हाथ लगाना मुहावरे का अर्थ क्या है? - haath lagaana muhaavare ka arth kya hai?

हम जानेंगे शिकार हाथ लगना का हिंदी अर्थ क्या होता है ? और साथ में एक वाक्य के साथ भी समझेंगे। निचे शिकार हाथ लगना का अर्थ और वाक्य दिया गया है।

Show

मुहावरों का प्रयोग हिंदी भाषा में भाषा को प्रभावशाली , सुंदर , सरल तथा संक्षिप्त बनाने के लिए किया जाता है। यह वाक्यांश होते हैं। इनका प्रयोग करते समय इनका शब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ को ही ले लिया जाता है। इनके विशेष अर्थों में कभी भी बदलाव नहीं होता है। ये हमेशा एक जैसे ही रहते हैं। मुहावरे का परिभाषा भी पढ़े।

शिकार हाथ लगना मुहावरा

मुहावरा – शिकार हाथ लगना

अर्थ – असामी मिलना

वाक्य – जब शिकारी को कोई शिकार हाथ लग जाता है तो उसकी तुलना वह खजाने से करता है ।

Question

नीचे हाथ से संबंधित कुछ मुहावरे दिए हैं। इनके अर्थ समझो और प्रत्येक मुहावरे से वाक्य बनाओ-(क) हाथ को हाथ न सूझना(ख) हाथ साफ़ करना(ग) हाथ-पैर फूलना(घ) हाथों-हाथ लेना(ङ) हाथ लगना

Open in App

Solution

(क) हाथ को हाथ न सूझना:- (अन्धेरा होना) रात को लाईट चले जाने पर हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था।(ख) हाथ साफ़ करना:- (चोरी करना) मेरी नज़र हटते ही चोर ने मोबाइल पर अपना हाथ साफ़ कर दिया।(ग) हाथ-पैर फूलना:- (डर से घबरा जाना) चोर के हाथ में बन्दूक देखते ही मेरे हाथ पैर फूल गए।(घ) हाथों-हाथ लेना:- (स्वागत करना) मेनका के प्रथम आने पर उसके माँ-पिताजी ने उसे हाथों-हाथ लिया।(ङ) हाथ लगना:- (अचानक मिल जाना) रास्ते में चलते-चलते मेरे हाथ सोने की चेन लग गई ।

Home » Muhavare (मुहावरे)

Meaning

हाथ लगना मुहावरे का अर्थ (haath lagna muhavare ka arth) – किसी वस्तु या व्यक्ति की प्राप्ति होना

हाथ लगना पर टिप्पणी

यह तो बड़ा ही सामान्य और सरल मुहावरा है जिसका अर्थ शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो ना जानता हो. जब हम कोई वस्तु पाना चाहते हैं तो उसके लिए मेहनत करते हैं और जब वह वस्तु हमें मिल जाए तो हम कहते हैं यह वस्तु आज मेरे हाथ लगी

उदाहरण – अक्सर जो लोग उधारी का पैसा लेकर गायब हो जाते हैं और काफी समय बीत जाने के बाद जब उधार देने वाला व्यक्ति जब उस व्यक्ति को ढूंढ लेता है तब वह कहता है अरे तुम आज हाथ लगे हो चलो निकालो मेरे पैसे

हाथ लगना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – 5 साल लगातार मेहनत करी है तब जाकर बैंक की नौकरी हाथ लगी है

वाक्य – पिंकी बड़ी भाग्यशाली है उसको कल रस्ते पर सोने का ब्रेसलेट हाथ लगा

वाक्य – मेरी स्कूटी की चाबी जो कल खो गई थी वह श्याम के हाथ लग गई 

वाक्य – पंकज सरिता के पीछे 3 महीने से लगा था अब जाकर हाथ लगी है

वाक्य – मैंने बहुत ढूंढा लेकिन घर के कागजात मेरे हाथ नहीं लगे

हाथ लगना मुहावरे का अर्थ क्या है?

(ङ) हाथ लगना:- (अचानक मिल जाना) रास्ते में चलते-चलते मेरे हाथ सोने की चेन लग गई ।

हाथ नहीं लगना मुहावरे का अर्थ क्या है?

हाथ न लगना मुहावरे का अर्थ इस प्रकार होगा... मुहावरा : हाथ न लगनाअर्थ : कुछ प्राप्त होना, सफलता प्राप्त होना, कुछ नही मिलना।

हाथों हाथ लेना मुहावरे का अर्थ क्या है?

हाथों हाथ लेना मुहावरे का अर्थ hathon hath lena muhavare ka arth – तुरंत लेना या बहुत अधिक स्वागत–सत्कार करना ।

अंग लगाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

Explanation अंग लगना मुहावरे का अर्थ शरीर को लगना होता है।