जियो फोन में जियो pay कैसे चलाएं? - jiyo phon mein jiyo pay kaise chalaen?

जियो फोन में फेसबुक चलने की खुशखबरी पिछले महीने ही आ चुकी है। 14 फरवरी से जियो फोन में उपलब्ध फेसबुक के खास वर्ज़न को जियो ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप खास तौर पर जियो काईओएस के लिए तैयार किया गया है। ज्ञात हो कि जियो का 'स्मार्ट' 4जी फीचर फोन वेब-आधारित काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए जानें, जियो फोन पर फेसबुक कैसे काम करता है? इसे इस्तेमाल करने के दौरान हमें कैसा अनुभव मिला...

अगर आप जियो फोन में फेसबुक चलाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको मेन्यू बार में दिए गए विकल्पों में से 'जियो स्टोर' पर क्लिक करना होगा। जियो स्टोर में जाते ही आपको कई ऐप्लिकेशन दिखेंगी, जिनमें फेसबुक भी होगा। फेसबुक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें। अगर आप बेहतर कनेक्टिविटी वाली जगह पर हैं तो चंद सेकेंड के भीतर ही यह डाउनलोड हो जाएगा। फेसबुक को ओपन करें। लॉग-इन पेज पर पहली नज़र पड़ते ही आपको फेसबुक का मोबाइल ब्राउज़र इंटरफेस याद आएगा। इस तरह आप जियो फोन में फेसबुक चला सकते हैं। फीचर और यूज़र इंटरफेस में कुछ नया नहीं है।

जियो फोन में जियो pay कैसे चलाएं? - jiyo phon mein jiyo pay kaise chalaen?

 

अपनी कीमत के लिहाज़ से जियो फोन में दिया गया फेसबुक फीचर बेहतर है। फेसबुक डाउनलोड करने में हमें चंद सेकेंड ही लगे, जो अनुभव के लिहाज़ से अच्छी बात है। इसके बाद फेसबुक लॉग-इन से लेकर नोटिफिकेशन, मैसेज चेक करने, स्क्रॉल अप-डाउन करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आई। यूज़र इंटरफेस के मामले में जियो फोन का फेसबुक, आपको उन शुरुआती फोन की याद दिलाता है, जिनमें फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए प्वॉइंटर/ट्रैकबॉल दिया जाता था। हमने फोन का सर्च बार इस्तेमाल किया।

हमने अकाउंट से फेसबुक फ्रेंड सर्च किए। दोस्तों की प्रोफाइल देखी। ग्रुप में जाकर कई गतिविधियां कीं। लाइक, कमेंट और शेयर जैसे फीचर भी इसमें आसानी से काम कर रहे हैं। आपको इसमें पता चल जाता है कि कितने नोटिफिकेशन आए। इन पर आसानी से प्वॉइंटर ले जाकर आप अपनी व अपने क्लोज़ फ्रेंड की पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईओएस पर फेसबुक चलाने के आदी हैं, तो यहां फेसबुक इस्तेमाल करना आपको अखर सकता है। लेकिन, इस बजट सेगमेंट में शायद ही जियो फीचर फोन से बेहतर फेसबुक यूज़र एक्सपीरिएंस संभव हो। प्वॉइंटर तो स्मूथ है ही, साथ ही उदाहरण के लिए अगर आप नोटिफिकेशन से मैसेज की तरफ जा रहे हैं तो आपको खाली जगह में प्वॉइंटर मूव नहीं करना होगा। एक दिशा में स्विच करते हुए प्वॉइंटर अगले फीचर पर अपने आप ड्रैग होकर रुक जाता है। इस तरह जियो फोन से फेसबुक चलाते हुए आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि अगर दूसरा कोई फोन होता, तो आप अमुक फीचर का भी इस्तेमाल करते।

 

यहां आप स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। किसी को संदेश भेज सकते हैं। किसी का भेजा हुआ संदेश आसानी से देख सकते हैं। नोटिफिकेशन पर क्लिक कर लाइक, शेयर और कॉमेंट भी बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। साथ ही सेटिंग मेन्यू में जाकर आम फोन की तरह आप इसमें पासवर्ड और अन्य सेटिंग्स को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे। यानी फेसबुक पर आप जितनी गतिविधियां किसी अन्य फोन से कर सकते हैं, वे आपके इस जियो फीचर फोन की मदद से भी संभव हैं।

अब बात खामियों की। जियो फोन में फेसबुक इस्तेमाल करते हुए जो मुख्य समस्याएं पेश आती हैं, उनमें से एक फॉन्ट/पिक्चर साइज। आपको स्क्रॉल अप और स्क्रॉल डाउन करते हुए टेक्सट और पिक्चर बेहद छोटे दिखाई देते हैं, जो यूज़र को अखर सकता है। एक बड़े आकार वाली स्क्रीन और एंड्रॉयड वाले अनुभव से बाहर निकलकर जब आप इसमें फेसबुक चलाते हैं तो लगता है कि आप किसी छोटे से बॉक्स में फंसे हैं, जहां लाइक, कॉमेंट और शेयर जैसी गतिविधियां कोई खास दिलचस्पी नहीं देतीं। यूज़र को मोबाइल ब्राउज़र से हटकर इंटरफेस दिया जाता तो बताईं गईं खामियां काफी हद तक छिप सकती थीं।

भले ही इस्तेमाल करने के दौरान फेसबुक फीचर आपको थोड़ा 'आउटडेटेड', लगे, लेकिन एक फीचर फोन के लिहाज़ से इतना स्मूथ एक्सपीरिएंस देना रिलायंस जियो की बड़ी उपलब्धि है।

ज्ञात हो, जियो फोन पिछले महीने से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले जियो फोन सिर्फ रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो वेबसाइट, मायजियो ऐप और रिलायंस जियो के साझेदार स्टोर पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होता था। फोन की कीमत 1,500 रुपये है। बता दें कि यूज़र 3 साल बाद अगर इस फोन को वापस करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये वापस मिल जाएंगे।

जियो फोन के स्पेसिफिकेशन

एक सिम वाले जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ में मौज़ूद है 512 एमबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

फोन के पिछले हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। JioPhone की बैटरी 2000 एमएएच की है। इसके बारे में 12 घंटे तक के टॉक टाइम और 15 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।

Naina Gupta | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 20, 2020, 11:23 AM

अगर आपके पास कम दाम वाला जियो 4जी फीचर फोन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपनी यूपीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस जियोपे को जियो फोन यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

जियो फोन में जियो pay कैसे चलाएं? - jiyo phon mein jiyo pay kaise chalaen?

नई दिल्ली
JioPhone यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) बेस्ड JioPay के लिए सपॉर्ट मिलना शुरू हो गया है। फिलहाल चुनिंदा जियोफोन यूजर्स के लिए ही यह सपॉर्ट उपलब्ध है। पिछले करीब एक साल से ज्यादा समय से जियोपे को इंटरनली टेस्ट किया जा रहा है। 15 अगस्त से करीब 1 हजार जियोफोन यूजर्स के लिए यह जियोपे सुविधा रोलआउट कर दी गई है।

पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है कि जियो स्मार्ट फीचर्स के साथ 4जी फोन में अपने पेमेंट ऐप को लाने के लिए नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ काम कर रही है। जियो फोन को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था।

Nokia 3.4 बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखा, इसमें होगा स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर

BGR India द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, जियोपे ऐप आने से जियो फोन यूजर्स को Tap & Pay, Send Money, Recharge और Accounts जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा पेमेंट हिस्ट्री देखने का ऑप्शन भी जियोफोन यूजर्स को मिलता है। पैसे भेजने और मंगाने के लिए जियोपे ऐप यूपीआई का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा जियो फोन में दिए गए NFC फीचर का फायदा Tap & Pay फीचर को मिलने की उम्मीद है।

सैमसंग के इन 40 हैंडेसेट्स के लिए स्पेशल ऑफर, जानें क्या है कंपनी का वादा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो ने काई ओएस पर चलने वाले जियो फोन में यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन सिस्टम पर दोबारा काम किया है। बैंक ने बेहतरीन पेमेंट्स सिस्टम इनेबल करने के लिए ऐक्सिस बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, RBL बैंक, इंडसइंड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है।

इसी साल जनवरी में MyJio ऐप में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यूपीआई बेस्ड पेमेंट ऑप्शन आया है। कंपनी का इरादा गूगल पे और वॉट्सऐप पे जैसे दूसरे प्रतिद्वन्दी ऐप्स को टक्कर देने का है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

जियो फोन में जियो मनी कैसे चलाएं?

स्टेप 1. सबसे पहले अपने Jio Pay ऐप को खोले और Send Money के ऑप्शन को चुने। स्टेप 2. अगर किसी के यूपीआई आईडी में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो UPI ID को चुने अगर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो A/C+IFSC पर क्लिक करें।

जियो फोन पर गूगल पर कैसे चलाएं?

Jio फ़ोन से Gmail Id बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है आप जिस भी मोबाइल नंबर से जीमेल आई डी बनाना चाहते हैं वो उस समय आपके पास होना चाहिए। आपको बता दूँ जब हम अपनी जीमेल आई डी बना लेते हैं तो हमारा गूगल अकाउंट अपने आप बन जाता है।

जियो पे क्या है?

जिओ पे Reliance कम्पनी के द्वारा Jio Phone का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं को यूपीआई आधारित पेमेंट सेवा का इस्तेमाल करने के लिए शुरू की गई एक एप्लीकेशन है। जो कि बिलकुल सुरक्षित है इसकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति ,ऑनलाइन स्टोर, शॉपिंग या किसी दुसरे व्यक्ति के बैंक खाते में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं ।

जियो फोन में पेटीएम कैसे बनाया जाता है?

जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए?.
सबसे पहले आप अपने जिओ के डिफॉल्ट ब्राउज़र को ओपन करें।.
Jio Phone में Paytm.com की वेबसाइट पर जाएं या Android Mobile में Paytm App को खोलें,.
अब यहाँ साइन अप के Option पर क्लिक करें,.
Sign Up पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और एक मजबूत पासवर्ड चुने,.