मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen

अपने घर या ऑफ़िस के पते सेट करना या बदलना

अपने घर और ऑफ़िस के पते सेट करने पर, आपको टाइप करने की ज़रूरत कम पड़ेगी और आप फटाफट निर्देश भी पा सकेंगे. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, आप अपने घर और ऑफ़िस के लिए आइकॉन भी चुन सकते हैं.

सलाह: आपको मैप पर अपने घर और ऑफ़िस के पते सेट करने, उसमें बदलाव करने, और ढूंढने के लिए साइन इन करना होगा. Google Maps में साइन इन करने का तरीका जानें.

अपने घर या ऑफ़िस का पता सेट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Google Maps खोलें और पक्का करें कि आपने साइन इन किया हुआ है.
  2. मेन्यू
    मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
    मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
    आपकी जगहें
    मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
    लेबल की गई जगहें पर क्लिक करें.
  3. घर या ऑफ़िस चुनें.
  4. अपने घर या ऑफ़िस का पता टाइप करें, फिर सेव करें पर क्लिक करें.

पूरी प्रक्रिया की जानकारी देने वाले वीडियो से जानें कि अपने घर या ऑफ़िस का पता कैसे सेट करें

  1. मेन्यू पर क्लिक करें

  2. आपकी जगहें पर क्लिक करें

  3. लेबल की गई जगहें

    मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
    घर या ऑफ़िस पर क्लिक करें.

  4. सेव करें पर क्लिक करें.

अपने घर या ऑफ़िस का पता बदलना

  1. Google Maps खोलें और पक्का करें कि आपने साइन इन किया हो.
  2. खोज बॉक्स में, घर या ऑफ़िस का पता टाइप करें.
  3. जिस पते को बदलना है उसके आगे, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. नया पता टाइप करें, फिर सेव करें पर क्लिक करें.

अपने घर या ऑफ़िस का पता मिटाना

  1. Google Maps खोलें और पक्का करें कि आपने साइन इन किया हो.
  2. मेन्यू
    मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
    आपकी जगहें
    मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
    लेबल की गई जगहें पर क्लिक करें.
  3. अपने घर या ऑफ़िस के पते के आगे,
    मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
    पर क्लिक करें.

Maps में घर और ऑफ़िस के पते से जुड़ी समस्या को ठीक करना

कुछ खोजते या निर्देशों को आज़माते समय, अपने घर या ऑफ़िस के पते का इस्तेमाल करने के लिए, आपको 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' चालू करनी होगी. अगर आपको Maps में घर या ऑफ़िस का पता नहीं मिल रहा है, तो वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले आज हम आपको बताने वाले है Google Map पर अपना घर अपनी दुकान या अपने आस पास की किसी फेमस जगह को कैसे डाल सकते हैं कई बार होता क्या है जैसे मान लीजिये आपका दुकान काफी फेमस है और कोई विजिटर आपकी दुकान पर विजिट करना चाहता है लेकिन उसे Address Location पता नहीं होता है ये समस्या बाहर के विजिटर के साथ ज्यादा होती है वह आपको बार बार फोन करता है और आप भी उसके कॉल से काफी परेशानी होती होगी तो इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको Google Map पर अपना Address Location डाल देना चाहिए. आज कल का जमाना इन्टरनेट का है आप अपने मोबाइल से Google Map पर किसी का भी एड्रेस लोकेशन देख सकते हैं और किसी भी जगह पर घूम सकते हैं.

मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
google map par apna address location kaise daale

Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले

सबसे पहला आपको गूगल मैप के एप्लीकेशन पर जाना है अगर गूगल का ये एप आपके पास नहीं है तो आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं आप चाहे तो गूगल मैप को क्रोम ब्राउज़र में भी ओपन कर सकते है क्रोम ब्राउज़र पर Google Map लिखने पर मैप ओपन हो जाता है तो आप ब्राउज़र या एप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं. तो आप Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले चलिए जानते हैं.

एप को ओपन करने के बाद आपको पूरा नक्शा दिखाई देगा मैप पर दो ऑप्शन होते है जिसमें पहले ऑप्शन में आपको केवल रोड के संकेत दिखाई देते है वहीं दूसरे ऑप्शन में सेटेलाइट होता है जिसकी मदद से आप एक घर या दुकान को देख सकते है.

मैप पर अपना घर कैसे डालें - maip par apana ghar kaise daalen
Google Map पर अपना Address Location डालने के लिए आपको मैप के ऊपर राईट साइड पर दिए ऑप्शन्स पर जाना होगा यहां पर आपको गूगल मैप की सेटिंग से लेकर तमाम ऑप्शन दिखाई देंगे.

ऑप्शन पर आपको सेटिंग के ऊपर दिए Add a Missing Business पर जाना है इस पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहां पर आपको सबसे ऊपर जगह का नाम लिखना है.

इसके बाद मैप पर अपनी जगह को चुनना है मैप पर सही जगह चुनने के लिए आप अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन कर सकते हैं इससे आप जहां भी खड़े होंगे वह जगह आपको मैप पर दिखाई देने लगेगी.

फिर आपको जगह की कैटगरी को चुनना है जैसे आप अपने घर का एड्रेस डाल रहे है तो HOME को सेलेक्ट करना है किसी दुकान का एड्रेस डाल रहे हैं तो Shopping Centre सेलेक्ट करना है इसके अलावा आपको और भी ऑप्शन मिल जायेंगे.

इसमें अगला ऑप्शन फोटो और फोन नंबर का आता है जिस भी जगह का आप Google Map पर Address Location डाल रहे हैं आप इस ऑप्शन वहां की फोटो भी डाल सकते हैं.

इस तरह सबकुछ सेट करने के बाद आपको पेज के ऊपर राईट साइड पर दिए तीर के निशान पर क्लिक कर देना है. तीर के निशान पर क्लिक करने बाद 24 घंटे के अन्दर Address Location सेट हो जायेगा आप 24 घंटे बाद सर्च करके देख सकते हैं.

अब आप जान गए होंगे कि Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले तो इस काम को आप PC या अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं इस तरह गूगल मैप बहुत ही अच्छा सा जरिया है इससे आप अपने घर, आस पड़ोस किसी फेमस जगह या मंदिर मस्जिद का Address Location डाल सकते हैं. इससे किसी भी नए आदमी को वहां पर विजिट करने पर आसानी होती है.

ये भी पढ़े –

  • फांसी की सजा के बाद पेन की निब क्यों तोड़ दी जाती है जानिए कारण
  • Facebook Photo में मनचाहे लाइक 10000+ कमेंट कैसे करवाए
  • खिलाड़ियों को जर्सी नंबर कैसे मिलते हैं क्लिक कर जाने

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

मैप में अपना घर कैसे सेट करें?

अपने घर या ऑफ़िस का पता सेट करना.
अपने कंप्यूटर पर Google Maps खोलें और पक्का करें कि आपने साइन इन किया हुआ है..
मेन्यू आपकी जगहें लेबल की गई जगहें पर क्लिक करें..
घर या ऑफ़िस चुनें..
अपने घर या ऑफ़िस का पता टाइप करें, फिर सेव करें पर क्लिक करें..

सेटेलाइट से अपना घर कैसे देखें?

Google map में एक Satellite view होता है और इसके माध्यम से आप सॅटॅलाइट से अपने घर को लाइव देख सकते है. ऐसे में अगर आप घर पर है और आप चाहते है की आप जहाँ पर है उसका लाइव लोकेशन देखे तो इसके लिए सॅटॅलाइट व्यू का इस्तेमाल करे और घर का पूरा डिटेल स्क्रीन पर देखे और इससे आपको बेनिफिट मिलेंगे.

गूगल मैप पर अपनी दुकान कैसे डाले?

Google map par apni dukan kaise dalen. सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर में Google Map को खोलिये। मैप के मेनू में जाकर आप Satellite के ऑप्शन को चालू कर ले जिससे आपको अपने घर, दुकान आदि को ढूंढ़ने में आसानी हो। फिर आप मैप में उस लोकेशन को ढूंढे जहाँ पर आपका घर, आपकी दुकान, आपका ऑफिस, आपका स्कूल है।

मैप में लोकेशन कैसे देखें?

जगहों के लिए खोज के सुझाव देखें.
Google मैप में साइन इन करें..
Google मैप या Google मैप ऐप्लिकेशन ... .
खोज बॉक्स में वह टाइप करें जो आप खोजना चाहते हैं, जैसे रेस्तरां ..
खोज बॉक्स के नीचे आपकी पसंद को ध्यान में रखते हुए खोज के नतीजे दिखाए जा सकते हैं. ... .
किसी जगह को मैप पर देखने और उसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए उसे चुनें..