क्या मैं प्ले स्टोर के बिना व्हाट्सएप अपडेट कर सकता हूं? - kya main ple stor ke bina vhaatsep apadet kar sakata hoon?

Last Updated on 14/04/2022 by

  • Whatsapp को कैसे अपडेट करें whatsapp का लेटेस्ट वर्जन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट के द्वारा आप इसी बात को जानेंगे।
  • whatsapp को बिना प्ले स्टोर के कैसे अपडेट करें व्हाट्सएप के letest version में
    • whatsapp कैसे अपडेट करे 
      •  whatsapp update karne ka tarika hindi me 

Whatsapp जब भी अपना कोई नया फीचर लाता है तब उसे अपडेट करने के लिए बोलता है जब तक आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट नहीं करेंगे उस नए फीचर को इस्तेमाल ही नहीं कर पाएंगे इसलिए उसके फंक्शन को यूज करने के लिए व्हाट्सएप को अपडेट करना ही पड़ता है।

क्या मैं प्ले स्टोर के बिना व्हाट्सएप अपडेट कर सकता हूं? - kya main ple stor ke bina vhaatsep apadet kar sakata hoon?

व्हाट्सएप को अपडेट करने का तरीका बिलकुल सरल है जो आपको मैं इस पोस्ट के द्वारा बताऊंगा।

कुछ समय पहले मास्टर ज्ञान हिंदी वेबसाइट के एक रीडर ने कमेंट में एक सवाल किया था कि मैं व्हाट्सएप में इसके sticker function को यूज नहीं कर पा रहा हूं जब इसे यूज करने की कोशिश करता हूं तब व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए बोलता है और जब व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए प्ले स्टोर पर जाता हूं तब वहां पर व्हाट्सएप में अपडेट का ऑप्शन ही नहीं आता है तो मैं अपने व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को कैसे अपडेट कर सकता हूं।

मेरा whatsapp अपडेट नहीं है तो मै sticker send नहीं कर पा रहा हु. या whatsapp को अपडेट करने के बाद भी sticker का option show नहीं हो रहा है sticker कैसे send करे . ऐसे ही कुछ सवाल इंग्लिश में पूछे गए 


my whatsapp is update but sticker tab is not visible why


update to new version of whatsapp but sticker not showing


sticker option is not showing in my whatsapp even after i have updated it plz provide a solution 

यह समस्या आपने भी कभी फेस किया होगा कि कुछ फंक्शन को यूज करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाते होंगे और वहां से उसे अपडेट ही नहीं कर पाते होंगे।

तो आप बिल्कुल ही निश्चिंत रहें इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे  बिना playstore के अपने व्हाट्सएप को कैसे अपडेट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले स्टीकर सेंड करने का ऑप्शन दिया है अगर आप नहीं जानते कि व्हाट्सएप स्टीकर कैसे सेंड करें तो इस पोस्ट को रीड करें.

आइए जानते हैं 

whatsapp को बिना प्ले स्टोर के कैसे अपडेट करें व्हाट्सएप के letest version में

whatsapp कैसे अपडेट करे 

# व्हाट्सएप के नए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर chrome browser को ओपन करें क्रोम ब्राउज़र को इसलिए sugges कर रहा हूं क्योंकि क्रोम ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट का पूरा वर्जन अच्छी तरह से  ओपन होता है इसलिए आप इसके लिए क्रोम ब्राउज़र का यूज करें.

 # क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में एंड्रॉयड व्हाट्सएप लिखकर सर्च करें।

# जब आप यह लिखकर सर्च करते हैं तो आपको गूगल में कुछ रिजल्ट मिल जाएंगे इसमें से आप पहले नंबर पर एंड्रॉयड व्हाट्सएप लिखा रहेगा उस लिंक पर टच करें.

# आपको स्क्रीन शॉट में दिखाए गए इमेज के अनुसार दिखाई देगा जहां से डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें.

क्या मैं प्ले स्टोर के बिना व्हाट्सएप अपडेट कर सकता हूं? - kya main ple stor ke bina vhaatsep apadet kar sakata hoon?

यही व्हाट्सएप का नया लेटेस्ट वर्जन होता है मोबाइल का scrol डाउन करके देख ले whatsapp डाउनलोड हो रहा है या नहीं निचे दिए screenshot को देख सकते है इसी तरह से डाउनलोड करके install कर ले 

क्या मैं प्ले स्टोर के बिना व्हाट्सएप अपडेट कर सकता हूं? - kya main ple stor ke bina vhaatsep apadet kar sakata hoon?

# इसे डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड फोल्डर पर जाकर इंस्टॉल कर ले।

तो फाइनली इस तरह से आप अपने whatsapp ka latest version download कर चुके हैं।

व्हाट्सएप के लेटेस्ट फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपडेट करना बहुत जरूरी होता है तो इस तरीके से अपडेट कर सकते हैं

 whatsapp update karne ka tarika hindi me 

दोस्तों व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा बताए गए इस जानकारी से आप अपने व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन बिना प्ले स्टोर के डाउनलोड कर पाए होंगे।

अगर आपको व्हाट्सएप के नए वर्जन को अपडेट करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने सवाल मुझे इस साइट के कमेंट बॉक्स पर जरूर शेयर करें.

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी बताएं।

Suggest Post-

बिना प्ले स्टोर के व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

आपके WhatsApp app दिखाई देगा. ... .
Download बटन पर क्लिक करने के बाद Latest Version Whatsapp Download होना शरु हो जायेगा..
Apps Download होने के बाद उससे open करें [ जिस folder में आपने डाउनलोड किया है ] ... .
जैसे ऊपर की image में देख सकते है. ... .
बिना Google Play Store के WhatsApp Update करना सिख लिया है।.

व्हाट्सएप अपडेट नहीं हो रहा है कैसे करें?

ऐप्स को इंस्टॉल या अपडेट करते समय कम से कम 1GB जगह खाली होनी चाहिए..
अपने डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएँ, फिर ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ > Google Play स्टोर > ऐप की जानकारी > स्टोरेज > कैशे मिटाएँ पर टैप करें..
डेटा मिटाएँ > ठीक है पर टैप करें..
अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें और WhatsApp इंस्टॉल करके देखें..

व्हाट्सएप क्यों नहीं लोड हो रहा है?

पर्याप्त स्टोरेज की जगह है. आपके फ़ोन के SD कार्ड में पर्याप्त खाली जगह होने के बाद भ‍ी अगर आप WhatsApp से इस पर कोई फ़ाइल डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको अपने SD कार्ड से WhatsApp डेटा मिटाना पड़ सकता है. रीड-ओनली मोड बंद है.

प्ले स्टोर नहीं है व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

प्ले स्टोर से WhatsApp डाउनलोड कैसे करें। स्टेप 1: प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें। स्टेप 2: अब व्हाट्सएप टाइप करके सर्च करें। स्टेप 3: व्हाट्सएप इनस्टॉल करें