छोटा हेलीकॉप्टर कितने का आता है - chhota heleekoptar kitane ka aata hai

क्या आपको पता है भारत में हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है आपने फिल्म, वीडियो या तस्वीरों में हेलीकॉप्टर को जरुर देखा होगा. हो सकता है आपने कभी हेलीकॉप्टर में सफर भी किया होगा लेकिन क्या आप जानते है हेलीकॉप्टर कितने का आता है. इसकी कीमत क्या है और कितना होगा ? अगर आपने इस वायुयान में सफर नहीं किया तो आपने कभी न कभी इसमें घूमने की इक्छा जाहिर जरुर की होगी. कई बार ऐसा होता है कि बहुत से लोग इस वायुयान को देख भी नहीं पाते जबकि कुछ लोग ऐसे भी है जो आये दिन हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं.

छोटा हेलीकॉप्टर कितने का आता है - chhota heleekoptar kitane ka aata hai

आमतौर पर लोग यातायात के लिए बाइक, कार या फिर साइकिल खरीदने की सोचते हैं लेकिन क्या आपने कभी हेलीकॉप्टर खरीदने के बारे में सोचा है. यहां हम आपको एक नार्मल हेलीकॉप्टर का कीमत बताने जा रहे हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि हेलीकॉप्टर कितने में मिलता है अगर आप हेलीकॉप्टर खरीदते है तो इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

हेलीकॉप्टर का उपयोग वायुसेना के अलावा बड़े बड़े बिजनेसमैन और सेलेब्रिटीज अपने सफर के लिए करते हैं. इनका अपना पर्सनल वायुयान होता है. हेलीकॉप्टर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक होती है ऐसे में सक्षम लोग ही इस वायुयान को खरीद पाते है.

अगर आप एक आम आदमी है तो शायद ही आपने हेलीकॉप्टर में सफर किया होगा क्योंकि इसमें सफर करना भी काफी खर्चीला होता है. वैसे आपको बता दे कि इस यान में सफर करने का अपना अलग ही मजा होता है. इस यान से उड़ान भरने के बाद ऊंचाई से देखने पर धरती काफी अलग नजर आती है.

हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है

यहां हम आपको एक वेबसाइट में मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मौजूद हेलीकॉप्टर की कीमत बताने जा रहे हैं. तो सबसे पहले नार्मल हेलीकॉप्टर के बारे में बताएँगे. बता दे रोबिनसन R-22 हेलीकॉप्टर का कीमत करीब 250,000 US डॉलर है. जो भारतीय रुपयों में करीब 1,71,23,750 रूपये होते है.

यह दो सीट वाला हेलीकॉप्टर है जो काफी सस्ता परिचालन देता है. इसे दुनिया का सबसे किफायती हेलीकॉप्टर माना जाता है. परिचालन लागत कम होने के कारण इसका उपयोग अक्सर प्रशिक्षण जैसे कामों में किया जाता है.

बात करे दूसरे हेलीकॉप्टर बेल बी 206 जेटरेंजर की तो इसकी कीमत 700,000 US डॉलर है. इसे भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करे तो यह 4,79,11,500 रूपये बनता है. यह काफी लोकप्रिय वायुयान है जो पांच सीटों के साथ आता है. इसका उपयोग सेना और नागरिकों दोनों के लिए किया जाता है. इस तरह मॉडल के हिसाब से इनकी कीमत अलग अलग होती है लेकिन यहां आपको सभी की कीमत करोड़ों में देखने को मिलेगी.

साल 1939 में Sikorsky ने पहले प्रोटोटाइप हेलीकॉप्टर VS-300 का निर्माण किया था. इसे यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कारपोरेशन की सिक्यूरिटी डिवीज़न के अन्दर बनाया गया था. हालाकि इससे बहुत पहले फ्रांस में साल 1907 से हेलीकॉप्टर बनाने का प्रयोग शुरू कर दिया गया था.

यदि हवा में हेलीकॉप्टर का इंजन किसी कारणवश बंद हो जाता है तो रोटर मशीन हेलीकॉप्टर को धीरे धीरे नीचे लाता है. कई हेलीकॉप्टर खराब मौसम में भी सुरक्षित होते है क्योंकि इनमे ऐसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया होता है जिससे यह धीरे धीरे जमीन पर आते हैं.

अमेरिका एक ऐसा देश है जिसके पास सबसे ज्यादा वायुयान है. सिर्फ USA में 11,000 से अधिक सिविल हेलीकॉप्टर संचालित है जबकि दुनिया के 157 से अधिक देशों में महज 15,000 सिविल हेलीकॉप्टर संचालित हैं. यदि सैन्य वायुयान की बात करे तो दुनियाभर में 45,000 से अधिक सैन्य हेलीकॉप्टर हैं.

ये भी पढ़े –

  • कुछ दिनों में हाइट कैसे बढ़ाये बेस्ट तरीका
  • Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये मोबाइल से
  • कहां कितनी वोटिंग हुई इस App से जाने
  • Miss Call SMS से Bank Balance कैसे चेक करे

अब आप जान गए होंगे हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है या कितना है. वैसे देखा जाए तो सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर की कीमत भी लगभग 1.50 करोड़ है. ऐसे में इन्हें सिर्फ वहीं लोग खरीद सकते हैं जिनके पास करोड़ों रूपये होते है. भले ही आप इस विमान को खरीद नहीं सकते है लेकिन किराये में सफर तो कर ही सकते हैं. बड़े बड़े शहरों में हेलीकॉप्टर से शहर घुमाने की सुविधा मौजूद होती है. ऐसे में आप महज कुछ हजार रूपये का किराया देकर आसमान का सफर कर सकते हैं.

Shop for Remote Control Helicopters at Amazon India

Want to land yourself in the exciting world of remote control (RC) helicopters? There are a number of RC helicopters out there and it’s easy to feel overwhelmed by choice. From easy-to-fly remote control helicopters to advanced models, you can find the perfect helicopter based on your needs, right here on Amazon India. Consider various factors such as the power source, channels, size and price before zeroing on the RC helicopter of your choice. You can browse through the listings from various brands including Happy Kids, Grabby, MODELART, Sunshine, Syma, The Flyers Bay and more to find the best RC helicopter. There are micro, small, medium, and large remote control helicopters to choose from. You can even buy them by build type including ready to fly helicopters or custom built helicopters. Helicopter hobbyists are sure to enjoy every step of building their RC helicopter, so you can choose to buy it as a gift for a hobbyist you know. Amazon India offers a large selection of remote control helicopters online, you can use the search bar to find a specific model or use the helpful filters to find one based on price or popularity.

Narrow Your RC Helicopter Options Based on Your Skills and Budget

Want to find the perfect RC helicopter based on your preferences? The choice of two to six channel (and sometimes more) helicopters are likely to confuse you. Each channel represents functions of the helicopter. For instance, 2-channel RC helicopters come with a fixed pitch and throttle and yaw channels; 3-channel RC helicopters come with an additional elevator channel and 4-channel RC helicopters come with an additional aileron channel. You’ll need to remember that the more channels that the helicopter has, the more challenging it is to operate. Depending on your ability to assemble the RC helicopter, you can choose ready to fly or almost ready to fly RC helicopters. Once you have a clear idea on the kind of RC helicopter you want to buy, you can search for suitable models online. Amazon India ensures a hassle-free purchase of RC helicopters online by allowing you to browse listings and find the best prices online.

Choose Remote Control Helicopters Online at Amazon India

Do you have a young fan of helicopters at home? Want to buy him or her the perfect present? Remote control helicopters could be the right choice. Not long ago, aviation toys including helicopters were a rarity. There were a handful of options in the market and they required skilled professional to put them together. With the advent of technology, a number of brands have introduced RC helicopters that take the thrill of flying to a new level. Enthusiasts can shop online for RC helicopters that can be flown in a local flying field, your backyard or even indoors. There are kits available in various shapes and sizes to satiate the desires of flying enthusiasts. Shop online at Amazon India and find the best RC helicopter based on your skills and budget. Here, you can choose from various brands or narrow search results based on customer reviews and prices.

प्राइवेट हेलीकॉप्टर की कीमत क्या है?

भारत में मौजूद एक सामान्य हेलीकॉप्टर रोबिनसन R-22 की कीमत 2,50,000 US डॉलर होती है। इंडियन रूपये में इसकी कीमत1,71,23,750 रुपए है।

4 सीटर हेलीकॉप्टर कितने में आता है?

इसके साथ ही एक 4 सीटर हेलीकॉप्टर की खरीदी होगी. जिसकी भी कीमत 35-40 करोड़ की मानी जा रही है.

छोटा हेलीकॉप्टर कितने का?

अभी तक आपने कई रिमोट हेलीकॉप्टर देखें होंगे मगर जापान की राजधानी टोक्यो में दुनिया का सबसे छोटा हेलीकॉप्टर 'पिको फॉकन' लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 45 डॉलर (लगभग 2800 रुपये) रखी गई है।

प्राइवेट हेलीकॉप्टर कैसे खरीदें?

जैसे- आपको नगर विमानन मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन) की वेबसाइट पर जाना है और उसमे दिया गया फॉर्म आपको फिल करना होगा और उसके बाद मंत्रालय में जाकर NOC के लिए आवेदन करना होगा जहाँ पर आपको कई सारी जानकारियाँ देनी होती है और इसके बाद जब मंत्रालय आपके द्वारा दी गयी जानकारी से सन्तुष्ट होता है तो आपको हेलीकॉप्टर ...