जिओ फोन में फ्री फायर चल सकती है क्या? - jio phon mein phree phaayar chal sakatee hai kya?

Jio phone mein free fire kaise download kare इस पोस्ट में हम फ्री फायर गेम डाउनलोड जिओ फोन में कैसे कर सकते हैं और जिओ फ़ोन में फ्री फायर गेम कैसे खेल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

अगर आप भी फ्री फायर गेम के दीवाने हैं और आपके पास जिओ फ़ोन ही है तो यहाँ सही जानकारी मिल जाएगी.

जिओ फोन में फ्री फायर चल सकती है क्या? - jio phon mein phree phaayar chal sakatee hai kya?

हो सकता है आपने कई बार net पर सर्च किया होगा की jio phone में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं या jio phone में free fire कैसे install करें.

तो न देर करते हुए चलिए इसको बिस्तार से जानते हैं ताकि आपका सारे सवालों का जबाब भली भांति मिल जाये.

अभी के समय में सभी के पास ज्यादातर स्मार्टफ़ोन होते हैं और उन फोन में बहुत तरह के मोबाइल गेम खेलने को मिल जाते हैं.

साथ ही स्मार्टफ़ोन यूजर अपने चॉइस के अनुसार कई सारे गेम खेलते रहते हैं और लाइफ को इंजॉय करते हैं.

जब बात आती है Jio Phone की तो यह भी कई हद तक स्मार्टफ़ोन जैसा ही है मगर ये फ़ोन Kai Os ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

  • Free Fire Kaise Download Karen
  • फ्री फायर अकाउंट डिलीट कैसे करें?
  • Jio Phone Me Play Store Download Kaise Kare
  • How to Play JIO Tv on Computer
  • Gadi Wala Game

इसी वजह से ये एंड्राइड फ़ोन पर चलने वाले ऐप इस फ़ोन नहीं चलते हैं इसमें इनस्टॉल होने वाले ऐप अलग से तैयार किये जाते हैं.

  • How to port Idea to JIO
  • How To Use JIO Phone Sim in Smartphone

लेकिन जबसे Jio Phone को बाजार में उतारा गया है यह स्मार्टफोन लोगो के बीच काफी पॉपुलर रहा है.

क्योंकि जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता 4G फ़ोन है जो सिर्फ हमे 1500₹ में मिल जाती है.

  • Vidmate Online Jio Phone Mein Kaise Chalaye

jio phone में आप whatsapp, Facebook, youtube और jio store में मिलने वाली सारी apps को चला सकते है या फिर install या download कर सकते है.

Kya jio phone me free fire download कर सकते हैं?

हम जो रियलिटी है वो बता रहे जिओ फ़ोन में आप फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते हैं मगर आप जिओ फ़ोन में फ्री फायर गेम को नहीं चला सकते हैं.

क्योंकि free fire game एंड्राइड और ios मोबाइल के लिए बनाया गया है जैसा की ऊपर हमने बताया है जिओ फ़ोन koi os पर चलता है.

  • JIO Fiber Kaise Lagwayen

इस वजह से आप jio phone में free fire नहीं चला सकते है. यदि आप जिओ फ़ोन में किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके free fire गेम डाउनलोड कर भी लेते है.

पर आप अपने जिओ फ़ोन में free fire गेम को खेल नही सकते है. क्योंकि हमने आप को पहले ही बता दिया है कि jio फ़ोन Kai Os पर चलता है.

Jio phone mein free fire kaise download kare

जिओ फ़ोन में free fire डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा और हमारे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन का डेटा ऑन करना है.
  • उसके बाद आपको जिओ फ़ोन का ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च करना है play store
  • Play store सर्च करने के बाद आप play.google.com लिंक पर क्लिक करके प्लेस्टोर को ओपन करे.
  • उसके बाद आपको play store ओपन होने के बाद आप को सबसे ऊपर सर्च पर क्लिक करना है.
  • अब आप सर्च बार मे free fire लिखकर सर्च करे.
  • सर्च करने के बाद आप को नए पेज में सबसे पहले Garena Free Fire गेम की logo दिखाई देगी.
  • अब आप Free fire गेम logo पर क्लिक करे और नए पेज ओपन होने के बाद install बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आप के jio phone में Free Fire डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Related Post:

  • जिओ फोन में एप को Uninstall कैसे करें?
  • Jio Call Forwarding Deactivate Code

जिओ फोन में फ्री फायर चल सकती है क्या? - jio phon mein phree phaayar chal sakatee hai kya?

नमस्कार दोस्तों, मैं Amitesh, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.

नमस्कार मित्रो आज हम आपको जिओ फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है अगर आपके पास जिओ फोन है और आपको फ्री फायर खेलना पसंद है तो ऐसे में आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्युकी इसमें हम आपको जो प्रोसेस बतायेगे उससे आप बहुत ही आसानी से जिओ फोन में फ्री फायर डाउनलोड करके खेल सकते है.

जिओ फोन में फ्री फायर चल सकती है क्या? - jio phon mein phree phaayar chal sakatee hai kya?

आज ज्यादातर लोग जिओ फोन का इस्तमाल करते है क्युकी यह बहुत ही कम कीमत में प्राप्त हो जाता है व इसके साथ ही इसमें आपको कई तरह के स्मार्टफोन के फीचर भी प्राप्त हो जाते है जिससे बहुत से लोग इस फोन को इस्तमाल करना पसंद करते है वही कई लोग फ्री फायर खेलना चाहते है पर उनके पास जिओ फोन होता है तो वो फ्री फायर खेल नहीं पाते ऐसे में हम आपको जिओ फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बता रहे है.

  • PUBG KA BAAP | PUBG का बाप कौन है [Free Fire Vs Pubg Mobile]
  • Free Fire for PC Download – PC में Free Fire Download कैसे करें
  • FREE FIRE REDEEM CODE : फ्री फायर रिडीम कोड [100% Working]
  • Free Fire Hack Kaise Kare? ( 101% Working Method )
  • Paisa Kamane Wala Game : गेम खेल कर पैसे कमाने के तरीके

जिओ फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें

आपको अपने जिओ में फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए हम सबसे आसान प्रोसेस के बारे में बता रहे है आप इस तरीके को फॉलो करकें अपने फोन में फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में ब्राउज़र ओपन करके Google पर जाना है.
  • अब आपको Free Fire Download apkpure लिखकर सर्च करना है.
  • अब आपके सामने APKpure की वेबसाइट ओपन होगी उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने Free Fire गेम की कुछ जानकारी दिखाई देगी.
  • आपको स्क्रोल डाउन करना है और इसमें आपको Download का विकल्प सर्च करना है.
  • अब आपको Download के ऊपर क्लिक कर देना है.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फोन में फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते है पर एक बात ध्यान रखे की इस तरीके से आप सिर्फ गेम को डाउनलोड कर सकते है इसे अपने जिओ फोन में इनस्टॉल करके खेल नहीं सकते इसलिए आप जिओ में फ्री फायर खेलने की सोच रहे है तो यह नहीं हो सकता क्युकी जिओ फोन में यह गेम सपोर्ट नहीं करता.

क्या हम जिओ में फ्री फायर खेल सकते है

कई लोग अपने जिओ फोन में फ्री फायर को डाउनलोड करना चाहते है उन्हें सबसे पहले हम यह बता दे की अभी तक फ्री फायर सिर्फ एंड्राइड और iOS प्लेटफार्म के लिए लांच किया गया है इसलिए आप इसको डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास एंड्राइड या iOS वर्शन होना चाहिए वही जिओ के सभी फोन KaiOS पर आधारित है इस वजह से फ्री फायर गेम इसमें सपोर्ट नहीं करता है व आप अपने जिओ फोन में फ्री फायर गेम को खेल नहीं पायेगे व आपको फ्री फायर खेलने के लिए एंड्राइड मोबाइल की जरुरत पड़ती है.

जिओ फोन और हाल में लांच हुए जिओ फोन 2 दोनों ही KaiOS पर आधारित है इसलिए इन दोनों तरह के फोन में आप हाल में फ्री फायर गेम नहीं खेल पायेगे पर शायद जिओ बादमे ऐसा कोई मोबाइल लांच करता है जो एंड्राइड सपोर्ट करता है तो उसमे आप इस गेम को खेल पायेगे.

जिओ में फ्री फायर क्यों नहीं खेल सकते

अक्सर कई लोगो के मन में ख्याल आता है की हम अपने जिओ फोन में फ्री फायर को इनस्टॉल क्यों नहीं कर सकते तो इसके कई कारण है जैसे की पहला तो यह एंड्राइड एप्लीकेशन सपोर्ट नहीं करता व यह KaiOS वर्जन है व दूसरा इस फोन का RAM मात्र 512 एमबी का है जो की फ्री फायर खेलने के लिए बहुत ही कम RAM है तीसरा इस गेम को खेलने के लिए आपको कई आप्शन दिए होते है जो सिर्फ टच स्क्रीन द्वारा ही आप इस्तमाल कर सकते है वही जिओ फोन कीपैड होता है इसलिए आप कभी भी जिओ फोन में फ्री फायर खेल नहीं पायेगे.

फोन में फ्री फायर कैसे खेले

अगर आपको फ्री फायर गेम पसंद है और आप इसको खेलना चाहते है तो इसके लिए आपको एंड्राइड फोन लेना होगा आप 1 GB RAM वाला फोन ले सकते है पर जितना ज्यादा RAM होगा गेम उतना ही अच्छे से काम करेगा व इसके बाद आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना है वहां से फ्री फायर को अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है व जब यह आपके फोन में इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आप इस गेम को खेल सकते है.

फ्री फायर डाउनलोड करने की नकली वेबसाइट

अक्सर कई लोगो को पॉपअप या वेबसाइट दिखाई देगी है जो आपको जिओ फोन में फ्री फायर डाउनलोड करवाने का दावा करती है यह नकली और खतरनाक वेबसाइट होती है जो ऑनलाइन आपका पर्सनल डाटा चोरी करती है जिससे आपको बादमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको इस तरह की वेबसाइट से बचकर रहना चाहिए और अगर कोई भी वेबसाइट आपको फ्री फायर डाउनलोड करने का दावा करती है तो उस वेबसाइट के ऊपर कभी भी क्लिक न करें.

अगर आप इस तरह की वेबसाइट पर क्लिक करते है तो इससे आपका फोन लेग होने लग सकता है और आपके फोन में वायरस आ सकता है जिससे आपके डाटा को खतरा हो सकता है इसके साथ ही इस तरह की वेबसाइट पर क्लिक करने पर यह लोगो से कई तरह की जानकारी मांगती है वो जानकारी कंपनी आदि अलग अलग फायदे के लिए इस्तमाल करती है व इससे आपको बादमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • TOP 1000+ Best Free Fire Name जो सबसे बेहतरीन है
  • Duniya Ka Sabse Accha Game कौनसा हैं जो सबसे बेहतरीन है
  • PUBG Full Form in Hindi : PUBG क्या हैं और कैसे खेलते है
  • Free Fire Game किसने व कब बनाया था व ये कौनसे देश का है
  • PUBG किस देश का गेम है व इसके मालिक कौन है

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको जिओ फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

क्या जिओ के फोन में फ्री फायर खेल सकते हैं?

क्या जिओ फोन में फ्री फायर गेम खेल सकते हैं? जी नहीं आप Jio Phone में Free Fire Game download नहीं कर सकते हैं अभी के समय में. और यदि कोई ऐसा कर पाने की बात कर रहा है तब वो आपको पूरी तरह से झुठ बोल रहा है, उसकी बातों पर यकीन न करें.

जियो के फोन में फ्री फायर कब आएगा?

PUBG MOBILE की अनुशंसित सिस्टम आवश्यकताएँ: Android 5.1.1 या नया कम से कम 2GB RAM के साथ। यदि आपका डिवाइस आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है, तो आप PUBG MOBILE LITE आज़मा सकते हैं। PUBG MOBILE में उच्चतम फिडेलिटी आइटम और गेमप्ले का अनुभव है। PUBG MOBILE आपकी किसी भी इच्छा को पूरा कर सकता है।

इस फोन में फ्री फायर कैसे डाउनलोड करें?

Free Fire Download कैसे करें.
सबसे पहले आपको अपने फोन में play store में जाना है..
अब आपको Free Fire लिखकर search करना है..
अब आपको सबसे पहला जो game दिखाई दे उसके ऊपर क्लिक कर के install कर ले..
install होने के बाद इसको open करें..
अब आपको इसमें अपनी facebook या email से login कर लेना है..

बिना डाउनलोड करें फ्री फायर कैसे खेल सकते हैं?

इन स्टेप्स को करें फॉलों.
Step 1: अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें और उसमें 'Garena Free Fire' सर्च करें। ... .
Step 2: अब वहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। ... .
Step 3: गेमर्स को डेमो खेलने के लिए 'Try Now' का ऑप्शन क्लिक करना चाहिए।.