मोहन ईमानदार है वाक्य में विशेषण का कौन सा भेद है? - mohan eemaanadaar hai vaaky mein visheshan ka kaun sa bhed hai?


विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(121) 'प्राचीन' शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता हैं?
(A) सार्वनामिक
(B) परिमाणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) गुणवाचक
उत्तर- (D)

(122) 'अभ्यास' का विशेषण रूप है?
(A) अभ्यासिक
(B) अभ्यासी
(C) आभास
(D) आभासित
उत्तर- (B)

(123) 'भौम' का विशेष्य रूप हैं?
(A) भौमिक
(B) भूमित्व
(C) भूमि
(D) भूमिक
उत्तर- (C)

(124) 'यह दृश्य बहुत सुन्दर है' 'बहुत सुंदर' में कौन सा विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) प्रविशेषण
उत्तर- (D)

(125) 'महान' का उत्तरावस्था होगा?
(A) महानतर
(B) महत्तम
(C) महत्तर
(D) महानतम
उत्तर- (C)

(126) 'जलीय' का विशेष्य रूप हैं?
(A) जलमय
(B) जल
(C) जलमगन
(D) जलिय
उत्तर- (B)

(127) 'निशा' का विशेषण रूप हैं?
(A) निशाचर
(B) निशीथ
(C) निशान्त
(D) नैश
उत्तर- (D)

(128) विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं?
(A) क्रिया विशेषण
(B) विशेष्य
(C) प्रविशेषण
(D) उपमान
उत्तर- (B)

(129) मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे। वाक्य में 'कितना' शब्द में कौन-सा विशेषण हैं?
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) समुदायवाचक विशेषण
उत्तर- (A)

(130) 'श्याम मोहन से अधिक ईमानदार है' इस वाक्य में विशेषण हैं?
(A) श्याम
(B) मोहन
(C) अधिक
(D) ईमानदार
उत्तर- (C)

(131) 'गिलास में थोड़ा दूध है।'- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?
(A) परिमाणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) संकेतवाचक
(D) गुणवाचक
उत्तर- (A)

(132) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए?
(A) मजहब
(B) नैतिक
(C) पीड़ा
(D) अज्ञान
उत्तर- (B)

(133) निम्न में विशेषण शब्द हैं?
(A) लड़कपन
(B) उचित
(C) कठोरता
(D) घबराहट
उत्तर- (B)

(134) स्त्री शब्द का विशेषण हैं?
(A) स्त्री
(B) स्त्रीय
(C) स्तैण
(D) स्त्रैण
उत्तर- (D)

(135) विशेषण बताइए?
(A) क्षम्य
(B) फेन
(C) शिक्षा
(D) भ्रम
उत्तर- (C)

(136) 'ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।' - वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) सार्वनामिक
(D) परिमानबोधक
उत्तर- (D)

(137) अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा हैं?
(A) चोट
(B) नेत्र
(C) निशाना
(D) जवाब
उत्तर- (C)

(138) 'कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है' वाक्य में कितने विशेषण हैं?
(A) एक
(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन
उत्तर- (D)

(139) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण हैं?
(A) तेज
(B) बुद्धिमान
(C) मीठा
(D) पहला
उत्तर- (A)

(140) 'अर्चना अत्यंत सुंदर है।'- वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) अर्चना
(B) अत्यंत
(C) सुंदर
(D) है
उत्तर- (C)

CBSE Class 8 Hindi Grammar विशेषण Pdf free download is part of NCERT Solutions for Class 8 Hindi. Here we have given NCERT Class 8 Hindi Grammar विशेषण.

CBSE Class 8 Hindi Grammar विशेषण

संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं।
विशेषण शब्द की विशेषता बतलाता है, उसे विशेष्य कहते हैं।

विशेषण (विशेषता) विशेष्य (संज्ञा)लाल
दो
मोटा
नीलागुलाब
बच्चे
आदमी
आसमान

प्रविशेषण – विशेषण संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। कुछ शब्द विशेषणों की भी विशेषता बताते हैं, उन्हें प्रविशेषण कहते हैं; जैसे

  1. अंशु बड़ी होशियार है।
  2. पिता जी बिलकुल स्वस्थ हैं।
  3. लोमड़ी बहुत चतुर है।

इन वाक्यों में आए बड़ी, बिलकुल, और बहुत शब्द क्रमशः होशियार, स्वस्थ तथा चतुर (विशेषण शब्दों) की विशेषता बता रहे हैं। अतः बड़ी, बिलकुल तथा बहुत प्रविशेषण शब्द हैं।

विशेषण के भेद – विशेषण के निम्नलिखित चार भेद हैं

  1. गुणवाचक विशेषण
  2. संख्यावाचक विशेषण
  3. परिणामवाचक विशेषण
  4. सार्वनामिक विशेषण

1. गुणवाचक विशेषण – जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रंग या आकार, आदि का बोध हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे-

  • सेब मीठा है।
  • काला घोड़ा तेज़ दौड़ा।

गुणवाचक विशेषण के कुछ उदाहरण

गुण-दोष – भला-बुरा, सच, झूठा, दुष्ट, उदार, आलसी, पवित्र, शांत आदि।
रंग – सफ़ेद, हरा, काला, पीला, लाल, धुंधला, चमकीला, मटमैला, आदि।
दशा-अवस्था – धनवान, निर्धन, दुर्बल, दरिद्र, रोगी आदि।
दिशा – उत्तरी, पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, आदि।
आकार – बड़ा, गोल, लंबा, छोटा, त्रिकोण, नुकीला, चपटा, मोटा।
स्वाद – खट्टा, मीठा, तीखा, फीका, बदबूदार, गंधहीन, सुवासित आदि।
स्थान-देश – भारतीय, जापानी, चीनी, रूसी, शहरी, ग्रामीण, बाजारू, पाकिस्तानी, पंजाबी, बंगाली आदि।
स्पर्श-भाव – कोमल, कठोर, पूजनीय, सुखी, सत्यनिष्ठ, मान्य, स्मरणीय आदि।

2. संख्यावाचक विशेषण – जो विशेषण किसी संज्ञा की संख्या का बोध कराए, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। संख्यावाचक विशेषण दो प्रकार के होते हैं

  • निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

(i) निश्चित संख्यावाचक विशेषण – जिन विशेषण शब्दों से निश्चित संख्या का बोध होता है, उन्हें निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। पाँच गाय, दस सेब, एक दर्जन केले आदि।
(ii) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण – जो विशेषण विशेष्य की निश्चित संख्या का बोध नहीं कराते हैं, अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे- कुछ लड़के, थोड़े पैसे, बहुत पुस्तकें आदि।

3. परिमाणवाचक विशेषण – जो विशेषण अपने विशेष्य की मात्रा या परिमाण के विषय में जानकारी देते हैं, ‘परिमाणवाचक : विशेषण’ कहे जाते हैं; जैसे

  • दो किलो आलू
  • चार लीटर दूध
  • थोड़ा सा चीनी
  • बहुत गरमी

परिमाणवाचक विशेषण के दो भेद हैं-
(i) निश्चित परिमाणवाचक – जिन विशेषण शब्दों से किसी वस्तु की निश्चित मात्रा का ज्ञान हो, उन्हें निश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।
जैसे-

  • चार किलो आटा देना।
  • दस मीटर कपड़ा देना।

(ii) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण – जिन विशेषण शब्दों से वस्तु की निश्चित मात्रा का बोध न हो, उन्हें अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।
जैसे-

  • थोड़ा-सा दूध लेकर आओ।
  • कुछ पैसे मुझे भी दे दो।

4. सार्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण – जो सर्वनाम शब्द संज्ञाओं से पहले आकर उनकी ओर संकेत करते हैं, उन्हें ‘संकेतवाचक विशेषण’ कहते हैं; जैसे|

  • यह लड़का पढ़ रहा है।
  • वे हिरण भाग रहे हैं।

विशेषण शब्दों की रचना – विशेषण शब्दों का निर्माण संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और अव्यय से होता है।
संज्ञा से – भारत से भारतीय, उत्तर से उत्तरीय, देश से देशी, ग्राम से ग्रामीण, शहर से शहरी, बिहार से बिहारी, शहर से शहरीय।
सर्वनाम से – यह से ऐसा, जो-जैसा, वह-वैसा।
क्रिया से – भागना-भगोड़ा, पढ़ना-पढ़ाकू, बेचना-बिकाऊ।
अव्यय से – आगे-अगला, ऊपर-ऊपरी, पीछे-पिछला।

कुछ और विशेषण शब्दों की रचना

1. संज्ञा शब्दों से विशेषण की रचना

शब्दविशेषणमामा
चमक
भारत
चाचा
आदर
शरीर
राष्ट्र
दो
पूजा
तीन
दान
संसार
सच्च
दिन
परिवार
रोग
श्री
भूगोलममेरा
चमकीला
भारतीय
चचेरा
आदरणीय
शारीरिक
राष्ट्रीय
दूसरा
पुजारी
तीसरा
दोनी
सांसारिक
सच्चा
दैनिक
पारिवारिक
रोगी
मान
भौगोलिक

2. सर्वनामों से विशेषणों की रचना

सर्वनाम विशेषणयह
कौन
मैं
वह
तुमऐसा
कैसा
मेरा
वैसा
तुम्हारा

3. क्रिया द्वारा विशेषणों की रचना

क्रिया विशेषणभागना
घूमना
देखना
चलना
कमाना
भूलना
पढ़ना
बेचना
बनानाभगौड़ा
घुमक्कड़
दिखावटी
चलती
कमाऊ
भुलक्कड़
पढ़ाकू
बिकाऊ
बनावटी

विशेषणों की तुलना – गुण या दोष की तुलना करने को विशेषण की अवस्थाएँ कहा जाता है। विशेषण की निम्नलिखित तीन अवस्थाएँ हैं।

  1. मूलावस्था
  2. उत्तरावस्था
  3. उत्तमावस्था

1. मूलावस्था – मूलावस्था में विशेषणों का सामान्य प्रयोग होता है, किसी के साथ तुलना नहीं की जाती; जैसे-

  • नेहा परिश्रमी है।
  • सुरेंद्र मोटा है।

2. उत्तरावस्था – जब किसी विशेषण द्वारा दो वस्तुओं या व्यक्तियों की तुलना करके एक की न्यूनता या अधिकता बतलाई जाती है तो वह विशेषण की उत्तरावस्था होती है। जैसे-

  • यह चित्र उससे श्रेष्ठतर है।
  • नेहा कोमल से अधिक कमजोर है।

3. उत्तमावस्था – जब दो से अधिक व्यक्तियों, प्राणियों या वस्तुओं में से किसी की अधिक विशेषता का निर्धारण किया जाता है। तो यहाँ विशेषण की उत्तमावस्था होती है। इसमें शब्द के अंत में ‘तम’ जुड़ता है या ‘सबसे’ सबमें ‘सर्वाधिक’ आदि शब्द आते जैसे-

  • आयुष सबसे अच्छा लड़का है।
  • यह निबंध श्रेष्ठतम है।

हिंदी में तुलनात्मक विशेषता बनाने के लिए विशेषण शब्दों में ‘तर’ तथा ‘तम’ प्रत्यय लगाए जाते हैं।

विशेषण शब्दों की अवस्थाएँ – विशेषण शब्दों की उत्तरावस्था दर्शाने के लिए शब्द के अंत में ‘तर’ तथा उत्तमावस्था दर्शाने के लिए शब्द के अंत में – ‘तम’ जुड़ता है।

मूलावस्थाउत्तरावस्थाउत्तमावस्था मूलावस्थाउत्तरावस्था उत्तमावस्थाउच्च
कठिन
महानउच्चतर
कठिनतर
महानतरउच्चतम
कठिनतम
महानतमसुंदर
तीव्र
विशालसुंदरतर
तीव्रतर
विशालतरसुंदरतम
तीव्रतम
विशालतम

बहुविकल्पी प्रश्न

1. संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द कहलाते हैं
(i) संज्ञा
(ii) विशेषण
(iii) सर्वनाम
(iv) विशेष्य

2. जिस शब्द की विशेषता बताई जाए, उसे कहते हैं
(i) शब्द
(ii) विशेषण
(iii) विशेष्य
(iv) वाक्य

3. इनमें से कौन-सा विशेषण का भेद नहीं है?
(i) गुणवाचक
(ii) व्यक्तिवाचक
(iii) संख्यावाचक
(iv) सार्वनामिक

4. संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण हैं
(i) तेज मरियल
(ii) एक, बहुत
(iii) अगला पिछला
(iv) वीर, हरा

5. ‘इतिहास’ शब्द का विशेषण रूप है
(i) इतिहासिक
(ii) ऐतिहासिक
(iii) ऐतिहास
(iv) इतिहासात्मक

उत्तर-
1. (ii)
2. (iii)
3. (ii)
4. (ii)
5. (ii)

More CBSE Class 8 Study Material

  • NCERT Class 8 Maths Solutions
  • Class 8 Science NCERT Solutions
  • NCERT Class 8 Social Science Solutions
  • NCERT English Class 8 Solutions
  • NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew
  • NCERT Solutions for Class 8 English It So Happened
  • Class 8 Hindi NCERT Solutions
  • Sanskrit NCERT Solutions Class 8
  • NCERT Solutions

We hope the given CBSE Class 8 Hindi Grammar विशेषण will help you. If you have any query regarding CBSE Class 8 Hindi Grammar विशेषण, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

ईमानदार कौन सा विशेषण का भेद है?

गुणवाचक विशेषण जिस विशेषण के द्वारा संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दशा, आकर, रंग, स्थान और काल आदि का बोध हो उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। गुण: भला, बुरा, उचित, अनुचित, अच्छा, चालाक, ईमानदार, सरल, नम्र, विनम्र, बुद्धिमानी, झूठा, सच्चा, दानी, पापी, दुष्ट, न्यायी, सीधा, शान्त आदि।

ईमानदार का क्रिया विशेषण क्या है?

ईमानदारी से क्रिया विशेषण

राम ईमानदार व्यक्ति है ईमानदार शब्द कौन सा विशेषण है?

जैसे: ऊपर के वाक्य में राम के लिए ईमानदार और मेहनती शब्द का प्रयोग किया जा रहा है; दोनों शब्द विशेषण हैंविशेषण को विशेष बताने वाला शब्द बहुत है। उनका प्रयोग वाक्य में एक ही बार किया जाता है।

ईमानदारी क्या है संज्ञा या विशेषण?

'ईमानदारी' शब्द भाववाचक संज्ञा है।