हमें अनपढ़ लोगों की मदद क्यों करना चाहिए? - hamen anapadh logon kee madad kyon karana chaahie?

How to Helping the Poor and Needy – किसी भी व्यक्ति के लिए गरीबी का मतलब अत्यंत निर्धन होने के स्थिति है। एक ऐसा मौका जब लोग अपने छत, भोजन, कपड़ा, बच्चे की पढ़ाई आदि के लिए उचित पैसा नहीं जुटा पाते। गरीबी आने के कई कारण हो सकता है। जिसमें अशिक्षा, बेजरोगारी, बीमारी, प्रकृति आपदा, राजनितिक हिंसा, भ्रष्टाचार, इत्यादि प्रमुख है। निर्धनता के कारण ही गरीब लोग लगातार भूखे रहने, घर के बिना रहने, शिक्षा और उचित अधिकारों के बिना रहने को मजबूर हो जाते हैं।

अपने देश में हालांकि, गरीबी के बहुत से कारण है, मगर मौजूदा परिस्थितियों में लोगों के बीच एकता की कमी के कारण, गरीबों की दशा दिन प्रति दिन और दयनीय होती जा रही है। खैर हम इस पर ज्यादा बात नहीं करेंगे। इसके असल टॉपिक कर आते हैं कि आखिर हम Poor और Needy की Help कैसे कर सकते हैं?

गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कैसे करें?

आज गरीबी के कई मायने है। जरुरी नहीं को वो लोग ही Poor है जिनके पास Money नहीं है। असल Poor तो भी है तो अपने हक के साथ ही दूसरे के हक पर भी आखें गराये रखते हैं। इतना ही नहीं बल्कि समय आने पर गटक भी जाते हैं।दोस्तों, हमें सबसे पहले अपने दिल से अमीर बनाना होगा।अगर हम पढ़े लिखे हैं तो जाहिर सी बात है कि हमने देश के संसाधन के उपयोग कर ही पढाई-लिखाई की है। ऐसे में अगर हम मानव अगर किसी जरूरतमंद मानव के काम न आ पाए तो हमारा मानव जीवन व्यर्थ है।

असल में मानव जीवन का सही उद्देश्य ही है जरुरतमंदों की मदद करना। हमने पाया है कि अगर हम दूसरों की मदद करते हैं तो हमें काफी ख़ुशी मिलती है। यह ख़ुशी हमारे जीवन के तनाव को काम ही नहीं करता बल्कि सुकून और शांति प्रदान करता है। अगर यकीन नहीं आये तो कल की किसी जरूरतमंद इंसान की की मद्द्त कीजिये और इसको अनुभव कीजिये।

इसके बाद आपको हमारी बातों पर यकीन हो जायेगा। अगर आप दूसरों की मदद करेगें तो आपका जीवन शांत और संतोषपूर्ण होगा। जबकि जो लोग ऐसा नहीं करते उनके पास चाहे लाख संपत्ति हो मगर वो हमेशा तनाव में ही रहते हैं। जैसे ही जब आप दूसरों के लिए कुछ करते हैं, उसी पल खुशी की शुरुआत हो जाती हैं। आइये अब जानते है कि दूसरों की मद्द्त कैसे कर सकते हैं ( How to helping the poor and needy)?

1. Self Help Group स्व-सहायता समूह बनाकर Help kare

हम सब को पता है कि हमारे देश में गरीबी का असली जड़ अशिक्षा ही है।आज भले ही सरकार चाहे जितना दाबे कर लें मगर अशिक्षा दिनों-दिन दूर होने के बजाय और बढ़ती ही जा रही है। इसके असली वजह पर हम अभी बात नहीं करेंगे मगर, इसको दूर करने की शुरुआत करके भी हम किसी जरुरतमंद की मद्द्त कर सकते हैं।

हम ऐसे कतई नहीं कह रहें कि आप किसी को अपना पैसा देकर पढ़ाओ। इसके आलावा और भी बहुत सारा काम है, जिससे आप किसी की मदद कर सकते हैं। जब लोग टीम बनाकर दंगा करवा सकते हैं तो क्या हम Self Help Group जैसा टीम बनाकर जरूतमंदों की मद्दत क्यों नहीं कर सकते हैं?

2. बच्चे की पुरानी किताबें किसी गरीब और जरूरतमंदों को दान करें Donate old books of child to the poor and needy

अगर आपके पास समय है तो अपने आसपास के बच्चे को पढ़ा भी सकते हैं। हर रोज न सही तो कम-से-कम सप्ताह में भी उनके साथ बैठकर उनसे पढाई-लिखाई के आलावा व्यवहारिक ज्ञान आदि पर चर्चा कर सकते हैं। अब अगर आपके पास इतना भी समय नहीं है तो आप अपने बच्चे के पुरानी किताबें किसी जरूरतमंद गरीब बच्चे को Donate कर सकते हैं।

इसके आलावा अपने टोले-मोहल्ले के गरीब अनपढ़ लोगों को भी आप टाइम निकला कर पढ़ा सकते हैं। हमारे हिसाब से कम से कम इतना तो हर किसी को पढ़ा-लिखा होना चाहिए कि अपना हक़ और अधिकार को आसानी से समझ सके।

3. कम पढ़े लिखे लोगों को सामाजिक सहायता प्रदान करें | Provide social assistance to low-educated people

हमने कई बार देखा है कि बहुत सारे मामले जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, बैंक संबधी समस्या, पुलिस आदि का चक्कर में कम पढ़े-लिखे लोगो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। आप कोशिश करें कि ऐसे लोगों की Help ही नहीं करें बल्कि कम से कम उनके अंदर इतनी जानकारी भर दें कि वो आगे से इस तरह एक मुद्दे से खुद निपट सकें।

4. रोटी बैंक की स्थापना करें | Establish Roti bank

आजकल कुछ स्थानों पर दयालु और ऊर्जावान लोग रोटी बैंक चला रहे हैं। इसमें सभी लोग थोड़ा-थोड़ा रोटी Contribute कर रोटी बैंक में जमा करते हैं। जहां से गरीब और भूखे लोग का पेट भरता हैं। इस तरीके से आप समाज के Poor और Needy (जरूरतमंद) की Help कर सकते हैं।

5. घर का बेकार Medicine इकठ्ठा कर Chemist से बदल कर poor and needy की Help करें

अक्सर देखने में आया है कि जब भी हम या हमारे परिवार में कोई बीमार पड़ता है तो हम डॉक्टर से दिखवाते हैं। जिसके बाद ठीक होने के बाद बहुत सी Medicine बच जाती है। इसको हम Chemist से बदल कर उसके बदले किसी Poor और Needy ( जरूरतमंद) को जरुरत की दवाई दिला सकते हैं।

6. टीम बनाकर सफाई अभियान  चलायें | Team up and run cleaning campaign

दिल्ली के खिचड़ीपुर में कुछ उत्साही युवाओं ने खुद एक “Akta Group” बनाया हुआ हैवो हर Sunday अपने Team के साथ अलग-अलग मुहल्ले में जाते हैंइसके बाद साफ़-सफाई के कार्यक्रम के साथ वहां के लोगों को भी इसके फायदे बताते हैंएक तरह से देखें तो गन्दी ही ज्यादातर बीमारी की जड़ हैअगर इस तरह से हर कोई सोचे तो देश की आधी बिमारी तो ऐसे ही दूर हो जाएगी

7. फुटपाथ या Red Light वेंडर से सामान खरीद कर Help करें 

आज हर कोई Mall से खरीदारी करने लगा हैहम Cloth से लेकर Vegetable और इलेक्ट्रॉनिक सामान तक Mall और Online Shopping (ऑनलाइन शॉपिंग) के द्वारा खरीदने लगे हैंअब भले ही हमें इससे Benefits हो मगर देश के लाखों स्ट्रीट वेंडरों के चूल्हे आपके खरीदारी पर ही निर्भर करते हैं

आज आप भले ही 1000 रुपया Mall में दे आओ तो वह एक ही मालिक के जेब में आयेगाअगर इतना ही पैसा का सामान से 2-3 रेहड़ी वालों का परिवार एक दिन भरपेट खा सकता हैआज भी रेहड़ी पर छोले भठूरे 20 रूपये का 2 तो रेस्टुरेंट में 300-600 रूपये का मिलता हैकोशिश करें की कभी-कभी इनको मदद करने के मन से ही कुछ खरीब लिया करें, खासकर Red Light पर, कम से कम ये काम कर रहे भीख तो नहीं मांगते।

8. जन्मदिन में भिखारियों को भोजन करायें

हमेशा कोशिश करें कि स्वास्थ्य, जवान और बच्चे भिखारी को कभी भीख न देंअक्सर देखा गया है कि रैकेट और गुंडे फुटपाथ और रेड लाइट पर भीख मंगवाते हैं और आप उनको भीख नहीं देंगे तो शायद आने वाले दिनों में वो बच्चों का इस काम में इस्तेमाल नहीं करेंगेहां, अगर कोई Poor वृद्धा दिख जाए तो उनको Help जरूर कर देंकोशिश करें कि भीख देने के बदल खाना या कोई जरुरत का सामान दें

9. छोटे और पुराने कपड़े इकट्ठा कर Poor और Needy People में बांटें

आप अपने गली-मोहल्ले में घूम कर छोटे और पुराने कपड़े इकट्ठा कर सकते हैंजिसको साफ़-सफाई करवाने के बाद जरुरतमंद गरीब को बांट सकते हैंइसके आलावा और भी काम हैजिसको करने के बाद आपको बहुत ही सुकून मिलेगा

दोस्तों हो सकता है, शुरू-शुरू में थोड़ा मेहनत लगेगा मगर धीरे-धीरे आम हो जायेगाआप आज से ही नई शुरुआत करेंअगर कोई सुझाव हो तो जरूर कमेंट बॉक्स में लिखियेगाअगर पसंद आया तो इसमें शामिल किया जायेगा

यह भी पढ़ें

  • SBI Saving Account Opening कैसे खुलवायें और किन बातों का ख्याल रखें
  • ATM Card Frauds से बचने के लिए लेनदेन के समय क्या सावधानी बरतें?
  • LPG Gas Cylinder Expiry डेट भी होता है, घर में ऐसे जांचे – Simple Steps
  • Delhi Electricity Helpline Number अब व्हाट्सएप पर ऐसे करें बत्ती गुल होने की शिकायत
  • Accident चलती ट्रेन में हो या स्टेशन परिसर में, Indian Railway देगा मुआवजा, मगर कैसे
  • ATM se paisa nikale bina Account se debit ho jaaye to kya kare? हिंदी में पूरी जानकारी
  • क्या आप SBI Chairman का email id जानते हैं, जाने कब और कैसे करें शिकायत
  • महिला यात्री, अगर बिना टिकट यात्रा कर रही तो Indian Railways के इस नियम को जाने
  • Human Rights (मानवाधिकार) Kya hai? Full Details in Hindi

अनपढ़ लोगों की सहायता क्यों करना चाहिए?

3. कम पढ़े लिखे लोगों को सामाजिक सहायता प्रदान करें | Provide social assistance to low-educated people. हमने कई बार देखा है कि बहुत सारे मामले जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, बैंक संबधी समस्या, पुलिस आदि का चक्कर में कम पढ़े-लिखे लोगो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लोगों की सहायता क्यों करनी चाहिए?

ऐसे में यदि हम दूसरों की सहायता करते हैं तो हम सब मिलकर बड़ी से बड़ी समस्याओं का सामना कर सकते हैं । दुर्भाग्यवश किसी के साथ उत्पन्न बुरी परिस्थिति में किसी की सहायता करने से हम उससे भी सहायता की उम्मीद कर सकते हैं और इस बात की प्रबल संभावना होती है कि हमारे बारे समय में वो भी हमारी सहायता करेगा ।

आप लोगों की मदद क्यों करते हैं?

जो लोग हमारी मदद करते हैं, उन्‍हें शायद यह नहीं पता होता कि हम कहां तक सहज हैं. किसी की मदद करना एक अच्‍छा गुण है. हम उदारता के सकारात्‍मक पहलुओं के बारे में बहुत कुछ नहीं कह सकते. हम सभी वह व्‍यक्ति बनने की कोशिश करते हैं जिसे लोग जरूरत के समय याद करते हैं.

हमें दुखी लोगों की सहायता कैसे करनी चाहिए?

अपने परिजनों के बिछड़ने के शोक के कारण सदमें में रहते हैं। ऐसे लोगों की सहायता दिलासा देकर और उनकी सुरक्षा करके करनी चाहिए। सांत्वना के शब्द बोलकर उनकी पीड़ा को कम करने का प्रयास करना चाहिए। इस पीड़ा से गुजर रहे इंसान को हम अपने अच्छे व्यवहार से उनको इस दुख के महासागर से निकाल सकते हैं।