जियो फोन में अपना ईमेल आईडी कैसे देखें? - jiyo phon mein apana eemel aaeedee kaise dekhen?

दोस्तों हमारे देश भारत में जिओ फोन के बहुत सारे यूजर है, ऐसे में जब भी वो इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो बहुत सारी सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए यूजर से एक अकाउंट माँगा जाता है, जिसको बनाने के लिए एक email id की जरुरत पड़ती है. और हम में से बहुत लोग ऐसे भी जिनकी अभी तक ईमेल आईडी बनी ही नहीं है.

आज के समय में ईमेल आईडी होना बहुत ही जरुरी हो जाता है. क्यूंकि जब भी हम किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कामों के लिए फॉर्म वगैरह भरते है या किसी भी चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो उसमे ईमेल आईडी मांगी जाती है. यदि आपके पास यह नहीं है तो आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है.

अगर आपके पास स्मार्टफ़ोन नहीं और अगर आप अपनी ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो यह आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करके भी बना सकते है वो भी बहुत ही आसानी के साथ.

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि jio phone me email id kaise banaye या jio phone me gmail id kaise banaye तो इस लेख को पढ़ें आप स्टेप बाई स्टेप बड़ी आसानी से अपने जिओ फ़ोन की मदद से ईमेल आईडी बना सकते है.

jio phone me email id kaise banaye || jio phone me gmail id kaise banaye

आज के समय में हम इन्टरनेट के किसी भी टर्म को गूगल समझ लेते है. जैसे ईमेल आईडी को आज के समय में लोग जीमेल आईडी ही मानते है. जबकि जीमेल एक प्रकार का ईमेल ही है और यह google एक सर्विस है, इसलिए आज के समय में बहुत से लोग ईमेल की जगह पर जीमेल शब्द का प्रयोग करने लगे है.

दोस्तों कई लोग सोचते है कि ईमेल आईडी बनाना कोई बड़ी बात है. जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जिओ फ़ोन में ईमेल आईडी बनाना बहुत ही आसान है और इसमें कोई बहुत बड़ी कारीगरी नहीं है.

जिओ फोन में जीमेल आईडी कैसे बनाए?

जिओ फोन में जीमेल आईडी कैसे बनाए इसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी निम्न प्रकार से है.

1. Data On करे

सबसे पहले अपने मोबाइल में इन्टरनेट डाटा ऑन कर ले.

2. Browser ओपन करे.

अपने फ़ोन में दिए हुए ब्राउज़र को ओपन करे.

3. Search gmail.com

सर्च बॉक्स में आपको Gmail या gmail.com लिखकर सर्च पर क्लिक कर देना है। आप चाहे तो आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर के जीमेल की वेबसाइट खोल सकते है.

4. Gmail.com को खोलें

या सर्च परिणामों में आपको gmail.com की वेबसाइट मिलेगी जिस पर आप को क्लिक कर देना है।

5. Sign in पर क्लिक करे.

इसके बाद आप पहले sigin करने को कहा जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है. अब आप को थोड़ा सा नीचे आना है यहां पर आपको Create New Account या नया खाता खोले का विकल्प मिलेगा.

6. खाता खोले पर क्लिक करे.

अब आपको Create New Account या नया खाता खोले के विकल्प पर क्लिक करना है.

7. अपना गूगल खाता बनाएं

नया खाता खोले के लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको निम्न जानकारी भरनी होगी.

  • आप को यहां पर अपना fast Name, Last Name लिखना है, उसके बाद जीमेल बॉक्स में आपको @gmail.com लिखा हुआ मिलेगा.
  • जिसमे आपको अपनी मर्जी के अनुसार नाम डालना होगा. उदाहरण के लिए आपको ऐसा नाम चुनना होगा जो पहले से किसी ने न चुना हो.
  • धयान रहे आपको जीमेल आईडी में @gmail नहीं लिखना है. क्यूंकि यह पहले से ही वहां पर लिखा हुआ होगा.
  • इसके बाद नीचे आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा. पासवर्ड को आपको दो बार डालना होगा.
  • पासवर्ड ऐसा रखें जो थोडा कठिन हो और आपको वह याद भी रहे.

8. Next पर क्लिक करे.

नेक्स्ट या आगे बढे पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपसे कुछ और जानकारियां मांगी जाएँगी जिसे भरने के बाद आपकी जीमेल आईडी बनकर तैयार हो जाएगी जिसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकते है.

9. फ़ोन नंबर डाले.

अगले पेज पर पहला विकल्प मोबाइल नंबर का होगा जिसमे आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा. पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में यह आपके काम आयेगा.

10. Security Email Id डाले.

इसके बाद आपसे सुरक्षा के द्रष्टिकोण से एक ईमेल आईडी मांगी जाएगी. यह एक वैकल्पिक विकल्प है. आप बिना ईमेल डाले आगे के विकल्पों को भरे.

11. जन्म तिथि डाले

इसमें आपको अपनी जन्म तिथि डालनी होगी. यदि आपको आपकी जन्म तिथि याद नहीं तो आप कोई भी डेट ऑफ़ बर्थ डाल सकते है.

12. अपना लिंक चयन करे.

इसके बाद आपको अपना लिंग चुनना होगा. यदि आप पुरुष है तो मेल, यदि महिला तो फीमेल अन्यथा टअन्य का चुनाव करे.

इसके बाद आगे या next बटन पर क्लिक करे.

14. Phone number Verify करे.

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना फ़ोन नंबर वेरीफाई करना होगा.

नंबर वेरीफाई करने के दो विकल्प मिलेगे पहला विकल सेंड sms का होगा जबकि दूसरा विकल्प call का होगा.

आप यदि send या भेजे के लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक OTP आपके नंबर पर आएगा. जिसे आपको वेरीफाई करना होगा. और यदि आप कॉल का विकल्प चुनते है तो आपको एक कॉल आयेगा जिसमे आपको आपका OTP बताया जायेगा.

OTP डालने के बाद वेरीफाई या पुष्टि करे के बटन पर क्लिक करे. आप जैसे ही वेरीफाई या पुष्टि करे के बटन पर क्लिक करेंगे. आपका ईमेल आईडी तैयार हो जायेगा.

डिस्क्लेमर:

दोस्तों इस पोस्ट में मै आपको बताया है कि jio phone me email id kaise banaye. यह लेखआपको कैसा लगा हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए. अगर आप इस पोस्ट रिलेटेड कोई सवाल हो तो पूछ सकते हैं. अगर आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

अनुक्रम

  • 1 Jio phone me Email id kaise Banaye 2022
    • 1.1 जिओ फोन में जीमेल आईडी कैसे बनाए?
    • 1.2 1. Data On करे
    • 1.3 2. Browser ओपन करे.
    • 1.4 3. Search gmail.com
    • 1.5 4. Gmail.com को खोलें
    • 1.6 5. Sign in पर क्लिक करे.
    • 1.7 6. खाता खोले पर क्लिक करे.
    • 1.8 7. अपना गूगल खाता बनाएं
    • 1.9 8. Next पर क्लिक करे.
    • 1.10 9. फ़ोन नंबर डाले.
    • 1.11 10. Security Email Id डाले.
    • 1.12 11. जन्म तिथि डाले
    • 1.13 12. अपना लिंक चयन करे.
    • 1.14 14. Phone number Verify करे.
    • 1.15 डिस्क्लेमर:

अपना ईमेल आईडी कैसे चेक करें?

Email ID Check करना हैं Email ID कैसे Check करें.
सबसे पहले कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को खोलें. और उसमें Gmail.com लिखकर सर्च करें..
सर्च करने के बाद Login Or Password डालने का खाली बॉक्स मिलेगा. ... .
Email Address और Password डालने के बाद Sign in का बटन दबा दीजिये. ... .
इसके बाद आपका Gmail Account खुल जायेगा..

जियो फोन में अपना ईमेल आईडी कैसे चेक करें?

जियो फोन में ईमेल आईडी कैसे चेक करें? जिओ फ़ोन में भी ईमेल चेक करना काफी आसान है इसके लिए भी आपको पहले किसी ब्राउज़र को ओपन करना है Google ओपन करले और वहा टाइप करे Email सर्च करे फिर आपको पहले वाले रिजल्ट क्लिक करना है फिर आपसे Email Id पूछेगा उसे डालना है Password पूछेगा उसे डालना है डालकर लॉगिन कर ले।

इस फोन का ईमेल आईडी क्या है?

अपना ईमेल पता देखने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर चुनें. आप इससे साइन इन कर सकते हैं. अगर आपने संपर्क के लिए कोई ईमेल पता नहीं जोड़ा है, तो आपको Google की इस्तेमाल की जाने वाली ज़्यादातर सेवाओं के बारे में इसी ईमेल पते पर जानकारी मिलती है.

ई मेल कैसे लोड करें?

अहम जानकारी: कुछ अटैचमेंट देखे या शेयर किए जा सकते हैं. हालांकि, उन्हें Google Drive में सेव नहीं किया जा सकता. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें. कोई ईमेल खोलें..
अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें..
कोई ईमेल खोलें..
थंबनेल पर अपना माउस घुमाएं. इसके बाद, डाउनलोड करें पर क्लिक करें..