इंडिया की करेंसी कितने देशों से ऊपर है? - indiya kee karensee kitane deshon se oopar hai?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • इन देशों में स्ट्रॉन्ग है भारतीय रुपया
  • यहां आप बेफिक्र होकर घूम सकते हैं

बहुत से ऐसे देश हैं जहां घूमना भारतीयों को काफी महंगा पड़ता है ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय रुपये की तुलना में उन देशों की करेंसी की वैल्यू ज्यादा है. अमेरिका और यूरोप उन्हीं देशों में से एक हैं. यहां डॉलर और यूरो की कीमतें भारतीय रुपये की तुलना में काफी ज्यादा है. जिस कारण भारतीयों को यहां घूमना काफी ज्यादा महंगा पड़ता है. लेकिन आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि इन देशों के अलावा भी कुछ देश ऐसे हैं जहां आप बेफिक्र होकर घूम सकते हैं क्योंकि इन देशों की करेंसी की कीमत भारतीय रुपये की तुलना में कम है. तो आइए जानते हैं उन सभी देशों के बारे में जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

इंडिया की करेंसी कितने देशों से ऊपर है? - indiya kee karensee kitane deshon se oopar hai?

Vietnam (Photo Credit: Getty Images)

वियतनाम (Vietnam)- वियतनाम साउथ एशिया का एक देश है. दुनिया भर में वियतनाम अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के लिए जाना जाता है. यहां के खूबसूरत बीच, कल्चर और फूड टूरिस्ट्स को अपनी और आकर्षित करता है. भारत का एक रुपया 294.21 वियतनामी डोंग के बराबर है.  यानी अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह वियतनामी डोंग के 29,421 के बराबर है. 

इंडिया की करेंसी कितने देशों से ऊपर है? - indiya kee karensee kitane deshon se oopar hai?

Indonesia (Photo Credit: Getty Images)

इंडोनेशिया (Indonesia)- इंडोनेशिया एशियाई महाद्वीप का एक हिस्सा है. यहां बहुत से बौद्ध और हिंदू मंदिर हैं. इस देश की करेंसी का नाम इंडोनेशियाई रुपिया है. यहां एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया है. यानी अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह इंडोनेशियाई रुपिया के लगभग 18,811 के बराबर है.

सम्बंधित ख़बरें

इंडिया की करेंसी कितने देशों से ऊपर है? - indiya kee karensee kitane deshon se oopar hai?

Laos (Photo Credit: Getty Images)

लाओस (Laos)- इस देश में बेहत खूबसूरत गांव और वॉटरफ़ल्स हैं जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां की करेंसी का नाम कीप है. एक भारतीय रुपया लगभग 188 कीप के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपये हैं तो यह लगभग 18,864 कीप के बराबर है.

इंडिया की करेंसी कितने देशों से ऊपर है? - indiya kee karensee kitane deshon se oopar hai?

paraguay (Photo Credit: Getty Images)

पराग्वे (Paraguay)- पराग्वे को साउथ अमेरिका का दिल माना जाता है. पराग्वे की करेंसी का नाम गुआरानी है. एक भारतीय रुपया लगभग 86.08 पैरागुएआन गुआरानी के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह 8,607 गुआरानी के बराबर है.

इंडिया की करेंसी कितने देशों से ऊपर है? - indiya kee karensee kitane deshon se oopar hai?

Combodia (Photo Credit: Getty Images)

कंबोडिया (Cambodia)- कंबोडिया एक एशियाई देश है जहां पर आज भी ऐतिहासिक इमारतों को काफी संभाल कर रखा गया है. हर साल लाखों लोग इस देश की ऐतिहासिक स्ट्रक्चर और म्यूजियम को देखने के लिए आते हैं. इस देश की करेंसी का नाम कम्बोडियाई रिएल है. एक भारतीय रुपये की कमीत 51 कंबोडियाई रिएल (riel) के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह लगभग 5,126 कंबोडियाई रिएल (riel) के बराबर है.

इंडिया की करेंसी कितने देशों से ऊपर है? - indiya kee karensee kitane deshon se oopar hai?

South Korea (Photo Credit: Getty Images)

साउथ कोरिया (South Korea)- साउथ कोरिया ईस्ट एशियन देशों में से एक हैं, बीते कुछ समय में यहां के फेमस K Dramas को पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह देश अपने फैशन, टेक्नोलॉजी, और कॉस्मेटिक सर्जरीज के लिए काफी फेमस है. साउथ कोरियाई करेंसी का नाम वॉन है. यहां एक भारतीय रुपया लगभग 16 वॉन के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह लगभग 1600 वॉन के बराबर होगा. 

इंडिया की करेंसी कितने देशों से ऊपर है? - indiya kee karensee kitane deshon se oopar hai?

Uzbekistan‌ (Photo Credit: Getty Images)

उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan‌)- उज़्बेकिस्तान सेंट्रल एशिया का एक देश है. यहां पर इस्लामिक कल्चर को फॉलो किया जाता है. यहां आपको इस्लामिक स्टाइल की बिल्डिंग और मस्जिदें देखने को मिलेंगी. इस देश की करेंसी का नाम उज्बेक सोम है. यहां एक भारतीय रुपया लगभग 137 उज्बेकी सोम के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह लगभग 13,740 उज्बेकी सोम के बराबर है.

भारत का रुपया कितने देशों में चलता है?

आइये इस लेख में इन सभी देशों के नाम जानते हैं. भारतीय रुपया नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव के कुछ हिस्सों में अनौपचारिक रूप से स्वीकार किया जाता है. हालाँकि भारतीय रुपये को लीगल करेंसी के रूप में जिम्बाब्वे में स्वीकार किया जाता है.

दुनिया का सबसे महंगा पैसा कौन से देश का है?

चलिए आपको बताते हैं। अगर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा की बात की जाए तो वो कुवैत देश की मुद्रा है। कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है। अगर इसके 1 दीनार की कीमत को देखें तो ये इस समय यानी 2 अक्टूबर 2022 को भारत के करीब 263.41 रुपये के बराबर है।

सबसे बड़ा पैसा कौन से देश का है?

clacified.com के मुताबिक, कुवैती दिनार (Kuwaiti Dinar) दुनिया की सबसे ताकतवार मुद्रा है. इसका करेंसी कोड KWD है. आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि एक कुवैती दिनार की वैल्यू आज के समय में 3.26 अमेरिकी डॉलर (USD) है. अगर भारतीय मुद्रा में देखें तो एक कुवैती दिनार की वैल्यू 259.52 रुपये के बराबर है.

भारत की करेंसी कौन से देश में ज्यादा है?

दुनिया भर में वियतनाम अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के लिए जाना जाता है. यहां के खूबसूरत बीच, कल्चर और फूड टूरिस्ट्स को अपनी और आकर्षित करता है. भारत का एक रुपया 294.21 वियतनामी डोंग के बराबर है. यानी अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह वियतनामी डोंग के 29,421 के बराबर है.