर में भाद्रपद शुक्ला द्वादशी के दिन रेबारी जाति का सबसे बड़ा मेला लगता है।

👉 उस्ता कला-
✍ राजस्थान में ऊँट की खाल के उपर की जाने वाली मिनाकारी को उस्ता कला कहते है।
✍ उस्ता कला के लिए राजस्थान के बीकानेर जिले का हिसामुद्दीन उस्ता  का परिवार प्रसिद्ध है।

👉 काॅपी-
✍ राजस्थान में ऊंट की खाल से बनाये जाने वाले ठण्डे पानी के जलपात्रों को काॅपी कहा जाता है।

👉 गंगा रिसाला-
✍ बीकानेर के महाराजा गंगासिंह ने एक ऊँट सेना तैयार की थी जिसे गंगा रिसाला के नाम से जाना जाता है।

👉 उरमूल डेयरी-
✍ स्थित- बीकानेर (राजस्थान)
✍ यह भारत की एकमात्र ऊँटनी के दूध की डेयरी है।
✍ ऊंटनी के दूध में भरपुर मात्रा में विटामीन सी पाया जाता है।

👉 गोरबंद-
✍ यह राजस्थान का एक ऊँट श्रृंगार गीत है।

👉 गिरबाण-
✍ यह ऊँट के नाक में डाले जाने वाला आभूषण है।
✍ गिरबाण मुख्यतः लकड़ी का बना होता है।

👉 ऊँट अनुसंधान केन्द्र-
✍ स्थित- जोहड़बीड़, बीकानेर (राजस्थान)

मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊंट कौन लाया?

सही उत्‍तर पाबू जी है। मारवाड़ में सबसे पहले ऊंट लाने का श्रेय पाबूजी को ही जाता है। पाबूजी को लोक-देवता के रूप में पूजा जाता है। पाबूजी की फड़ राज्य में सबसे लोकप्रिय फड़ है।

राजस्थान में ऊंट की कौन सी नस्ल तेज दौड़ने में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है?

जैसलमेरी नस्ल के ऊंट- इसकी नाचना नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है। इसकी भौगोलिक स्थिति के कारण इसे जैसलमेरी के नाम से जाना जाता है। जैसलमेरी नस्ल को पाकिस्तान के आसपास के सिंध इलाके के थारपारकर नस्ल से विकसित किया गया हैं। इस नस्ल के ऊँट सवारी करने के लिए तथा रेतीले भाग में अपनी दौड़ क्षमता के लिए जाना जाता है।