छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

Students can Download Hindi Lesson 2 मिर्च-मसाला Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, Activity, KSEEB Solutions for Class 8 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and to clear all their doubts, score well in final exams.

Karnataka State Syllabus Class 8 Hindi वल्लरी Chapter 2 मिर्च-मसाला

मिर्च-मसाला Questions and Answers, Summary, Notes

अभ्यास

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.
एक दिन भोलू क्या कर रहा था?
उत्तर:
एक दिन भोलू दूध पी रहा था।

प्रश्न 2.
दूध कहाँ फैल गया?
उत्तर:
दूध जमीन पर फैल गया।

प्रश्न 3.
दूध में उसको क्या दिखाई दिये?
उत्तर:
दूध में उसको दो पंख दिखाई दिये।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

प्रश्न 4.
हीरा किसे न पचा पायी?
उत्तर:
हीरा एक राज़ की बात न पचा पायी।

प्रश्न 5.
चंपा ने किसको देखते ही सारी बातें उगल दी?
उत्तर:
चंपा ने अपनी सहेली चमेली को देखते ही सारी बातें उगल दी।

प्रश्न 6.
चमेली ने चंपा से क्या कहा?
उत्तर:
चमेली ने चंपा से कहा कि विश्वास नहीं हो रहा – ‘पूरा कबूतर! कबूतर तो इतना बड़ा पक्षी है। खाया कैसे होगा?’

प्रश्न 7.
दूर-दूर से लोग क्यों आने लगे?
उत्तर:
भोलू के मुँह से झुंड के झुंड कबूतर, कौए, गोरैये, मुर्गे आदि निकल रहे हैं, इस चमत्कार को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

प्रश्न 8.
बेचारा भोलू ने भयभीत होकर क्या किया?
उत्तर:
बेचारा भोलू भयभीत होकर पेड़ पर छिप गया था।

II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.
भोलू क्यों घबरा गया?
उत्तर:
भोलू घबरा गया क्योंकि एक दिन जब वह दूध पी रहा था तभी उसे खाँसी आयी, और थोड़ा-सा दूध मुँह से निकलकर जमीन पर फैल गया। फैले दूध में उसे दो पंख दिखाई दिये।

प्रश्न 2.
हीरा ने चंपा से क्या कहा?
उत्तर:
हीरा ने चंपा से कहा कि भोलू के मुँह से कबूतर के बहुत सारे पंख निकले। मुझे उसकी चिंता हो रही है, पर तुम किसी से मत कहना।

प्रश्न 3.
चमेली से चंपा ने भोलू के बारे में क्या कहा?
उत्तर:
चमेली से चंपा ने बोली – देखो तो। भोलूजी को आज खाँसी आयी और उनके मुँह से एक पूरा कबूतर निकला, कहा।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

प्रश्न 4.
शाम तक गाँव में कौन-सी खबर फैल गयी?
उत्तर:
भोलू के मुँह में झुंड के झुंड कबूतर, कौए, गोरैये, मुर्गे आदि निकल रहे हैं। यह बात शाम तक गाँव में खबर फैल गयी।

III. विलोम शब्द लिखिए :

उदाः जमीन × आसमान

  1. जाना × ________
  2. बहुत × ________
  3. विश्वास × ________
  4. बड़ा × ________
  5. गाँव × ________
  6. विदेश × ________

उत्तरः

  1. आना;
  2. कम;
  3. अविश्वास;
  4. छोटा;
  5. शहर;
  6. देश।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

IV. अन्य वचन रूप लिखिए :

सूचनाः कुछ शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होते हैं।
जैसे – पानी, वायु, अग्नि, भूमि, आकाश आदि।
उदाः दिन – दिन

  1. पंख – _________
  2. घर – __________
  3. पेट – _________
  4. लोग – __________
  5. कबूतर – ___________
  6. पक्षी – __________
  7. पेड़ – ___________
  8. गाँव – _____________
    उदाः कौआ – कौए, कौवा – कौवे।
  9. गोरैया – ___________
  10. मुर्गा – __________
  11. बेचारा – ___________
  12. वादा – ____________

उत्तरः

  1. पंख;
  2. घर;
  3. पेट;
  4. लोग;
  5. कबूतर;
  6. पक्षी;
  7. पेड़;
  8. गाँव;
  9. गोरैयाँ;
  10. मुर्गे;
  11. बेचारे;
  12. वादे।

V. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

  1. भोलू ने अपनी पत्नी ____________ से कहा।
  2. भोलू ने __________ में पंख की बात बता दी।
  3. हीरा का पेट ___________ लगा।
  4. लोग बात का ____________ बना देंगे।
  5. चंपा ने अपनी सहेली __________ से सारी बात उगल दी।
  6. गाँव में खबर फैल गयी कि पक्षियों से ____________ भर गया।

उत्तरः

  1. हीरा;
  2. दूध;
  3. फूलने;
  4. बतंगड़,
  5. चमेली;
  6. आकाश।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

VI. इन पक्षियों के नाम कन्नड अथवा अंग्रेज़ी में लिखिए :

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

उत्तरः
छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

VII. इन वाक्यों में छिपे पक्षियों का नाम ढूँढ़कर लिखिए :

उदाः अब तो ताजा फल खा लो।
अब तो ता जा फल खा लो। = तोता

  1. तुमको यलहंका जाना होगा। __________
  2. जब गुलाब देखती हूँ, तब खुशी होती है। ____________
  3. तुम मृगालय में घूमो रमेश। __________

उत्तरः

  1. कोयल;
  2. बगुला;
  3. मोर।

VIII. निवास स्थानों को जानिए :

  1. आदमी – घर, मकान
  2. पक्षी – घोंसला
  3. बकरी – बाड़
  4. घोड़ा – अस्तबल, घुड़साल
  5. चूहा – बिल
  6. साँप – बांबी
  7. सिंह – गुफा

IX. सार्थक वाक्य बनाइए :

1) कहूँगी कसम नहीं से किसी से।
कसम से किसी से नहीं कहूँगी।

2) गया न से रहा चंपा।
चंपा से न रहा गया।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

3) आज आयी खाँसी को भोलूजी।
भोलूजी को आज खाँसी आयी।

4) आने लोग चमत्कार यह देखने लगे।
यह चमत्कार देखने लोग आने लगे।

X. इनके चलने का तरीका बताइए :

(फुदक, भाग, रेंग, तैर, उड़)
उदाः आदमी ज़मीन पर चलते हैं।

  1. मछली पानी में ________ है।
  2. साँप जमीन पर ___________ हैं।
  3. जानवर चार पैरों से _________ हैं।
  4. पक्षी पंखों के सहारे ____________ हैं।
  5. मेंढक __________ हुए आगे बढ़ते हैं।

उत्तरः

  1. तैरती;
  2. रेंगता;
  3. भागता;
  4. उड़ते;
  5. फुदकते।

XI. देखें आप कोयल के बारे में कितना जानते हैं :

  1. कोयल एक ______________ है।
  2. उसका रंग ____________ होता है।
  3. वह _____________ जैसे ही दिखायी देती है।
  4. वह मीठे स्वर से __________________ है।
  5. वह केवल _____________ ऋतु में गाती है।
  6. वह अपने ____________ कौए के घोंसलों में देती है।
  7. केवल _______________ से हम कोयल तथा कौए में अंतर कर सकते हैं।

उत्तरः

  1. पक्षी;
  2. काला;
  3. कौवे;
  4. कूकती;
  5. बसंत;
  6. अंडे;
  7. बोली।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

भाषा ज्ञान

1. ‘संज्ञा’
इंन वाक्यों को पढ़िए और रेखांकित शब्दों की ओर ध्यान दीजिए:

  1. एक दिन भोलू आँगन में बैठा था।
  2. उसकी पत्नी का नाम हीरा था।
  3. हीरा को चिंता हो रही थी।
  4. दूध का लोटा लुढ़क गया।
  5. गाँव में खबर फैल गयी।
  6. भोलू की घबराहट देखकर लोगों को समझ आया।

उपर्युक्त वाक्यों में रेखांकित शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान तथा भाव का परिचय दे रहे हैं।
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान तथा भाव के नाम को ‘संज्ञा’ कहते हैं।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

कुछ अन्य उदाहरण :

  1. दीपक, प्रिया, नित्या सब बचपन के दोस्त हैं।
  2. ये एक ही विद्यालय के छात्र हैं।
  3. इन सबमें गहरी मित्रता है।
  4. इन्हें पुस्तकों से प्रेम है।
  5. देश की सेना हमेशा तैयार रहती है।
  6. तांबे के लोटे का पानी सेहतमंद होता है।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

2. ‘मुहावरा’
सामान्य अर्थ के बदले में विशेष अर्थ देनेवाले वाक्यांश मुहावरे कहलाते हैं।
मुहावरों का अर्थ समझिए :

  1. राई का पहाड़ बनाना – छोटी-सी बात को बड़ा बनाना
  2. आग बबूला होना. – अत्यंत क्रोधित होना
  3. बाएँ हाथ का खेल – अधिक आसान
  4. बालू से तेल निकालना – असाध्य को साध्य बनाना
  5. नौ दो ग्यारह होना – इधर-उधर भाग जाना
  6. बात का बतंगड़ बनाना – बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोलना

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

मिर्च-मसाला Summary in Hindi

मिर्च-मसाला पाठ का सारांश :
यह एक लोककथा है जो राज़ की बात का तिल का ताड़ या राई का पहाड़ बनने पर प्रकाश डालती है। एक दिन भोलू दूध पी रहा था तभी उसे खाँसी आ गयी। थोड़ा-सा दूध मुँह से निकलकर जमीन पर फैल गया। फैले दूध में उसे दो पंख दिखाई दिये। यह बात किसी को न बताने की शर्त पर उसने अपनी पत्नी को बताई। पत्नी इसे छुपा नहीं पाई। उसने पड़ोसन चंपा को बताया – उनके मुँह से कबूतर के पंख निकले। चंपा से भी रहा न गया।

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

उसने सहेली चमेली को बताया – ‘भोलू जी के मुँह से कबूतर निकला। चमेली को विश्वास नहीं हुआ। बात आग की तरह चारों तरफ फैल गयी। किसी ने कहा, भोलू के मुँह से झुंड के झुंड कबूतर, कौए, गोरैये, मुर्गे आदि निकल रहे हैं। किसी ने कहा विदेशी पक्षी भी निकल रहे हैं। यह चमत्कार देखने दूर-दूर से लोग आने लगे। भोलू डरकर एक पेड़ पर छिप गया। लोगो ने उसे ढूंढ निकाला। उसकी घबराहट से लगा कि किसी को रहस्य की बात बताने से पहले सोचना चाहिए। लोग नमक मिर्च लगाकर उसे बड़ा कर देते हैं।

मिर्च-मसाला Summary in Kannada

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

मिर्च-मसाला Summary in English

(Sometimes people like to share their information with others. But they must remember that before divulging any secret they must be cautious.)

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

One day Bholoo was drinking milk in the courtyard. He began to cough. The cup of milk fell over and some milk spilt on the floor. He noticed two feathers in the spilt milk. He was bewildered and called his wife Heera and said that he wanted to tell her something on the condition that she would not divulge it to anyone. She swore that she wouldn’t. Bholoo told her about the feathers in the milk.

Heera could not keep this secret to herself. She told a woman from the neighbourhood, Champa, that many pigeon feathers have come out from her husband’s mouth. She said that she was worried about it and requested Champa not to tell this to anyone. In turn Champa advised Heera to keep it a secret because people have the habit of exaggerating.

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

Champa thought that her stomach would burst if she did not tell this to anyone. She revealed everything to her friend Chameli. Chameli did not believe it in the beginning.

After a little while, a woman from the neighbourhood heard that varieties of birds had come out from the mouth of Bholoo. News spread all over the village that birds of different varieties, of different shapes and colours, even foreign birds are coming out from the mouth of Bholoo.

People started coming from distant places to witness this miracle. Poor Bholoo was frightened and hid on a tree. But the people succeeded in tracing him. Seeing the fright on Bholoo’s face, the people realized that one should think ten times before revealing anything.

छोटी सी बात न मिर्च मसाला - chhotee see baat na mirch masaala

कठिन शब्दार्थ :

  • कसम – सौगंध, शपथ;
  • बात को पचाना – किसी बात को छिपा लेना;
  • पेट फूलना – किसी बात को कहने के लिए उत्सुक होना;
  • राज़ – रहस्य;
  • पेट फट जाना – पेट में बहुत पीड़ा होना, विकृत अवस्था में आना;
  • बात उगलना – रहस्य बात को प्रकट करना;
  • खबर – समाचार, हाल;