Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए ऐसे करें डिलीट

नैना गुप्ता | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 29, 2018, 10:15 AM

क्या आप चाहते हैं ऐसा तरीका मिल जाए कि फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए। आइये जानते हैं आज उस तरीके को जिसेस आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

नई दिल्ली
फेसबुक डेटा स्कैंडल के सामने आने के बाद सोशल दिग्गज को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। यूजर्स के मन में अपनी निजी जानकारी के लीक किए जाने का खतरा है। सोशल मीडिया पर ही #DeleteFacebook अभियान भी चल रहा है। लेकिन इन सबके बीच यह सच है कि फेसबुक अब एक लत बन गया है। कई लोग फेसबुक से पीछा छुड़ाना चाहते हैं और अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट भी करते रहते हैं। लेकिन क्या आप चाहते हैं ऐसा तरीका मिल जाए कि फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए। आइये जानते हैं आज उस तरीके को जिसेस आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना बहतु कठिन नहीं है। लेकिन अकाउंट डिलीट, मतलब आपकी पोस्ट्स, तस्वीरें और जो भी कॉन्टेन्ट डेटा आपने अब तक फेसबुक पर पोस्ट, साझा किया है वो सब चला जाएगा। यानी अकाउंट को डिलीट करना कोई हंसी-मजाक नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर मसला है। चलिए, हम आपको बताते हैं उन बातों के बारे में जो अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखना जरूरी है।
  • फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट करने पर, अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं होता है। यानी फेसबुक आपको कुछ समय देता है और डिलीट करने की प्रक्रिया में देरी करता है। लेकिन ध्यान रखें कि इस ग्रेस पीरियड में अगर आप लॉगइन करते हैं तो आपकी रिक्वेस्ट को रद्द कर दिया जाता है।
  • सबसे जरूरी बात कि अगर एक बार अकाउंट डिलीट हो गया तो आप फेसबुक अकाउंट को दोबारा नहीं चला सकते।
  • फेसबुक के सिस्टम बैकअप से आपके पूरे डेटा को डिलीट होने में 90 दिन तक का वक्त लग सकता है। लेकिन, इस दौरान आप फेसबुक पर कुछ भी ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे।
  • आपके दोस्तों को भेजे गए मेसेज एक्टिव ही रहेंगे, क्योंकि ये चीजें फेसबुक पर आपके अकाउंट में स्टोर नहीं होती हैं।

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen


अब बात फेसबुक डेटा की। जी हां, वो सब कुछ जो आपने फेसबुक पर पोस्ट किया है, शेयर किया है यानी आपके फेसबुक पलों की याद या कहें आपकी जिंदगी की वो सुनहरी यादें जो आपने फेसबुक पर साझा किया है। फेसबुक डेटा को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
  • सबसे पहले फेसबुक अकाउंट पर लॉगइन करें और सबसे ऊपर दांयें कोने में बने ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाएं।
  • इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • अब जनरल अकाउंट सेटिंग्स में सबसे नीचे, 'डाउनलोड ए कॉपी ऑफ योर फेसबुक डेटा' पर क्लिक करें।
  • फिर स्टार्ट माय आर्काइव का विकल्प चुनें। इसके बाद आपके फेसबुक डेटा की एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

  • Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

अब जानें फेसबुक अकाउंट को स्थाई तौर पर डिलीट करने का तरीका:

  • फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे Help विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब 'Managing Your Account' टैब पर क्लिक करें।
  • फिर वहां दिख रहे 'डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट' पर क्लिक करें।
  • फेसबुक की गाइडलाइंस में दिख रहे 'लेट अस नो विकल्प' पर क्लिक करेंगे तो आप अपने फेसबुक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको Delete My Account का विकल्प दिखेगा।
  • अब इस विकल्प पर क्लिक करें। लो जी, हो गया आपका अकाउंट डिलीट।

इसके साथ ही आप सीधे https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

फेसबुक को प्रयोग करने वाले लोगो की तादात पूरी दुनिया में है अब ऐसे में दुनिया में ऐसे लोग भी है जो फेसबुक को यूज़ यानि प्रयोग नहीं करना चाहते है ऐसे में आपको फेसबुक आईडी को बंद करना नहीं आता है तो आप अपना फेसबुक खाता कैसे बंद कर सकते है कुछ वक्त के लिए या फिर हमेशा के लिए तो आज हम आपको बहोत ही आसान तरीके से बताएँगे की कैसे आप अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर सकते है

फेसबुक खाता बंद दो तरीको का होता है एक तो डीएक्टिवेट(Deactivate) और दुसरा डिलीट (Delete)अगर आप अपने खाते को डीएक्टिवेट करते है तो कुछ दिनों के लिए आपका फेसबुक आईडी बंद हो जायेगा जब तक आप फेसबुक में लॉग इन नहीं करेंगे तब तक आपका फेसबुक अकाउंट बंद रहेगा जैसे ही आप कुछ दिनों बाद कभी भी फेसबुक में लॉग इन करते है तो आपका फेसबुक खता दुबारा चालू हो जायेगा

अगर आप अपने फेसबुक खाते को डिलीट(Delete) करते है तो ये हमेशा के लिए आपका फेसबुक अकाउंट बंद हो जायेगा उसके बाद आप आप बाद में इसे दुबारा वापस नहीं ला सकते इशलिये खाते को बंद करने से पहले एक बार सोच ले वैसे तो फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बाद आपको 14 दिनों का समय मिलता है जिसमे आप अपने फेसबुक खाते को वापस ला सकते हो

[alert-announce]ध्यान दे : अगर आप सोच रहे है की अपने फेसबुक खाते को बंद करने के बाद आपने जितने भी मेसेज अपने दोस्तों को भेजा है वो डिलीट हो जायेगा तो ऐसा नहीं हो सकता लेकिन हा जो मेसेज आपके इनोक्स(Inbox) में है वो तो सारे डिलीट हो जायेंगे लेकिन आपने जो अपने फ्रेंड्स(Friends) को मेसेज भेजा है तो वो मेसेज जिसको भेजा गया हैउसके इनोक्स में जाके डिलीट करना होगा , उसके सिवा और कोई दूसरा डिलीट नहीं कर सकता [/alert-announce]

फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करे 

अगर आप अपने फेसबुक आईडी को कुछ वक्त के लिए बंद करना चाहते है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर के कर सकते है उसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

 1. फेसबुक खाते के सेटिंग्स(Settings) मे जाए 
अपने फेसबुक आईडी कुछ एक निसचित काम के लिए बंद करने के लिए सबसे पहले आपने अपने फेसबुक के खाते के सेटिंग्स में जाना है

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

 2. अब सिक्यूरिटी पे क्लिक करे फिर डीएक्टिवेट योर अकाउंट पे क्लिक करे
जैसे ही सेटिंग्स पे क्लिक करते है उसके बाद आपको सिक्यूरिटी(Security) पे क्लिक करना है फिर एडिट (Edit) पे क्लिक करे  इसके बाद डीएक्टिवेट योर अकाउंट (Deactivate your account) पे क्लिक करे

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

 3. अब पासवर्ड डाले और कंटिन्यू पे क्लिक करे
जैसे ही आप डीएक्टिवेट योर अकाउंट पे क्लिक करते है उसके बाद ये आपसे आपका फेसबुक खाता का पासवर्ड पूछेगा तो आपको पासवर्ड डालना है उसके बाद कंटिन्यू(Continue) पे क्लिक करे

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

 4. अब कारन चुने और फिर डीएक्टिवेट पे क्लिक करे
जैसे ही आप पासवर्ड डालके के कंटिन्यू पे क्लिक करते है उसके बाद फेसबुक वाले आपसे कारण जानना चाहए ही आप फेसबुक क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते है तो आपको कोई भी कारन चुना लेना है या फिर आप सबसे पहले वाला चुने (This is temporary)  और फिर उसके बाद दिन चुने कितने दिनों के लिए बंद करना चाहते है इसके बाद आपको डीएक्टिवेट(Deactivate) पे क्लिक करे

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

[alert-success]तो इस तरह आप अपने फेसबुक आईडी को कुछ वक्त के लिए बंद कर सकते है अब सोच रहे होंगे की आपको वापस कुछ दिनों बाद फेसबुक खाते को एक्टिवेट करना है तो ये आप कैसे करेंगे तो आपके कुछ नहीं करना बस जैसे आप फेसबुक लॉग इन करते है वैसे लॉग इन करलेना आपका फेसबुक खता जो बंद हुआ पड़ा है वो अपने आप खुल जायेगा [/alert-success]

फेसबुक अकाउंट  बंद कैसे करे

अगर आप अपने फेसबुक खाते को बंद करते है तो उसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को वापस नहीं ला सकते क्यों की ये प्रक्रिया फेसबुक खाते को डीएक्टिवेट करने से अलग है इसलिए फेसबुक खाते को बंद करने से पहले आप अपने फेसबुक के डाटा को डाउनलोड करले डाउनलोड करने के लिए आप सेटिंग्स में जाए और फिर जेनरल (General) पे क्लिक कर के नीचे की साइड आपको Download a copy पे क्लिक कर के अपना फेसबुक डाटा डाउनलोड कर सकते है

 1. फेसबुक प्रोफाइल में जाये और फिर हेल्प में जाए 
अपने फेसबुक आईडी को बंद करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक खाते में जाये और फिर ऊपर की साइड सीधे हाथ की साइड में क्लिक करे फिर हेल्प(Help) पे क्लिक करे

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

 2. अब डिलीट अकाउंट (Delete Account) खोजे
फेसबुक अकाउंट को हमेशा बंद करने के लिए आपको सर्च करना है Delete Account फिर आपके सबसे पहले आप्शन आएगा How do i delete my account पे क्लिक करे उसके बाद आपको let us know पे क्लिक करना है या फिर आप इस लिंक पे क्लिक कर के सीधा डिलीट लिंक पे जा सकते है https://www.facebook.com/help/delete_account

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

 3. अब डिलीट माई अकाउंट पे क्लिक करे
जैसे ही आप Let us know पे क्लिक करते है उसके बाद फेसबुक डिलीट पेज खुल जायेगा तो आपको Delete My Account पे क्लिक करे

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

 4. अब पासवर्ड और कैप्चा डाले और ओके पे क्लिक करे 
जैसे ही आप डिलीट माई अकाउंट पे क्लिक करे उसके बाद आपको अपना फेसबुक पासवर्ड डाले और फिर जो स्क्रीन में लिखा हुआ दिख रहा है उसे टाइप करे बॉक्स के अन्दर फिर ओके(ok) पे क्लिक करे

Facebook कैसे बंद करें - fachaibook kaise band karen

[alert-warning]ध्यान दे : अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करदिया तो उसके बाद आपके दोस्त आपको फेसबुक मे नहीं देख पाएंगे ,फेसबुक से आपका सारा डाटा डिलीट होने में 90 दिनों तक का वक्त लग सकता है

  • फेसबुक के दोस्तों को कैसे छुपाये
  • फेसबुक पासवर्ड रिसेट कैसे करे भूल जाने पर – 2 आसन तरीके

[/alert-warning]

फेसबुक अकाउंट बंद करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

अब जानें फेसबुक अकाउंट को स्थाई तौर पर डिलीट करने का तरीका: फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे Help विकल्प पर क्लिक करें। अब 'Managing Your Account' टैब पर क्लिक करें। फिर वहां दिख रहे 'डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट' पर क्लिक करें।

फेसबुक का पासवर्ड क्या है?

आइए जानते हैं Facebook के पासवर्ड को रीसेट करने का तरीका… इसके लिए सबसे पहले Facebook ऐप या वेबसाइट ओपन करें. फिर वहां अपनी मेल आईडी डालें और उसके नीचे दिए गए Forgotten account पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपनी रजिस्टर्ड मेल आईडी या फोन नंबर डालना है और फिर पासवर्ड रिकवरी के लिए तीन विकल्प मिलेंगे.

जियो फोन में फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

जियो फोन में फेसबुक कैसे काटे | How to Delete Facebook in Jio Phone.
सबसे पहले jio phone के अंदर फेसबुक को ओपन करे.
ऊपर राइट साइड पर 3 कार्नर पर जाए.
फिर स्क्रॉल करोगे तो सेटिंग आएगा उस पर जाए आगे फिर स्क्रॉल करना होगा फिर Account Ownership and Control पर जाये.
फिर Deactivation and Deletion पर क्लिक करे.