गवर्नमेंट आईटीआई के फॉर्म कब निकलेंगे? - gavarnament aaeeteeaee ke phorm kab nikalenge?

Haryana ITI Admission 2022 : 10 वीं और 12 वीं रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज और हरियाणा में सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ( Haryana Iti) में दाखिले सत्र 2022 – 23 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है। जिसे पढ़ कर योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई में दाखिले के लिए लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईटीआई एडमिशन 2022 कब होंगे , कब तक चलेंगे और कैसे हरियाणा आईटीआई फॉर्म भरे जैसी जानकारी नीचे दी गई है।

गवर्नमेंट आईटीआई के फॉर्म कब निकलेंगे? - gavarnament aaeeteeaee ke phorm kab nikalenge?
Haryana ITI Admission 2022 : हरियाणा आईटीआई एडमिशन रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट

  • Haryana ITI Admission : आईटीआई एडमिशन महत्वपूर्ण तिथियां
  • Haryana ITI Admission 2022 : हरियाणा आईटीआई में दाखिले के लिए दस्तावेज
  • ITI Admission 2022 : हरियाणा आईटीआई में दाखिले के लिए कैसे आवेदन करें।
  • Haryana ITI Admission List 2022 : हरियाणा आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे देखें
  • Haryana ITI Admission 2022 : आईटीआई हरियाणा एडमिशन महत्वपूर्ण लिंक्स
    • हरियाणा आईटीआई एडमिशन कब से कब तक होंगे
    • हरियाणा आईटीआई एडमिशन अप्लाई लिंक
  • Latest Posts

  • हरियाणा आईटीआई एडमिशन शुरू होने की डेट = 30 जुलाई 2022
  • आईटीआई एडमिशन अप्लाई करने की लास्ट डेट = 21 अगस्त 2022
  • आईटीआई पहली मेरिट लिस्ट : 24 अगस्त 2022 और फिर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन होगी
  • पहली मेरिट लिस्ट में जिनका नाम आएगा वह 27 तक फीस भर सकते हैं।
  • 29 से 31 अगस्त तक विद्यार्थी अपनी ट्रेड में बदलाव कर सकते हैं।
  • आईटीआई दूसरी मेरिट लिस्ट 2 सितंबर को जारी होगी और फिर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन होगी
  • दूसरी मेरिट के लिए वाले 5 सितंबर तक फीस भर सकेंगे।
  • आईटीआई खाली सीटों की संख्या 7 सितंबर को जारी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल 7 से 9 सितंबर तक दुबारा ओपन रहेगा।
  • 13 सितंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसकी फीस 17 सितंबर तक भर सकते हैं।
  • आईटीआई 4th लिस्ट जारी होने की डेट 22 सितंबर 2022
  • आईटीआई एडमिशन पांचवी लिस्ट 3 अक्तूबर को जारी होगी
  • आईटीआई एडमिशन पोर्टल दुबारा ओपन होने की डेट 17 से 29 अक्तूबर तक
  • बता दें की 19 से 30 अक्तूबर तक आईटीआई रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट एडमिशन होंगे। जिसके लिए विद्यार्थी को आईटीआई में अपने डॉक्युमेंट्स के साथ जाना होगा।

Haryana ITI Admission 2022 : हरियाणा आईटीआई में दाखिले के लिए दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट
  • परिवार पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट कॉपी
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निजी मोबाइल व जीमेल।
  • 10 वीं / 12 वीं की डीएमसी

ITI Admission 2022 : हरियाणा आईटीआई में दाखिले के लिए कैसे आवेदन करें।

  • हरियाणा आईटीआई में दाखिले के लिए अधिकारिक वेबसाइट itiharyana.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आईटीआई एडमिशन 2022 लिंक पर टैप करें ।
  • लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी व डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • फाइनल सबमिट के लिए फीस भरें।
  • लास्ट में आईटीआई एडमिशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

Haryana ITI Admission List 2022 : हरियाणा आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे देखें

  • हरियाणा आईटीआई एडमिशन पोर्टल पर जाएं admissions.itiharyana.gov.in
  • मेन्यू बार में दिए गए know your result ऑप्शन पर जाएं।
  • जानकारी भर कर अपना नाम देखें किस आईटीआई संस्थान में आया है CHECK HERE ITI LIST

Haryana ITI Admission 2022 : आईटीआई हरियाणा एडमिशन महत्वपूर्ण लिंक्स

  • हरियाणा आईटीआई एडमिशन पोर्टल :- admissions.itiharyana.gov.in
  • हरियाणा आईटीआई अप्लाई लिंक Click Here
  • हरियाणा आईटीआई लिस्ट यहां देखें
  • आईटीआई खाली सीटों की जानकारी जल्द
  • आईटीआई स्टूडेंट्स लॉगिन लिंक Click Here
  • आईटीआई न्यूज के लिए ज्वाइन करें Join Link

Haryana Iti Admission FAQ

हरियाणा आईटीआई एडमिशन कब से कब तक होंगे

हरियाणा आईटीआई एडमिशन अप्लाई लिंक

itiharyanaadmissions.nic.in

यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 UP ITI Admission 2022 के लिए राज्य के जो भी इच्छुक छात्र आवेदन करना चाहते है वे आवेदन फॉर्म भर कर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। कक्षा 10 वीं/12 वीं पास छात्र आईटीआई एडमिशन फॉर्म भर सकते है। उम्मीदवारों को यूपी आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। इस लेख में हम आपको UP ITI Admission 2022 एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, काउंसलिंग आदि से संबंधित समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराएँगे। यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख से अंत तक जुड़े रहिये।

गवर्नमेंट आईटीआई के फॉर्म कब निकलेंगे? - gavarnament aaeeteeaee ke phorm kab nikalenge?

यूपी आईटीआई एडमिशन 2022

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आई.टी.आई एडमिशन फॉर्म जारी किये जाते है। वे इच्छुक छात्र जो आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है उनका चयन कक्षा 10वीं के अंकों के बेस पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा। UP ITI Admission Form 2022 आने के बाद इच्छुक छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इसके बाद आईटीआई उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदनकर्ताओं की सूची जारी की जाएगी। उसके बाद कॉउन्सिलिंग की जाएगी जिसमें चुने गए छात्रों को कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।

UP ITI Admission 2022 Highlights

आयोजनतिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि 04 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2021
पहला अलॉटमेंट रिजल्ट 09 सितम्बर 2021
आईटीआई में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2021
2nd राउंड रिजल्ट जारी होने की तिथि 23 सितम्बर 2021
आईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2021
तृतीय चरण रिजल्ट जारी होने की तिथि जारी
रिक्त सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि (3rd राउंड) शुरू
आईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि (3rd राउंड) 13 अक्टूबर 2021
चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि शुरू
चौथे चरण की कॉउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2021
4th राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि 25 अक्टूबर 2021
रिपोर्टिंग की तिथि (4th राउंड) 30 अक्टूबर 2021
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021
निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2021
राजकीय/निजी संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
(अंतिम चरण)
14 जनवरी 2022
अंतिम चरण में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश आईटीआई एड्मिशन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के विषय में जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से UP ITI Admission शैक्षणिक योग्यता देख सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

(कोर्स ग्रुप ए) इंजीनियरिंग व्यवसाय
व्यवासय प्रशिक्षण अवधि शैक्षणिक योग्यता
फिटर 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
टर्नर 1 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिस्ट 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर 1 वर्ष
(2 सेमेस्टर)
10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
उपकरण और डायमेकर (डाय और मोल्ड 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
टूल और डिमर 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
ड्राफ्ट्समन (सिविल) 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
सर्वेयर 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इलेक्ट्रीशियन (बिजली वितरण) 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
विद्युत्‌-लेपक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिस्ट ग्रीनर 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
आईसीटीएसएम Information Communication Technology System Maintenance (ICTSM) 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक डीजल इंजन 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक मोटरसाइकिल 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क प्रबंधन 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक मोटर वाहन 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
फ़ॉन्ड्रेमेअन तकनीशियन 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
मैकेनिक कृषि मशीनरी 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
भौतिक चिकित्सा तकनीशियन 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 ऑर्डर के अंतर्गत)
मैकेनिक ट्रेक्टर 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास विज्ञान और गणित विषयों के साथ
टेक्नियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
वस्त्र अपशिष्ट प्रसंस्करण तकनीकी 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
लिफ्ट और एस्केलेटर मैकेनिक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
रेडियोलॉजी तकनीशियन 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 ऑर्डर के अंतर्गत)
मैकेनिक ऑटो बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक अॉटो बॉडी मरम्मत 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
आर्किटेक्चर सहायक 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ न्यूनतम 40%
औद्योगिक चित्रकार 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ या बराबर
पलंबर 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
आंतरिक सजावट और डिजाइन 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ कम से कन 40%
आईटी 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
(कोर्स ग्रुप ए ) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स
ट्रेड्स के नाम प्रशिक्षण समयावधि शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफी और सचिवीय सहायक (अंग्रेजी)और हिंदी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(हिंदी अनिवार्यता के साथ)
सीओपीए (COPA) 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
ड्रेस डिज़ाइनर 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
फैशन डिज़ाइनर टेक्नोलॉजी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
बेसिक कोस्मेटिकोलोजी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
सचिवीय अभ्यास (अंग्रेजी) 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
(कोर्स ग्रुप बी ) इंजीनियरिंग ट्रेड्स
ट्रेड्स के नाम प्रशिक्षण की समयावधि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
वायरमैन 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 8 वीं पास
पेंटर सामान्य 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 8 वीं पास
बढ़ई 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
मैसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर) 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
असबाब 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
शीट मेटल कर्मचारी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
वेल्डर 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
(कोर्स ग्रुप बी ) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स
ट्रेड्स के नाम प्रशिक्षण की समयावधि शैक्षणिक योग्यता
भूतल अरनेंटेशन तकनीशियन (भ्रूण) 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
प्रोविजनिंग टेक्नोलॉजी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
चमड़े की वस्तु निर्माता 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
जूते निर्माता 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास

आईटीआई एड्मिशन के लिए आयुसीमा

  • UP ITI Admission के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 साल होनी अनिवार्य है।
  • आईटीआई के लिए कोई अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है।

जाति के आधार पर आरक्षण प्रतिशत छूट

जाति/वर्ग आरक्षण प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति 02 %
अनुसूचित जाति 21 %
अन्य पिछड़ा वर्ग 27 %
UP ITI Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज

वे उम्मीदवार जो UP ITI Admission फॉर्म भरना चाहते है उनके पास सभी आवश्यक दस्तावे/डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे कि आपको नहस दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताया गया है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदन फॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल-आईडी

यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें ?

उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक छात्र UP ITI Admission फॉर्म भरकर आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है वे हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है। हम आपको उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया कुछ सिंपल से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

यूपी आईटीआई कॉउन्सिलिंग

उम्मीदवार ध्यान दें UP ITI Counselling का आयोजन केवल उन छात्रों के लिए किया जायेगा जिनका चयन किया गया है या जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा। राज्य व्यावसायिक परीक्षण परिषद, यूपी आईटीआई के द्वारा ही काउंसलिंग का प्रबंध किया जाएगा। चयनित छात्रों को काउंसलिंग अटेंड करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही छात्र काउंसलिंग अटेंड कर सकते है। यदि कोई छात्र काउंसलिंग अटेंड नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि सभी छात्रों की अपने साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

यूपी आईटीआई एडमिशन से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in है। इस वेबसाइट पर जाकर आप आईटीआई से संबंधित समस्त सूचनाएं प्राप्त कर सकते है।

आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है ?

आपको UP ITI Admission के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जैसे कि- आवेदक का आधार कार्ड
कक्षा 10वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट
कक्षा 12वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट
मूल निवास प्रमाण पत्र
करैक्टर सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र
आवेदन फॉर्म
मोबाइल नंबर
ईमेल-आईडी, आदि

UP ITI Admission Form ऑनलाइन कैसे भरें ?

आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म भर सकते है। आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस लेख में उपलब्ध कराई है।

आवेदन शुक्ल का भुगतान कैसे करें ?

आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।

यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए न्यूनतम आयुसीमा क्या है ?

न्यूनतम 14 साल की उम्र के छात्र उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म भर सकते है।

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

10वीं और 12 वीं पास छात्र उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरकर एडमिशन ले सकते है लेकिन उसके लिए छात्रों को चयन प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा।

यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे चेक कर सकते है ?

आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट चेक कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक हमने आपको इस लेख में उपलब्ध कराया है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में हमने आपको UP ITI Admission से जुडी समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आपको यूपी आईटीआई एडमिशन से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है।

आईटीआई फॉर्म 2022 कब भरे जाएंगे?

आप सभी छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट आई है, UP ITI Admission 2022 के लिए आवेदन अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी छात्र जल्द से जल्द यूपी आईटीआई प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करें। यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन तिथि 7 जुलाई 2022 से शुरू होगी, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।

ITI का फॉर्म कब निकलेगा 2022 MP?

एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 एमपी आईटीआई 2022 आवेदन 13 मई से 30 जून 2022 के बीच कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा।

ITI का फॉर्म कब निकलेगा 2022 Rajasthan?

राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई से 8 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं.

सरकारी आईटीआई के फॉर्म कब आएंगे?

UP ITI 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 7 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 के मध्य आयोजित की गयी थी। यूपी आईटीआई के तहत प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट आईटीआई संस्थानों के विभिन्न तकनिकी और गैर-तकनिकी आईटीआई ट्रेड में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है।