कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

इस पोस्ट में आप जानेगे की Whatsapp par kisi ne block kar diya to unblock kaise Kare साथ ही जानेगे व्हाट्सएप अनब्लॉक कैसे करें

व्हाट्सप्प पर अगर कोई आपको ब्लॉक कर देता है तो आप उसको calls msg नहीं कर सकते। साथ ही उसकी dp और status भी आपको show नहीं होंगे।

इससे पहले हमने आपको नंबर को black list me kaise daale ya nikale के बारे में बताया था इस पोस्ट को जरूर पढ़े ताकि आप अपने नंबर को block और unblock कर सके।

  • Whatsapp par kisi ne block kar diya to unblock kaise Kare:
    • Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे करें मैसेज, जानें क्या है ट्रिक:
      • Method 1: व्हाट्सएप अनब्लॉक कैसे करें 
      • Method 2: व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे 2021
    • How to unblock myself on whatsapp without deleting my account:
    • Whatsapp par koi block kar de to kaise pata kare:
      • Final words On Whatsapp par kisi ne block kar diya to unblock kaise Kare:

व्हाट्सप्प पर अनब्लॉक करने के लिए व्हाट्सप्प की सेटिंग्स में जाये, यहाँ से Account पर क्लिक करे। अकाउंट के अंदर Privacy का ऑप्शन खोले। नीचे स्क्रॉल करे और block contacts पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको वो सब नंबर मिलेंगे जिनको ब्लॉक किया हुआ है। unblock करने के लिए नंबर पर क्लिक करके उसे unblock करदे।

कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

चलिए आपको steps में व्हाट्सएप अनब्लॉक कैसे करें बताते है ताकि unblock करने में कोई दिक्कत न आये और आप how to unblock yourself on whatsapp without deleting account जान सके।

Step1- अपने व्हाट्सप्प को ओपन करे।

कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

Step2- Right side में 3 dots पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाये।

कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

Step3- Settings में से account पर क्लिक करे।

कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

Step4- Privacy के ऑप्शन को ओपन करे।

कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

Step5- यहाँ आपको स्क्रीन थोड़ा नीचे करने पर Blocked Contacts लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करे।

कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

Step6- यहाँ पर वो सभी नंबर जो आपने व्हाट्सप्प में ब्लॉक किये हुए है दिखाई देंगे। जिस भी नंबर को unblock करना है उस पर क्लिक करके अनब्लॉक करदे।

कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

इस तरह से आप Whatsapp par kisi ne block kar diya to unblock kaise Kare जान गए है। लेकिन ये तो था की how to unblock yourself on whatsapp without deleting account खुद से।

Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे करें मैसेज, जानें क्या है ट्रिक:

2021 में सिर्फ 2 ही तरीके है जिनसे Whatsap में नंबर अनब्लॉक हो सकता है। चलिए जानते है कोनसे है वो 2 तरीके और कैसे इनका इस्तेमाल करके how to unblock on whatsapp in hindi जान सकते है।

Method 1: व्हाट्सएप अनब्लॉक कैसे करें 

अगर किसी ने आपको गलती से ब्लॉक कर दिया है व्हाट्सप्प पर और हो सकता है की उसे न पता हो की अनब्लॉक कैसे करते है।

तो आप उसे कॉल करके या मिल कर इस पोस्ट में बताये गए तरीके से अपना नंबर अनब्लॉक करा सकते है। धयान रहे की इसके अलावा कोई hack या ट्रिक ऐसी नहीं है जिससे व्हाट्सप्प में नंबर अनब्लॉक हो सके।

Method 2: व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे 2021

ये एक छोटी सी ट्रिक है इसके लिए आपको अपने किसी दोस्त या एक्स्ट्रा व्हाट्सप्प अकाउंट की जरुरत पड़ेगी। सबसे पहले अपने दोस्त के व्हाट्सप्प से या किसी और व्हाट्सप्प से एक group बनाये।

कोई व्हाट्सएप ब्लॉक कर दे तो क्या करें? - koee vhaatsep blok kar de to kya karen?

अब इस ग्रुप में उस नंबर को ऐड करे जिसने आपको ब्लॉक किया है और खुद भी इस ग्रुप को ज्वाइन करे। इस तरीके से अब आप 3 मेंबर्स इस ग्रुप में join हो जाओगे।

अब आप जिसने आपको ब्लॉक किया है उस इंसान से group के जरिये बात कर सकते है। इसकी अच्छी बात ये है की इसमें जब तक ग्रुप leave नहीं करते तब तक msg भेजे और Read किया जा सकते है।

How to unblock myself on whatsapp without deleting my account:

इंटरनेट पर जब हमने इस बारे में ढूंढ़ने की कोशिश की तो हमें काफी videos और articles ऐसे मिले जिनमे whatsapp से unblock करने की ट्रिक का दवा किया गया था।

उन सब में एक ही चीज़ लिखी थी की अपना व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट करके दोबारा बना लेने से आपका नंबर व्हाट्सप्प में अनब्लॉक हो जायेगा।

हमने ये सब whatsapp se khud ko unblock kaise kare 2021 की ट्रिक्स चेक करके देख ली है और ये सब काम नहीं करती।

ऐसा करने से व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट हो सकता है इसलिए ये ट्रिक इस्तेमाल न करे।

Whatsapp par koi block kar de to kaise pata kare:

व्हाट्सप्प पर अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो इसका पता करने के कुछ सिंपल से टिप्स है। बहुत से लोगो को लगता है की dp नहीं है तो इसका मतलब ब्लॉक किया है।

Whatsapp hide dp kaise dekhe अगर ये पता करना है तो इस पोस्ट को पढ़े।

1. Online show न होना।

2. भेजा गया msg read न होना।

3. Status न दिखाई देना।

4. Dp show न होना।

5. Whatsapp call नहीं लगना।

अगर ये सब points आपके व्हाट्सप्प में मेल खाते है तो इसका मतलब है की सामने वाले ने आपका नंबर वहस्टाप्प में ब्लॉक किया हुआ है। बहुत बार dp privacy या dp हटाने पर भी नहीं दिखती इसलिए हमेशा whatsapp पर DP न दिखने का मतलब ब्लॉक करना नहीं होता।

Final words On Whatsapp par kisi ne block kar diya to unblock kaise Kare:

व्हाट्सप्प पर पहले काफी loop holes थे जिनसे कुछ ट्रिक नंबर अनब्लॉक करने की काम कर जाती थी। लेकिन अब व्हाट्सप्प में बहुत से updates के जरिये इन सब loop holes को ठीक कर दिए गए है।

ऊपर बताये गए methods का इस्तेमाल करके आप अपने नंबर को अनब्लॉक कर सकते है। उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों क साथ शेयर करे और किसी भी तरह के सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेटंस या ईमेल में लिखे।

व्हाट्सएप्प पर कोई ब्लॉक कर दे तो अनब्लॉक कैसे करे?

आप जिस कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करना चाहते हैं उस पर टैप करें. {कॉन्टैक्ट} को अनब्लॉक करें पर टैप करें. अब आप एक-दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और एक-दूसरे के स्टेटस अपडेट भी देख सकते हैं.

ब्लॉक नंबर को कैसे खोलें?

किसी नंबर को अनब्लॉक करना.
अपना फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें..
ज़्यादा पर टैप करें..
सेटिंग ब्लॉक किए गए नंबर पर टैप करें..
जिस नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके आगे, मिटाएं अनब्लॉक करें पर टैप करें..

जब हम व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक करते हैं तो क्या क्या होताहै?

अगर मैसेज डिलीवर नहीं होता है तो सिंगल टिक मार्क दिखाई देता है। अगर आपको किसी शख्स ने ब्लॉक कर दिया है तो आपको हमेशा मैसेज भेजने पर सिंगल टिक ही नज़र आएगा।

लड़कियां ब्लॉक क्यों करती है?

क्यों करती है लड़कियां अक्सर ब्लॉक जब पार्टनर उन्हें शुरुआती दौर जैसा प्यार और समय नहीं दे पाता तो लड़कियां बेहद बुरा फील करती हैं. उन्हें लगता है उनके साथ बस टाइमपास किया गया है, ऐसे में शुरू होती है ब्लॉक करने और दूर हो जाने की कोशिशें.