डीसी को एसी में कौन परिवर्तित करता है? - deesee ko esee mein kaun parivartit karata hai?

हेलो स्टूडेंट्स प्रश्न है एसी को डीसी में परिवर्तित करता है ऑप्शन ए विभवमापी दिष्टकारी ऑप्शन सी है गैल्वेनोमीटर ऑप्शन भी है ओल्ड मीटर तक की एसी को डीसी में इन चारों में से कौन सा परिवर्तित करता है ठीक है तो यहां ऑप्शन अहमद विभवमापी तो विभवमापी क्या होता है विभवमापी एक ऐसा उपकरण होता है जिसकी मदद से हम सेल का विद्युत वाहक बल या फिर हम किसी परिपथ में दो बिंदुओं के बीच का विभवांतर ज्ञात करते हैं उसे हम क्या कहते हैं विभवमापी कहते हैं टिकट विभवमापी की मदद से क्या करते हैं सेल का विद्युत वाहक बल मापते हैं या परिपथ में किन्हीं दो बिंदुओं के बीच का अंतर तो यहां से ऑप्शन ए क्या हो जाएगा गलत हो जाएगा अधिकारी के ऑप्शन टिकारी टिकारी एक ऐसा उपकरण होता है जिसकी मदद से हम प्रत्यावर्ती धारा को क्या करते हैं दिष्ट धारा में परिवर्तित करते हैं यह नहीं कि एसी करंट को डीसी

मैं क्या करता है परिवर्तित करता है उसे हम क्या करते हैं दिष्टकारी कहते हैं ठीक है तू दिष्टकारी क्या करता है यह प्रत्यावर्ती धारा ज्ञान की एसी करंट को क्या करता है डीसी करंट में परिवर्तित करता है तू ऑप्शन भी क्या हो रहा है सही हो जा रहा है ऑप्शन सी है किलोमीटर 2 किलोमीटर एक ऐसा उपकरण होता है जिसकी मदद से हम किसी परिपथ में बहने वाली धारा की माफ करते हैं इसकी मदद से क्या करते हैं किसी परिपथ में धारा की माफ करते हैं तो यहां से हमारा ऑप्शन सी भी किया जाएगा गलत हो जाएगा अदालत में ऑप्शन भी ऑप्शन भी है वोल्ट मीटर वोल्टमीटर एक ऐसा उपकरण होता है जिसकी मदद से किसी परिपथ में दो बिंदुओं के बीच में विभवांतर ज्ञात करते हैं ठीक है क्या करते हैं दो बिंदुओं के बीच का विवाद करते हैं वोल्टमीटर की मदद से ठीक है तो यहां सामराऊ चंडी भी क्या जाएगा गलत हो जाएगा तो यहां से अमृतसर हो जाएगा ऑप्शन बी दिष्टकारी टिकट दिष्टकारी करता है यह एसी को डीसी में परिवर्तित करें धन्यवाद

Ac और Dc क्या है इनमे क्या अंतर होता है। पूरी जानकारी हिंदी में

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं AC और DC करेंट के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि AC और DC में क्या अंतर है और उनका उपयोग कहां किया जाता है।

आप लोग विद्युत धारा के विषय में तो जानते ही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह कितने प्रकार की होती हैं और इन में क्या अंतर होता है यदि नहीं तो पढ़ते रहिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी

विद्युत धारा कितने प्रकार की होती है?

 क्या आपको पता है विद्युत धारा (current) दो प्रकार की होती है।

1. Ac current (प्रत्यावर्ती धारा)

2. Dc current (दिष्ट धारा)

AC और DC का फुल फॉर्म क्या होता है। (full form of AC current and DC current)

1. Ac current full form

Alternating current. (प्रत्यावर्ती धारा)

2. DC current full form

Direct current. (दिष्ट धारा)

एसी और डीसी करंट में क्या अंतर है? | AC and DC current difference in hindi.

1.पहचान

  • हमारे घरों में जो बिजली आती है वह AC current (धारा) होता हैं। 
  • बैटरी से जो धारा प्राप्त होती है वह DC करेंट होता है।

 2.समय के साथ परिवर्तन

  • AC current समय के साथ बदलती रहती है। 
  • डीसीकरंट स्थिर रहता है।

3.Frequency

  • AC करंट में फ्रीक्वेंसी होती है।भारत में 50Hz होती हैं।
  • DC करंट में कोई फ्रिकवेंसी नहीं होती है।

4.उत्पादन

  •  AC current करंट को अल्टरनेटर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है।
  • DC current को जनरेटर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है।

5.परिर्वतन

  • AC धारा को DC धारा में बदलने के लिए रेक्टिफायर(डायोड) का उपयोग किया जाता है। 
  • DC धारा को AC में बदलने के लिए इनवर्टर का उपयोग किया जाता है।

6.ट्रांसफार्मर

  •  ट्रांसफार्मर AC current (धारा) में काम करता है 
  • ट्रांसफॉर्मर DC करंट में काम नहीं करता है।

8.शक्ति गुणांक

  • AC करेंट में पावर फैक्टर होता है।
  • DC करेंट में पावर फैक्टर नही होता है।(1कांस्टेंट होता है)

9.टार्मिनल

  • AC धारा में फेज और न्यूट्रल होता है।
  • DC धारा में पॉजिटिव(+)और निगेटिव(-)होता है।

10. उपयोग

  • AC (प्रत्यावर्ती धारा) current का उपयोग हम अपने घरों में टीवी,फ्रिज,कूलर,पंखा आदि चलाने में करते हैं।
  • DC (दिष्ट धारा) current का उपयोग मोबाइल में ,ट्रिमर में,टार्च में,इलेक्ट्रिक व्हीकल में करते हैं। 

 अगर आप AC DC current में अंतर को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो यहां पर आपके लिए एक वीडियो दिया गया है इस वीडियो की सहायता से आप एसी और डीसी में अंतर को बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं। 

Q&A

Ac को Dc में कौन बदलता है?

Ac को Dc में डायोड(rectifier) बदलता है।

DC को AC मे कौन बदलता है?

डीसी को एसी में इनवर्टर द्वारा बदला जाता है।

एसी और डीसी का मतलब क्या है?

एसी का मतलब अल्टरनेट करंट, हिंदी में प्रत्यावर्ती धारा और डीसी का मतलब डायरेक्ट करंट, हिंदी में दिष्ट धारा होता है।

बैटरी में कौन सा करंट होता है?

बैटरी में डीसी करंट होता है।

👇इन्हे भी पढ़े!

निष्कर्ष!
तो उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि एसी और डीसी करंट में क्या अंतर है। यहां पर हमने ac और dc करंट के बारे में और भी बहुत कुछ जाना जैसे AC व DC का फुल फॉर्म क्या होता है एसी और डीसी का का उपयोग कहा किया जाता हैं और भी बहुत कुछ।

 यदि आपको हमारा या लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं बस आपके कमेंट का इंतजार है।

धन्यवाद!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लोग एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

डीसी को एसी में कौन बदलता है?

दिष्टकारी या ऋजुकारी या रेक्टिफायर (rectifier) ऐसी युक्ति है जो आवर्ती धारा (alternating current या AC) को दिष्टधारा (DC) में बदलने का कार्य करती है। अर्थात रेक्टिफायर, ए.सी. से डी.सी. परिवर्तक है।

एसी को डीसी में कैसे परिवर्तित करें?

AC को DC में बदलने के लिए डायोड की जरूरत होती हैं। उचित मान के चार डायोड को ब्रिज डायोड बनाकर हम सरलता से AC को DC में बदल सकते हैं। डीसी को फिल्टर करने के लिए उचित मान का कंडेंसर और चोक कॉइल का उपयोग कर सकते है।

इनवर्टर में कौन सा करंट होता है?

इन्वर्टर का महत्वपूर्ण पार्ट बैटरी होता है। बैटरी से DC करंट मिलता है। इन्वर्टर का मुख्य कार्य बैटरी से आने वाले DC करंट को AC में बदलना होता है। जिससे हम अपने घर के उपकरण चला सकते है।

एसी और डीसी में क्या अंतर है?

ACAC धारा का मान तथा दिशा समय के साथ परिवर्तित होते है । DCDC धारा का मान तथा दिशा नियत रहते हैं, समय के साथ नहीं बदलते । AC – आमतौर पर घरों मे उपयोग होने वाली धारा AC होती है जिसका उपयोग हम बल्बों, कूलर, पंखा, TV आदि मे करते हैं ।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग