मुजफ्फरपुर में एक कट्ठा में कितना स्क्वायर फिट होता है

1 Katha = sq ft in Bihar: बिहार में लोग जमीन बहुत ही ज्यादा मात्रा में खरीदते है. जिसमें ख़ासकर शहरी क्षेत्र में लोग जमीन खरीदना पसंद करते है. लेकिन बिहार के लोगों को ये मालूम नहीं है की बिहार में एक कट्ठा में कितना स्क्वायर फिट होता है? (1 Katha = sq ft in Bihar) इसके लिए बहुत से लोग ऑनलाइन सर्च भी करते है. हम उनके लिए ही ये आर्टिकल लिख रहे है.

ये भी पढ़ें – 1 Katha = sq ft कितना होता है

एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एक कट्ठा जमीन 750 से 2000 स्क्वायर फिट तक हो सकता है. ये राज्य के सभी जिलों और शहरों में अलग-अलग है. इसलिए अगर आप जमीन खरीद रहे है तो उससे पहले आपको ये जानकारी मालूम होना बहुत ही जरूरी है.

1 Kattha in Square Feet in Bihar – बिहार में एक कट्ठा जमीन का कितना स्क्वायर फिट होता है? जान लें ये जानकारी

  • पटना में एक कट्ठा 1361 स्क्वायर फिट के बराबर होता है.
  • सिवान में 1 कट्ठा 15.20 स्क्वायर फिट के बराबर होता है.
  • भागलपुर में 1 कट्ठा 720 स्क्वायर फिट के बराबर होता है.
  • मुंगेर में 1 कट्ठा 1361 स्क्वायर फिट के बराबर होता है.
  • गया में 1 कट्ठा 720 स्क्वायर फिट के बराबर होता है.
  • दरभंगा में 1 कट्ठा 1361 स्क्वायर फिट के बराबर होता है.

आपको ये बता दें की बिहार में एक कट्ठा 750 स्क्वायर फिट से 2000 स्क्वायर फिट (1 Katha = sq ft in Bihar Siwan) तक होता है. राज्य के सभी शहरों में इसका माप अलग-अलग होता है. आप हमारे द्वारा शेयर किये गए जानकारी पसंद आता है तो शेयर करके आप हमारे मोतिवेशन को ओर बढ़ा सकते है. इसलिए आप हमारे सभी आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

ये भी पढ़ें – बिहार भू नक्शा सर्वेक्षण रिपोर्ट यहाँ करें चेक भू सर्वेक्षण की पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें – बिहार भू नक्शा यहाँ से देखे और डाउनलोड करें ऑनलाइन

मुजफ्फरपुर में एक कट्ठा में कितने स्क्वायर फिट होते हैं?

गया में 1 कट्ठा 720 स्क्वायर फिट के बराबर होता है.

1 कथा बराबर कितना स्क्वायर फीट?

असम में 1 कठ्ठा आम तौर पर 2880 फुट² के बराबर है। पश्चिम बंगाल में 1 कठ्ठा 720 फुट² के बराबर है। बांग्लादेश में, एक कठ्ठा मानकीकृत के अनुसार 720 फुट² (67 मीटर2) के बराबर होता है, और 20 कठ्ठा 1 बीघा के बराबर है। नेपाल में कठ्ठा अभी भी उपयोग में है, जहां यह 338.63 मीटर2 (3,645 फुट²) के बराबर है।

एक कथा में कितना दूर होता है?

20 धुर मिलकर 1 कट्ठा होता है तथा 20 कट्ठा मिलाकर 1 बीघा होता है । यह इकाई अभी भी बांग्लादेश और भारत में बहुत ज्यादा उपयोग में लाई जाती है , लेकिन इसका आकार जगह – जगह के अनुसार काफी भिन्न होता है। भारतीय राज्य बिहार में, एक कट्ठा 750 वर्ग फुट से 2000 वर्ग फुट तक भिन्न भिन्न होता है ।

सहरसा जिला में एक कट्ठा में कितना स्क्वायर फिट होता है?

एक एकड़ में 43560 स्क. फीट होता है तथा एक कट्ठा 740 स्क. फीट के बराबर होता है।