फ्री फायर मैक्स क्यों नहीं खुल रहा है - phree phaayar maiks kyon nahin khul raha hai

Free Fire MAX रिलीज हो चुका है। यह गेम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, लेकिन इसके बाद भी आप इस गेम को फिलहास खेल नहीं सकते हैं। कल लॉन्च हुए इस गेम को आप एंड्ऱॉयड और IOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड तो कर सकते हैं, लेकिन अभी खेल नहीं सकते हैं। गरीना ने हाल में बताया है कि Free Fire MAX के लिए मेंटेनेंस टाइम को बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं आप कब तक इस गेम को खेल सकेंगे। Also Read - Free Fire MAX में Predatory Cobra MP40 Evo स्किन समेत पाएं ये रिवॉर्ड, जानें तरीका

Free Fire MAX मेंटेनेंस कब तक चलेगा?

प्लेयर्स फ्री फायर मैक्स को खेल नहीं पाने से काफी निराश हैं। गेम का फिलहाल मेंटेनेंस चल रहा है, जिसके वजह से इसे खेला नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में गरीना ने बताया कि नए गेम के लिए मेंटेनेंस टाइम को बढ़ाना पड़ा है। इसकी वजह प्लेयर्स से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स है। इसके साथ ही गरीना ने प्री-रजिस्ट्रेशन रिवॉर्ड से जुड़ी समस्या पर भी बात की है। गेम डेवलपर्स ने बताया कि जो प्लेयर्स रिवॉर्ड के लिए एलिजिबल हैं, वह सर्वर चालू होने के अगले दो से तीन दिनों में रिवॉर्ड्स को ऐक्वायर कर लेंगे। Also Read - Free Fire MAX में फ्री मिल रहा पैराशूट और ग्रेनेड स्किन, जानें कैसे पाएं

प्री-रजिस्ट्रेशन के आधार पर Free Fire MAX प्लेयर्स को निम्न रिवॉर्ड्स मिलेंगे- Also Read - Free Fire MAX में Viper Gangster बंडल पाने का शानदार मौका, बस करना होगा यह काम

  • 50 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन होने पर प्लेयर्स को Max Raychaser (Bottom) मिलेगा।
  • 1 करोड़ प्री-रजिस्ट्रेशन होने पर प्लेयर्स को Gold Royale Voucher (two) मिलेंगे।
  • 1.5 करोड़ प्री-रजिस्ट्रेशन होने पर प्लेयर्स को Max Raychaser (Facepaint) मिलेगा।
  • 2 करोड़ प्री-रजिस्ट्रेशन होने पर प्लेयर्स को Cyber Max Skyboard मिलेगा।
  • प्री-रजिस्ट्रेशन की संख्या 3 करोड़ होने पर प्लेयर्स को Max Raychaser (Head) रिवॉर्ड मिलेगा।

बता दें कि गरीना सर्वर ठीक होने और मेंटेनेंस पूरा होने का सही समय नहीं बताया है। उम्मीद है कि नए गेम के लिए सर्वर कल तक लाइव हो जाएगा। गौरतलब है कि बड़े पैच से पहले Free Fire का सर्वर मेंटेनेंस के लिए डाउन कर दिया जाता है। इस बार OB30 Update के लिए भी ऐसा ही किया गया। इसके लिए मेंटेनेंस टाइम 28 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6:30 तक था। बता दें कि फ्री फायर प्लेयर्स OB30 अपडेट में आए नए फीचर को ट्राई कर सकते हैं, जबकि फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।



  • Free Fire Max
  • Free Fire Max release date


फ्री फायर मैक्स क्यों नहीं ओपन हो रहा है?

नेटवर्क बदलें आप अपने सिम नेटवर्क, हॉटस्पॉट या वाई-फाई नेटवर्क को बदलें और उसके बाद फ्री फायर मैक्स को ओपन करें। उसके बाद शायद आप बैटल रॉयल गेम्स खेल पाएंगे।

फ्री फायर मैक्स को कैसे ओपन करें?

गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड करें प्लेयर्स को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा। ऊपर दिखने वाले सर्च ऑप्शन में जाएं। Free Fire Max को सर्च करें और सबसे ऊपर आने वाले पहले रिजल्ट को टैप करें। अगर वहां आपको अपडेट का ऑप्शन दिख रहा है तो उस पर क्लिक करें, जिससे डाउनलोड का प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा।

फ्री फायर प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें?

जब भी free fire ओपन करो तो उससे पहले phone के जितने भी application है ओ सभी को आप Background से Remove करें जिससे आपका फ़ोन का Ram खली हो जाये जिसके बाद आपको Lag का प्रॉब्लम देखने को ना मिले। जो भी application बिना काम के आपके फ़ोन में पड़े है ओ सभी को अपने फ़ोन से Remove क़र दें इससे आपका internal storage खली रहेगा।