जब किसी विद्युत परिपथ को बंद किया जाता है तो उत्पन्न प्रेरित धारा की दिशा क्या होगी? - jab kisee vidyut paripath ko band kiya jaata hai to utpann prerit dhaara kee disha kya hogee?

विषयसूची

  • 1 जब किसी विद्युत परिपथ को भंग किया जाता है जो उत्पन्न प्रेरित धारा की दिशा क्या होगी?
  • 2 किसी बंद परिपथ में प्रेरित धारा कब प्रवाहित होती है?
  • 3 विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं?
  • 4 प्रेरित विद्युत धारा की दिशा को कैसे ज्ञात कर सकते हैं?
  • 5 विद्युत परिपथ क्या है एक साधारण विद्युत परिपथ का चित्र बनाएं और उसके भागों के नाम लिखिए?
  • 6 विद्युत् सेल के कितने ध्रुव होते हैं?

जब किसी विद्युत परिपथ को भंग किया जाता है जो उत्पन्न प्रेरित धारा की दिशा क्या होगी?

इसे सुनेंरोकेंDetailed Solution. इस नियम के अनुसार, प्रेरित धारा की दिशा सदा ऐसी होती है जो उस कारण का विरोध करती है जिससे वह स्वयं उत्पन्न होती है। यह नियम प्रेरित emf / प्रेरित धारा की दिशा प्रदान करता है। यह नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम पर आधारित है।

किसी बंद परिपथ में प्रेरित धारा कब प्रवाहित होती है?

इसे सुनेंरोकेंजब परिपथ से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन हो।

अन्योन्य प्रेरण क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअन्योन्य प्रेरण – किसी कुण्डली में प्रवाहित धारा के मान में परिवर्तन करने पर उसके पास स्थित अन्य कुण्डली में प्रेरित धारा उत्पन हो जाती है। इस घटना को अन्योन्य प्रेरण कहते है।

जब विद्युत कुंजी ऑन की स्थिति में हो तो विद्युत परिपथ को क्या कहा जाता है?

इसे सुनेंरोकेंजब स्विच ‘ऑन’ की स्थिति में होता है, तो बैटरी के धन टर्मिनल से बैटरी के ऋण टर्मिनल तक परिपथ पूरा होता है। परिपथ को तब बन्द कहा जाता है तथा सारे परिपथ में तुरन्त विद्युत धारा प्रवाहित होने लगती है । जब स्विच ‘ऑफ’ की स्थिति में होता है, तो परिपथ अधूरा होता है। तब इसे खुला परिपथ कहते हैं।

विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं?

इसे सुनेंरोकें- विद्युत् सेल में दो टर्मिनल होते हैं; एक धन टर्मिनल (+) तथा एक ऋण टर्मिनल (-)।

प्रेरित विद्युत धारा की दिशा को कैसे ज्ञात कर सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंप्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम प्रयोग करते है।

प्रेरित धारा की दिशा कैसे ज्ञात की जाती है?

इसे सुनेंरोकेंउदहारण के लिए यदि हम एक चुम्बक के उत्तरी ध्रुव को किसी कुण्डली के समीप लाये तो कुण्डली में प्रेरित धारा की दिशा इस प्रकार होती है कि कुण्डली का वह सीरा जो चुम्बक के ओर है उत्तरी ध्रुव बन जाता है अर्थात इधर से देखने पर धारा वामावर्त प्रवाहित होती है ।

परिपथ कितने प्रकार के होते हैं?

Electric Circuit के मुख्य 3 प्रकार | विद्युत परिपथ के मुख्य 3 प्रकार

  • Close Circuit ( पूर्ण परिपथ )
  • Open Circuit (अपूर्ण परिपथ )
  • Short Circuit ( शार्ट सर्किट )

विद्युत परिपथ क्या है एक साधारण विद्युत परिपथ का चित्र बनाएं और उसके भागों के नाम लिखिए?

इसे सुनेंरोकेंविद्युत परिपथ अत्यन्त लघु आकार के भी हो सकते हैं; जैसे एकीकृत परिपथ। जब किसी परिपथ में डायोड, ट्रान्जिस्टर या आईसी आदि लगे होते हैं तो उसे एलेक्ट्रॉनिक परिपथ भी कहा जाता है जो कि विद्युत परिपथ का ही एक रूप है। विद्युत परिपथ को परिपथ आरेख (सर्किट डायग्राम) के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

विद्युत् सेल के कितने ध्रुव होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंदो चुंबकों के समान ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं और असमान ध्रुव एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं।

धातु में बिजली की क्या होती हैं?

इसे सुनेंरोकेंविद्युत्‌ भट्ठी में बिजली से ऊष्मा उत्पन्न कर धातु खनिजों का गलन करते हैं। प्रतिरोधक तथा प्रेरण भट्ठियों में धातुओं के दृढ़ीकरण और शोधन के साथ साथ बिजली से भलाई की कला इसी श्रेणी में आती है। बिजली के रासायनिक प्रयोगों में विद्युत्‌-लेपन, रासायनिक यौगिकों का अपघटन, धातु परिष्कार तथा पृथक्करण निहित हैं।

जब किसी विद्युत परिपथ को बंद किया जाता है तो उत्पन्न में प्रेरित धारा की दिशा क्या होगी?

चित्र 13.5 एक सरल विद्युत परिपथ जिसमें किसी लंबे ताँबे के तार को किसी दिक्सूची के ऊपर तथा उसकी सुई के समांतर रखा गया है। जब तार में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा उत्क्रमित होती है तो दिक्सूची का विक्षेप विपरीत दिशा में होता है। यह हुआ कि विद्युत धारा द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की दिशा भी उत्क्रमित हो गयी है।

किसी बंद परिपथ में प्रेरित धारा कब उत्पन्न होती है?

जब दंड चुंबक का उत्तरी ध्रुव कुंडली की ओर गति करता है तब कुंडली में चुंबकीय फ्लक्स बढ़ता है। इस प्रकार कुंडली में प्रेरित धारा ऐसी दिशा में उत्पन्न होती है जिससे कि यह फ्लक्स के बढ़ने का विरोध कर सके। यह तभी संभव है जब चुंबक की ओर स्थित प्रेक्षक के सापेक्ष कुंडली में धारा वामावर्त दिशा में हो ।

विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की दिशा क्या होती है?

Answer : विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की दिशा (+) टर्मिनल से (-) टर्मिनल की ओर होती है।

किसी विद्युत धारा के सतत व बंद परिपथ को क्या कहते हैं?

किसी विद्युत धारा के सतत तथा बंद पथ को विद्युत परिपथ कहते हैं। अब, यदि परिपथ कहीं से टूट जाए (अथवा टॉर्च के स्विच को 'ऑफ' कर दें) तो विद्युत धारा का प्रवाह समाप्त हो जाता है तथा बल्ब दीप्ति नहीं करता ।